बुधवार, 8 जून 2022

Gnr foundation: ताकि भीषण गर्मी में मिल सके राहत


Varanasi (dil India live). भीषण गर्मी को देखते हुए गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन द्वारा वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क पेयजल वितरण के साथ ही लोगों के लिए जगह जगह ठंडे पानी की मशीन भी लगाती जा रही है। दावते इस्लामी के डा. साजिद ने बताया कि दावते इस्लामी लोगों को भीषण गर्मी में थोड़ी सी राहत देने के लिए देश दुनिया में इस तरह की मुहिम चला रही है। इसी क्रम में बड़ी बाजार में भी यह व्यवस्था की गयी है। ताकि भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल सके। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...