रविवार, 9 जुलाई 2023

SP अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत

डा. दिलशाद ने कहा पूरा देश सपा मुखिया कि ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा 

2024 में सपा मजबूती से लड़ेगी लोकसभा चुनाव 


Varanasi (dil India live). समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा महानगर वाराणसी की समीक्षा बैठक में महानगर अध्यक्ष मो. हैदर अब्बास गुड्डू के आवास पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉक्टर दिलशाद अहमद का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष शमीम अंसारी, रितेश केशरी, अरविन्द सिंह, गुड्डू मास्टर, हिफाजत अली, शरफराज़ अंसारी, सलीम अंसारी, जैनुल बद्दू, साजिद खान, एजाज़ अहमद मौजूद थे । इस दौरान महानगर अध्यक्ष हैदर गुड्डू ने कहा कि संगठन का विस्तार करके 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरे मजबूती और दमखम से लड़ेंगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डा. दिलशाद अहमद ने कहा कि देश में आपातकाल से भी बुरा हाल है। समूचा देश सपा मुखिया अखिलेश यादव कि ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है।

शनिवार, 8 जुलाई 2023

Ex PM चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर नमन


Varanasi (dil India live). 8 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, किसानों के मसीहा चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि है हम नमन करते हैं उनको खिराजे अकीदत पेश करते हैं। उन्होंने ही मुझे 1984 में वाराणसी का लोकसभा का चुनाव लड़ाया और खुद हमारे चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भाई मोरारजी देसाई और उस वक्त कर्नाटका के मुख्यमंत्री राम कृष्ण हेगड़े ने भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। हम चंद्रशेखर जी के बहुत ही आभारी हैं कि उन्होंने हमें पहला लोकसभा का चुनाव लड़ाने का काम किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।धन्यवाद.         

 (अतहर जमाल लारी, वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, के सोशल मीडिया नेटवर्क से)

बरसी पर याद किए गए ट्रेजडी किंग

डर्बीशायर क्लब ने दिलीप कुमार को किया याद



Varanasi (dil India live)। डर्बीशायर क्लब वाराणसी के तत्वावधान में शुक्रवार को पितरकुण्डा त्रिमुहानी के पास क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की बरसी मनाई गई। इस मौके पर शकील अहमद जादूगर ने कहा कि दिलीप साहब का जन्म 11 दिसम्बर 1922 को पेशावर में हुआ था। दिलीप कुमार 12 भाई व  बहनें थी। उनके पिता लाला गुलाम सरवर पेशावर में फल बेचते थे। बंटवारे के बाद अपने परिवार के साथ भारत आ गये। उनका नाम युसुफ खां था मगर ज्वार–भाटा व मधुमती के बाद वो यूसुफ खान से दिलीप कुमार बन गये। आज भी लोग मुगले आजम में मरहूम दिलीप कुमार के बेजोड़ अभिनय को नहीं भूल पाये उसके बाद तो उन्हें बालीवुड का अभिनय सम्राट कहा जाने लगा।

दिलीप कुमार  ने पैगाम, नया दौर, राम और श्याम,  गंगा जमुना, आदमी,  गोपी,  बैराग व अस्सी के दशक में बनी क्रांति, विधाता, शक्ति, ईमानदार, व 90 के दशक में बनी सौदागर, कर्मा जैसी फिल्मों ने तो दिलीप साहब को एक्टिंग का इंस्टिट्यूट बना दिया। जाने कितने एवार्ड उनकी झोली में आये। अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान जैसे न जाने कितने लोग दिलीप साहब को आदर्श मानकर फिल्मों में आये और सफल हुए। अन्त में शकील ने कहा कि आज ही के दिन 7 जुलाई 2021 को उन्होंने अंतिम सांस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया। आज मरहूम दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका बेजोड़  अभिनय हमेशा उनके चाहने वालों को याद रहेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हैदर मौलाई, हाजी असलम, राजू खां, प्रमोद वर्मा, हाजी रूस्तम, चिंतित बनारसी, सादिक अली शेर, अली अफसर,  सूरज जायसवाल, मोहम्मद अशरफ, फिरोज अहमद, एजाज अहमद कुरेशी, अजीम कुरेशी, समर्थ खां, मोहम्मद आजम व मोहम्मद अकरम आदि मौजूद थे।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

