सोमवार, 28 अप्रैल 2025

Vijeta prayer Ministrizs का मना स्थापना दिवस समारोह

मधुर गीतों ने किया सबको भाव विभोर



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। आज विजेता प्रेयर मिनिस्टरीज का 21 वां फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पास्टर अजय कुमार की प्रार्थना से हुई। इस दौरान उन्होंने कहा की विजेता प्रेयर मिनिस्टरीज 20 वर्ष पूरा कर 21 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर प्रभु यीशु मसीह को केंद्रीत मधुर गीतों ने सबको भाव विभोर कर दिया। बहन चंदना ने बीते वर्ष की उपलब्धियां मौजूद लोगों से साझा की। इसके पश्चात पास्टर एसपी सिंह ने बीते वर्ष का लेख जोखा प्रस्तुत किया। बहन पूनम ने आगामी वर्ष में विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज की प्लानिंग बताकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर क्वायर टीम ने गीतों से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। इसमें हनी, विनीत, विनीत, विपुल, पुनीत, विक्की, प्रिंस, पिंकू आदि थे। आयोजन में ग्रेसी के डांस पर सब झूमने लगे। डॉ. वीके रावत, बहन चंदना एवं विनीत को बुके देकर पद ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से डॉक्टर गजेंद्र, पूनम सिंह, बर्मन,  मोहन, स्वास्तिक आदि की भूमिका सराहनीय थी। रवि शरण ने फाउंडेशन डे पर बधाई संदेश दिया लगभग ग्रामीण और नगरीय इलाकों से आए लगभग 400 लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत किया। रात्रि भोज के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तो धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने दिया।

Hajj Camp main बताया कब मारना है शैतान को कंकरी,कब दी जाएं कुर्बानी

तवाफे जियारत है फर्ज, बिना इसके आपका हज नहीं होगा पूरा 

Varanasi (dil India live). ISSRA, वाराणसी, यूपी द्वारा नस्पेशल हज ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन इसरा (ISSRA) मुख्यालय उल्फत कंपाउंड, अर्दली बाजार, वाराणसी में किया गया। हज कैंप की सरपरस्ती मौलाना अब्दुल हादी खाँ हबीबी कर रहे थे तो शहर के मायनाज ओलमा की मौजूदगी में कैंप सकुशल सम्पन्न हुआ। मुख्य ओलमा में हाफिज गुलाम रसूल, मौलाना हसीन अहमद हबीबी आदि ने हज यात्रा पर रौशनी डाली। इससे पहले हज कैंप का आगाज़ हाफिज गुलाम रसूल ने पाक कुरान की तिलावत से किया।


इसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने कहा कि हिन्दुस्तान से जाने वाले हाजी अमूमन हज्जे तमत्वों करते है। जिसमें तरतीब वाजिब है। सबसे पहले मीना पहुंचकर 10 जिलहिज्ज्जा को बड़े शैतान को कंकरी मारना (रमी) है। फिर उसके बाद कुर्बानी करनी है। कुर्बानी वाजिब है। फिर हलक (सिर मुड़वाये) या तकसीर करवायें। अगर इस तरतीब के खिलाफ किया तो दम वाजिब हो जायेगा। मौलाना हसीन हबीबी साहब ने बताया कि 10 जिलहिज्जा को कंकरी मारने (रमी) कुर्बानी, हलक व तकसीर कराने के बाद आप एहराम का कपडा उतार दें। अब आप एहराम की हालत से बाहर हो गये। मीना अपने खेमे में पहुँचकर गुस्ल करें और नया या पाक-साफ कपड़ा पहनकर इत्र वगैरह लगाकर मिना से मक्का शरीफ जाकर तवाफे जियारत करें। तवाफे जियारत फर्ज है बिना इसके किये आपका हज पूरा नहीं होगा। अगर 10 जिलहिज्जा को आपने तवाफे जियारत न किया हो तो 11 जिलहिज्जा को तीनों शैतानों को कंकरी मारने के बाद तवाफे जियारत मक्का शरीफ जाकर कर लें। आपको याद रहे कि गुरुबे आफताब से पहले मीना में वापस आना। क्यों कि रात में मिना में कयाम वाजिब है। अगर आपने 11 जिलहिज्जा को तवाफे जियास्त न किया हो तो 12 जिलहिज्जा को तीनो शैतानों को कंकरी मारने के बाद मगरिब से पहले मक्का शरीफ जाकर तवाफे जियास्त कर ले और गुरू आफताब से पहले मिना वापस आकर मीना से मक्का शरीफ के लिए रवाना हो और सूरज गुरुब हो गया तो 13 जिलहिज्जा को रुकना वाजिब हो जायेगा और फिर 13 जिलहिज्जा को फिर शैतान को कंकरी मारना होगा। 

