सोमवार, 20 मई 2024

Bishop Morris daan ने किया वाराणसी के चर्चेज का दौरा

मसीही समुदाय अपनी एक इंच भी जमीन किसी को कब्जा करने नहीं देगा: बिशप मोरिस एडगर दान



तेलियाबाग सीएनआई चर्च में मसीही समुदाय को संबोधित करते बिशप मोरिस एडगर दान 

Varanasi (dil India live)। चर्च आफ नार्थ इंडिया लखनऊ डायोसिस के बिशप मॉरिस एडगर दान ने बनारस के तेलियाबाग चर्च, कैंटोनमेंट में लाल चर्च और सिगरा के सेंट पाल सीएनआई चर्च का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चर्च की व्यवस्था का जहां जायज़ा लिया वहीं चर्च के संचालन में क्या दुश्वारी आ रही है? पिछले दिनों चर्च की जमीन पर कब्जे का जो प्रयास हुआ उसकी भी जानकारी ली। तेलियाबाग चर्च में पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में बिशप का कलीसिया ने ज़ोरदार स्वागत किया। बिशप ने इस दौरान कहा कि सीएनआई चर्चेज में जो भी अनुशासनहीनता थी वो अब समाप्त हो गई है। डायोसिस के हर छोटे बड़े फैसले कलीसिया की भलाई के लिए लिया जा रहा है। उसका सभी को पालन करना है। मसीही समुदाय अपनी एक इंच भी जमीन किसी को भी कब्जा करने नहीं देगा। हम सभी को एकजुट होकर रहना होगा। इस दौरान लाल चर्च के पादरी का ट्रान्सफर मुगलसराय किया गया था मगर वो जा नहीं रहें थे। अब उन्होंने मुगलसराय जाने की बिशप के सामने सहमति प्रदान कर दी। इस दौरान पादरी आदित्य कुमार, पादरी सैम जोशुआ सिंह, पादरी न्यूटन स्टीफेन, विशाल लुकय आदि मौजूद थे। बिशप के आने की खुशियां मसीही समुदाय में साफ दिखाई दे रही थी। घर से लेकर चर्च तक सजायें गए थे। अपने जोरदार स्वागत से अभिभूत बिशप ने वाराणसी के मसीही समुदाय का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...