रविवार, 19 जून 2022

हिंसा नहीं हक़ के लिए आंदोलन करे युवा पीढ़ी

हिंसा किसी भी आंदोलन को कमज़ोर कर देता है :अशोक सिंह

Varanasi (dil india live). अग्निपथ का विरोध कर रहे युवा साथियों  को अपना विरोध शांति और गांधीवादी तरीके से दर्ज कराना चाहिए। हिंसा किसी भी आंदोलन को कमजोर कर देता है।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहीं।  उन्होंने कहा कि हिंसा के परिणामस्वरूप सभी के उपर सरकार द्वारा एफ आई आर दर्ज किया गया है। यह एफआईआर आग में घी का काम कर रही है। अशोक सिंह ने कहा कि सरकार को इन युवाओं के उपर मुकदमा दर्ज न कर इन्हें समझना चाहिए था। ऐसा न कर सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया है। जो लोकतंत्र हित में नहीं है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग की तरफ से  युवाओं को आश्वस्त  कर रहा हूं कि इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी आप सभी के साथ खड़ी है आप सभी युवाओं पर मुकदमा जो अग्निपथ का विरोध करने पर तानाशाही सरकार द्वारा दर्ज कराया गया है वह मुकदमा उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग सभी पदाधिकारी नि:शुल्क लड़ेंगे यह वादा ही नहीं विश्वास है जिसे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग कायम रखेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...