सोमवार, 20 मई 2024

पूर्व पार्षद प्रतीक श्रीवास्तव ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ



Varanasi (dil India live). खजुरी में उत्तरी विधान सभा इंडिया गडबंधन की बैठक में भाजपा के डिठोरी महाल के 2 बार पार्षद रहे प्रतीक श्रीवास्तव ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के समक्ष कांग्रेस की सदस्य ग्रहण कर ली। अजय राय ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहना कर अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। सदस्यता ग्रहण करने वालो में फैजान हुसैन, मोo बशर, विनोद यादव, प्रीतेश यादव, रोमान हुसैन, नागेश यादव, नाजिम हुसैन, नज़फ अब्बास, रियासत हुसैन, सोनू राय, मुख्य थे।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, सतीश चौबे, सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, हसन मेंहदी कब्बन, रोहित दुबे, गुलशन अंसारी, अशीष पाठक आदि थे। संयोजक मनीष चौबे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...