रविवार, 9 मार्च 2025

Aman or Millat की पहल, होली पर जुमे की नमाज़ का बदला वक्त

शहर काजी का ऐलान : होली पर जुमे की नमाज़ दो बजे से होगी अदा



Varanasi (dil India live). बनारस शहर हमेशा से अमन और मिल्लत की कद्र करता रहा है। शहर के अमन और मिल्लत को आंच न आए इसके लिए सदा दोनों कौमें पहल करती रही हैं। ताज़ा खबर होली और जुमे की नमाज़ को लेकर है। होली पर जुमे की नमाज़ दो बजे अदा करने का फैसला लिया गया है। शहर काजी बनारस ने यह ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा है कि इंतेज़ामिया मसाजिद से अपील किया गया है कि 14 मार्च 2025 को जुमा व होली का त्योहार एक साथ पड़ जाने के कारण वाराणसी ज़िला प्रशासन की गुज़ारिश पर ओलमा ए किराम व मुफ्तियान ए एज़ाम से मशवरे के बाद यह फैसला लिया गया है कि उक्त आने वाले जुमा को जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दिन में 2 बजे से पहले अदा की जाती है उन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दिन में 2 बजे कर दी जाए और जिन मस्जिदों में दिन में 2 बजे या 2 बजे के बाद जुमा की नमाज़ अदा की जाती है वहां अपने समय अनुसार अदा की जाए ताकि ज़िला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिल सके। और दोनों अमन और मिल्लत के साथ सम्पन्न हो जाए। शहर काजी मौलाना जमील अहमद रिज़वी ने मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी से गुज़ारिश किया है कि अपनी अपनी मस्जिद में आने वाले 14 मार्च को जुमा के वक्त का पहले से ऐलान कर दें ताकि अवाम को मालूम हो जाए। किसी को कोई दिक्कत न हो।

सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर स्वच्छता जागरूकता संग सम्पन्न

एनएसएस स्वयंसेवको ने किया पौधरोपण 



Varanasi (dil India live). राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छित्तूपुर खास में विशेष एनएसएस शिविर के सातवें दिन 'स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता' कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य “स्वास्थ्य और स्वच्छता “ के बारे में जागरूकता के लिए सभी को प्रेरित करना तथा स्वच्छता के सही तरीकों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. शशि प्रभा कश्यप की अगुवाई में, सूचनात्मक वार्ता और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के माध्यम से एक महत्वपूर्ण प्रभाव पैदा करने के लिए कार्यक्रम की योजना बनाई गई थी।

इस दौरान मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और आधिकारिक तौर पर सत्र शुरू किया। कार्यक्रम का समन्वय एनएसएस स्वयंसेवक भाविका मोहिनानी ने किया I

सत्र एक "पौधा रोपण अभियान" पर आधारित था। इस सत्र में कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. शशि प्रभा कश्यप ने आम, नीम और  अगले सत्र की अतिथि वक्ता प्रो. सरिता मिश्रा, एमएस (आयुर्वेद), पीएचडी, पूर्व एसआर आईएमएस, बीएचयू और संस्थापक ब्लिसवेदस, वाराणसी थीं। डॉ मिश्रा ने स्वास्थ्य, आयुर्वेद और महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा की। उन्होंने कहा, आयुर्वेद स्वास्थ्य की भविष्यवाणी है। उन्होंने स्वास्थ्य, पाचन संबंधी समस्याओं, त्वचा और बालों के झड़ने जैसे कॉस्मेटिक स्वास्थ्य मुद्दों पर जोर दिया है। उन्होंने भूख, भूख के प्रकार और विभिन्न पाचन संबंधी समस्याओं, उनके कारण और रोकथाम पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि पाचन तंत्र हमारे शरीर का दूसरा मस्तिष्क है और हमारा प्रजनन स्वास्थ्य पाचन तंत्र द्वारा नियंत्रित होता है। उन्होंने हमारे अच्छे स्वास्थ्य से संबंधित कई टिप्स दिए।  मैडम ने शरीर के वजन और उम्र के हिसाब से शरीर की पानी की क्षमता के बारे में बात की और रोजाना त्वचा में तेल लगाने, नाक खींचने और कई अन्य तथ्यों जैसे स्वस्थ सुझाव साझा किए।

