बुधवार, 29 जून 2022

नहीं भुलाया जा सकता डा.अकबर की ख़िदमात

डा.अकबर अली की पहली बरसी पर पेश किया गया खिराजे अकीदत

Varanasi (dil India live). पूर्वांचल हज सेवा समिति की बैठक में पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर जनाब हाजी रईस अहमद एडवोकेट की सदारत मे हज कमेटी के मास्टर हज ट्रेनर एवम पूर्वांचल हज सेवा समिति के जनरल सिक्रेटरी मरहूम डॉ. अकबर अली की पहली बरसी पर खिराजे अकीदत पेश किया गया। जिसमे मरहूम डॉ. अकबर अली साहब की समाज एवम हाजियों के लिए की गई बेश कीमती खिदमात को सराहा गया और उनकी कमी को महसूस किया गया।

सभी ने दुआएं की, कि अल्लाह ताला उन्हें जन्नतुल् फिरदौस मे आला मुक़ाम अता फरमाए, करवट करवट जन्नत आता फ़रमाए और उनके घर वालों को सब्र व् तहम्मूल अता फर्माए। बैठक में हाजी ज़ुबैर, हाजी अहद, मौलाना रियाज़ कादिरी, हाजी अहमद अली, तारिक हसन बबलू, हाजी अदनान खां, साबिर अराफ़ात, मसूद अख्तर सोना, अख्तर् अली, हाजी शर्फुद्दीन, शमसुल आर्फिन, तलत् महमूद, इम्तियाज़ आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...