गुरुवार, 16 जून 2022

कटिंग मेमोरियल के पूर्व प्रबंधक एसके महापात्रा आज होंगे सुपुर्दे खाक


Varanasi (dilindialive).

सेंट पॉल्स चर्च सिगरा के सदस्य और इंद्र नगर निवासी एस के महापात्रा कल शाम प्रभु को प्यारे हो गए। वे सुदीप महापात्रा के पिता थे और डीएलडब्ल्यू से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने प्रबंधक के रूप में कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में कार्य किया ।चूंकि सुदीप महापात्रा शिमला में हैं, उनका अंतिम संस्कार आज शिमला से लौटने के बाद होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Varanasi police का बड़ा खुलासा, सिहोरी गिरोह के 7 IPL सट्टेबाज गिरफ्तार

छित्तूपुरा से हुई गिरफ्तारी, गैंग में शामिल तीन सगे भाई भी गिरफ्तार - गिरोह का सरगना है पीडीआर का हर्षित चंदानी है फरार Mohd Rizwan  Vara...