व्याख्यान के बाद एक जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किया गया। स्वयंसेवकों ने अपने स्वास्थ्य और दिन-प्रतिदिन की जीवन शैली के बारे में सवाल पूछे। इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिनके नाम भूमि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संजना भंडारी, तनिष्क भगत, अर्पिता राय हैं और ओजस्वी यादव द्वारा "स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों" के विषय पर एक नाटक सुनाया गया। हमारे अतिथि वक्ता ने नाटक की सराहना की। एनएसएस शिविर के अंतिम दिन दूसरा सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम पर आधारित था। इस सत्र में हमारे एनएसएस स्वयंसेवकों अवनि वर्मा, मेघा प्रजापति, नवनीता भक्त, कुमारी द्वारा एक समूह नृत्य तैयार किया गया और प्रस्तुत किया गया, एनएसएस स्वयंसेवक ओजस्वी यादव द्वारा एक सुंदर स्वलिखित कविता सुनाई गई, अवनि वर्मा और कुमारी सना यादव नामक एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा युगल नृत्य किया गया, भाविका मोहिनानी और संजना यादव नामक एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा युगल गीत गाया गया और उसके बाद स्मृति सुधा सत्पथी नामक एनएसएस स्वयंसेवक द्वारा भारत की एक संस्कृति की खोज पर एक एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया जो पश्चिमी ओडिशा है जो संबलपुरी पर आधारित था। सत्र बहुत जानकारीपूर्ण और तथ्यों से भरा था जो हमारे दैनिक जीवन में मदद करेगा। एक सम्मानित अतिथि और उत्साही स्वयंसेवकों की उपस्थिति ने दिन को अविस्मरणीय और परिवर्तनकारी बना दिया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशि प्रभा कश्यप  अंत में, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे वातावरण देशभक्ति, एकता और गौरव की गहरी भावना से भर गया।

फिर बेलगाम हुए अपराधी कारोबारी को मारी गोली

बड़ागांव में बाइक सवार तीन हमलावरों ने कारोबारी को मारी गोली






Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक में रविवार को बाइक सवार तीन हमलावरों ने एक सराफा कारोबारी को सरेराह गोली मार दी। गोली युवक के कंधे पर लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते पुलिस सक्रिय हो गयी। बड़ागाँव के अहरक में बदमाशों की गोली से घायल लोगों को देखने अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटना की संपूर्ण जानकारी ली।

उधर बड़ागांव पुलिस ने घायल सर्राफ विकास पुत्र सियाराम को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की पड़ताल समाचार लिखे जाने तक कर रहे थे। एसीपी और एडीसीपी अहरक गांव में दो थानों की फोर्स लेकर पहुंचे। पुलिस विवाद समझने के साथ ही हमलावरों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाला और हमला करने वाले की तलाश कर रही है।

