शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

Good Friday : धरती का फटा कलेजा, कलवारी में ईसा हुए शहीद

देश दुनिया में शुरू हुई Good Friday कि प्रेयर 

Varanasi ( Aman/dil india live). Good Friday की विशेष आराधना व प्रार्थना देश दुनिया में आज सुबह से ही चर्जेज़ व गिरजाघरों में शुरु हो गई। इस दौरान जहाँ प्रभु ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाये जाने की मार्मिक इतिहास का वर्णन हुआ वहीं इसे सुनकर लोगों की आंखों में सहज ही आंसु भर आया। बनारस में प्रोटेंसटेंट मसीही समुदाय के चर्चेज़ में प्रार्थना दोपहर 12 बजे से शुरु होगी तो कैथलिक चर्चेज़ में 3 बजे से क्रूस पर प्रभु यीशु को चढ़ाये जाने की मार्मिक गाथा का मंचन, क्रूस मार्ग की आराधना संग शुरु होगी। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप यूज़ीन जोसेफ़ प्रार्थना सभा की अगुवाई करेंगे।

इसलिए मनाया जाता है Good Friday

ये वो दिन है जिस दिन प्रभु यीशु मसीह को गोल्गथा नामक पहाड़ पर, जो कलवारी नमक स्थान पर स्थित है, क्रुस पर चद़ाया गया था। इस घटना से पूर्व प्रभु यीशु मसीह को रोमी सैनिकों एवं धर्मगुरुओं द्वारा अत्यंत वेदनाओं एवं दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा और अंत में क्रूस पर प्रभु यीशु मसीह ने अपने प्राण त्याग दिए। उनकी पवित्र मौत को सभी हर साल गुड फ्राइडे के रुप में मनाते हैं। चर्च आफ बनारस के पादरी बेनजॉन व रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि यीशु मसीह को घोर यातना दी गई, और क्रूस पर उन्हे चढ़ाया गया। क्रूस पर उनकी पवित्र मौत की खबर से ही, कलवारी में ईसा शहीद हुए धरती का कलेजा फट गया, मगर चमत्कार तीसरे ही दिन हुआ जब ईसा मसीह पुनः जीवित हो उठे।

क्रूस पर दिए प्रभु ने सात वचन

क्रूस पर से यीशु ने सात दिव्य वचन कहे जिनको की आज के दिन प्रार्थना सभाओं में स्मरण किया जाता है। यीशु मसीह के मानने वाले इन वचनों को आत्मसाध कर जीवन मैं अपनाने का संकल्प लेते हैं। मसीहियों का ये विश्वास है की आज के दिन को शुभ शुक्रवार इसलिए कहा जाता है क्यूंकि आज ही के दिन प्रभु यीशु ने समस्त मानव जाति को उनके पापों से बचाने के लिए अपने प्राण दिए और सभी को उद्धार का अवसर प्रदान किया।

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

Holy Thursday 2023: सेंट मेरीज़ महागिरजा घर में हुआ प्रभु भोज्य

Bishop ने धोएं शिष्यों के चरण, निभाई परम्परा

Varanasi (dil india live)। पाम संडे बीतने के बाद आज थर्स डे पर देश दुनिया के चर्चेज़ और गिरजाघरों में प्रभु भोज्य का जहां लोगों में प्रसाद वितरित हुआ वहीं दूसरी ओर bishop ने अपने शिष्यों का चरण खुद धोकर सैकड़ों साल पुरानी परम्परा को आगे बढ़ाया। वाराणसी में सेंट मेरीज़ महागिरजा घर में यह परम्परा निभाई गई।

दरअसल प्रभु यीशु अपने रोमी सैनिकों के हाथों गिरफ्तार किए जाने से पूर्व अपने शिष्यों के साथ अंतिम बार भोजन करने बैठे थे। इस दौरान यीशु ने एक रोटी के टुकड़े को उठाया और कहा ये मेरा शरीर है, इसके बाद रोटी को तोड़ा और अपने बारह शिष्यों में उसे बांट दिया। वहां पर उन्होंने नम्रता एवं दीनता के साथ लोगों की सेवा करने का संदेश दिया और अपने शिष्यों के पैरों को धोया। इसी रात्रि को कुछ समय के उपरान्त यीशु मसीह के ही चेलों में से एक यहूदा इस्करियोती ने यीशु मसीह को रोमी सैनिकों द्वारा पकड़वाया। यीशु मसीह को रोमी प्रशासन तंत्र एवं उस समय के धर्म गुरुओं ने क्रूस पर चढ़ाने का निर्णय लिया। ये सारी प्रक्रिया देश दुनिया के गिरजाघरों में पवित्र वृहस्पतिवार के रुप में मनायी गई है। जिसमें यीथु अपने शिष्यों का पैर धोते है और प्रभु भोज्य का प्रसाद बांटते हैं।

