Varanasi (dil india live). आज मदरसा खानम जान अर्दली बाज़ार में मदरसा संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी के संयोजन में मदरसों के बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
गुरुवार, 26 जनवरी 2023
खानम जान मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
Varanasi (dil india live). आज मदरसा खानम जान अर्दली बाज़ार में मदरसा संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी के संयोजन में मदरसों के बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
बुधवार, 25 जनवरी 2023
Medical news: नारी शक्ति ने बढ़ाया मान, अब मिलेगा सम्मान
सच्ची लगन-मेहनत को बनाया फण्डा, कर्तव्य पथ पर गाड़ा सफलता का झण्डा
Varanasi (dil india live).कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों...
इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी नारी शक्ति ने। सच्ची लगन, कड़ी मेहनत से न केवल उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सफलता का झण्डा गाड़ा है बल्कि विभाग का भी मान बढ़ाया है। उनके बेहतर कार्यो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि चोलापुर सीएचसी पर तैनात डा. गायत्री ने जिले की सभी सीएचसी में वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच सर्वाधिक सिजेरियन प्रसव कराया है। इसी तरह इस दौरान स्वास्थ्य उपकेन्द्र सिंधौरा की एएनएम रीता देवी ने सर्वाधिक सामान्य प्रसव व पीएचसी हरहुआ की आशा कार्यकर्ता संगीता ने सर्वाधिक संस्थागत प्रसव कराया है लिहाजा उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने जिन प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है उनमें शामिल है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर में तैनात डा. गायत्री । डा. गायत्री ने वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर के बीच 116 सिजेरियन प्रसव कराकर जिले की सभी सीएचसी में चोलापुर सीएचसी को पहले स्थान पर ला दिया है। डा. गायत्री बताती है कि वह इस सीएचसी पर वर्ष 2016 में तैनात हुर्इ थी। तब संसाधनों के अभाव के चलते यहां बहुत कम ही सिजेरियन प्रसव हो पाते थे। तैनाती के बाद से लगातार किये गये प्रयासों का नतीजा रहा कि संसाधनों की कमी पूरी हुर्इ। साथ ही संस्थागत प्रसव के साथ ही सिजेरियन प्रसव भी कराने में सफलताएं मिलने लगी। लगातार किये गये ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि आज यह सीएचसी सिजेरियन प्रसव कराने के मामले में पहले स्थान पर है।
कुछ ऐसी ही कहानी है पिण्डरा ब्लाक के सिंधौरा स्वास्थ्य उपकेन्द्र में तैनात एएनएम रीता देवी की । उन्होंने वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच 478 सामान्य प्रसव कराने की सफलता हासिल की है। रीता देवी बताती है कि वह इस उपकेन्द्र पर वर्ष 2007 से तैनात है। रात हो या दिन वह इलाके की गर्भवती महिलाओं की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहती हैं। वह बताती है कि प्रसव के लिए उनके उपकेन्द्र पर आयी गर्भवती कर्इ बार बेहद घबरार्इ हुर्इ होती है। उनके परिजन भी चिंता में होते है। तब उनका पहला फर्ज होता है उन्हें समझाना और भरोसा दिलाना कि सब अच्छा होगा। ऐसे समय में उनकी आत्मीयता ही मरीज और उनके परिजनों का हौसला बढ़ाता है। उनके ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि उनके उपकेन्द्र पर सामान्य प्रसव की संख्या ज्यादा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरहुआ की आशा कार्यकर्ता संगीता ने भी कुछ ऐसे ही प्रयासों से अपनी अलग पहचान बनायी है। वर्ष 2022 में अप्रैल से दिसम्बर माह के बीच आशा कार्यकर्ता संगीता ने 64 संस्थागत प्रसव कराने की सफलता प्राप्त की है। संगीता बताती है कि वर्ष 2007 में उनकी तैनाती हुर्इ। उन्हें मंसापुर, हरहुआडीह व हरहुआ बाजार क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है। उनका पूरा प्रयास होता है कि क्षेत्र के हर घर से वह बराबर सम्पर्क में रहें। इसके लिए वह क्षेत्र में बराबर भ्रमण करती रहती है। जिस घर की महिला के गर्भवती होने की जानकारी उन्हें होती है वह फौरन उससे सम्पर्क करती है। उसे स्वास्थ्य केन्द्र पर लेजाकर जांच कराती है और दवाएं दिलवाती है। इस दौरान वह उन्हें संस्थागत प्रसव के फायदे भी बताती है। ऐसे ही प्रयासों का नतीजा है कि उन्हें यह सफलता मिली है।
Sakhi aayo re basant...कि थीम पर मनाया बसंतोत्सव
काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यों ने मनाया बसंतोत्सव
