शनिवार, 12 जुलाई 2025

International: लॉर्ड्स Cricket टेस्ट में चमके KL Rahul

राहुल का बल्ला गरजा, ठोंका लॉर्ड्स में दूसरा शतक

dil India live (desk) इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक दी है। राहुल का ये लॉर्ड्स में दूसरा शतक है। इसी के साथ राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखते हुए इतिहास रच दिया है।

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर ने अपना 9 वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही राहुल ने वो कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सिर्फ एक बार हुआ था। राहुल इस ऐतिहासिक मैदान में एक से ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए।

इनसे पहले ‘कर्नल’ के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर एक या दो नहीं बल्कि 3 शतक जमाए थे। राहुल की ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर एक बार भी शतक नहीं जमा सके थे।

लॉर्ड्स पर रचा नायाब इतिहास 

केएल राहुल ने ये अपने करियर में दूसरी बार लॉर्ड्स पर सेंचुरी ठोकी है। इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। केएल राहुल के करियर की ये कुल 10वीं सेंचुरी है। उन्होंने इस मैच में कुल 176 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने अपनी शतकीय पारी में कुल 13 चौके लगाए।

केएल राहुल अब 29 साल में लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर 2 बार नाम दर्ज कराने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। हालांकि बुरी बात ये रही कि राहुल अपनी पारी में शतक लगाने के तुरंत बाद शोएब बशीर की गेंद पर कैच आउट हो गए।

केएल राहुल ने इस मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करना शुरू किया और वो तीसरे दिन तक शुरू से जमकर खेलने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज थे। केएल राहुल के अब इंग्लैंड की धरती पर कुल 4 शतक हो चुके हैं।

बता दें कि राहुल घरेलू मैदान पर दो या इससे अधिक शतक लगाने वाले चौथे विदेशी सलामी बल्लेबाज बन गए हैं और इस तरह से वह ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।


राहुल ने द्रविड़ को छोड़ा पीछे 

भारत के लिए दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट शतक लगाए हैं। राहुल ने इस मामले में राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने लॉर्ड्स में एक-एक शतक लगाए हैं।

राहुल दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में एक से अधिक टेस्ट शतक लगाए हैं। इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के दिलीप वेंगसरकर के नाम है जिन्होंने तीन शतक लगाए हैं।

वहीं, वॉरेन बार्डस्ले, डॉन ब्रैडमैन, बिल ब्राउन, जॉर्ज हेडली, गैरी सोबर्स, गॉर्डन ग्रीनिज, मार्टन क्रोव, माहेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ, हाशीम अमला और स्टीव स्मिथ ने भी केएल राहुल की तरह लॉर्ड्स में दो शतक लगाए हैं। राहुल सेना देशों यानी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली हैं।

UP: Varanasi Main खुलेआम मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां

व्यवसायिक नहीं घरेलू सिलेंडर पर बन रहा पकवान 

गैस सिलेंडर चेयर का भी कर रहा काम 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। शहर में बढ़ी संख्या में ऐसी दुकान, प्रतिष्ठान और फास्ट-फूड वाले हैं जो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का प्रयोग अपनी दुकानों पर खुलेआम करके कानून और मानक की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जबकि नियम यह कहता है कि व्यवसायिक गैस सिलेंडर नीले रंग वाला ही दुकानों पर प्रयोग होना चाहिए। 

नज़ीर के तौर पर सिगरा इलाके को ही ले लिया जाए। यहां थाने के ठीक सामने पेड़ के नीचे घरेलू गैस सिलेंडर से चाय नाश्ते की दुकान गुलज़ार है। आलम यह है कि ठीक सामने थाना है इसके बावजूद दुकान और फास्ट-फूड वालों को किसी का कोई खौफ नहीं है। न तो सरकारी संबंधित महकमे का और न ही पुलिस का। केवल सिगरा थाना ही नहीं अन्य इलाकों में भी यही हाल है।


UP: Varanasi main Jain Community ने विश्व शांति के लिए किया सामूहिक पूजन

सिद्ध चक्र महामंडल विधान का हुआ समापन

जैन समाज ने दी 1008 अर्घ्य की आहुति

Varanasi (dil India live). श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वाधान में पिछले 8 दिन चल रहे  सिद्धचक महामंडल विधान  सम्पूर्ण की जैन समाज की उपस्थिति में धूमधाम से 1008 मंत्रों की आहुति देते हुए संपन्न हो गया। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की जैन समाज द्वारा संपूर्ण पूजा पाठ विश्व शांति व आत्म कल्याण के लिए किया जाता है, जैन पूजा पाठ में कभी भी प्रभु से भौतिक वस्तुओं की मांग नहीं की जाती है सिर्फ मोक्ष की प्राप्ति के लिए प्रभु से कामना की जाती है। उपरोक्त सिद्धचक महामंडल विधान का उद्देश्य संपूर्ण संसार में सुख शांति में वृद्धि हो चोरी, अथवा कोई रोग ना फैले इसकी प्रभु से मन्त्रों की आहुति देकर कामना की गई।


इस अवसर पर आयोजन में समाज के अध्यक्ष आरसी जैन समाज मंत्री विनोद जैन, भेलूपुर जैन मंदिर के अध्यक्ष संजय जी जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि आत्म शुद्धि के इस विधान में जैन धर्म और शास्त्रों के बताएं हुए नियमों का पूजा में शामिल होने वाले जैन समुदाय पूरी तरह से पालन किया। भेलूपुर जैन मंदिर के मंत्री पवन जैन और राहुल जैन द्वारा पूजा के संचालन में सहयोग किया गया।