औरतों में लेडीज ट्रेनर सबीहा खातून, समन खान, अनम फातमा आदि मौजूद थी। लेडीज ट्रेनर सबीहा खातून ने औरतों को तवाफे जियारत के बारे में बताते हुए कहा कि बेवज़ू तवाफे जियारत किया तो दम वाजिब हो जायेगा। नापाक कपड़ों में हर किस्म का तवाफ मकरूह है। अगर आपने तवाफे जियारत नहीं किया तो हज ही नहीं होगा। इसका कोई बदल नहीं है क्योंकि तवाफे जियारत फर्ज है। 

इनकी रही खास मौजूदगी 

वाराणसी से एकलाख अहमद, मोहम्मद अशरफ, फखरूद्दीन, अली बख्श, रियाज अहमद, नसीर जमाल, मोहम्मद हनीफ, शमीम अहमद, बरूदीन, शमशेर अंसारी, सर्फद्दीन चंदौली से जावेद अली, मसी अहमद खान, नियामतउलाह खान, मंजूर आलम, मो. साजिद बलिया से मुनौवर हुसैन, इम्तियाज अहमद, गाजीपुर से लाल मोहम्मद, मोहम्मद आजम, नसीदुल अमीन, आफताब आलम, जौनपुर से सिददीक जफर, अब्दुल कलाम, अब्दुल वकार, सोनभद्र से मो. आरिफ खान तथा ख़्वातीन में सीमा परवीन, सलमा बेगम, नूरजहां, चांद अफसाना, सुल्ताना, जैतुन निशा, रूखसाना परवीन, खुशबू बानो, मरियम बीबी, दरख्शाह बेगम, निकहत खान, सनम सहित इसरा के सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे। 

रविवार, 27 अप्रैल 2025

High school exam पास करना सफलता की पहली कड़ी-फैज़ान

दसवीं परीक्षा पास छात्र-छात्रों का विद्यालय द्वारा किया गया सम्मान

Behraich (dil India live)। महसी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में गांव के सत्र 2024–25 में दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सभी छात्रों को  विद्यालय की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छात्रा लक्ष्मी देवी, छात्र लवकुश, दिलीप, व अनिल ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास कर गांव का गौरव बढ़ाया। इनके अभिभावक फूले नहीं समा रहे हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा से सभी छात्रों ने कक्षा 8 वीं यहीं से पास की थी। इससे विद्यालय में भी हर्ष का माहौल है। विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर व पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 


उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षक फ़ैजानुल हक ने कहा कि बच्चे ही भारत के असली भविष्य हैं, गांव में रह कर शिक्षा ग्रहण करना आसान नहीं है, यही बच्चे जब शिक्षित होंगे तो एक दिन दूर नहीं होगा कि पूरा समाज शिक्षित हो जाएगा, और यही लक्ष्य हम सब को लेकर चलना होगा, जब हम शिक्षित होंगे तो सफलता चरण चूमेगी। धर्मेंद्र कुमार अस्थाना ने संबोधित करते हुए अभिभावकों से कहा कि इनकी सफलता के पीछे इनके मां बाप का बहुत बड़ा योगदान हैं कठिन परिश्रम करके बच्चों को पढ़ा रहे है, और शिक्षक के साथ साथ  माता पिता भी बच्चे को गुलदस्ते की तरह सजाते हैं। संचालन श्री दीपचंद्र ने किया। इस अवसर पर श्री फ़ैजानुल हक, धर्मेंद्र कुमार अस्थाना, दीपचंद्र, युगराज, जय शंकर मौर्या, सुमंत मार्या, बछराज बाबूराम के अलावा बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे।

शनिवार, 26 अप्रैल 2025

St. Paul's Church सिगरा से निकला कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले का ईसाई वर्ग ने किया विरोध




Varanasi (dil India live). आज शनिवार को St. Paul's Church सिगरा और ईसाई समाज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। 

कैंडल मार्च की शुरुआत पादरी सैम जोशुआ सिंह ने की इस दौरान उन्होंने देश में अमन और शांति की प्रभु यीशु से प्रार्थना की। उन्होंने शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिवारजनों के लिए प्रार्थना में हाथ उठाएं। श्रद्धांजलि और प्रार्थना के दौरान सेंट पाल चर्च स्थित क्रॉस पर लोगों ने कैंडल जलाकर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देश की सुरक्षा, एकता पर भी पादरी सैम जोशुआ ने जोर दिया।


कैंडल मार्च सिगरा स्थित मिशन कंपाउंड से शुरू होकर सेंट पॉल चर्च में आकर समाप्त हुआ। इस आयोजन के माध्यम से लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। लोग हाथों में तरह तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल तिरंगा झंडा देश की एकता और अखंडता की ओर इशारा कर रहा था।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मौलाना ने की कड़ी निंदा

जमीयत उलेमा बनारस के अध्यक्ष मौलाना अबदुल्लाह नासिर ने कहा धर्म नहीं इंसानियत का हुआ कत्ल 

