रविवार, 2 जून 2024

GNRF इंडिया ने की खिदमत, यात्रियों को पिलाया ठंडा पानी

गर्मी और उमस में गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने यात्रियों की किया खिदमत




Varanasi (dil India live)। भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के मकसद से दावते इस्लामी इंडिया द्वारा संचालित गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने सिटी स्टेशन अलईपुरा व मदनपुरा में लोगों की खिदमत की। इस दौरान भीषण गर्मी में प्यास से बेहाल लोगों को ठंडा पानी पिलाया गया। भीषण गर्मी में फांउडेशन के मेम्बर्स ने ठंडा पानी और मीठा शर्बत आम राहगीरों को पिलाकर लोगों का दिल जीत लिया।

दावते इस्लामी के मेम्बर डाक्टर साजिद अततारी ने कहा कि गरीब, ट्रेन में सफर करने वाले यात्री व अन्य राहगीर इस भीषण गर्मी का ज्यादा शिकार हो रहे हैं पानी की कमी से वो कई तरह की बीमारियों का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने थोड़ी सी राहत देने की कोशिश की है। अगर थोड़ी थोड़ी कोशिश अन्य संस्थाओं द्वारा भी किया जाएं तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है। इस मौके पर डा. मुबससिर, डा. शम्स तबरेज, अफरोज अततारी, मुस्तकीम अततारी, शाहिद अततारी, शमीम अततारी, मो. शाहाब, जुलकरनैन बरकाती, मो. वसीम, मदनी रज़ा, इरफान, सैफ, मुजम्मिल व सरफराज आदि मौजूद थे।

शनिवार, 1 जून 2024

VARANASI MP ELECTION NEWS: महज़ 56.35 फीसदी ही हुआ मतदान, सभी लोग हैरान

शुरुआती दौर में तेज़ी से हुई थी वोटिंग, अंतिम तीन घंटे रहे बेहद सुस्त 














Varanasi (dil India live)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मतदान के कम प्रतिशत ने सभी को चौंका कर रख दिया है। यहां का मतदान प्रतिशत पिछले दो बार की तुलना में कम हुआ है। जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। वाराणसी में इस बार कुल 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि शुरुआती दौर में सुबह छह बजे से ही लोगों की कतार लग गई थी और वोटिंग तेज़ी से हुई थी, लेकिन अंतिम तीन घंटे बेहद सुस्त रहें। आंकड़ों पर गौर करें तो शहर उत्तरी- 54.55 प्रतिशत, शहर दक्षिणी-57.7 प्रतिशत, कैंट- 51.47 प्रतिशत, सेवापुरी-60.93 प्रतिशत व रोहनिया में – 58.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं वाराणसी के चंदौली लोकसभा अंतर्गत शिवपुर विधानसभा में 63.53 व अजगरा में 65.63 प्रतिशत मतदान हुआ।कम मतदान ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। वैसे यह बात सर्वविदित है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का फायदा हमेशा सत्तारूढ़ पार्टी को होता है, लेकिन अब मोदी के गढ़ में कम मतदान ने भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बीजेपी ने इस बार के चुनाव में पीएम को 10 लाख वोट दिलाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा था। इसी के बूते पर भाजपा ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया था। अब देखना यह है कि सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा। इसके लिए 4 जून तक करना होगा इंतजार।हालांकि मौसम में नमी रहने के  बावजूद कम मतदान ने कई सवाल खड़ा कर दिया हैं। कम मतदान ने सभी दलों की धुकधुकी बढ़ा दी है। 

गुरुवार, 30 मई 2024

BHU के डा. ओमशंकर ने तोड़ा आमरण अनशन, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई


Varanasi (dil India live). बीएचयू कार्डियोलाजी विभाग में मरीजों को बेड उपलब्ध कराने और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डा. ओमशंकर ने गुरुवार को 20 वें दिन अपना अनशन समाप्त  कर दिया। महात्मा गांधी के प्रपौत्र और गांधीवादी चिंतक तुषार गांधी ने जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। प्रोफेसर ने अब न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।

इस दौरान प्रोफेसर ने कहा कि यदि समाज को गरीब और वंचित की खाई से बाहर निकालना है तो समाज के गरीबों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से 10 फीसद बजट उनके शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि लोग आज उठकर संघर्ष नहीं करेंगे तो न तो संविधान बचेगा और न देश। बीएचयू इसका नमूना है कि कैसे यहां संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब कानून लड़ागी लड़ी जाएगी। 

बीएचयू के हृदय रोग विशेषज्ञ व कार्डियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर हृदय रोगियों के लिए बेड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे थे। उन्होंने पहले वीसी आवास के बाहर अपना अनशन शुरू किया, लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद अपने चेंबर के बाहर अनशन पर बैठ गए। इसी बीच बीएचयू प्रशासन की ओर से उन्हें विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया था। तुषार गांधी के साथ ही प्रोफेसर आनंद कुमार, मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

