सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

स्वच्छता आधारित रसोइयों की हुई प्रतियोगिता




Varanasi (dil india live). चिरईगांव ब्लॉक क्षेत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद पाठक के  निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग एवं संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में पाक कला स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता आधारित रसोइयों का विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में चिरईगांव ब्लाक के अलग-अलग विद्यालय से कुल 12 रसोइयों का चयन किया गया प्रतियोगिता को सरलता पूर्वक आयोजित करने के लिए तीन केंद्र का चुनाव किया गया। 
इसमें प्राथमिक विद्यालय बरियासनपुर प्राथमिक विद्यालय उमराहा प्रथम तथा कम अपोजिट विद्यालय खानपुर का चयन किया गया 4 रसोइयों के साथ गठित तीनों चिमने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया संबंधित प्रतियोगिता केंद्रों के प्रधानाध्यापक द्वारा रसोइयों के कार्यशैली का मूल्यांकन किया गया तथा परिणाम को खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता को प्रेषित किया गया, तथा बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इन को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में ए आर पी मनीष एवं सार्थक संस्था के डायरेक्टर मधुश्री पांडे, सुपरवाइजर पुष्पा सिंह, चंद्रेश कुमार, रंजना, लता व साजन भाटिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...