रविवार, 28 दिसंबर 2025

jan Kalyan Parishad का कार्यकर्ता सम्मेलन

प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय का 76 वां जन्मदिन भी मनाया गया


F. Farouqi (Babu) 

dil india live (Varanasi). जनकल्याण परिषद् उत्तर प्रदेश का वार्षिक कार्यकर्ता सम्मेलन अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट राम कटोरा सभागार में मनाया गया। सम्मेलन में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय का जन्म दिन हर्षोल्लास के वातावरण में केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्य में जिन लोगों ने उदारता व व्यवहारिकता के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में जन सामान्य की सेवा की उनको सम्मानित किया गया व विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।

   उपस्थित लोगों ने पाण्डेय को जन्मदिन के अवसर पर अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह के साथ अपनी शुभकामनाएं अर्पित कर दीर्घायु होने की मंगल कामनाएं की तथा सभागार तालियों से गूंजता रहा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं व कवियों का उत्साह देखते ही बनता था।

वक्ताओं में एडवोकेट शिव सहाय पाण्डेय, डा. अंजनी कुमार मिश्रा, शमशुल आरफीन, एसपी श्रीवास्तव, विजय शंकर पाण्डेय आदि ने कहा कि गंगा सहाय पाण्डेय अपने समाजिक कार्यों से वाराणसी ही पूरे प्रदेश में पहचाने जाते हैं ये किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आप लगभग पचास वर्षों से समाज के लिए अपने जीवन को लगाया है और आज भी इसी कार्य में लगे हुए हैं साहित्यकारों के प्रति इनका स्नेह बरसता रहता है। हमेशा साहित्य व सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से नवोदित कलाकारों व रचनाकारों को मंच प्रदान किया करते हैं।  सभागार में उपस्थित सभी ने एक मुक्त स्वर में वर्तमान प्रदेश सरकार से किसी बड़े सम्मान से सम्मानित करने की अपील की। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के प्रदेश महासचिव सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध ने व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. मंगल प्रसाद सिंह ने किया ।

  कवि सम्मेलन में रचनाकारों ने अपने गीत, ग़ज़ल व हास्य व्यंग के माध्यम से कार्यक्रम को उंचाई प्रदान किया, इसमें  राकेश दूबे, भुलक्कड़ बनारसी, कुमार महेंद्र, डा. आलोक मिश्रा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, ई. राम नरेश नरेश, सुर्य दीप, इन्द्र जीत तिवारी, दिनेश दत्त त्रिपाठी, मजीद बनारसी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, राम बहाल बहाल, शम्भू श्रीवास्तव, एडवोकेट राम अवतार पाण्डेय, विमल बिहारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

शनिवार, 27 दिसंबर 2025

Khwaja k 814 वें सालाना उर्स में लाखों ने लगाई हाजिरी

छठीं का कुल संग ख्वाजा का उर्स मुकम्मल, जन्नती दरवाजा हुआ बंद




मोहम्मद रिजवान 

dil india live (Ajmer) अजमेर शरीफ में 27 दिसम्बर को छठवीं के कुल शरीफ के साथ ही सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (रजि.) का 814 वां छह दिवसीय सालाना उर्स शनिवार को मुकम्मल हो गया। इस दौरान छह दिन में देशी विदेशी लाखों लोगों ने हाजिरी लगाई। इसी के साथ ही जायरीन का घरों को लौटने का सिलसिला तेज हो गया और जन्नती दरवाजा बंद कर दिया गया।
इससे पहले शनिवार को दरगाह में छठी मनाई गई और कुल की रस्म अदा की गई। शनिवार सुबह आस्ताना शरीफ आम जायरीन के लिए बंद कर दिया गया। सुबह करीब 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक महफिल खाना में कुल की रस्म के तहत शाही चौकी के कव्वालों ने दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन की सदारत में रंग और बधावा पढ़ा। इस दौरान महफिल खाना में कलंदर और मलंग दागोल की रस्म पेश की गई। कलंदरों ने हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए महफिल खाने में कुछ देर दीवान की गद्दी का इस्तकबाल किया। दोपहर करीब सवा बजे कुल की रस्म हुई। रस्म के दौरान आस्ताने में खादिम ही अंदर रहे। 





दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन ने जन्नती दरवाजे से होकर आस्ताना शरीफ में प्रवेश किया इसके बाद जन्नती दरवाजा बंद कर दिया गया। जन्नती दरवाजा 21 दिसम्बर को उर्स शुरू होने के अवसर पर चांद रात को खोला गया था।रवायत के अनुसार कुल की रस्म के दौरान शाहजहांनी गेट स्थित नौबत खाने से शादियाने बजाए गए। इस दौरान बड़े पीर साहब की पहाड़ी से तोप दागी गई। महाना छठी के अवसर पर सभी के लिए दुआएं की गई और जायरीन को लंगर तकसीम किया गया। इस मौके पर फातिहा पढ़ी गई।

आशिकान-ए-ख्वाजा की आखों में आंसू

सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के छह दिवसीय उर्स के तहत पांच रजब यानी जुमा की रात से ही आशिकान-ए- ख्वाजा दरगाह में नजर आए। दरगाह में हजारों की संख्या में जायरीन की उपस्थित से सभी ने छह रजब यानी शनिवार लगने के साथ ही देर रात दरगाह की दरों दीवारों पर गुलाब जल व केवड़ा जल से छीटें देकर उसे रगड़ रगड़ कर साफ करना शुरू कर दिया था। अनेक आशिकान-ए-ख्वाजा की आखों में आंसू थे। जायरीन ने नम आंखों से ख्वाजा गरीब नवाज से अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी। ख्वाजा के उर्स में बड़े कुल की रस्म 30 दिसम्बर को होगी। जो जायरीन बड़े कुल की रस्म अदाकर लौटेंगे वो अजमेर में ठहरे हुए हैं। शेष जायरीन का घरों को लौटने का सिलसिला छठी के कुल के साथ ही शुरू हो गया है।





Guru govind singh के प्रकाश पर्व की खुशियों में डूबी दुनिया

तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखै भव लयो...



dil india live (Varanasi). सिखों के दसवें गुरु श्री गुरू गोविन्द सिंह का 359 वाँ प्रकाशोत्सव 26 एवं 27 दिसम्बर, 2025 को देश दुनिया में हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया गया। Guru govind singh के प्रकाश पर्व की खुशियों में दुनिया भर में उन्हें मानने वाले डूबे रहे। इस दौरान घर से गुरुद्वारों तक में अनेक आयोजन हुए।

पंजाब, यूपी, बिहार, के साथ ही पूर्वांचल में ख़ास कर वाराणसी में दो दिन खास आयोजन हुएं। वाराणसी में समस्त संगत के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा गुरूद्वारा गुरुबाग एवं गुरुद्वारा बड़ी संगत, नीचीबाग में बड़े ही श्रद्धा व उत्साह से यह पर्व मनाया गया। वाह प्रगट्यो मरद अंगमंड़ा वरयाम अकेला, वाह-वाह गोविन्द सिंह आपे गुरू चेला, का शबद एवं बोले सो निहाल सत्श्री अकाल का जयकारा गूर्जता रहा। दोनों गुरुद्वारों में दरबार साहिब को फूल-माला एवं बिजली की झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। हजारों लोगों ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेका।

प्रातः 3:45 बजे से 4:15 तक गुरुद्वारा बड़ीसंगत, नीचीबाग में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सुहाना स्वागत हुआ। फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की परिक्रमा में सैकड़ों गुरू प्रेमियों ने भाग लिया एवं शबद कीर्तन गायन कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश हुआ। प्रातः 4:15 बजे से 5:00 बजे तक नाम सिमरन व 7:30 बजे तक शबद कीर्तन हुआ। 40 दिन तक चलने वाली तीन प्रभात फेरियां एवं श्री अखण्ड पाठ साहिब जी का लड़ीवार पाठ का समापन, अरदास एवं प्रसाद वितरण हुआ। 

इससे पहले गुरुद्वारा, गुरुबाग में 26/12/2025 को रात्रि 06:30 बजे से 09:30 बजे तक दिवान सजा जिसमे बाहर से आये भाई राय सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले एवं USA वाले भाई बलजीत सिंह ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया।


 

