गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

IAS officer शिपु गिरी बनाये गये Varanasi के नगर आयुक्त


Varanasi (dil india live). मात्र 22 साल की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाले, प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी रहे, शिपु गिरी को अब वाराणसी का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। गुरुवार को शासन की ओर से जारी आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट में शिपु गिरी को वाराणसी का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।

2017 बैच के आईएएस शिपु गिरी मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले हैं। मात्र 22 साल की उम्र में ही शिपु गिरी ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित की। शिपु गिरी इससे पहले जनपद श्रावस्ती में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और चंदौली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में युवा आईएएस अधिकारी को पूरे नगर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Haj 2023 में आजमीन ए हज को नही मिलेंगे 2100 रियाल

हज पर जाने से पहले, हज कमेटी का फैसला

Varanasi (dil india live). हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने भारत के सभी राज्य हज कमेटी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी को इंटिमेट किया है कि हज यात्रियों को  एंबरकेशन प्वाइंट पर हज पर जाने से पहले जो फॉरेन एक्सचेंज सऊदी रियाल सऊदी में रहने के दौरान खर्च के लिए दिए जाते थे इस बार हज 2023 में नहीं दिए जायेंगे, इसका इंतजाम हर हाजी को 1500 सऊदी रियाल हज पर जाने से पहले खुद इंतजाम करना होगा ताकी उनको सऊदी अरब में हज के दोरान खर्च में किसी किस्म की परेशानी न हो

हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के चीफ एक्सेकुटिव ऑफिसर, डॉक्टर एम याकूब शेख ने आजमीन ए हज की सहुलत को देखते हुए गाइडलाइंस की रोशनी में कहा हे कि मैक्सिमम फॉरेन एक्सचेंज सऊदी अरब हज के दौरान लिया जा सकता है बशर्ते आर बी आई (RBI)/ कस्टम अधिकारियों की शर्तो ( conditions) उलंघन न हो।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

Dr mohd arif बोले: आपसी मेल जोल से मिलेगा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा

संविधान की मूल आत्मा मानवतावादी: दौलतराम

सामाजिक सद्भाव से देश होगा खुशहाल: रणजीत कुमार 

भारतीय समाज का आधार सह-अस्तित्व की भावना: विनोद कुमार

भारत की परिकल्पना विषयक संगोष्ठी सम्पन्न



Jounpur (dil india live). राइज एंड एक्ट के तहत राष्ट्रीय एकता, शान्ति, सद्भाव एवं न्याय के लिए "भारत की परिकल्पना " विषयक परिचर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर समता मूलक समाज निर्माण का संकल्प लिया गया।

मुख्य वक्ता आल इंडिया सेक्युलर फोरम के डॉ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि आपसी मेल जोल व प्रेम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा। भारत हजारों साल से विविध धर्म संस्कृतियों का देश रहा है। सदियों से लोग बेहतर तरीके से एक दूसरे के साथ भाईचारा के साथ रहते आये हैं। हमारे महापुरुषों की आईडिया ऑफ इंडिया की जो परिकल्पना थी उसमें स्वतंत्रता, समता, बन्धुता और न्याय हो। हम बुद्ध, कबीर, रैदास, गोरख नाथ, स्वामी विवेकानंद, गांधी, नेहरू अंबेडकर, भगत सिंह आदि को पढ़ेंगे व जानेंगे तभी मेल जोल और साझी संस्कृति को आगे बढ़ा सकेंगें। आजादी का पूरा आंदोलन इसी मेल-जोल का नतीजा था।

        बनारस से आये रणजीत कुमार ने कहा कि आपसी मेल जोल के लिए सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना होगा तभी एक सुंदर व खुशहाल भारत बनेगा। ऐसे वातावरण का निर्माण करें ताकि एकता व प्रेम कायम रहे। इस तरह के आयोजन होंने चाहिए जिसमें हम एक दूसरे को समझ सकें। सभी धर्म संस्कृति का सम्मान होगा तभी राष्ट्रीय एकता, शांति, सद्भाव व न्याय कायम होगा।

