शनिवार, 2 सितंबर 2023

Masjid में Jamat पर police नोटिस की मानवाधिकार आयोग से शिकायत

Amitabh Thakur ने आदमपुर पुलिस की नोटिस को बताया गैर कानूनी



Varanasi (dil India live).02.09.2023. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने थाना आदमपुर, वाराणसी द्वारा आदमपुर क्षेत्र की मस्जिदों के मौलवी और मुतवल्लियों को मस्जिदों में जमातियों की कोई मीटिंग या कार्यक्रम मस्जिद में आयोजित नहीं किए जाने के संबंध में दी गई नोटिस को गैर कानूनी बताते हुए इसकी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है।

इस नोटिस में प्रभारी निरीक्षक आदमपुर ने सभी मौलवी और मुतवल्ली को आदेश दिया है कि वे अपने मस्जिद में जमतियों की बिना शासन प्रशासन की अनुमति के कोई भी कार्यक्रम या मीटिंग का आयोजन नहीं करने दे, यदि उनके द्वारा कोई मीटिंग या कार्यक्रम किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगाया जाना प्रथम दृष्टया संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस प्रकार का विधि विरुद्ध आदेश देने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

Kishan Maharaj की याद में स्वरांजलि में आज अनूप जलोटा गाएंगे भजन

मनाया जा रहा पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज जन्म शताब्दी वर्ष 




Varanasi (dil India live). 01.09.2023. रथयात्रा स्थित एक सभागार में पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज की पुत्री व पंडित किशन महाराज फाउंडेशन की सचिव अंजली मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध बनारस घराना के विख्यात तबला साधक पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में उनके शिष्य व संगीत रसिक समाज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके समापन समारोह के अवसर पर पण्डित किशन महाराज फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा आगामी 2 व 3 सितंबर को स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बताया कि आगामी 2 सितंबर को सुप्रसिद्ध भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा व उनके ग्रुप द्वारा तथा पंडित देवाशीष डे व उनके शिष्यों द्वारा गायन की प्रस्तुति और सौरभ व गौरव मिश्र बंधु द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि वाराणसी के नगर प्रमुख अशोक तिवारी व पूज्य  महेश चैतन्य ब्रम्हचारी महाराज व श्री मुथा अशोक जैन पुलिस आयुक्त वाराण विशिष्ट अतिथि होंगे। 3 सितंबर के आयोजन में पद्मश्री भजन/गजल सम्राट अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन द्वारा गजल गायन, अमरेंद्र मिश्र का सितार वादन, पंडित प्रवीण उद्धव व ग्रुप का तबला वादन होगा। सहयोगी कलाकारों में रमेश मिश्रा (तबला), सचिन चौहान (कीबोर्ड), आशीष मिश्रा (सारंगी) रक्षा आर्या (गिटार) शान् मिश्रा (सिनथेसाइजर) सुधीर गौतम (बांसुरी), रवि त्रिपाठी ( कैजॉन) आदित्य मिश्रा (तबला), अमृत मिश्रा (पखावज) सहित लगभग 100 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों देंगे । मंच-संचालन  सौरभ चक्रवर्ती द्वारा किया जायेगा । उक्त आयोजन के मुख्य अतिथ  दयाशंकर मिश्र 'दयालु' राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, व विशिष्ट अतिथि वाराणसी के मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम होंगे। पत्रकार वार्ता में संस्था के पदाधिकारीगण  अशोक अग्रवाल, राजेश जैन व उदय राव, नीरज कुमार शर्मा, अमरेंद्र मिश्र, विनोद शंकर उपाध्याय, अशोक मिश्र 'क्लाउन', अमूल्य शर्मा, नरेंद्र मिश्र, मोहन दुबे आदि उपस्थित रहे । काशी के संगीत रसिकों से आग्रह कि दो-दिवसीय महोत्सव में सम्मिलित होकर आनंद लें ।

