हज पर जाने से पहले, हज कमेटी का फैसला
Varanasi (dil india live). हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने भारत के सभी राज्य हज कमेटी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी को इंटिमेट किया है कि हज यात्रियों को एंबरकेशन प्वाइंट पर हज पर जाने से पहले जो फॉरेन एक्सचेंज सऊदी रियाल सऊदी में रहने के दौरान खर्च के लिए दिए जाते थे इस बार हज 2023 में नहीं दिए जायेंगे, इसका इंतजाम हर हाजी को 1500 सऊदी रियाल हज पर जाने से पहले खुद इंतजाम करना होगा ताकी उनको सऊदी अरब में हज के दोरान खर्च में किसी किस्म की परेशानी न हो
हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के चीफ एक्सेकुटिव ऑफिसर, डॉक्टर एम याकूब शेख ने आजमीन ए हज की सहुलत को देखते हुए गाइडलाइंस की रोशनी में कहा हे कि मैक्सिमम फॉरेन एक्सचेंज सऊदी अरब हज के दौरान लिया जा सकता है बशर्ते आर बी आई (RBI)/ कस्टम अधिकारियों की शर्तो ( conditions) उलंघन न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें