शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

कम्बल वितरण समारोह में जुटे सैकड़ों



Varanasi (dil india live). निःशुल्क कम्बल वितरण समारोह का आयोजन मोहल्ला रसूलपूरा, बाकराबाद में मरहूम हाजी मोहम्मद फारुख साहब के निकट मैदान में गया। इस निःशुल्क कम्बल वितरण समारोह में ज़रूरत मंदों को  सोसाइटी फॉर ब्राईट फ्यूचर की जानिब से बड़ी संख्या में कम्बल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अशफाक अहमद डब्लू ने नेक काम के लिए आयोजकों की सराहना की।  

इस मौके पर मुस्लिम जावेद अख्तर (सचिव सुल्तान क्लब), सरफराज खान (राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा सपा), सुलेमान अख्तर अंसारी (समाज सेवी), ऐनुल हक अंसारी (समाज सेवी), ज़ीशान अख्तर अंसारी, मेराज अहमद अंसारी,  शमीम रज़ा, अज़हर सिद्दीकी, डाक्टर एम. अकबर (अध्यक्ष जमात ए इस्लामी हिन्द बनारस), उर्फी साहब एवं इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा ! New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले स...