मंगलवार, 28 मई 2024

मतदान से पूर्व सीवर जाम की समस्या से मिले निजात तो बने बात

सरसौली में महीने भर से है सीवर जाम, अब घरों में भी हो रहा ओवर फ्लो 


Varanasi (dil India live)। पंचकोशी रोड स्थित सरसौली वार्ड में सरसौली-वृंदावन नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर  कई दिनों से सीवर जाम होने तथा सीवर का पानी मुख्य सड़क पर कई दिनों से इकट्ठा होने से जहां लोगों में रोष व्याप्त है वहीं उधर से आनेजाने वाले राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में सीवर जाम होने से लोग परेशान हैं। परेशानी की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि सीवर लोगों के घरों में ओवर फ्लो कर रहा है। जिससे आसपास के निवासियों का गुज़र बसर करना दूभर हो गया है ।

आसपास के लोगो द्वारा संबंधित अधिकारियों से कई बार इस संदर्भ में शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मतदान के पूर्व सीवर जाम की समस्या से अगर लोगों को निजात नहीं मिलती है तो लोगों को मतदान करने जाते समय बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मतदान से पूर्व सीवर जाम दुरुस्त किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...