Varanasi (dil india live). सखी आयो रे बसंत, की थीम पर काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यों ने बसंतोत्सव वह गणतंत्र दिवस भेलूपुर स्थित होटल डायमंड में मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अंजली अग्रवाल के गीत, सखी बहेला बसंती बयारिया, उड़ेला मोर पियर चुनरी...से हुई। इस दौरान छवि अग्रवाल ने बसंत पर आधारित हाउजी कराई तो रेनू कैला के संचालन में सभी ने देश भक्ति के गीतों पर आधारित अंताक्षरी खेली। डॉक्टर ममता तिवारी के नृत्य आई झूम के बसंत पर सभी सदस्यों ने झूम कर नृत्य किया। निधि ने गेम कराया जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में रीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, लिपिका बोस व नीतू सिंह ने अपनी उपस्थिति से माहौल को बसंती कर दिया।
मंगलवार, 24 जनवरी 2023
dav pg college news: मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी
Varanasi (dil india live). डीएवी (dav) पीजी कॉलेज (pg college) में स्थित सिफ्सा द्वारा संचालित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के तत्वावधान में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल विषय पर बीए प्रथम वर्ष के मनोविज्ञान विषय के विद्यार्थियों के साथ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सत्यगोपाल जी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित होना बहुत आवश्यक है। आज युवाओं में विभिन्न प्रकार की मानसिक समस्याएं सामने आ रही है जिसके लिए उन्हें तैयार होना होगा। यह युथ फ्रेंडली क्लीनिक उनके लिए काफी मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं और उनका निदान भी बताया और कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समग्र है जो जीवन भर आवश्यक रहता है।
कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. कल्पना सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में डॉक्टर अखिलेंद्र कुमार सिंह और डॉक्टर राजेश कुमार झा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में 50 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।
रविवार, 22 जनवरी 2023
Sambhavna Kala Manch का art exhibition
कार्यशाला के जरिए Sambhavna Kala Manch ने Dr rajkumar singh को किया याद
Ghazipur (dil india live). संभावना कला मंच के शिल्पी व डॉ. एम.ए. अंसारी इण्टर कालेज, यूसुफपुर के कला शिक्षक डॉ. राज कुमार सिंह को समर्पित श्रद्धांजलि सभा व चित्रकला कार्यशाला का आयोजन शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में आयोजित किया गया। राज कुमार सिंह वो सख्सियत थें जिनके कला शिक्षक के रूप में यूसुफपुर आने के बाद चित्रकला के क्षेत्र में एक लहर दौड़ गई। राज कुमार ने कई बच्चों को जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के थे उनको आगे पढ़ने को प्रेरित किया और उनको उनकी फीस से लेकर ब्रश और पेपर तक कि व्यवस्था करते थें। आज उनके पढ़ाये हुए कई छात्र-छात्राएं कला के क्षेत में बहुत उचाईयो को छू रहे हैं। कई बी.एच. यू., विद्या पीठ, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई, शांतिनिकेतन, कलकत्ता के विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, कुछ केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तो कुछ विश्व अस्तर पर स्वतंत्र कलाकार के रूप में अपने कला के माध्यम से मुहम्मदाबाद का परचम लहरा रहे हैं। राज कुमार सिंह ने राजीव गुप्ता, पंकज शर्मा, सुधीर सिंह व ऋषि कुमार के साथ मिलकर 2006 में सम्भावना कला मंच की स्थापना की व इस मंच ने अपनी पहली राष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शनी 2008 में शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में आयोजित की। उसके बाद यह कला यात्रा अनवरत चलती रही। राज कुमार सिंह कुछ दिनों से कैंसर होने की वजह से अस्वस्थ चल रहे थे। जिसकी वजह से पिछले 9 जनवरी को इनका स्वर्गवास हो गया। यह अस्वस्थ होने के बावजूद हमेशा कला के बारे में ही सोचते थे। एक कहावत है कि कवि, कलाकार, गुरु कभी मरते नहीं। उसी प्रकार राज कुमार जी ने जो कला की बीच बो कर गए हैं, जो अनवरत फलता-फूलता रहेगा। ऐसे महान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके कलाकार शिक्षक की श्रद्धांजलि सभा में सम्भावना कला मंच के सभी कलाकारों के साथ-साथ डॉ. एम.ए. अंसारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक गण, माध्यमिक शिक्षक संघ, गाजीपुर के सभी सदस्यों ने राज कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में वाराणसी से आये श्री जगत नारायण सिंह ने बताया कि राज कुमार जी अपने सभी कार्यों में शिक्षण कार्य को सबसे आगे रखते थे। अपना अधिक समय कला शिक्षा व छात्रों को देते थे। जिससे आज उनके कलाकारों की एक फौज सम्भावना कला मंच के रूप में कार्य कर रहे हैं। डॉ. एम.