Ramzan mubarak (8) गुनाहों से रोज़ेदार को बचाता है मुक़द्दस रमज़ान

इबादत की कसरत होती है इस पूरे महीने

Varanasi (dil India live)। रमज़ान की रहमतों और बरकतों का क्या कहना। रमज़ान तमाम अच्छाइयां अपने अंदर समेटे हुए आता है। रमज़ान का रोज़ा रोज़ेदारों के लिए रहमत व बरकत का न सिर्फ सबब बनकर आता है, बल्कि इस महीने में तमाम परेशानियां और दुश्वारियां बंदे की दूर हो जाती हैं। नेकी का रास्ता ऐसे खुला रहता है कि फर्ज़ और सुन्नत के अलावा नफ्ल इबादत और मुस्तहब इबादतों की भी बंदा कसरत करता है। रोज़ा कितने तरह का होता है इसे कम ही लोग जानते हैं। तो रमज़ान के रोज़े को तीन तरह से समझे। मसलन पहला, आम आदमी का रोज़ा: जो खाने पीने और जीमाह से रोकता है। दूसरा खास लोगों का रोज़ा: इसमें खाने पीने और जीमाह के अलावा अज़ा को गुनाहों से रोज़ेदार बचाकर रखता है, मसलन हाथ, पैर, कान, आंख वगैरह से जो गुनाह हो सकते हैं, उनसे बचकर रोज़ेदार रहता है। तीसरा रोज़ा खवासुल ख्वास का होता है जिसे खास में से खास भी कहते हैं। वो रोज़े के दिन जिक्र किये हुए उमूर पर कारबन भी रहते हैं और हकीकतन दुनिया से अपने आपको बिलकुल जुदा करके सिर्फ और सिर्फ रब की ओर मुतवज्जाह रखते हैं। रमज़ान की यह भी खसियत है कि जब दूसरा अशरा पूरा होने वाला रहता है तो, 20 रमज़ान से ईद का चांद होने तक मोमिनीन मस्जिद में खुद को अल्लाह के लिए वक्फ करते है। जिसका नाम एतेकाफ है। एतेकाफ सुन्नते कैफाया है यानि मुहल्ले का कोई एक भी बैठ गया तो पूरा मुहल्ला बरी अगर किसी ने नहीं रखा तो पूरा मुहल्ला गुनाहगार। पूरे मोहल्ले पर अज़ाब नाज़िल होगा। रमज़ान में एतेकाफ रखना जरूरी। एतेकाफ नबी की सुन्नतों में से एक है। एतेकाफ का लफ्ज़ी मायने, अल्लाह की इबादत के लिए वक्फ कर देना। हदीस और कुरान में है कि एतेकाफ अल्लाह रब्बुल इज्ज़त को राज़ी करने के लिए रोज़ेदार बैठते है। एतेकाफ सुन्नते रसूल है। हदीस व कुरान में है कि हजरत मोहम्मद रसूल (स.) ने कहा कि एतेकाफ खुदा की इबादत में रोज़ेदार को मुन्हमिक कर देता है और बंदा तमाम दुनियावी ख्वाहिशात से किनारा कर बस अल्लाह और उसकी इबादतों में मशगूल रहता है। इसलिए जिन्दगी में एक बार सभी को एतेकाफ पर बैठना चाहिए। या अल्लाह ते अपने हबीब के सदके में हम सबको रोज़ा रखने और दीगर इबादतों को पूरा करने की तौफीक दे।..आमीन।

             डा. साजिद अत्तारी

(वरिष्ठ दंत चिकित्सक, बड़ी बाजार वाराणसी)

महिलाओं में होती है संवेदनशीलता और मानवता अधिक - राजयपाल



Lucknow (dil India live). UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ने राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 120 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी भूमिका, परिवार और समाज में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं में संवेदनशीलता और मानवता अधिक होती है, यही कारण है कि वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं में सेवा भाव भी प्रबल होता है, जो उन्हें जीवन भर कर्मशील बनाए रखता है। महिलाएं चाहे घर में हों, कार्यालय में हों या किसी अन्य क्षेत्र में कार्यरत हो, वे सदैव ऊर्जा से भरपूर रहती हैं और स्वस्थ जीवन जीती हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि महिलाएं आज घर और कार्यालय दोनों का प्रबंधन कुशलता से कर रही हैं। वे ही एक मकान को घर बनाती हैं और परिवार, परंपरा, संस्कृति, समाज तथा बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी निभाती हैं।

राज्यपाल ने इस अवसर पर बेटियों और बेटों की समान परवरिश पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जैसे हम बेटियों से पूछते हैं कि वे कहां गई थीं और क्या कर रही थीं, वैसे ही बेटों से भी यह पूछना चाहिए। इससे उनमें अनुशासन की भावना विकसित होगी और वे अधिक जिम्मेदार बनेंगे। इसके अलावा, उन्होंने इस बात की आवश्यकता बताई कि बेटों और बेटियों दोनों को घर के कार्यों में पारंगत किया जाए, जिससे वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ घर के कार्यों को भी सीख सकें।

राज्यपाल ने गुजरात सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि “तीर्थ ग्राम योजना“ के कारण गांवों में आपसी झगड़े समाप्त हो गए और सामाजिक सौहार्द्र बढ़ा। उन्होंने कहा कि सरकार जनकल्याण के लिए योजनाएं बनाती है, और जब उन्हें सही योजना, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ लागू किया जाता है, तो देश तेजी से प्रगति करता है।

राज्यपाल जी ने ड्रोन दीदी योजना की सराहना करते हुए कहा कि आज महिलाएं आधुनिक तकनीक का उपयोग कर किसानों की सहायता कर रही हैं, जिससे समाज और देश को व्यापक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। वे न केवल परिवार और बच्चों को संभाल रही हैं, बल्कि कार्यालयों का कार्यभार भी कुशलता से निभा रही हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई आपदा या संकट आता है, तो महिलाएं आगे बढ़कर समाज और राष्ट्र के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती हैं।