Good Friday को प्रभु चढ़ाये गए थे क्रूस पर

ये ही वो दिन है जिस दिन प्रभु यीशु मसीह को गोल्गथा नामक पहाड़ पर जो की कलवारी नमक स्थान पर स्थित है क्रुस पर चद़ाया गया। इस घटना से पूर्व प्रभु यीशु मसीह को रोमी सैनिकों एवं धर्मगुरुओं द्वारा अत्यंत वेदनाओं एवं दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा और अंत में क्रूस पर प्रभु यीशु मसीह ने अपने प्राण त्याग दिए।

क्रूस पर दिए प्रभु ने सात वचन

रामकटोरा चर्च वाराणसी के पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि क्रूस पर से यीशु ने सात दिव्य वचन कहे जिनको गुड फ्राईडे के दिन प्रार्थना सभाओं में स्मरण किया जाता है। यीशु मसीह के मानने वाले इन वचनों को आत्मसाध कर जीवन मैं अपनाने का संकल्प लेते हैं। मसीहियों का ये विश्वास है कि इस दिन को शुभ शुक्रवार इसलिए कहा जाता है क्यूंकि इस दिन प्रभु यीशु ने समस्त मानव जाती को उनके पापों से बचाने के लिए अपने प्राण दिए और सभी को उद्धार का अवसर प्रदान किया।

ईस्टर पर जी उठे थे प्रभु यीशु

मसीहियों के विश्वास के अनुसार ईस्टर वो दिन है जिस दिन प्रभु यीशु मसीह मृतिकों में से जी उठे। यह दिन हर्ष एवं उल्लास का दिन है। इस दिन सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का  आयोजन किया जाता है। कई जगहो पर इस दिन प्रभात फेरी भी निकाली जाती है और समस्त लोगों को पभु यीशु के जी उठने का संदेश दिया जाता है।

Bsp Varanasi k एडवोकेट रवि कुमार नये जिलाध्यक्ष

बहन जी का आभारी, बसपा को करुंगा और मजबूत: रवि 


Varanasi (dil india live). बहुजन समाज पार्टी के नए जिलाध्यक्षों की सूची गुरुवार को जारी कर दी गई है। स्वच्छ छवि के युवा नेता एडवोकेट रवि कुमार बनारस के नये जिलाध्यक्ष बनाये गये हैं। बनारस का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर रवि कुमार बहन मायावती को इसके लिए आभारी मानते हैं। वो कहते हैं कि बहन जी ने उन पर विश्वास जताया इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को दिया, मैं बहन जी के आदेश को स्वीकार करते हुए बसपा को आगे बढ़ाने का काम करुंगा।

बुधवार, 5 अप्रैल 2023

Ramadan news: ईरहम फातिम बनी नन्हीं रोज़ेदार

घर वाले, अजीज़ दे रहे ईरहम फातिमा को मुबारकबाद 


Varanasi (dil india live). हंकार टोला, फाटक शेख़ सलीम, नयी सड़क के मोहम्मद अनवर की साहबजादी ईरहम फातेमा ने कम उम्र के बावजूद रोज़ा रख कर मिसाल कायम किया है। दर्जा नर्सरी की यह स्टूडेंट अपनी जिंदगी का पहला रोजा कामयाबी से पूरा करने पर इस नन्ही रोज़ेदार को अजीज़ और घर के तमाम लोग मुबारकबाद तो दे ही रहे हैं साथ ही रब से उसके बेहतर मुस्तकबिल कि भी दुआएं मांग रहे हैं।

