बुधवार, 11 जून 2025

Crime news: Varanasi main रिश्वतखोर कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

जमीन पैमाइश कराने को मांगा 15 हजार, साल भर पहले ही बना था कानूनगो 


Mohd Rizwan

Varanasi (dil India live) वाराणसी जिले में भष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाही को अंजाम देते हुए  बुधवार की सुबह एंटी करप्शन की टीम ने पिंडरा तहसील के कानूनगो महेंद्र सिंह को रंगेहाथ दबोच लिया। पिंडरा बाजार में एक दुकान पर कानूनगो जमीन की पैमाइश के लिए होमगार्ड से 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।

होमगार्ड की माता के नाम पर दर्ज जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो ने 20 हजार मांगे थे, जिसके बाद 15 हजार पर मामला तय हुआ। पीड़ित ने एंटी करप्शन की टीम बुला ली और रिश्वतखोर को भरे बाजार दबोच लिया गया। कानूनगो को दबोचते देखकर दुकानदारों और आसपास के लोगों ने विरोध किया लेकिन एंटी-करप्शन टीम के इंस्पेक्टर ने परिचय देकर पूरा मामला बताया। इसके बाद लोग शांत हुए और आरोपी को वाराणसी कैंट थाने लाया गया, जहां टीम प्रभारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया।

5 जून को शिकायतकर्ता विजय कुमार निवारी बरजी, थाना फूलपुर ने एंटी करप्शन कार्यालय वाराणसी मंडल में शिकायत कर बताया कि एसडीएम के यहां अपनी मां सुगिया देवी के नाम से भूमि का पैमाइश कराने के लिए आवेदन किया, जिसके बाद एसडीएम द्वारा राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को पैमाइश का निर्देश दिया गया। विजय कुमार ने कानूनगो से पैमाइश के लिए कहा तो उसने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगा। गरीबी का हवाला देने पर बिना पैसे दिए पैमाइश करने से इनकार कर दिया। शिकायत का संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय से अनुमति लेकर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई। इसके बाद बुधवार को कानूनगो महेंद्र सिंह ने पीड़ित को रुपयों के साथ पिंडरा बाजार में बुलाया। बाजार पहुंचकर जैसे ही कानूनगो ने विजय कुमार से रुपये लिए कि एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर कैंट थाना लाया गया। उसके खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पिंडरा तहसील में तैनात कानूनगो महेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मीनारायण सिंह मूलत: प्रतापगढ़ जिले के दरहूट थाना कन्हई का निवासी है। लेखपाल पद के लिए 1990 में भर्ती हुआ था और कई जनपदों में तैनात रहा। वाराणसी आने के बाद 2024 में उसकी प्रोन्नति लेखपाल से कानूनगो के रूप में हुई। वहीं अभी सेवाकाल के 3 वर्ष भी शेष हैं।

Varanasi main 4th Month से मनमाना बिजली का बिल भरने को मजबूर हैं बुजुर्ग

बिजली विभाग भेज रहा मनमाना बिल

एसडीओ लिखित शिकायत के बाद भी योगी राज में नहीं कर रहे हैं कार्रवाई 

भुक्तभोगी बलराम डे 

  • सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). चार माह से ज्यादा बिजली का बिल भरने को जिला उद्योग केन्द्र के सेवानिवृत्त बुजुर्ग  मजबूर हैं। आरोप है कि बिजली विभाग लगातार मनमाना बिल भेज रहा है, इसकी शिकायत उन्होंने एसडीओ से लिखित तौर पर की मगर शिकायत के बाद भी योगी राज में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 