   सामाजिक कार्यकर्ता दौलतराम ने कहा कि संविधान की मूल अवधारणा लेकर चलें तो सर्वे सुखिना, सर्वे भवन्तु निरामया की उक्ति चरितार्थ होगी। हमारा संविधान मानवतावादी है और सभी के कल्याण और बराबरी के लिए है। उसे पूर्णरूपेण लागू करके शांतिमय समाज बना सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार ने कहा कि सामाजिक एकता को कायम रखने के लिए संयम, जिम्मेदारी व मेल जोल आवश्यक है। भारतीय समाज सह-अस्तित्व के सिद्धांत पर आधारित है। हमे इसे बचाये रखने की कोशिश जारी रखनी चाहिए।

            इसी क्रम में उद्यान स्पेक्टर भोला प्रजापति ने कहा कि हमें एकता, शांति, न्याय को अक्षुण बनाये रखना होगा। उसके लिए अपनी मानसिकता बदलनी होगी। उन्होंने भारतीय संविधान को जानने समझने व सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की चर्चा करते हुए अधिकारों के लिए सजग रहने का आह्वान किया। स्वागत करते हुये स्थानीय आयोजक विनोद कुमार ने इस कार्यक्रम का मकसद बताया कि समाज मे बदलाव आये और सामाजिक न्याय सबको मिले इसी जागरूकता के लिए परिचर्चा रखी गयी है।

 कार्यक्रम में शिवकुमारी, रविना भरती,महेंद्र प्रधान, मंजेस ,जय प्रकाश अभिषेक गायक  बिनाभारती, रमाशंकर, रागनी संजू भारती, धर्मेंद्र सहित कई ब्लॉक के सैकड़ों महिला, पुरुष व छात्र - छात्राएं मौजूद रहे।

Ash Wednesday संग शुरू हो रहा आज महा उपवासकाल

मसीही समुदाय के लिए 46 दिन हैं धार्मिक रुप से खास

मसीही रखेंगे चालीस दिन उपवास, करेंगे दिल खोलकर दान


Varanasi (dil india live). मसीह समाज के लिए आगामी 46 दिन धार्मिक रुप से बेहद खास है। इस दौरान 6 Sunday छोड़ कर चालीस दिन मसीही उपवास रखेंगे साथ ही दिल खोलकर दान करेंगे।
 40 दिन चलने वाला महाउपवास आज बुधवार से शुरू हो रहा है। इसे Ash Wednesday भी कहा जाता है। आज महा गिरजाघर समेत शहर के सभी गिरजाघरों में शाम को विशेष प्रार्थना होगी। वाराणसी धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप यूजीन जोसेफ की अगुवाई में बुधवार को कैथेड्रल में मसीही पुरोहित विशेष प्रार्थना सभा करायेंगे। इस दौरान मसीही माथे पर पॉम की पत्तियों की राख से होली क्रॉस बनाएंगे। इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया जाएगा कि ये चालीस दिन प्रायश्चित ओर नियम संयम के हैं। इस उपवास का यह भी संदेश है कि मनुष्य मिट्टी है और मिट्टी में ही मिल जाएगा।
मसीही समुदाय द्वारा हर शुक्रवार को क्रूस का रास्ता का महागिरजा में आयोजन होगा। बुधवार से मसीही समुदाय के लोग गुड फ्राइडे तक उपवास करेंगे। यह आयोजन गुड फ्राइडे तक चलेगा। गुड फ्राइडे पर चर्च में 3 बजे विशेष आयोजन बिशप की अगुवाई में होगा। इस दौरान प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को याद किया जाएगा। 
उधर पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि तेलियाबाग चर्च कम्पाउन्ड में पहले उपवास कि आराधना शाम 5.30 बजे होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

Ajay rai को फर्जी मुकदमे में फंसाने का congress ने लगाया आरोप

Ajay rai पर से मुकदमा हटाने की मांग, राज्यपाल को लिखा कांग्रेस ने पत्र



Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पिछले दिनों आरोप लगाया था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लोकसभा सदस्य राहुल गांधी के विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर सरकार के इशारे पर नहीं उतरने दिया गया। कांग्रेस के इस आरोप पर स्थानीय प्रशासन ने अजय राय पर फूलपुर थाने में मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था। कांग्रेस ने इसे फर्जी मुकदमे कि संज्ञा देते हुए तत्काल मुकदमा वापस लेने कि प्रदेश की राज्यपाल से मांग की है।