Duniya ki Bhukh को islam ने इबादत बना दिया

Ramadan Mubarak 13


Varanasi (dil india live)। दुनिया जिस भूख से परेशान होती है उसी भूख को इस्लाम ने इबादत बना दिया। इस्लाम भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत के ज़रिये रोज़ेदारों को यह दिखाना चाहता है कि भूखे और प्यासे रहने का क्या दर्द है। जो गरीब है जिनके पास खाने को खाना नहीं पीने के लिए पानी नहीं है, मुफलिसी में जिन्दगी गुज़ार रहे हैं वो किस तरह अपनी जिन्दगी काट रहे हैं। मोमिन इस बात को रोज़ा रखकर समझता है और रमज़ान में उन भूखे प्यासे जिन्दगी गुज़ारने वाले, गरीबों मिसकीनों के लिए इस्लामी टैक्स ज़कात और फितरा निकालता है, ताकि उनकी भूख और प्यास तो मिटे ही साथ ही उन गरीबों की ईद भी मन जाये।

उलेमा कहते हैं कि तमाम इबादतों में तो इंसान दिखावा कर सकता है मगर रोजा ही सिर्फ एक ऐसी इबादत है जिसमें किसी तरह का कोई दिखावा नहीं कर सकता। यही वजह है कि रब को राज़ी करने के लिए तमाम छोटे-छोटे बच्चे भी लाख मना करने के बावजूद रोज़ा रखते हैं। सिर्फ खाने-पीने से बाज रहने का नाम ही रोज़ा नहीं है, बल्कि रोज़ा रखने वाला तमाम बुराइयों से भी दूर हो जाता है। अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्तों पर अमल करते हुए पूरा महीना कठोर इबादतों में गुज़ारता है। रोज़ादार को चाहिये कि वो रोज़े में जैसे खाना-पीना छोड़ता है वैसे ही झूठ, गीबत, चुगली, बदगुमानी, इल्ज़ाम तराशी और बद ज़ुबानी भी छोड़ दे। पैगम्बरे इस्लाम नबी-ए-करीम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.) ने फरमाया कि अगर कोई लड़ाई करने पर तुमसे अमादा रहे तो तुम उससे कह दो कि में रोज़े से हूं। मैं लड़ाई-झगड़ा नहीं चाहता। इस्लामी किताबों में आया है कि जो रमज़ान का रोज़ा रखेगा, उसे पहचानेगा और जिन गुनाहों से बचना चाहिये उससे बचा, आज़ा का रोज़ा रखा तो उसकी वो गुनाह जो उसने पहले की है उसे खुदा माफ कर देगा। इसलिए रोज़ेदार का रोज़ा ढाल का काम करता है। तभी तो हदीस में है कि, जो बुरी बात को कहना और उस पर अमल करना न छोड़े तो उसके भूखा-प्यासा रहने की रब को कोई ज़रूरत नहीं है। बल्कि रब तो बंदे को भूखा प्यासा रोज़ा रखने के लिए बतौर इम्तेहान यह देखना चाहता है कि मेरा बंदा मुझ से कितनी मोहब्बत करता है। यही वजह है किजो रब और उसके रसूल से मोहब्बत करता है रब उससे मोहब्बत करता है। ऐ अल्लाह तू अपने हबीब के सदके में हम सब रोज़ेदारों को इबादत करने, रोज़ा रखने की तौफीक दे..आमीन।

    डा. शाह मेराज

(प्रमुख समाजसेवी, वाराणसी)

Good Friday 2023: yeshu के सात वचनों से फिर गूंजेंगे गिरजाघर

फिर पढ़ें जाएंगे क्रूस पर दिए प्रभु यीशु के सात वचन 

Good Friday 7 को, जानिए क्यों मनाया जाता है Good Friday


Varanasi (dil india live). Good Friday (पवित्र शुक्रवार 2023)  गुड फ्राइडे या पवित्र शुक्रवार ईसाई धर्म का दूसरा प्रमुख त्योहार है। इस बार यह पर्व 7 अप्रैल 2023 को देश दुनिया में मनाया जाएगा। Good Friday (पवित्र शुक्रवार) के दिन ईसा मसीह को जहां मृत्यु दंड के उपरांत क्रूस पर लटकाया गया था। वहीं ईसा मसीह ने मौत को गले लगाते हुए भी क्रूस पर सात वचन दिए। यहां तक कि उन्होंने अपने दुश्मनों के लिए भी प्रार्थना कि और कहा कि, ऐ प्रभु इन्हें क्षमा करें, क्यों कि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं...।

