Varanasi(dil india live). स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान एवं उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के सहयोग से एक दिवसीय रीजनल फैमिली प्लानिंग अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आज (शुक्रवार) को होटल क्लार्क कैंटोनमेंट वाराणसी में किया गया है । इस कार्यशाला का संचालन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के परिवार कल्याण अनुभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी। वरिष्ठ सलाहकार स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मातृ स्वास्थ्य भारत सरकार डॉ एस के सिकदर कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे ।कार्यशाला में वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, बस्ती, मिर्जापुर, व अयोध्या मंडल से कुल 26 जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं राज्य स्तर से निदेशक परिवार कल्याण, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर फैमिली प्लैनिंग स्टेट कंसलटेंट सहित मंडल स्तर से मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जनपद व अन्य परिवार नियोजन कार्यक्रम संबंधित अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें