बुधवार, 3 मई 2023

Fr chandrakant आज पहुंचेंगे बनारस

मैत्री भवन के पूर्व निदेशक हैं फादर चंद्रकांत 

झारखंड से पुनः पूर्वांचल आने से अमनपसंद लोगों को मिलेगा बल


Varanasi (dil india live). मैत्री भवन के पूर्व निदेशक फादर चंद्रकांत रांची से आज बनारस पहुंच रहे हैं। वो रांची में पिछले तीन वर्ष से St. Albert's college Ranchi me बतौर प्रोफेसर कार्यरत थे। अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद वो आज शाम में बनारस लौट आएंगे। यहां cantt. भारत st. Mary's Cathedral (सेंट मेरीज़ महागिरजा घर) में कुछ दिन निवास करने के बाद आज़मगढ रवाना हो जाएंगे। उनकी नयी नियुक्ति आजमगढ़ में कि गयी है। हम बता दें कि फादर चंद्रकांत बनारस में गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने के लिए अपनी अलग पहचान रखते हैं। यही वजह है कि पूर्वांचल में उनके पुनः लौटने से अमनपसंद लोगों को ख़ासा बल मिलेगा।

मंगलवार, 2 मई 2023

Sakhi pad bank ने बांटा सैनिटरी नैपकिन

ये दाग अच्छे हैं सिर्फ बदलनी है सोच



Varanasi (dil india live). उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरी में मासिक धर्म पर जागरूकता एवं निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन सखी पैड बैंक द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्था की संस्थापिका सुनीता भार्गव जी द्वारा बच्चियों को मासिक धर्म के विषय में जागरूक किया गया। माहवारी के समय किसी भी प्रकार के कपड़े न उपयोग कर सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। कार्यक्रम का संयोजन एवम् समन्वयन बनपुरवाँ विद्यालय की  शिक्षिका छवि अग्रवाल द्वारा किया गया। समय-समय पर विद्यालय एवं गाँव में इस प्रकार के जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रम ngo और संस्था के माध्यम से आयोजित कर आप महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दिशा में लगातार प्रयासरत रहती हैं।आपके इन्ही प्रयासों से प्रेरित होकर पूर्व में आपको भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला हित में सक्रिय रहने हेतु कई मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका है।

कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष अनिता जैसवाल मंत्री प्रतिभा सिंह , सुमन श्रीवास्तव ,प्रतिमा जी तथा प्रधानाध्यापक मनोज सिंह सहित निहारिका सिंह, कार्तिका चतुर्वेदी, नंदिनी सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार का अहम योगदान रहा। बच्चियों ने भी खुलकर अपनी समस्याएँ रखी एवम् समाधान लिए।

आज यह संकल्प लिया गया कि अपने घर और गाँव की महिलाओं को जागरूक कर उन्हे सैनिटरी पैड इतेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । यह किसी भी प्रकार की शर्म की बात नहीं है यह महिलाओं के लिए ईश्वर का वरदान है। आज भी न जाने कितनी मौत माहवारी के समय गंदे कपड़े इस्तेमाल करने के कारण हुए संक्रमण से होती है। हमे और आप सभी को एकजुट होकर  माहवारी के समय सैनिटरी पैड के इस्तेमाल करने को बढ़ावा देना है। संस्था द्वारा इसके प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी उपस्थित सभी 200 बच्चियों को निःशुल्क पैड भी वितरित किए गए।

सोमवार, 1 मई 2023

Nima Varanasi: eid मिलन में जुटे चिकित्सक

ईद मिलन समारोह संग नीमा का अमृत महोत्सव सम्पन्न 





Varanasi (dil india live). नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) वाराणसी  ने सांझा चूल्हा रेस्टोरेंट शिवपुर में अमृत महोत्सव समापन समारोह, ईद मिलन समारोह और अमृत महोत्सव टीम का सम्मान समारोह डॉक्टर एसआर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एम. ए. अजहर तथा डॉक्टर विनय कुमार पांडेय ने किया। अन्य मंचासीन डॉक्टर आर के यादव (ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन अमृत महोत्सव), डॉक्टर सलिलेश मालवीय (ऑर्गनाइजिंग सचिव अमृत महोत्सव) और कोषाध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार गुप्त थे।

कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन डॉक्टर एस आर सिंह ने देते हुए सभी सदस्यगण का स्वागत किया और अमृत महोत्सव एवं नीमा में ईद मिलन की परम्परा का महत्व बताया। कार्यक्रम में शामिल चिकित्सकों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टरों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और अनेक प्रकार के व्यंजनों से लुत्फ उठाया।

 इस अवसर पर डॉ एम.ए. अज़हर, डॉ मुहम्मद अरशद, डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर अरुण कुमार गुप्त, डॉक्टर कैलाश त्रिपाठी, डॉक्टर आर के यादव, डॉक्टर वकालत अली, डॉ गुलज़ार अहमद, डॉ नसीम अख्तर, डॉ एहतेशामुल हक, डॉ मोबश्शीर, डॉ अब्दुल कलाम, डॉ मुबीन, डॉ सगीर अशरफ़, डॉ सुमन बरनवाल, डॉ डॉली इत्यादि मौजूद थी।

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

शिक्षकों कि समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी से मिले शिक्षक




Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चिरईगांव के ब्लॉक अध्यक्ष व जिला महामंत्री रविंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव से मिला। प्रतिनिधि मंडल द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी से यह मांग की गई शिक्षकों की वरिष्ठता सूची, बकाया एरियर बिलों का भुगतान, शिक्षकों का 1 दिन का वेतन व अन्य प्रार्थना पत्र जो आपके कार्यालय में लंबित है, उसका तत्काल निराकरण किया जाए। शिक्षकों का निर्वाचन के समय  अवरूद़ वेतन से संबंधित प्रार्थना पत्र ग्रीष्मावकाश के समय बाल गणना कार्य के बदले उपार्जित अवकाश आदि समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाए। साथ ही साथ शिक्षकों से संबंधित जो भी समस्याएं आपके कार्यालय में लंबित है उसका निस्तारण कराते हुए  संगठन को भी अवगत कराया जाए। इस मौके पर विद्यालयों में शिक्षकों पर की गयी कार्यवाही पर भी खंड शिक्षा अधीकारी से बात की गयी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राजीव कुमार उपाध्याय ब्लॉक मंत्री, महेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ 11 60, प्रशांत कुमार उपाध्याय, मुन्ना प्रसाद, गिरीश चंद यादव, संदीप यादव, गोविंद सिंह यादव, अनीता यादव आदि सहित शिक्षक उपस्थित थे।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

Choti eid mubarak... फिर बनारस में सुनाई दिया शोर

6 रोज़ा हुआ मुकम्मल तो मनी फिर काशी में ईद 



Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारसी ही मनाते है। बनारस में ईदुल फित्र के दूसरे दिन से छह नफिल रोज़ा मोमिन रखते हैं। ईद के सातवें दिन छोटी ईद की खुशियां मनाई जाती है। इस दौरान शहर के औरंगाबाद और मंडुवाडीह में छोटी ईद का मेला भी लगता है।

हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का उर्स

मंडुवाडीह स्थित कुतुबे बनारस हज़रत शाह तैयब बनारसी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स जुमे को 'छोटी ईद' के रूप में मनाया गया। उर्स के मौके पर आस्ताना परिसर में दिन भर मेला लगा रहा। मेले में विभिन्न व्यंजनों का लोगों ने जहां लुत्फ लिया वहीं बच्चों ने खूब मस्ती की। छोटी ईद के मौके पर हजरत शाह तैयब बनारसी के आस्ताने पर हाजिरी देने के लिए देश के कोने-कोने से अकीदतमंदों की जुटान हुई। दोपहर में धूप व उमस के कारण जहां मेला क्षेत्र में कम लोग थे, वहीं शाम होते ही पैर रखने की भी जगह नहीं बची। बाबा की मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी कर फातेहा पढ़ने वालों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इससे पूर्व सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरआनख्वानी हुई। कुरान की तेलावत के साथ ही उर्स शुरू हो गया। वहीं इशा की नमाज के बाद कुल शरीफ में अकीदतमंद शामिल हुए। इस मौके पर देश में अमन व खुशहाली के लिए दुआख्वानी की गई। वर्षो से चले आ रहे दस्तूर के मुताबिक छोटी ईद शानों-शौकत के साथ मनाई गई। मदरसा दारुल उलूम तैयबिया मोइनिया दरगाह शरीफ मंडुवाडह के प्रिंसिपल मोहम्मद अब्दुस्सलाम रशीदी ने बताया कि उर्स ईद के सातवें दिन मनाया जाता है। आयोजन को लेकर क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर दराज से आने वालों में काफी उत्साह है। लोग एक-दूसरे को छोटी ईद कि मुबारकबाद दे रहे हैं। हर कोई खुशी से लबरेज है। 

औरंगाबाद में भी लगा मेला

छोटी ईद पर औरंगाबाद में भी मेला लगा। इस मौके पर हज़रत हवा शाह वह हज़रत हिम्मत शाह का अकीदत के साथ उर्स मनाया गया। उर्स के दौरान लोगों का हुजूम उमड़ता दिखाई दिया। गुसल, फातिहा और चादर पोशी का दौर देर रात तक चलता रहा। यहां भी छोटी ईद कि मुबारकबाद देने और खुशियां मनाने का दौर देर रात तक चलता रहा।

World Earth day: बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की जगाई अलख











Varanasi (dil india live). जीवन ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल सारनाथ में world Earth day का आयोजन किया गया। इस दौरान Vegetable getup में स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचे हुए थे। आयोजन में नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक से एक पोशाक और स्लोगन लिखी तख्तियों के जरिए पर्यावरण संरक्षण की मुहिम छेड़ी। कार्यक्रम में स्क्रेब बुक पर बच्चों ने ईद कार्ड बनाकर, एक दूसरे को ईद कि मुबारकबाद भी दी। प्रिंसिपल सिस्टर लीमा कि अगुवाई व टीचर संध्या के संयोजन में हुए इस आयोजन में स्टार आफ द मंथ यूकेजी बी कि छात्रा आयशा जैनब थी। तीन अन्य को बर्थ डे गर्ल्स आफ अप्रैल मंथ के खिताब से नवाजा गया। आयोजन के दौरान बच्चों ने खुलकर ख़ूब मस्ती की। 

दरअसल इस तरह के आयोजन बच्चों में पढ़ाई के साथ ही उनके भीतर छुपी हुई अन्य प्रतिभाओं को भी निखारने में मददगार साबित होती है।

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

Varanasi Mitram ने किया सदस्यों को सम्मानित





Varanasi (dil india live). इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम कि ओर से होटल फ़िडक़ा रवीन्द्रपुरी में अवार्ड फंक्शन गुरुवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि PAT अंजलि अग्रवाल ने दीप जला कर कार्यक्रम कि शुरुआत की। इस मौके पर क्लब कि अध्यक्ष नूतन रंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ममता तिवारी एवं पल्लवी केसरी द्वारा किया गया। सत्रूपा केसरी और पल्लवी ने गणेशवंदना कि प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। सेकेरेट्री चंद्रा शर्मा ने पूरे वर्ष किए गये कार्य की जानकारी दी।सभी पास्ट प्रेसिडेंट एवं चार्टर सदस्य को अध्यक्ष नूतन रंजन द्वारा सम्मानित किया गया। क्लब की सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए अवार्ड दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन ममता तिवारी ने दिया। इस अवसर पर क्लब की सदस्य निशा, सुषमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, उमा केसरी रीता कश्यप सरोज राय, अमृता रानी, मंजु केसरी, श्वेता मिश्रा, पारुल, सुषमा पांडेय, निधि, संगीता अग्रवाल, रानी केसरी आदि उपस्थित रही।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...