जानिए क्या है पूरा मामला 

लक्ष्मनपुरी कालोनी लखराव में जिला उद्योग केन्द्र से सेवानिवृत्त बलराम डे लम्बे समय से निवास करते हैं। उन्होंने बिजली का बिल कम आए इसके लिए कुछ माह पूर्व सोलर मीटर लगवाया था। बलराम डे का कहना है कि बिल बजाए कम आने के तीन से चार गुना तक बढ़ कर आने लगी। बलराम डे ने एसडीओ को भी लिखित बताया कि बिजली खपत १२०० युनिट प्रति माह की बिजली विभाग बिल भेज हो रहा हैं जो की असम्भव हैं। सोलर मीटर लगने के पहले अधिकतम ४०० से ५०० युनिट खपत होता रहा है कृपया पिछले इलेक्ट्रिक बिल का अवलोकन करें और नये लगे इलेक्ट्रिक मीटर की जांच करवा कर बिल को सन्शोधित करने की कृपा करे। बुजुर्ग बलराम डे का आरोप है कि इसके बावजूद एसडीओ चांदपुर चार महीने से लगातार मेरे निवेदन करने के बाद भी सोलर मीटर में ज्यादा बिल क्यों आ रहा है इसके कारणों की जांच नहीं कराई। मैं वरिष्ठ नागरिक हूं बहुत परेशान हो गया हूं। लगातार सोलर मीटर लगने के पहले की अपेक्षा दूगना से ज्यादा बिल जमा कर रहा हू। जबकि एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि मीटर चेक करवा कर बिल संशोधित कर दिया जायेगा। परन्तु अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।

 मैं मांग करता हूं कि मैं सीनियर सिटीजन  हू चलने फिरने में असमर्थ हूँ कृपया प्राथमिकता के आधार पर मेरे निवेदन को ध्यान देकर बिल संशोधन कर सोलर मीटर बिल ठीक करा दी जाए।

Lalu Prasad Yadav यानी papa super मैन

सामाजिक न्याय व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा लालू प्रसाद का बर्थ डे 

राबड़ी देवी के आवास पर कटेगा 78 पौंड का केक

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर दी इस तरह पिता को मुबारक 

Patna (dil India live). बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 78 वां जन्मदिन है। पार्टी इसे सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है। इसी क्रम में पटना में राबड़ी देवी के आवास पर 78 पौंड का केक काटाने का प्रोग्राम है।

बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने पिता को अनोखे अंदाज में याद किया बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को सुपरमैन बताया। बताया गया है कि लालू यादव के जन्मदिन पर पूरे बिहार में राजद की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही दिल्ली के जेएनयू कैंपस में भी लालू यादव का जन्मदिन मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

तेज प्रताप ने यूं दी बधाई...

लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अपने पिता को अनोखे अंदाज में याद किया। इसे लेकर तेज प्रताप यादव ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। अपने पिता के बड़े चित्र के सामने उन्हें छू कर नमन कर रहे तेजप्रताप यादव ने कहा- ‘अंधेरा जितना गहना होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।’ 

बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा- 'हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे, कवच, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।'

गांवों में होगा गरीबों को भोजन कार्यक्रम

राजद ने लालू यादव के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों में तैयारी की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दलित और वंचित समाज के गांवों में गरीबों को भोजन कराया जाएगा। इसके अलावा गरीब बच्चों को पढ़ाई-लिखाई की सामग्री भी दी जाएगी।

इसके साथ ही, कई जगहों पर पौधरोपण भी किया जाएगा। पार्टी की ओर से पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर और अन्य स्थानों पर कई पोस्टर लगाए गए है, जिसमें लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी गई है। होने वाले विशेष कार्यक्रम में पार्टी के सीनियर नेता और शुभचिंतक इस जश्न में शामिल होंगे।

जेएनयू कैंपस में भी कटेगी केक

इस बीच दिल्ली में भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो के बर्थ-डे कार्यक्रम मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया गया है कि जेएनयू कैंपस में छात्र राजद की ओर से केक काटने की तैयारी है। उससे पहले वहां छात्रों ने लालू यादव को ‘बेजुबानों की जुबान और बेसहारों का सहारा’ बताते हुए पोस्टर लगाए हैं।

Jaipur नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, Dulha Dulhan समेत 5 की मौत

ट्रक और जीप की टक्कर में 6 बाराती भी हुए घायल

Jaipur (dilindialive). राजस्थान की राजधानी जयपुर से दौसा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक ट्रक और जीप की जोरदार टक्कर में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 बाराती घायल हो गए। घायलों को नजदीक के निम्स अस्पताल में ले जाया गया है। इनकी हालत भी गंभीर बताई गई है।

समाचार में बताया गया है कि यह हादसा आज सुबह रायसर (जयपुर ग्रामीण) इलाके के भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों गाडियां आमने-सामने भिड़ गई। जीप में सवार लोग एमपी से शादी कराकर लौट रहे थे। इस हादसे में सबसे दुखदाई यह रहा कि नयी नवेली दुल्हन और दुल्हे की जिंदगी शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गई। 