वाराणसी कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल आज राइफल क्लब में अजय राय पर से मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी एस राज लिंगम से मिला और जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल को प्रेषित पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, कांग्रेस पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, प्रजा नाथ शर्मा, पार्षद विनय शादेजा, विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट, पीसीसी राजीव राम, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चंचल शर्मा, दुर्गा गुप्ता, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष लोकेश सिंह एडवोकेट, पंकज चौबे, रोहित डूबे, किशन यादव, राज जायसवाल आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

इस दौरान कहा गया कि उक्त एयरपोर्ट बनाने के लिए अजय राय ने जितनी मेहनत की वह जगजाहिर है। किसानों की जमीन किस तरह से उन्होंने एयरपोर्ट के लिए अधिकृत कराई। किसान किसी भी स्थिति में अपनी जमीन देने को तैयार नहीं थे लेकिन अजय राय ने किसानों से विनती करके किसानों का हाथ पैर जोड़कर उस जमीन को एयरपोर्ट के लिए दिलवाई। कांग्रेस की ही देन है वाराणसी से इंटरनेशनल फ्लाइट भी चलने लगी और वही कांग्रेस के लोगों के ऊपर आज प्रशासन अपना चाबुक चला रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

स्वच्छता आधारित रसोइयों की हुई प्रतियोगिता




Varanasi (dil india live). चिरईगांव ब्लॉक क्षेत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद पाठक के  निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग एवं संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में पाक कला स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता आधारित रसोइयों का विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में चिरईगांव ब्लाक के अलग-अलग विद्यालय से कुल 12 रसोइयों का चयन किया गया प्रतियोगिता को सरलता पूर्वक आयोजित करने के लिए तीन केंद्र का चुनाव किया गया। 
इसमें प्राथमिक विद्यालय बरियासनपुर प्राथमिक विद्यालय उमराहा प्रथम तथा कम अपोजिट विद्यालय खानपुर का चयन किया गया 4 रसोइयों के साथ गठित तीनों चिमने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया संबंधित प्रतियोगिता केंद्रों के प्रधानाध्यापक द्वारा रसोइयों के कार्यशैली का मूल्यांकन किया गया तथा परिणाम को खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता को प्रेषित किया गया, तथा बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इन को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में ए आर पी मनीष एवं सार्थक संस्था के डायरेक्टर मधुश्री पांडे, सुपरवाइजर पुष्पा सिंह, चंद्रेश कुमार, रंजना, लता व साजन भाटिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

Gulistan school में प्रतिभा का हुआ सम्मान

समारोह में शिक्षा को बताया जीवन के लिए जरूरी

प्रबंधक अब्दुल मुबीन ने क्वालिटी एजुकेशन पर दिया विशेष जोर 



Varanasi (dil india live). चौकाघाट काज़ीसादुल्ला पूरा स्थित गुलिस्तां स्कूल में रविवार को एक शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के अध्यक्ष सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन ने किया व संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद अंसारी ने किया।

       इस शानदार सम्मान समारोह में ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया जो कई शिक्षण संस्थाओं में विगत दिनों हुई प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त किया था। सभी छात्र एवं छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बुनकर इलाके से ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, सरकारी अफसर, टीचर इत्यादि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

        इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अब्दुल मुबीन ने कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा है। हमें सभी विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बेहतरीन छात्र बनने के लिए अपने गार्जियन और अध्यापक की बातों को मानना होगा। लिखावट प्रतियोगिता में स्थान पाए छात्रों को मुबारकबाद पेश किया। सरदार बाईसी हाफिज मोइनुद्दीन ने अध्यापकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। बिना संस्कार के शिक्षा अंधकारमय है।

        इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अब्दुल मुबीन,प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद,मदरसा मदीनतुल उलूम के प्रबंधक बाऊ हाजी,मदरसा बागे नूर के प्रबंधक हाजी सफीउर्रहमान,सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक,मदरसा मतलउलउलूम के मास्टर अकील अंसारी,मुफ्ती सईद,थानाध्यक्ष जैतपुरा,जिलानी साहब,मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी,हाजी स्वालेह अंसारी,अब्दुल्लाह खालिद, असलम खलीफा के अतिरिक्त समस्त अध्यापक छात्र एवं छात्राएं सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...