Congress बोली : हो रही है संविधान बदलने की साजिश

अल्पसंख्यक कांग्रेस का शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान 





Varanasi (dil India live).01.09.2023. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले पूरे प्रदेश में 1 सितंबर से 6 सितंबर तक मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत आज वाराणसी जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले  जिला अध्यक्ष मुनीर नज़्म सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद डोडे के संयोजन में रामनगर में साहित्य नाका, मस्जिद और जमियत खां की मस्जिद के बाहर जुमा की नमाज़ बाद पर्चा वितरित किया गया। साथ ही बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रध्दासुमन अर्पित की गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान में छेड़छाड़ कर संविधान बदलने की की साजिश कर रही हैं। जिसके विरोध में कांग्रेस इस मुहिम की शुरुआत आज से कि है। कब्बन ने कहा की प्रत्येक वार्डो ब्लॉकों में क्रमबद्ध हस्ताक्षर अभियान, सभाएं कर दलित, मुस्लिम जनमानस के बीच पर्चा वितरित कर उनसे रूबरू होकर वर्तमान सरकार की क्रियाकलापों से अवगत कराया जाएगा साथ ही कांग्रेस के किए कार्यों को भी याद दिलाया जाएगा।

इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, मुनीर नज़्म सिद्दीकी अब्दुल हमीद डोडे, लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, कृष्ण। मुरारी, विजय शंकर रावत,मनोज कुमार, संजय सैनी, अमित कुमार राम, रईस अहमद, नुरुल शेख ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का वाराणसी में जोरदार स्वागत

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला कमेटी के साथ की बैठक

निषाद समाज को जब तक विकास से जोड़ेंगे नहीं, संघर्ष तब तक छोड़ेंगे नहीं: संतोष साहनी


Varanasi (dil India live). 31.08.2023. सर्किट हाउस मीटिंग हॉल में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी के वाराणसी जिले में संकल्प यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। सर्किट हाउस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी के आगमन पर सयुक्त पश्चिमांचल प्रदेश अध्यक्ष हरिओम निषाद, जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी और मीडिया प्रभारी मयंक कुमार समेत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया। इस अवसर पर संतोष साहनी ने कहा कि निषाद समाज को जब तक विकास से जोड़ेंगे नहीं, संघर्ष तब तक छोड़ेंगे नहीं। निषाद समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही हमारा मकसद है।

इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी मयंक कश्यप, जिला उपाध्यक्ष चंदन निषाद, जिला महासचिव अनिल साहनी, हरिशंकर निषाद , रवि निषाद जिला महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहनी, एडवोकेट अजीत कुमार बिंद, अनिल साहनी, राजकमल बिंद, विजय बिंद के अलावा आदि वीआईपी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद है।

Happy raksha Bandhan बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है...

पुलवामा में शहीद विशाल पांडेय की बहन वैष्णवी ने बांधा अजय राय को राखी


Varanasi (dil India live). रक्षाबंधन के अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद विशाल पांडेय की बहन वैष्णवी से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी घर पहुंच कर राखी बंधवाई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सेवा दल प्रमोद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ दुर्गा प्रसाद, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे , जिला अध्यक्ष श्री राजेश्वर पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप चौबे समेत युवा कांग्रेस के सभी साथी मौजूद थे l




किन्नरों ने डीएम, पुलिस कमिश्नर को बांधीं राखी 

येरक्षाबंधन के अवसर पर सलमान किन्नर के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर वाराणसी जोन व जिला अधिकारी एस. राजलिंगम को  राखी बांधी। इस दौरान नगर आयुक्त, डीसीपी कैंट और अन्य पुलिस कर्मियों को भी किन्नरों ने राखी बांधते हुए सामाजिक एकता और सौहार्द की मिसाल पेश की। जिसमें सानिया किन्नर, कोमल किन्नर, पूजा किन्नर, निहारिका किन्नर, शिवानी किन्नर व रश्मी वाजपेई मौजूद थी।

 



एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर

पुलिस हमारे समाज में एक बड़े भाई की तरह भूमिका निभाती है और अपराधियों से आमजन की सुरक्षा करती है। इसी संदेश को देने के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय में एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर के छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर्स के साथ आये और उन्होंने पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर व उपस्थित पुलिस कर्मियों को स्वहस्त निर्मित रक्षा सूत्र को बाधं कर मिठाई खिलाई तथा अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस दौरान उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा धन्यवाद अर्पित करते हुए उनकी रक्षा का आश्वासन दिया।