 इस अवसर पर जल चंदन, अक्षत, दीप, धूप, फल, अर्घ्य से प्रभु की पूजा की गई। इस दौरान 108 स्वर्ण और रजत कलश से भगवान का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम की आयोजक  प्रमिला जैन, किरण जैन, राजुल बागड़ा, आशा जैन, अशोक जैन, पंडित कमलेश चंद जैन, आलोक जैन ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

Kendriya mantri को बम से उड़ानें की धमकी से मचा हड़कंप

Bihar प्रदेश में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी

साइबर थाने में दर्ज किया गया एफआईआर



Patna (dil India live). बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बिहार में सियासी पारा उफ़ान पर है। केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता बिहार प्रदेश राजेश भट्ट ने इसको लेकर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

साइबर थाना में दिए गये आवेदन में कहा है कि मेरे नेता लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान की बढ़ती हुई लोकप्रियता से घबराकर आज सोशल मिडिया के माध्यम से टाइगर मेराज इदिसी के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक महिला यूट्यूबर पत्रकार के इंस्टा ग्राम अकाउंट पर चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई है।


गृह मंत्री शाह के संज्ञान में दिया गया प्रकरण

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केमुख्य प्रवक्ता बिहार प्रदेश राजेश भट्ट की ओर से साइबर थाना में दी गई शिकायत में कहा गया है कि यह अपराधिक प्रवृति और गैरकानूनी कृत्यों मे संलिप्तता को दर्शाता है। इसलिए इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर संदिग्ध अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी कर उस पर कठोर से कठोर दंड सुनिशचित किया जाय।

डाॅ राजेश भट्ट ने गृहमंत्री अमित शाह से भी चिराग पासवान की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जनप्रतिनिधि और लोकतंत्र पर हमला ही नहीं बल्कि दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Kavita kalam -परवीन शाकिर

...ऐसी बरसातें कि बादल भीगता है साथ साथ

  • परवीन शाकिर के चुनिंदा कलाम 


1.मैं सच कहूंगी मगर फिर भी हार जाऊंगी
वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा।
2.पलट कर फिर यहीं आ जाएंगे हम
वो देखे तो हमें आज़ाद कर के।
3.ग़ैर मुमकिन है तिरे घर के गुलाबों का शुमार
मेरे रिसते हुए ज़ख़्मों के हिसाबों की तरह।
4.तेरा घर और मेरा जंगल भीगता है साथ साथ
ऐसी बरसातें कि बादल भीगता है साथ साथ।
5.बोझ उठाते हुए फिरती है हमारा अब तक
ऐ ज़मीं माँ तिरी ये उम्र तो आराम की थी।
6.बंद कर के मिरी आँखें वो शरारत से हँसे
बूझे जाने का मैं हर रोज़ तमाशा देखूँ।
7.ये हवा कैसे उड़ा ले गई आँचल मेरा
यूँ सताने की तो आदत मिरे घनश्याम की थी।
8.तितलियाँ पकड़ने में दूर तक निकल जाना
कितना अच्छा लगता है फूल जैसे बच्चों पर।
9.यूँ देखना उस को कि कोई और न देखे
इनाम तो अच्छा था मगर शर्त कड़ी थी।
10.अपनी रुस्वाई तिरे नाम का चर्चा देखूँ
इक ज़रा शेर कहूँ और मैं क्या क्या देखूँ।

(प्रस्तुतकर्ता मोहम्मद रिजवान)

UP : Varanasi k Jaiprakash Nagar में शराब ठेका बंद करने की पूरजोर मांग

शराब ठेका बंद कराने के लिए किसान यूनियन ने दी आंदोलन की धमकी

बोले प्रदेश अध्यक्ष व सचिव तय सीमा में नहीं हटाया गया ठेका तो होगा जोरदार प्रदर्शन

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सुर्खियों में चल रहे जयप्रकाश नगर शराब ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए शुक्रवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बिपेंद्र सिंह सिंह और राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी नारायण यादव सहित आधा दर्जन पदाधिकारी शुक्रवार को जयप्रकाश नगर ठेके पर पहुंचे। पहले उन्होंने मौका मुआयना किया और लोगों से बातचीत के बाद कहा कि अगर अधिकारियों द्वारा निर्धारित अवधि 24 जुलाई के पहले शराब ठेके बंद नहीं होते हैं तो उनकी पार्टी ठेके पर तालाबंदी करके जोरदार प्रदर्शन करेगी।

इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी नारायण यादव ने तत्काल आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दुबे से फोन पर वार्ता की। डिप्टी कमिश्नर ने कहा की तय सीमा में सभी शराब ठेके को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा। बता दे कि इस मामले में प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पहले ही आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दुबे  को निर्देशित कर चुके हैं कि 24 जुलाई के पहले शराब ठेके को स्थानांतरित किया जाए, इससे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल हुए हैं। तत्काल बैठक बुलाकर जयप्रकाश नगर के देसी अंग्रेजी बियर वह भांग की दुकानों को अन्यत्र हटाने की कवायत तेज हो गई है। भारतीय किसान यूनियन सावित्री के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष बिपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव कमला यादव, आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,  सुनील यादव, दिलीप सोनकर, जवाहर यादव व रूद्रेश कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।


गुरुवार, 10 जुलाई 2025

Pradesh ki Rajdhani main बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम 

Patna (dil India live ). बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक चर्चित बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे वहां कोहराम मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव की है। मृतक रमाकांत यादव बालू कारोबार करते है। 

घर के बगीचे में घुस कर मारी गोली 

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम रमाकांत यादव अपने घर के बगीचे में टहल रहे थे। तभी अचानक अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ उन पर फायरिंग करने लगे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग और आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तब तक अपराधी वहां से फरार हो गये।


आननफानन में सभी लोगों ने उन्हें बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा था