शनिवार, 27 दिसंबर 2025

Guru govind singh के प्रकाश पर्व की खुशियों में डूबी दुनिया

तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखै भव लयो...



dil india live (Varanasi). सिखों के दसवें गुरु श्री गुरू गोविन्द सिंह का 359 वाँ प्रकाशोत्सव 26 एवं 27 दिसम्बर, 2025 को देश दुनिया में हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया गया। Guru govind singh के प्रकाश पर्व की खुशियों में दुनिया भर में उन्हें मानने वाले डूबे रहे। इस दौरान घर से गुरुद्वारों तक में अनेक आयोजन हुए।

पंजाब, यूपी, बिहार, के साथ ही पूर्वांचल में ख़ास कर वाराणसी में दो दिन खास आयोजन हुएं। वाराणसी में समस्त संगत के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा गुरूद्वारा गुरुबाग एवं गुरुद्वारा बड़ी संगत, नीचीबाग में बड़े ही श्रद्धा व उत्साह से यह पर्व मनाया गया। वाह प्रगट्यो मरद अंगमंड़ा वरयाम अकेला, वाह-वाह गोविन्द सिंह आपे गुरू चेला, का शबद एवं बोले सो निहाल सत्श्री अकाल का जयकारा गूर्जता रहा। दोनों गुरुद्वारों में दरबार साहिब को फूल-माला एवं बिजली की झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। हजारों लोगों ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेका।

प्रातः 3:45 बजे से 4:15 तक गुरुद्वारा बड़ीसंगत, नीचीबाग में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सुहाना स्वागत हुआ। फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की परिक्रमा में सैकड़ों गुरू प्रेमियों ने भाग लिया एवं शबद कीर्तन गायन कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश हुआ। प्रातः 4:15 बजे से 5:00 बजे तक नाम सिमरन व 7:30 बजे तक शबद कीर्तन हुआ। 40 दिन तक चलने वाली तीन प्रभात फेरियां एवं श्री अखण्ड पाठ साहिब जी का लड़ीवार पाठ का समापन, अरदास एवं प्रसाद वितरण हुआ। 

इससे पहले गुरुद्वारा, गुरुबाग में 26/12/2025 को रात्रि 06:30 बजे से 09:30 बजे तक दिवान सजा जिसमे बाहर से आये भाई राय सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले एवं USA वाले भाई बलजीत सिंह ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया।


 

साचु कहीं सुन लेहु सभैं

27/12/2025 को सबेरे 09.00 बजे से 02.00 बजे तक कीर्तन दीवान सजा, जिसमें भाई राय सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले एवं USA वाले भाई बलजीत सिंह जी तथा भाई नरिंदर सिंह, हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, गुरूबाग एवं भाई रकम सिंह जी हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, बड़ीसंगत, नीचीबाग वालों ने शबद कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा, गुरुबाग में मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह जी दीवान समाप्ति अरदास की एवं प्रसाद वितरण हुआ तथा गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारा, नीचीबाग में 27.12.2025 को सायं का दिवान 07.00 बजे से रात्रि 01.00 बजे तक दीवान सजा, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धापूर्वक मत्था टेका। गुरुद्वारा साहिब की भव्य सजावट की गयी थी। भाई राय सिंह दरबार साहिब अमृतसर वाले एवं USA वाले भाई बलजीत सिंह, भाई नरेन्द्र सिंह, हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, गुरूबाग व भाई रकम सिंह हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, बड़ीसंगत, नीचीबाग वालों ने "साचु कहीं सुन लेहु सभैं, जिन प्रेम कियो तिनही प्रभ पायो" व "मानस की जाति सबै एकै पहिचानवो शबद कीर्तन एवं उपदेश द्वारा संगत को निहाल किया।

अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति
गुरू पर्व पर श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति एवं आरती हुई। गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा संगत को प्रकाशोत्सव की बधाईयां व धन्यवाद दिया गया। दीवान समाप्ति पर गुरुद्वारा, बड़ीसंगत, नीचीबाग के मुख्य ग्रंथी भाई जगतार सिंह ने अरदास की एवं गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

Khwaja ka Ajmer Sharif main Urs

हिंदुस्तान में होता है सभी मजहबों का सम्मान-सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के उर्स पर सालाना जलसा

 


Mohd Rizwan

dil india live (Ajmer). Sufi संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814 वें उर्स पर दरगाह स्थित खानकाह शरीफ में देश भर की प्रमुख दरगाहों के सज्जादानशीं, सूफियों एवं धर्म प्रमुख का सालाना जलसा हुआ। जलसे को खेताब करते हुए दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी हज़रत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि ख्वाजा साहब का उर्स इंसानियत, भाईचारे, देशभक्ति और एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हमारा मज़हब हमें देश से प्रेम करना और समाज को जोड़ना सिखाता है, यही हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय डायसों पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा यह दर्शाती है कि देश धार्मिक एकता, सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के मूल्यों पर मजबूती से खड़ा है। विशेष रूप से मुस्लिम देशों के साथ भारत के बेहतर होते संबंध इस बात का प्रमाण हैं कि भारत सभी धर्मों का सम्मान करने वाला राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज और राष्ट्र को जोड़ने का सशक्त माध्यम होते हैं और ऐसे अवसरों पर शांति, एकता एवं सद्भाव का संदेश दिया जाना चाहिए। 


