रविवार, 2 अप्रैल 2023

Bhagwan mahavir त्रयोदशी महोत्सव के पूर्व संध्या पर हूए विविध आयोजन

महावीर स्वामी के उपदेशो से सम्पूर्ण विश्व में आएगी खुशहाली 





Varanasi (dil india live)।  श्री दिगम्बर जैन समाज काशी एवं जैन मिलन द्वारा नरिया स्थित श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में सायंकाल रविवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की दिव्य बड़ी प्रतिमा का व समवशरण की चारो दिशाओ में स्थापित भगवान महावीर की विग्रह के 108 दीपक जलाकर दीप दान किया गया। 

इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन संध्या, नृत्य नाटिका की प्रस्तुती से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर भगवान महावीर के 2622 वें त्रयोदशी महोत्सव में काफी संख्या मे महिलाए, पुरूष व बच्चों ने यहां जन्म से लेकर मोक्ष तक की लघु नाटिका की प्रस्तुती का आंनद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी  पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन एवं लखनऊ के दीपक जैन थे। 

इस अवसर पर अशोक मुथा जैन ने कंहा-आज वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है। भगवान महावीर स्वामी के सन्देशो को हमें जन जन तक पहुंचाना है उन्ही के उपदेशो से सम्पूर्ण विश्व मे शान्ति और खुशहाली का वातावरण रहेगा।जीयो और जीने दो व अहिंसा परमो धर्म की सम्पूर्ण विश्व की आवश्यकता है। 

सोमवार 3-04-2023 को इसी क्रम में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। आयोजन मे प्रमुख रुप से समाज के उपाध्यक्ष आर सी जैन, राजेश जैन, विनोद जैन, संजय जैन महामंत्री अरूण जैन, तरूण जैन, आकाश जैन, सुरेंद्र जैन, प्रोफेसर फूल चन्द प्रेमी, प्रोफेसर अशोक जैन प्रोफेसर कमलेश जैन, प्रमिला सांवरिया, जैन मिलन के अध्यक्ष विजय कुमार जैन, मन्त्री संजय गर्ग उपस्थित थे। 

Midhat ने रखा roza हुई रोज़ा कुशाई


Varanasi (dil india live). जौनपुर मुल्ला टोला के मौलाना अबु मुआविया व आरफा बानो की बेटी  मिदहत ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा कर मिसाल कायम की है। यूकेजी कि मिदहत ने सहरी किया और रोज़ा रखने कि जिद कर बैठी। दिन भर रोज़ा रखने के बाद शाम को उसकी रोज़ा कुशाई का एहतमाम किया गया है। घर वाले व अजीज़ इस नन्ही रोज़ेदार को मुबारकबाद दे रहे हैं। मिदहत के नाना हाजी अफज़ल ने कहा कि बच्चे अगर रोज़ा रखने कि ज़िद करें तो मना नहीं किया जाना चाहिए। अल्लाह रोज़ा रखने कि उन्हें ताकत देता है।

Ramadan help line:सवाल आपके, जवाब उलेमा के

रमज़ान का रोज़ा कब फर्ज हुआ  


Varanasi (dil india live )। रमज़ान का रोज़ा उम्मते मोहम्मदिया पर कब फर्ज़ हुआ ? यह सवाल  कोयला बाजार से  पप्पू ने रमज़ान हेल्प लाइन में किया। इस पर उलेमा ने कुरान और हदीस की रौशनी में जवाब देते हुए कहा कि 10 शाबान सन् 2 हिजरी को कुरान की आयते नाज़िल हुई, जिसमें हुक्म हुआ कि ऐ मुसलमानों तुम पर रोज़ा फर्ज़ हो गया है। तभी से मुसलमान रोज़ा रख रहे हैं।