ए. अंसारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार जी ने राज कुमार जी के कला क्षेत्र के जीवनी पर प्रकाश डाला। गोरखपुर से आये जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह ने बताया कि राज कुमार सिंह ने कला कम्यून और सम्भावना कला मंच की स्थापना करके अपने कर्तव्यों को पूरा कर दिया है। बस अब जरूरत है इसे आगे बढ़ते रहने की। सम्भावना कला मंच के सह-संयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि राज कुमार सर की याद में अब प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को उनको श्रद्धांजलि के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला कार्यशाला व प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव जी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में बताया कि राज कुमार सिंह कब राजू बन गए ये पता ही नहीं चला। सम्भावना कला मंच के बनाने में मेरी एक मार्गदर्शक की भूमिका रही। मैंने राज कुमार को अपने छात्रों को फर्श से अर्श तक पहुँछाते देखा है। दिन-रात एक करते देखा है। राजेश राय 'पिन्टू' ने एक कविता की लिखी हुई लाइन- "जाने कितने तारे तुमने जमीन पर उतरे" के माध्यम से बताया कि ये जो उनके बच्चे जो अभी चित्र बना रहे हैं और जो भी कला शिक्षा के लिये इस शहर से बाहर पढ़ाई कर रहे हैं और सम्भावना कला मंच के कलाकार ये सभी वही तारें हैं जो हमेशा खुले आकाश में हमेशा चमकते रहेंगे। इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रवक्ता सुरेश राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, डॉ. जफर असलम, समाज सेवी डॉ. फतेह मुहम्मद, मोती प्रधान, जन संस्कृति मंच के साथी अशोक जी, कला कम्यून बलिया से आये बन्टू जी, नगीना सिंह, कवि अहकम जी, डॉ. वशीम अख्तर जी, आनंदी त्रिपाठी, गोपाल यादव जी, महिला महाविद्यालय, गाजीपुर की प्राचार्या सविता भारद्वाज, संतन राम, निरंजन जी, श्री राम विलाश यादव, शगीर अहमद, बृजेश कुमार, पंकज शर्मा, सुधीर सिंह, आशीष, अभिषेक राय आदि गणमान्य बुद्धिजीवियों ने राज कुमार जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ श्रद्धांजलि तौर पर एक चित्रकला कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 50-55 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जो राज कुमार सिंह को एक कलाकार के रूप में सच्ची श्रद्धांजलि थी। इस सभा में इनकी पूर्व छात्र श्वेता राय, ऋषि कुमार, शिवांशी शर्मा, रीति सिंह, कृष्ण कुमार पासवान, उत्कर्ष, सुनील जायसवाल, प्रभात सिंह, बृजेश सिंह, कान्हा सिंह, शोभा विश्वकर्मा, चन्दन यादव, जेया एहसान, राहुल यादव आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन डॉ. एम.ए. अंसारी इण्टर कालेज के अध्यापक विनय तिवारी ने व धन्यवाद प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने किया।
Vidhya Devi nahi rahi
रविवार को कि जाएंगी सुपुर्दे खाक
Varanasi (dil india live). देवंती जेकब की मां विद्या देवी, उम्र 72 वर्ष, शनिवार कि सुबह दुनिया से अलविदा हो गई। औसानगंज आवास से रविवार को सुबह शव चौकाघाट सिथत ईसाई कब्रिस्तान ले जाया जाएगा, जहां उन्हें दफन किया जाएगा। परिवार से जुड़े पैट्रिक जैकब ने बताया कि वो शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल,कबीरचौरा से रिटायर्ड हुईं थीं। उनके निधन कि खबर से मसीही समुदाय में अफसोस कि लहर है। तमाम लोग दुखित परिवार के लिए अपनी संवेदना और शोक व्यक्त करने जुटे हुए थे। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की।
शनिवार, 21 जनवरी 2023
Cm Yogi aaditya nath ko bheja Post card manga education
लोक चेतना तथा चैंपियंस फॉर गर्ल एजुकेशन संस्था का अभियान
Varanasi (dil india live). कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमौली में बालिका दिवस पखवाड़े के अंतर्गत लोक चेतना समिति चिरईगांव तथा चैंपियंस फॉर गर्ल एजुकेशन संस्था के द्वारा चलाये जा रहे हो पोस्टकार्ड अभियान के अंतर्गत cm Yogi aaditya nath को संबोधित करते हुए पोस्ट कार्ड के माध्यम से बच्चियों ने मांग की कि उनके गांव में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौचालय वॉटर प्लांट तथा उनके लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की लगभग 46 किशोरियों ने भाग लिया कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से नरसिंह जी स्वाति यादव, अमिता पांडे, अनुदेशक मुख्य रूप से विद्यालय परिवार की छात्रा शोभा कक्षा 6 पूर्णिमा कक्षा 7 नंदनी कक्षा 7 आंचल कक्षा 6 आरुषि कक्षा 6 कल्पना कक्षा 8 जूली और शिवानी कक्षा 6 से प्रमुख रूप से अपनी मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्ट कार्ड के माध्यम से भेजे।
रणजीत कुमार के द्वारा बच्चियों को बताया गया कि किस प्रकार अपने हक अधिकार की बात मुख्यमंत्री जी को पहुंचाई जाए जिससे शिक्षा को व्यवसायीकरण से मुक्त किया जाए।
कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार, रणजीत कुमार, बंदना इत्यादि लोगों ने मुख्य रूप से अपनी बातों को विद्यार्थियों के सामने रखने का प्रयास किया।
शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण
बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...