Eid-E-Ghadir ke saji mehfil

शहर भर में अनेक आयोजनों संग मनी खुशियां






Varanasi (dil India live)। हिजरी साल के ज़िल्हिज्जा माह की 18 तारीख को अपने आख़िरी हज से वापसी पर प्यारे नबी ने अपने दामाद हज़रत अली को अल्लाह के हुक्म से अपने बाद हाकिम ओ पेशवा बनाया था। ग़दीर–ए–ख़ुम नामी जगह जो मक्का और मदीना के बीच स्थित है वहां सवा लाख हाजियो के मजमे में रसूलुल्लाह ने हज़रत अली को अपने दोनों हाथों पर बुलंद करके फ़रमाया जिस जिस का मैं मौला आज से उस उस के अली मौला। ये दिन शिया मुसलमानों के लिए ईद का दिन है।

   इसी ईद की खुशियां मानते हुए शहर में रात ही से महफ़िल का सिलसिला शुरू हो गया था। करारा हाउस तेलियानाला में क़सीदा ख़्वानी की महफ़िल हुई जो देर रात तक चली। बनारस के इमाम ए जुमा मौलाना सैयद ज़फर उल हुसैनी की सदारत में करारा हॉउस पर महफ़िल ए बयान के एहतेमाम हुआ। बयान से पहले शोअरा ए केराम ने अपना मंज़ूम नज़राना ए अक़ीदत पेश किया। महफ़िल को ख़िताब करते हुए मौलाना अक़ील हुसैनी ने ईद ए ग़दीर की फ़ज़ीलत और मौला अली के फ़ज़ाएल बयान किये। महफ़िल की निज़ामत मौलाना अमीन हैदर हुसैनी साहब ने किया। महफ़िल में मौलाना मेहदी रज़ा, मौलाना इश्तियाक अली, मौलाना इक़बाल हैदर, मौलाना करीमी साहब, मौलाना यूसुफ मशहदी, मौलाना ज़ाएर ईमानी साहब समेत हज़ारो की तादाद में मोमिनीन ने शिरकत की। इसी क्रम में दालमंडी, दरगाहे फ़ात्मान, शिवाला, बड़ी बाज़ार, मदनपुरा समेत लगभग सभी शिया बहुल इलाकों में महफ़िल सजाई गई और खुशियां मनाई गई।धन्यवाद मुनाज़िर हुसैन मंजू ने दिया।

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

Kashi k vikas में सभी का सहयोग जरूरीःमहापौर

काशी के विकास पर महापौर अशोक तिवारी ने किया पत्रकारों से संवाद













Varanasi (dil India live)। महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि काशी के विकास में सभी का सहयोग जरूरी है। साथ ही सभी की जिम्मेदारी व जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। मैं यहां का जनसेवक हूं और नगर में स्वच्छता, अतिक्रमण से मुक्ति और सुगम यातायात सुनिश्चित करना मेरा प्रयास है। नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाना भी मेरी प्राथमिकता में शामिल है।

श्री तिवारी ने ये विचार गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में काशी पत्रकार संघ की ओर से आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण और जाम इस नगर की बड़ी समस्या है। इससे निजात पाने के लिए पहले चरण में रथयात्रा-गोदौलिया- दशाश्वमेध मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। ऐसे ही अन्य क्षेत्रों के लिए भी नगर निगम, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम काम कर रही है। महापौर ने बताया कि नगर में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर नियमित माल्यार्पण की व्यवस्था नगर निगम की ओर से शुरू की गई है। इसके लिए हर जोनल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। सेनपुरा स्थित पशु चिकित्सालय परिसर को सोना-चांदी की मंडी के रूप में विकसित करने पर प्रस्ताव बनाया जा रहा है। महापौर ने बताया कि नगर में दस हजार पौधे रोपने की योजना है। इन पौधों को ट्रीगार्ड से सुरक्षित भी किया जाएगा। इसके लिए हर पार्षद से प्रस्ताव मांगा गया है। 