शनिवार, 8 मार्च 2025

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब “सृष्टि” द्वारा सिगरा पुलिस थाने में एक विशेष सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब प्रेसिडेंट छवि अग्रवाल ने महिला पुलिस उपनिरीक्षक कुसुम जायसवाल समेत थाने में कार्यरत अन्य सभी महिला पुलिसकर्मियों से संवाद किया और उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इनरव्हील सृष्टि क्लब के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं अंग्वस्त्रम स्मृतिचिह्न और प्रमाण पत्र भेंट कर “स्वयंसिद्धा” सम्मान से सम्मानित किया। अध्यक्ष छवि अग्रवाल ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी समाज के उत्थान एवम् सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।

महिला पुलिसकर्मियों प्रीति कुमारी, प्रतिभा तिवारी, संध्या गौंड, काजोल सिंह ने पुलिस सेवा में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह इस नौकरी में खुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं। अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने भी अपनी ड्यूटी के दौरान के अपने अलग-अलग अनुभव साझा किए।

महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान पीड़ितों को भोजन कराया, किसी ने मोबाइल रिचार्ज करवाया, तो किसी ने यात्रा के लिए साधन उपलब्ध कराए। एक महिला पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान मिले मंगलसूत्र को कई दिनों की खोजबीन के बाद उसकी मालकिन तक पहुंचाया। इसके अतिरिक्त महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम गांव में रहते हैं और गांव में ज्यादा पढ़ाई लिखाई और नौकरी को महत्व नहीं दिया जाता ऐसे में जब हमने पुलिस सेवा ज्वाइन की तो सभी गांव वासियों को हम पर गौरव महसूस हुआ।

कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने भी सभी महिला पुलिसकर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में संस्था की वरिष्ठ सदस्य जयंती सामंत समेत यामिनी अग्रवाल, स्नेहा गुप्ता,एवम् सोनिया शाह उपस्थित रहीं ।

bhartiya daak कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश परिमण्डल का अधिवेशन संपन्न

राम रतन पाण्डेय प्रांतीय अध्यक्ष, राजीव कुमार सिंह प्रांतीय सचिव चुने गए 

Varanasi (dil India live)। आज 08 मार्च को भारतीय डाक कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश परिमण्डल, संवर्ग – सी के 15 वें द्विवार्षिक प्रान्तीय अधिवेशन का समापन हुआ। इससे पहले अधिवेशन का आगाज़ 07 मार्च को मुख्य अतिथि प्रणव कुमार, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमंडल, भारतीय डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी अनंत कुमार पाल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी सुपरवाइजर एसोसिएशन ग्रुप बी, काली मुत्थू एवं प्रांतीय सचिव अशोक यादव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर हुआ।

अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में राजीव सिंह, सहायक जनरल सीक्रेटरी BPEA, भारतीय मजदूर संघ, एम पी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ तथा राजीव कुमार, प्रवर अधीक्षक वाराणसी पूर्व मण्डल कि मौजूदगी रही। आज समाप्त हुए अधिवेशन में राम रतन पाण्डेय प्रांतीय अध्यक्ष, राजीव कुमार सिंह प्रांतीय सचिव तथा कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का चयन किया गया। साथ ही वाराणसी से सी अनिता सहायक सचिव एवं जगदीश शादेजा संघठंन मंत्री चुने गए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में राम रतन पाण्डेय, जगदीश सडेजा, सदानंद, राकेश किरण, विकास राय, अभिषेक पाण्डेय, कुलभूषण तिवारी, हरिशंकर यादव, प्रदीप यादव, मनीष पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, दिनेश तिवारी एवं काशीनाथ तिवारी कि भूमिका अहम् रही।

महिलाओं के सशक्तिकरण में निवेश करें, प्रगति को बढ़ावा दें- प्रो. रचना श्रीवास्तव

फ़ैशन डिजाइनिंग की छात्राओं के हुनर को सभी ने सराहा  Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्याय के गृहविज्ञान विभाग में सत्र 2012-13 ...