साचु कहीं सुन लेहु सभैं

27/12/2025 को सबेरे 09.00 बजे से 02.00 बजे तक कीर्तन दीवान सजा, जिसमें भाई राय सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले एवं USA वाले भाई बलजीत सिंह जी तथा भाई नरिंदर सिंह, हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, गुरूबाग एवं भाई रकम सिंह जी हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, बड़ीसंगत, नीचीबाग वालों ने शबद कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा, गुरुबाग में मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह जी दीवान समाप्ति अरदास की एवं प्रसाद वितरण हुआ तथा गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारा, नीचीबाग में 27.12.2025 को सायं का दिवान 07.00 बजे से रात्रि 01.00 बजे तक दीवान सजा, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धापूर्वक मत्था टेका। गुरुद्वारा साहिब की भव्य सजावट की गयी थी। भाई राय सिंह दरबार साहिब अमृतसर वाले एवं USA वाले भाई बलजीत सिंह, भाई नरेन्द्र सिंह, हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, गुरूबाग व भाई रकम सिंह हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, बड़ीसंगत, नीचीबाग वालों ने "साचु कहीं सुन लेहु सभैं, जिन प्रेम कियो तिनही प्रभ पायो" व "मानस की जाति सबै एकै पहिचानवो शबद कीर्तन एवं उपदेश द्वारा संगत को निहाल किया।

अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति
गुरू पर्व पर श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति एवं आरती हुई। गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा संगत को प्रकाशोत्सव की बधाईयां व धन्यवाद दिया गया। दीवान समाप्ति पर गुरुद्वारा, बड़ीसंगत, नीचीबाग के मुख्य ग्रंथी भाई जगतार सिंह ने अरदास की एवं गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

Khwaja ka Ajmer Sharif main Urs

हिंदुस्तान में होता है सभी मजहबों का सम्मान-सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के उर्स पर सालाना जलसा

 


Mohd Rizwan

dil india live (Ajmer). Sufi संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814 वें उर्स पर दरगाह स्थित खानकाह शरीफ में देश भर की प्रमुख दरगाहों के सज्जादानशीं, सूफियों एवं धर्म प्रमुख का सालाना जलसा हुआ। जलसे को खेताब करते हुए दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी हज़रत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि ख्वाजा साहब का उर्स इंसानियत, भाईचारे, देशभक्ति और एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हमारा मज़हब हमें देश से प्रेम करना और समाज को जोड़ना सिखाता है, यही हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय डायसों पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा यह दर्शाती है कि देश धार्मिक एकता, सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के मूल्यों पर मजबूती से खड़ा है। विशेष रूप से मुस्लिम देशों के साथ भारत के बेहतर होते संबंध इस बात का प्रमाण हैं कि भारत सभी धर्मों का सम्मान करने वाला राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज और राष्ट्र को जोड़ने का सशक्त माध्यम होते हैं और ऐसे अवसरों पर शांति, एकता एवं सद्भाव का संदेश दिया जाना चाहिए। 


सैयद साहब ने कहा कि यह फक्र का मौजू है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल आंतरिक रूप से सशक्त हुआ है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी, विशेषकर मुस्लिम देशों में, उसे सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। यह सम्मान किसी एक सरकार या व्यक्ति का नहीं, बल्कि हिंदुस्तान, उसके नागरिकों और उसकी विविधतापूर्ण धार्मिक संस्कृति का सम्मान है। आज भारत दुनिया को एकता, भाईचारे और शांति का संदेश दे रहा है। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से मुस्लिम समाज की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को संरक्षण मिला है, जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि ये प्रयास समुदाय के हितों और अधिकारों की सुरक्षा के लिए हैं। उन्होंने इस मुबारक अवसर पर दुआ करते हुए कहा कि हमारा देश निरंतर तरक़्क़ी करे, आपसी भाईचारा और धार्मिक एकता सुदृढ़ हो तथा भारत विश्व में शांति, सहिष्णुता और मानवता का प्रतीक बनकर आगे बढ़ता रहे। 


इनकी रही खास मौजूदगी 

इस पारंपरिक आयोजन में चिश्तिया सिलसिले की देश की प्रमुख दरगाहों के सज्जादानशीन और धर्म प्रमुख शामिल हुए। इनमें बरेली शरीफ से मेहंदी मियां नियाज़ी, दिल्ली से फ़रीद निज़ामी, आंध्र प्रदेश की हलकट्टा शरीफ दरगाह से सैयद तुराब अली, गुजरात की अम्बबेटा शरीफ दरगाह से सैयद जियाउद्दीन, जयपुर से बादशाह मियां जियाई, कर्नाटक के गुलबर्गा शरीफ स्थित ख्वाजा बंदा नवाज गेसू दराज़ की दरगाह से सैयद अली ज़की हुसैनी, नागौर शरीफ के सज्जादानशीन, भागलपुर बिहार, फुलवारी शरीफ, लखनऊ की शफ़ीपुर शरीफ दरगाह, बरेली-मुरादाबाद, उत्तराखंड की कलियर शरीफ दरगाह साबिर पाक तथा दिल्ली स्थित दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन समेत देश भर से लगभग 100 सज्जादानशीन ने अपने ख्यालों का इज़हार किया।