श्री तिवारी ने बताया कि नगर निगम की ओर से जल्द ही कजरी महोत्सव का आयोजन होगा। इसके लिए जनसहयोग भी लिया जाएगा ताकि जनता इसे अपना कार्यक्रम महसूस करे। श्री तिवारी ने कहा कि काशी को पालीथिन मुक्त शहर बनाने की दिशा में प्रभावी प्रयास शुरू किया गया है। काशी जिंदा शहर बना रहे, इसके लिए परस्पर संवाद जरूरी है। इस दौरान संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, हिमांशु उपाध्याय, आर संजय, एके लारी,  राजेश राय, शैलेश चौरसिया, डा. अजय कुष्ण चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, राजेश यादव ने महापौर को नगर के विकास के संबंध में सुझाव दिए। संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज ने स्वागत, धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरूण मिश्र व संचालन संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में संघ के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री योगेश कुमार गुप्त व राजनाथ तिवारी, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, संयुक्त मंत्री देव कुमार केशरी, कैलाश यादव, राकेश सिंह, डा. कवीन्द्र नारायण, विमलेश चतुर्वेदी, राममिलन लाल श्रीवास्तव, डा. नागेन्द्र पाठक, अजय राय, सुरेश गांधी, आदर्श शर्मा, जय प्रकाश श्रीवास्तव, अनिरूद्ध पाण्डेय, मुन्ना लाल साहनी, आशुतोष पाण्डेय, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे.

Babu jagajeevan Ram कि 37 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

देश के प्रिय नेता को पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि


Varanasi (dil India live).  संत रविदास मंदिर, राजघाट काशी में समतामूलक समाज के संवाहक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 37 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. लोगों ने अपने प्रिय नेता को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. 

बाबू जगजीवन राम कृतित्व एवं व्यक्तित्व विषयक संगोष्ठी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि संत डॉक्टर भारत भूषण दास ने कहा बाबूजी बहुमुखी व्यक्तित्व के आयामी थे, उनमें देश प्रेम  मानव सेवा शोषित वंचित और सर्वहारा समाज के प्रति अगाध प्रेम था. विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर विजय प्रताप सिंह ने कहा जगजीवन राम का काशी नगरी से आत्मीय लगाव था काशी के विकास में उनका योगदान रहा. वे बिहार एवं यूपी के सेतु थे. तथा समतामूलक समाज के संवाहक थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतीश कुमार उर्फ फागुनी राम ने कहा बाबूजी आधुनिक भारत के कुशल शिल्पी थे, कार्यक्रम को  डा. जय शंकर जय, नारायणदास, चौथी राम, आर एन सिन्हा, दुर्गा माझी, पार्षद बबलू साह आदि ने संबोधित किया.

मुख्य रूप से इंजीनियर गणेश प्रसाद. किशन जायसवाल. गोरख राम.किशन. धीरज माली, रमेश गुप्त, मदन यादव, धर्मराज, बबलू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे, संचालन विरेंद्र कुमार. धन्यवाद ज्ञापन बचानी देवी ने किया.     

कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी खोलेगी ब्यूटी एकेडमी



Varanasi (dil India live)। नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी इन दिनों अपने विस्तार के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में सोसायटी ने ब्यूटी एकेडमी खोलने का खाका तैयार किया है। सोसायटी की हुई बैठक में अध्यक्ष गीता पांडेय, उपाध्यक्ष विनय कुमार और सचिव सैफुल्लाह ख़ान ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि चन्दौली जिले की प्रोजेक्ट मैनेजर नीलू अग्रहरि को बनाया गया है, जो सोसाइटी की तरफ से चन्दौली जिले में ब्यूटी एकेडमी और साथ में महिला और बच्चो के विकास के लिए काम करेगी। इस दौरान सचिव सैफुल्लाह खां ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक कार्य में आगे बढ रही है। इसके लिए मैं सदस्यों को मुबारकबाद दूंगा। ये सब उनकी ही मेहनत का फल है।

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...