Varanasi (dil India live)। जमीयत उलमा जिला बनारस के अध्यक्ष मौलाना अबदुल्लाह नासिर कासमी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह किसी एक धर्म या जाति का नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का क़त्ल है। ऐसा करने वाले को ऐसी इबरत वाली सज़ा दी जाए ताकि आइंदा कोई इस तरह की हरकत न कर सके। इसको हिंदू मुस्लिम की नज़र से नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि इंसानियत की नज़र से देखा जाए और यह एक धर्म जाति का नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का क़त्ल है और उसके लिए जो ऐसा करने वाला है इसको आखिरी हद तक उसकी जांच की जाए और ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। अराकीन जमीयत उलेमा ज़िला बनारस ने यह अपील की है कि इसको किसी एक धर्म का मुद्दा न बनाएं बल्कि आपस के प्यार मोहब्बत की पुरानी रवायत को बचाएं रखें।

शिक्षकों के पक्ष में उतरे विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह

बेसिक शिक्षा निदेशक को  लिखा पत्र, शिक्षण कार्य के बाद स्कूलों में शिक्षकों को न रोका जाए

Lucknow (dil India live). सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश देवेन्द्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के  बेसिक शिक्षा निदेशक को फोन से व पत्र लिखकर मांग की है भीषण गर्मी में शिक्षकों को शिक्षण कार्य के बाद स्कूल में न रोका जाए। उन्होंने अपने पत्र में कुछ इस अंदाज में लिखा है कि निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग, आपसे दूरभाष पर हुई वार्ता के कम में अवगत कराना है कि आज जितने लोग अपने जीवन में सफल हैं, उनके निर्माण में उनको शिखर तक पहुँचाने में उनके शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उ०प्र० में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के करीब है। आपके द्वारा शासनादेश जारी कर शिक्षण कार्य सुबह 07:30 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा 01:30 बजे तक शिक्षकों को विद्यालय पर रूकने का आदेश दिया गया है। इस तरह का आदेश मानवीय संवेदना से परे एवं शिक्षकों के साथ क्रूर मजाक है। शिक्षक आदर तथा श्रद्धा का पात्र है। शिक्षकों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए। मौसम विभाग ने 40 जनपदों में हीट वेब की चेतावनी जारी किया है और 13 जनपदों में उष्ण रात का भी एलर्ट जारी किया है। उपरोक्त एलर्ट के कम में आपसे अनुरोध है कि शिक्षकों को भी शिक्षण कार्य के समय तक ही विद्यालय में उपस्थित रहने का आदेश तत्काल जारी करने का कष्ट करें। उन्हें बिना किसी वजह परेशान न किया जाए। उनके पत्र लिखने से प्रदेश भर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों में खुशी है हालांकि अभी उनके पत्र पर निदेशक बेसिक शिक्षा ने कोई नया दिशा निर्देश जारी नहीं किया है।

Gurudwara Prabandhak कमेटी के स्कूलों ने लहराया परचम

हिंदी व इंग्लिश मीडियम दोनों का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत 


Varanasi (dil India live). गुरूनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज गुरूबाग, वाराणसी का इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में सौम्या सेठ ने 77.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, तान्या सोनकर व स्नेहा सिंह ने 77.20% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा उमरा फातिमा ने 76.80% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में अंजली केशरी ने 79.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, साक्षी प्रजापति ने 77.40% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अनोखी झा ने 76.20% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। कला वर्ग में तृषा मौर्या ने 76.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, प्रिया सोनकर ने 75.80% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शिवांगी चतुर्वेदी ने 74.40% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। बेहतर बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिये विद्यालय के चेयरमैन एवं प्रबन्धक ने विद्यालय की डायरेक्टर जगजीत कौर, कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमेधा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

ऐसे ही विद्यालय का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। साक्षी पाण्डेय ने 89.16% अंक प्राप्त कर विद्यालय परीक्षाफल में प्रथम स्थान, स्वाती चौहान ने 88.83% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा श्रेया ने 87.33% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। 

गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग, वाराणसी का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल गुरुबाग की छात्राओं ने इस बार पुनः एक शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का फिर से  परचम लहराया। हाईस्कूल में विद्यालय की कु. समृद्धि वर्मा ने 90.5% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. निशात फातिमा ने 89.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कु. पंक्तिका लालवानी ने 87.5% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। इण्टर विज्ञान वर्ग में विद्यालय की कु. श्वेता प्रजापति ने 82% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. निधि सेठ ने 81.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कु. तहरीम अंसारी ने 80.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं। वाणिज्य वर्ग में कु. रूपाली गुजराती ने 79.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. आमना मोहम्मदी ने 76.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कु. अंजली यादव ने 75.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं। कला वर्ग में कु. याशिका वर्मा ने 76.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान कु. वैभवी मिश्रा ने 76.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर तथा कु. काजल कुमारी ने 75.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय की निदेशिका जगजीत कौर एवं प्रधानाध्यापिका नीलू कौर ने छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।