रेवड़ीतालाब से मोहम्मद रमज़ान ने फोन किया कि सहरी में नींद नहीं खुली, सुबह उठे तो भूलकर ब्रश कर लिया जब याद आया कि रोज़ा हैं तो ब्रश निकाल कर मुंह धो लिया, इस पर रोज़ा होगा या नहीं? मुफ्ती बोर्ड के सदर मुफ्ती मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी व सेक्रेटरी मौलाना हसीन अहमद हबीबी एवं मौलाना अज़हरूल क़ादरी ने जवाब दिया, रोज़ा हो जायेगा क्यों कि आपको याद नहीं था और आपने फौरन ब्रश निकाल कर मुंह धो लिया। अगर आप याद आने के बाद भी ब्रश करते रहते तो रोज़ा नहीं होता। पिण्डा से हकीमुल्ला ने फोन किया कि रोज़ा क्या खाकर खोला जाये? इस पर उलेमा ने कहा कि इफ्तार यूं तो कुछ भी खाकर किया जा सकता है मगर नबी की सुन्नत खजूर है इसलिए खजूर या पानी से रोज़ा इफ्तार करना अफजल है। उसके बाद कोई भी इफ्तारी करें।

आपके जेहन में भी हो कोई सवाल तो करें फोन 

इन नम्बरों पर बात करके आप अपनी दुश्वारी का हल निकाल सकते हैं। मोबाइल नम्बर ये है- 9415996307, 9450349400, 9026118428,  9554107483

Sanatan Dharma के उत्थान के लिए समर्पित थे आनन्द बहादुर सिंह - स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

शंकराचार्य के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ 




Varanasi (dil india live)। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शनिवार को सन्मार्ग के पूर्व संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. आनन्द बहादुर सिंह के भदैनी स्थित आवास पर पहुँचे। प्रातः काल उनके आगमन की सूचना पर भक्तों की भारी भीड़ उनके दर्शन करने के लिये एकत्रित हो गयी। भक्तों ने गुलाब की पंखुड़ियों और हर हर महादेव के उद्घोष से शंकराचार्य का अभिनंदन किया। इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने परिजनों और उपस्थित भक्तों के बीच स्व. आनन्द बहादुर सिंह के कृतित्व का स्मरण करते हुए कहा कि वें सनातन धर्म के नैतिक मूल्यों पर चलने वाले बेबाक पत्रकार थे, उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी द्वारा शुरू किए गए पत्र सन्मार्ग की सेवा में ही लगा दिया। धर्म के प्रति उनकी जीवटता के कारण ही उन्हें करपात्री जी महाराज एवं स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जैसे संतों का विशेष अनुराग प्राप्त हुआ। उनकी लेखनी ने कभी भी सनातन धर्म के हित के विरुद्ध समझौता नही किया।  

इससे पूर्व डा.आंनद बहादुर सिंह के पुत्र विजय बहादुर सिंह ने शंकराचार्य का पादुका पूजन किया। संत सत्कार प्रताप बहादुर सिंह एवं एडवोकेट अमृत प्रभात ने किया। आरती मालती सिंह, सविता राय, गोपेश चंद्र राय, वैशाली, आकांक्षा आदि ने उतारी। इस मौके पर जगद्गुरू शंकराचार्य ने आनन्द बहादुर सिंह के पौत्र प्रताप बहादुर सिंह के विवाह के उपलक्ष्य में नव दम्पती को आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, डॉ. श्री प्रकाश मिश्रा, गिरीश तिवारी, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार शुक्ला, प्रतीक सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

24वें tirthankar Bhagwan mahavir के त्रयोदशी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा


Varanasi (dil india live)। पंचशील सिद्धांत के प्रवर्तक एवं जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर का 2622 वां त्रयोदशी महोत्सव श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में सोमवार 3 को भव्य रूप से मनाया जायेगा। प्रातः 8:30 बजे भगवान महावीर जन्म कल्याणक की भव्य शोभायात्रा श्री बिहारी लाल दिगम्बर जैन मन्दिर मैदागिन से प्रारम्भ होकर बुलानाला, नीचीबाग, आसभौरो, चौक, ठठेरी बाजार, सोराकुआं होते हुए श्री दिगम्बर जैन पंचायती शीशे वाला मन्दिर ग्वाल दास साहू लेन पंहुचेगी। जंहा भगवान का पूजन-अर्चन एवं 108 कलशो से अभिषेक किया जायेगा। दिगंबर जैन समाज काशी के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि ग्वाल दास साहू लेन स्थित मन्दिर में ही सायंकाल 7 बजे से भगवान महावीर का झूलनोतसव व भजन संध्या का आयोजन किया गया है। 

Hajj पर जाएंगे Kashi के 860 जायरीन

7 तक जमा करें जायरीन एडवांस रकम 81800


Varanasi (dil india live). वाराणसी से 860 आजमीने ए हज ने हज 2023 के लिए आवेदन किया था जिसमें सभी का सलेक्शन हज यात्रा पर जाने के लिए हो गया है। पूर्वांचल हज सेवा समिति के महा सचिव अदनान ख़ान ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश हज समिति को 26786 आबेदन प्राप्त हुआ जिसमें 222 बगैर महरम महिलाओं और रिज़र्व कटेगरी 70+ के 1272 के हज आवेदन शामिल थे।

अब हर आजमीने ए हज  को हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर नम्बर 7 व 8 के अनुसार अपनी एडवांस रकम 81800 /- हज कमेटी आफ इंडिया के खाते में बैंक रेफरेंस नम्बर का हवाला देकर SBI/UBI के जरिए जमा करना होगा। इसके अलावा हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल स्क्रीनिंग (screening and fitness) और फिटनेस सर्टिफिकेट किसी सरकारी मेडिकल आफिसर ( allopathic) से जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है बनवाया जाना है। हर आजमीने ए हज को अपनी एडवांस किस्त 81800 रुपए जमा करना होगा यह रूपया एसबीआई / यूबीआइ (SBI/UBI) बैंक के जरिए हज कमेटी आफ इंडिया (Haj Committee of India) के एकाउंट में आनलाइन या आफलाइन 7.4.2023 तक जमा होंगे।

Education news: हाथों में पुस्तक पाकर बच्चे हुए प्रसन्न

नया सत्र प्रारंभ, students को खंड शिक्षा अधिकारी ने किया पुरस्कृत




Varanasi (dil india live)। विकासखंड चिरईगांव के गौराकलाँ के प्राथमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण एवं निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल आरती देवी एवं संचालन वरिष्ठ अध्यापिका वन्दना पांडेय ने सुचारू रूप से किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

       इस कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर कक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाले एवं अन्य कामों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह के साथ कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर इत्यादि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चिरईगांव ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री स्कंद गुप्ता जी ने कहा कि बच्चों को आज के समाज में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए उनके योगदान पर भी बल दिया। सरकार की ओर से सभी योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और कहा कि यह पहला साल है जब सत्र के पहले दिन ही बच्चों के हाथों में किताबें दिखाई दी। विशिष्ट अतिथि श्री राजीव कुमार सिंह (एस आर जी) ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं जिस प्रकार पौधे लगाने के बाद भी हमें उसके फल देने तक ध्यान देने की आवश्यकता है उसी प्रकार बच्चों पर भी हमें हर पल विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।" अटेवा " पेंशन बचाओ मंच वाराणसी के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा कि संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी है बच्चों को हर हाल में नैतिक शिक्षा के साथ संस्कार भी देना अनिवार्य है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता रामाश्रय प्रजापति मुन्ना और ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजू ने भी संबोधित किया।

         इस अवसर पर स्कंद गुप्ता ए बीएसए चिरईगांव,राजीव सिंह एसआर, प्रिंसिपल आरती देवी, ग्रामप्रधान राजेश कुमार राजू, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, वंदना पांडेय, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी, त्रिलोकी, ईश्वरचंद्र मौर्य सहित अभिभावकगण, छात्र एवं छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे।

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...