क्या है ईसा और क्रूस की दास्तां 

अब जिज्ञासा हो सकती है कि ईसा मसीह को क्रूस पर क्यों लटकाया गया? इस संदर्भ में कहा जाता है कि, यहूदियों के कट्टरपंथी धर्मगुरुओं को ईसा मसीह की प्रसिद्धि से डर सताने लगा था। इसलिए वो ईसा मसीह के विरोधी हो गये। ईसा मसीह खुद को ईश्वर का पुत्र बताते थे लेकिन यहूदी धर्म गुरुओं को ईसा में मसीहा जैसा कुछ नहीं दिखता था। इसलिए उन धर्म गुरुओं को यह बात बहुत खलती थी कि ईसा अपने को ईश्वर का पुत्र कहते हैं। ऐसे धर्म गुरुओं ने उस समय के रोमन गवर्नर पिलातुस से ईसा मसीह की शिकायत की और ईसा को धर्म एवं राष्ट्र के लिए खतरा बताया। कट्टरपंथियों, यहूदियों द्वारा क्रांति फैलाए जाने के भय से रोमन गवर्नर पिलातुस ने ईसा मसीह को सूली पर लटकाए जाने की सजा सुना दी।

यहां तक कि सजा सुनाए जाने के बाद रोमन सैनिकों ने ईसा मसीह पर कोड़े बरसाए। उन्हें कई तरह की यातनाएं दी गई, अपमानित किया गया। अंत में फ्राइडे के दिन उन्हें क्रूस पर टांग दिया। फादर चंद्रकांत कहते हैं कि इतनी पीड़ा और अपमान सहने पर भी ईसा मसीह विचलित नहीं हुए। उन्होंने अंतिम समय में भी सभी के लिए दुआएं मांगी और सभी के पापों को अपने ऊपर ले लिया। इस दौरान उन्होंने क्रुस पर सात वचन लिए। इन्हीं सात वचनों को गुड फ्राइडे के दिन चर्चेज में पादरी पढ़ते हैं। 

फिर पुनः जी उठे प्रभु यीशु

मृत्यु के बाद ईसा मसीह फिर 3 दिन बाद जीवित हो उठे। कब्र के विशाल पत्थर, जिन्हें सील किया गया था, अपने आप पत्थर हट गये। इस घटना ने उनके शिष्यों में गजब कि ऊर्जा भर दी। ईसा मसीह के प्रति उनका विश्वास और बढ़ गया। उन्होंने अपने शिष्यों से मिलकर उन्हें धर्म के प्रचार का संदेश दिया और फिर 40 दिन बाद स्वर्ग चले गए। ईसा मसीह के 12 शिष्यों ने ईसा मसीह के जाने के बाद ईसा मसीह के संदेशों का प्रचार प्रसार किया।

ईसा मसीह ने कभी किसी के लिए बुरा नहीं चाहा। उनके लिए भी नहीं जिन्होंने उन्हें मृत्युदंड और यातनाएं दी। इसलिए उनके अनुयायी उस दिन को गुड फ्राइडे के रूप में मनाते हैं जिस दिन उन्हें सूली पर लटकाया गया था। गुड फ्राइडे को सेंट मेरीज़ महागिरजा घर में क्रूस का रास्ता और आराधना संग नाट्य का मंचन भी किया जाएगा।

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

Hajj 2023: अब hajj कि एडवांस रकम 12 अप्रैल तक करें जमा


Varanasi (dil india live). हज 2023 के लिए आजमीन-ए-हज को एडवांस रकम 81800/- जमा करने कि तारीख 7.4.2023 से बड़ा कर 12.4.2023 तक और काग्ज़ात जमा करने की 14.4.2023 तक कर दिया गया है l

 पूर्वांचल हज सेवा समिति के महा सचिव अदनान ख़ान ने बताया कि अब हर आजमीने ए हज  को हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर नम्बर 7 व 8 के अनुसार अपनी एडवांस रकम 81800 /- हज कमेटी आफ इंडिया के खाते में बैंक रेफरेंस नम्बर का हवाला देकर  SBI/UBI के जरिए जमा करना होगा। इसके अलावा हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल स्क्रीनिंग (screening and fitness) और फिटनेस सर्टिफिकेट किसी सरकारी मेडिकल आफिसर ( allopathic) से जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है को बनवाया जाना है। हर आजमीने ए हज को अपनी एडवांस किस्त 81800 रुपए जमा करना होगा।

यह रूपया एसबीआई/ यूबीआइ(SBI/UBI) बैंक के जरिए हज कमेटी आफ इंडिया (Haj Committee of India) के एकाउंट में ओनलाइन या ओफलाइन 12 अप्रैल तक जमा कर दे l

38000 Students को राहत देने की टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की मांग

कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...