गुरुवार, 23 मई 2024

Ghazi Miya की पतंग पीढ़ी और मेहंदी का निकलेगा जुलूस

गाजी मियां के आस्ताने से बहराइच रवाना होगी पलंग पीढ़ी 

Varanasi (dil India live)। हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी मियां रहमतुल्लाह अलैह का मुक़द्दस सालाना मेला जेठ का आगाज कदीमी रिवायतों के साथ हो गया है। शुक्रवार को सलारपुर,  बड़ी बाजार स्थित आस्ताने से मेहंदी व पलंग पीढ़ी का जुलूस अपने कदीमी रास्तों चौकाघाट, मकबूल आलम रोड, अर्दली बाजार, भोजूबीर व शिवपुर होते हुए बहराईच शरीफ जायेगी। गाजी मियां रहमतुल्लाह अलैह का मेला खास 2 जून को लगेगा । रात 10 बजे बारात आस्ताने पर आयेगी। 3 जून को मेला सम्पन्न हो जाएगा। वापसी मेला फिरती सोहबत 16 जून को होगा। यह जानकारी दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...