मंगलवार, 28 मई 2024

सपा सरकार के पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी पहुंचे बनारस

भाजपा सरकार पर इकराम कुरैशी ने किया तीख़ा प्रहार

बोले, गंगा सफाई के नाम पर हुई केवल लूटपाट


Varanasi (dil India live). समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री हाजी  इकराम कुरैशी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के लिए वोट मांगने  मंगलवार को वाराणसी में थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गंगा सफाई के नाम पर केवल लूटमार मची हुई। बनारस के बुनकरों के साथ प्रदेश के छात्रों, नवजवान व महिलाओं का जो हाल है वो बयां करने के लायक नहीं है। हाजी एकराम ने कहा देश में लोग अलग लोकसभा से सांसद चुनते है। लेकिन बनारस के मतदाता बनारस के साथ ही साथ इस देश का प्रधानमंत्री भी चुना था कि बनारस के लोगों का सपना साकार होगा मगर अफसोस कि बात है की पीएम मोदी ने सभी कि उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। इससे पहले अशफाक अहमद, बब्लू कुरैशी, शहनवाज खान, अहमद रज़ा बाबू, सलमान खान, नदीम रजा, सैफ अंसारी, शादाब राइन, कलाम कुरैशी, आलम शेख, वसीम राइन आदि ने बनारस पहुंचने पर उनका जोरदार इस्तकबाल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...