HT Line पर पेड़ की डाल टूटकर गिरी, आपूर्ति ठप करीब छह घंटे बिजली गुल रही


Varanasi (dil India live). 31.08.2023. राजातालाब में गुरूवार की बीती रात करीब तीन बजे बारिश के दौरान अचानक राजातालाब थाने के पास हाईटेंशन तार पर पेड़ की डाल टूटकर गिरने से करीब छह घंटे बिजली गुल रही. सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि राजातालाब में बीती रात करीब तीन बजे अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे चला. इसी बीच पेड़ की टहनी टूटकर एचटी लाइन पर गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। इसे सुधारने में करीब छह घंटे का समय लगा. रक्षााबंधन के पर्व पर राजातालाब, रानी बाज़ार समेत आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने से हा। इसके चलते लोग परेशान हो गए। इस फीडर से जुड़े क्षेत्र में बिजली गुल रहने से रक्षा बंधन पर लोगों के व्यापार पर असर पड़ा। व्यापारी भी बिजली गुल के चलते दुकानों से बाहर आ गए। वहीं अंधेरा होने से लोगों को परेशानी हुई।

बिजली गुल, रोज की परेशानी

बिजली गुल होना राजातालाब के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। यहाँ बिजली की दिनभर में करीब आधा दर्जन से अधिक बार ट्रिपिंग होना आम हैं। पिछले एक सप्ताह से किसी भी समय अघोषित कटौती बिजली विभाग द्वारा की जा रही हैं। इसके चलते लोग परेशान हैं। वहीं रोजमर्रा का कार्य करने वाले अन्य व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा हैं।

बुधवार, 30 अगस्त 2023

Police भैया को बांधी राखियां, सुरक्षा का मांगा उपहार



Varanasi (dil India live).30.08.2023. पुलिस हमारे समाज में एक बड़े भाई की तरह भूमिका निभाती है और अपराधियों से आमजन की सुरक्षा करती है। इसी संदेश को देने के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय में एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर के छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर्स के साथ आये और उन्होंने पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर व उपस्थित पुलिस कर्मियों को स्वहस्त निर्मित रक्षा सूत्र को बाधं कर मिठाई खिलाई तथा अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस दौरान उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा धन्यवाद अर्पित करते हुए उनकी रक्षा का आश्वासन दिया।



BHU में पीएसी को बांधीं राखी

Varanasi (dil India live). 34 वीं वाहिनी पीएसी में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एनएमओ-आईएमएस, बीएचयू में अध्ययनरत एमबीबीएस की छात्राओं ने रक्षकों का रक्षा सूत्र कार्यक्रम के अन्तर्गत सेनानायक डडा. राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के साथ-साथ वाहिनी के अन्य जवानों को परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी.इस दौरान जवानों ने बहनों को सुरक्षा का वचन दिया. आईएमएस बीएचयू की छात्राओं ने समस्त जवानों को मिठाई खिलाई तथा जवानों ने सभी बहनों को चाकलेट प्रदान की. इस मौके पर वाहिनीं सेनानायक डा. मिश्र ने कहा कि पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों में यह समानता है कि दोनो 'इमरजेंसी' सेवाएं प्रदान करते हैं पुलिसकर्मी प्रत्येक पर्व एवं त्यौहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की हिफाजत में लगे रहते हैं तथा चिकित्सक रोगियों का निरंतर उपचार करने में व्यस्त रहते हैं व सेवा कर समाज को स्वस्थ रखने में योगदान देते हैं.  वाहिनीं के अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में जवान सम्मिलित हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ एमबीबीएस के अध्यनरत छात्र नवनीत, चैतन्य, सत्यार्थ की अगुवाई में समस्त छात्राओं के साथ-साथ वाहिनी सहायक सेनानायक शिव नारायन व अन्य अधिकारीगणो ने आभार प्रकट किया।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...