Vijeta k Christmas मिलन में हुई खूब मस्ती

सेंटा क्लॉज ने क्रिसमस मिलन में बच्चों को दिए गिफ्ट 



F. Farouqi 

dil india live (Varanasi). वाराणसी के सिगरा स्थित विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज द्वारा शिवपुरवा धर्मशाला, में क्रिसमस मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और जियाना, रिया, खुशी, जयंती, काशवी, पुनीत, आशीष आदि बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वक्ता व संचालन पास्टर अजय कुमार, पूनम सिंह एवं चंदना कुमार, जीपीता सिंह, कुमति आदि ने क्रिसमस पर अपने विचार व्यक्त किए। 

इस आयोजन में पास्टर एसपी सिंह ने धन्यवाद देते हुए प्रार्थना की व अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 400 लोग शामिल हुए। इस दौरान सांता क्लास द्वारा लोगों को ट्राफी खिलौने बच्चों को दिए गए। इससे सभी बच्चें उत्साहित दिखाई दिए। क्रार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिंकू, विक्की, प्रिंस, अभिषेक, डॉ वी. के.रावत, जय रावत कार्यक्रम में उपस्थित थे।

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

BLw रेल मंत्री राजभाषा शील्ड प्रथम पुरस्कार से सम्मानित

राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन में बरेका का परचम



F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW), वाराणसी ने राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट, सृजनात्मक एवं प्रभावी कार्यान्वयन के क्षेत्र में एक और स्वर्णिम उपलब्धि अपने नाम की है। रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित रेल मंत्री राजभाषा शील्ड/ट्रॉफी एवं चल वैजयंती पुरस्कार योजना (आधार वर्ष 2024) के अंतर्गत बरेका को आदर्श उत्पादन इकाई की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

रेलवे बोर्ड के राजभाषा निदेशालय द्वारा, यह प्रतिष्ठित सम्मान वर्ष 2024 के दौरान बरेका द्वारा हिंदी में किए गए उल्लेखनीय, गुणवत्तापूर्ण एवं नवाचारी कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। पुरस्कार स्वरूप बरेका को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड के साथ ₹14,000/- (चौदह हजार रुपये) की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

यह सम्मान आज 26 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:30 बजे, रेल भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश कुमार द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार बरेका के महाप्रबंधक सोमेश कुमार तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी राम जन्म चौबे ने प्राप्त किया।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बरेका के महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार बरेका में राजभाषा हिंदी के निरंतर प्रयोग, प्रोत्साहन और प्रभावी कार्यान्वयन का सशक्त प्रमाण है। यह सम्मान भविष्य में हिंदी को कार्य-भाषा के रूप में और अधिक सुदृढ़ एवं व्यापक बनाने के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।

बरेका परिवार ने इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयासों, प्रतिबद्धता और सकारात्मक कार्यसंस्कृति का परिणाम बताते हुए राजभाषा नीति के प्रति अपनी अटूट निष्ठा एवं सतत् प्रयासों को दोहराया है।

DAV PG College की पढिए बड़ी उपलब्धि

डीएवी के दो छात्र नागपुर में युवा संसद में होंगे शामिल




dil india live (Varanasi). वाराणसी के डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। डीएवी के दो छात्रों का चयन नागपुर स्थित महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले स्वराज यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ है। कॉलेज के छात्र प्रशांत तिवारी और माधवेंद्र कुमार त्रिगुण 29 व 30 दिसंबर को नागपुर विधान सभा में आयोजित होने वाले विशेष सत्र में शामिल होंगे। 

इस कार्यक्रम में प्रशांत तिवारी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रशांत इसके पूर्व इसी वर्ष जयपुर, राजस्थान में हुए युवा संसद में कॉलेज का प्रतिनिधित्व कर चुके है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, का. प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, मेंटर डॉ. आहुति सिंह ने शुभकामनाएँ दीं और उनका मनोबल बढ़ाया।