शनिवार, 25 दिसंबर 2021

यौम ए हुसैन पर हुई मजलिस

वाराणसी 25 दिसंबर (dil india live)। टेंगरा मोड़ स्थित हसन बाग की कर्बला में रसूले ख़ुदा हजरत मुहम्मद साहब के नवासे और हज़रत अली और जनाबे फातिमा के बेटे शहीदों के सरदार हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस का आयोजन किया गया ।

मजलिस की शुरुआत में आज़म रिज़वी और नदीम आब्दी ने कुरान ए पाक की तिलावत की, इसके बाद हाजी यूसुफ मरहूम के घरवालों ने सोज़ख़्वानी की। पेशख़्वानी जनाब मायल चंदौलवी, वहदत जौनपुरी, एवं बनारसी, फरीदी मिरवपुरवी, दानिश कानपुरी, इमरान हैदरी, शहंशाह मिर्जापुरी, ने की । मजलिस को खिताब मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी, ग़ज़नफर अब्बास तूसी ने किया। जिसके बाद अंजुमन मुहाफ़िज़ ए अज़ा (रामनगर), अंजुमन अबिदिया, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन अब्बासिया ने नौहाख्वानी की। मजलिस का आयोजन डॉ सैय्यद अब्दुल्ला मुज़्ज़फर ने के ज़ेरे एहतेमाम हुआ। मजलिस मरहूम हकीम मूसी रज़ा एवं मरहूम हाजी ज़मानत अली की याद में आयोजित की गई थी।

Sangit की किसी भी विद्या में आपकी रुचि हो रियाज़ करना जरूरी-Ramshankar

VKM Varanasi main संगीत कार्यशाला के पांचवें दिन 'कल्पना की उड़ान' पर जोर Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय  के तत्व...