बुधवार, 29 मई 2024

भीषण गर्मी से राहत देने सड़क पर उतरा गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन

राहगीरों को खिलाया बिस्कुट, पिलाया शर्बत



Varanasi (dil India live). एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के ही मकसद से दावते इस्लामी इंडिया द्वारा संचालित गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन सड़क पर उतरा कर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहा है। भीषण गर्मी में फांउडेशन के मेम्बर्स ने शहर के आदमपुरा, बड़ी बाजार समेत कई जगहों पर ठंडा पानी और मीठा शर्बत आम राहगीरों को पिलाकर खिदमत की।

दावते इस्लामी के मेम्बर डाक्टर साजिद अततारी ने मीडिया से कहा कि गरीब तपका भीषण गर्मी का ज्यादा शिकार हो रहा है क्योंकि उसे रोज कमाने के बाद ही दो जून की रोटी नसीब होती है। ऐसे में थोड़ी सी राहत देने की कोशिश गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने किया है उन्हें इस भीषण गर्मी में शर्बत और ठंडा पानी पिलाने की। अगर थोड़ी थोड़ी कोशिश अन्य संस्थाओं द्वारा भी की जाएं तो राहगीरों को काफी राहत मिल सकती है। इस मौके पर डा. मुबससिर, डा. शम्स तबरेज, अफरोज अततारी, मुस्तकीम अततारी, शाहिद अततारी, शमीम अततारी, मो. शाहाब, मो. वसीम आदि मौजूद थे।

मंगलवार, 28 मई 2024

सपा सरकार के पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी पहुंचे बनारस

भाजपा सरकार पर इकराम कुरैशी ने किया तीख़ा प्रहार

बोले, गंगा सफाई के नाम पर हुई केवल लूटपाट


Varanasi (dil India live). समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री हाजी  इकराम कुरैशी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के लिए वोट मांगने  मंगलवार को वाराणसी में थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गंगा सफाई के नाम पर केवल लूटमार मची हुई। बनारस के बुनकरों के साथ प्रदेश के छात्रों, नवजवान व महिलाओं का जो हाल है वो बयां करने के लायक नहीं है। हाजी एकराम ने कहा देश में लोग अलग लोकसभा से सांसद चुनते है। लेकिन बनारस के मतदाता बनारस के साथ ही साथ इस देश का प्रधानमंत्री भी चुना था कि बनारस के लोगों का सपना साकार होगा मगर अफसोस कि बात है की पीएम मोदी ने सभी कि उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। इससे पहले अशफाक अहमद, बब्लू कुरैशी, शहनवाज खान, अहमद रज़ा बाबू, सलमान खान, नदीम रजा, सैफ अंसारी, शादाब राइन, कलाम कुरैशी, आलम शेख, वसीम राइन आदि ने बनारस पहुंचने पर उनका जोरदार इस्तकबाल किया।

मतदान से पूर्व सीवर जाम की समस्या से मिले निजात तो बने बात

सरसौली में महीने भर से है सीवर जाम, अब घरों में भी हो रहा ओवर फ्लो 


Varanasi (dil India live)। पंचकोशी रोड स्थित सरसौली वार्ड में सरसौली-वृंदावन नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर  कई दिनों से सीवर जाम होने तथा सीवर का पानी मुख्य सड़क पर कई दिनों से इकट्ठा होने से जहां लोगों में रोष व्याप्त है वहीं उधर से आनेजाने वाले राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में सीवर जाम होने से लोग परेशान हैं। परेशानी की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि सीवर लोगों के घरों में ओवर फ्लो कर रहा है। जिससे आसपास के निवासियों का गुज़र बसर करना दूभर हो गया है ।

आसपास के लोगो द्वारा संबंधित अधिकारियों से कई बार इस संदर्भ में शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मतदान के पूर्व सीवर जाम की समस्या से अगर लोगों को निजात नहीं मिलती है तो लोगों को मतदान करने जाते समय बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मतदान से पूर्व सीवर जाम दुरुस्त किया जाए।

रविवार, 26 मई 2024

st. mary's English School : समर कैंप में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

Azamgarh (dil India live). सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल में समर कैंप ''Beat the heat'' का सफल आयोजन 24 मई से किया गया जो सोमवार को सम्पन्न होगा। 

सेंट मेरीज में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने कैंप के जरिए कई तरह के आउट डोर, इनडोर गेम्स खेलें, पेंटिंग्स बनाई। इस दौरान स्टूडेंट्स ने इन एकटीवीटी के जरिए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रबंधक चंगेज खां की अगुवाई में हुए आयोजन में तरह तरह के गेम्स के साथ ही बच्चों ने खूब मस्ती की। खां ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स का स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मान भी किया जाएगा। नीचे देखें तस्वीरों में सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल की प्रतिभाएं...












Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...