राजस्थान पुलिस मुख्यालय से मिले समाचार के अनुसार यह सवारी गाड़ी दौसा से मनोहरपुर की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कैंटर से तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

मृतकों और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी निम्स अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कई लोग वाहन के अंदर ही फंस गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मंगलवार, 10 जून 2025

कंपोजिट School Khanpur Varanasi में समर कैंप का हुआ समापन

समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 

Varanasi (dil India live). कंपोजिट विद्यालय खानपुर विकास खंड चिरईगांव वाराणसी में पिछले दिनों शुरू हुए समर कैंप का मंगलवार को समापन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराया गया। इस दौरान बच्चों ने समर कैंप में सीखीं कलाओं का खूबसूरत प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा से मौजूद लोगों को हर्षित कर दिया। इस अवसर पर गांव के सम्मानित अभिभावकगण भी उपस्थित हुए। प्रतिभागी बच्चों को विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह ने समर कैंप में सीखाएं गये खेल व योगाभ्यास की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि स्कूल में समर कैंप के दौरान बच्चों ने सीखने के साथ ही साथ खूब मस्ती की। इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं।


पाक्सो एक्ट के मुकदमों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है: डीएम

गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी हो ताकि ज्यादा दोषियों को सजा हो-डीएम 

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों के विषय में शासकीय अधिवक्ताओं व सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। 

बैठक में जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों को और भी गंभीरता से लेने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि विशेष रूप से गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी की जाए ताकि अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जा सके। उनका मानना था कि इससे समाज में यह संदेश जाएगा कि अपराधी सजा से नहीं बच सकते।



उन्होंने कहा कि न्यायालय में गवाहों से शत-प्रतिशत साक्ष्य परिक्षण कराया जाए, ताकि अभियोजन मजबूत हो सके। साथ ही दोषमुक्त मामलों में उचित अपील प्रक्रिया की निगरानी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अधिकारियों और अधिवक्ताओं से अपील की कि वे अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अभियोजन कार्यों में भी पूरी गंभीरता दिखाएं और उनके सहयोग से न्याय व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।


जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि अभियोजन कार्यों में कोई भी ढिलाई न हो, ताकि न्याय का पूर्ण पालन हो सके। उन्होंने पाक्सो एक्ट के कई मुकदमो में गवाह मुकर जाने के मामलों के सम्बन्ध में विशेष रूप से चर्चा करते हुये निर्देशित किया गया कि ऐसे मामलो पर विशेष ध्यान दिया जाये।

Sant Kabir के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं-महामंडलेश्वर विवेक नाथ

सदगुरु कबीर प्रकट महोत्सव के दूसरे दिन भजन, सत्संग व हुआ भंडारा


Varanasi (dil India live). सदगुरु कबीर के प्रकट महोत्सव के उपलक्ष में 9 से 11 जून के दूसरे दिन भजन सत्संग एवं भंडारे का कार्यक्रम चला। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में महामंडलेश्वर विवेक नाथ ने कहा कि कबीर के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है। प्रोफेसर शत्रुघ्न शशांक जी पटना बिहार ने कहा कि कबीर साहब हम सभी प्राणियों के उद्धार करने के लिए इस धरा धाम पर पधारे है इग्नू से पधारे डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि कबीर साहब की वाणी 600 वर्ष पहले जितनी प्रासंगिक थी उतनी ही आज भी है।


 

मध्य प्रदेश रतलाम से पधारे  पूर्व प्रधानाचार्या पृथ्वीराज परमार ने कहा की आज समाज को सुधारने के लिए कबीर की जरूरत है। अध्यक्षीय उद्बोधन में महंत गोविंद दास शास्त्री ने कहा कि समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए कबीर जैसे समाज सुधारक महापुरुष चाहिए  ने कार्यक्रम जगदीश त्रिपाठी, अशोक, वकील मोहमद शान आदि अनेक लोग थे। संचालन मास्टर कृष्ण दास ने किया तो संत भजन प्रवचन मंडली ने भजन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश दास ने किया।