शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

Annual function में झूमे नन्हें मुन्नों संग सभी

वार्षिकोत्सव पर पुरातन छात्रों एवं  अभिभावकों का हुआ सम्मान



Varanasi (dil india live). विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकला प्रांगण में एक शानदार वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन प्रिंसिपल आरती देवी की अध्यक्षता व वंदना पांडेय, अनीता सिंह के संचालन में बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।

        इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजीव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही शिक्षा का स्तर का उन्नयन होगा बल्कि सरकारी स्कूल के प्रति समाज की नकारात्मकता दूर होगी जिससे इन स्कूलों के प्रति समुदायों में कान्वेंट के नाम पर दुकानदारी करने वाले पर लगाम लगेगा। पूर्व ग्राम प्रधान अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि गौराकला का प्राइमरी स्कूल दिन पर दिन बेहतर होता चला जा रहा है जिससे समाज में एक अच्छा मैसेज पहुंच रहा है यहां के शिक्षक मेहनत और लगन से बच्चों को शिक्षा देते हैं। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला सह संयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा कि संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी है हमें अन्य शिक्षा के साथ संस्कार और नैतिक शिक्षा देना भी जरूरी है।वाराणसी भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक रामाश्रय प्रजापति मुन्ना ने भी संबोधित किया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रिंसिपल आरती देवी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें साफ सफाई और समय का पालन कराएं।

       वार्षिक उत्सव एवं पुरातन छात्र अभिभावक सम्मान समारोह पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों का मन मोह लिया उनकी प्रतिभा से अभिभावक सहित मंचासीन अतिथि अत्यधिक प्रभावित दिखे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। बच्चों द्वारा स्वागत गीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रभावी उपलब्धियों को के लिए चयनित छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया साथ ही वर्ष भर सकरीय सहयोग व विद्यालयों से जुड़ाव के लिए अभिभावकों, पुरातन छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

           इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजू, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा अनीता देवी,प्रिंसिपल आरती देवी, अटेवा के ज़िला सहसंयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक, बी जे पी के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रजापति मुन्ना,वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कुमार मौर्य,वंदना पांडेय, अनीता सिंह,सादिया तबस्सुम,सतेंद्र जायसवाल,प्रमिला सिंह,शक्ति कुमारी, मोती लाल,निर्मला,रीता देवी,आशा,सोनी,रीना सहित काफी संख्या में छात्र अभिभावक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...