सैयद साहब ने कहा कि यह फक्र का मौजू है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल आंतरिक रूप से सशक्त हुआ है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी, विशेषकर मुस्लिम देशों में, उसे सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। यह सम्मान किसी एक सरकार या व्यक्ति का नहीं, बल्कि हिंदुस्तान, उसके नागरिकों और उसकी विविधतापूर्ण धार्मिक संस्कृति का सम्मान है। आज भारत दुनिया को एकता, भाईचारे और शांति का संदेश दे रहा है। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से मुस्लिम समाज की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को संरक्षण मिला है, जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि ये प्रयास समुदाय के हितों और अधिकारों की सुरक्षा के लिए हैं। उन्होंने इस मुबारक अवसर पर दुआ करते हुए कहा कि हमारा देश निरंतर तरक़्क़ी करे, आपसी भाईचारा और धार्मिक एकता सुदृढ़ हो तथा भारत विश्व में शांति, सहिष्णुता और मानवता का प्रतीक बनकर आगे बढ़ता रहे। 


इनकी रही खास मौजूदगी 

इस पारंपरिक आयोजन में चिश्तिया सिलसिले की देश की प्रमुख दरगाहों के सज्जादानशीन और धर्म प्रमुख शामिल हुए। इनमें बरेली शरीफ से मेहंदी मियां नियाज़ी, दिल्ली से फ़रीद निज़ामी, आंध्र प्रदेश की हलकट्टा शरीफ दरगाह से सैयद तुराब अली, गुजरात की अम्बबेटा शरीफ दरगाह से सैयद जियाउद्दीन, जयपुर से बादशाह मियां जियाई, कर्नाटक के गुलबर्गा शरीफ स्थित ख्वाजा बंदा नवाज गेसू दराज़ की दरगाह से सैयद अली ज़की हुसैनी, नागौर शरीफ के सज्जादानशीन, भागलपुर बिहार, फुलवारी शरीफ, लखनऊ की शफ़ीपुर शरीफ दरगाह, बरेली-मुरादाबाद, उत्तराखंड की कलियर शरीफ दरगाह साबिर पाक तथा दिल्ली स्थित दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन समेत देश भर से लगभग 100 सज्जादानशीन ने अपने ख्यालों का इज़हार किया।

Vijeta k Christmas मिलन में हुई खूब मस्ती

सेंटा क्लॉज ने क्रिसमस मिलन में बच्चों को दिए गिफ्ट 



F. Farouqi 

dil india live (Varanasi). वाराणसी के सिगरा स्थित विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज द्वारा शिवपुरवा धर्मशाला, में क्रिसमस मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और जियाना, रिया, खुशी, जयंती, काशवी, पुनीत, आशीष आदि बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वक्ता व संचालन पास्टर अजय कुमार, पूनम सिंह एवं चंदना कुमार, जीपीता सिंह, कुमति आदि ने क्रिसमस पर अपने विचार व्यक्त किए। 

इस आयोजन में पास्टर एसपी सिंह ने धन्यवाद देते हुए प्रार्थना की व अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 400 लोग शामिल हुए। इस दौरान सांता क्लास द्वारा लोगों को ट्राफी खिलौने बच्चों को दिए गए। इससे सभी बच्चें उत्साहित दिखाई दिए। क्रार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिंकू, विक्की, प्रिंस, अभिषेक, डॉ वी. के.रावत, जय रावत कार्यक्रम में उपस्थित थे।

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

BLw रेल मंत्री राजभाषा शील्ड प्रथम पुरस्कार से सम्मानित

राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन में बरेका का परचम



F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW), वाराणसी ने राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट, सृजनात्मक एवं प्रभावी कार्यान्वयन के क्षेत्र में एक और स्वर्णिम उपलब्धि अपने नाम की है। रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित रेल मंत्री राजभाषा शील्ड/ट्रॉफी एवं चल वैजयंती पुरस्कार योजना (आधार वर्ष 2024) के अंतर्गत बरेका को आदर्श उत्पादन इकाई की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

रेलवे बोर्ड के राजभाषा निदेशालय द्वारा, यह प्रतिष्ठित सम्मान वर्ष 2024 के दौरान बरेका द्वारा हिंदी में किए गए उल्लेखनीय, गुणवत्तापूर्ण एवं नवाचारी कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। पुरस्कार स्वरूप बरेका को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड के साथ ₹14,000/- (चौदह हजार रुपये) की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

यह सम्मान आज 26 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:30 बजे, रेल भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश कुमार द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार बरेका के महाप्रबंधक सोमेश कुमार तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी राम जन्म चौबे ने प्राप्त किया।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बरेका के महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार बरेका में राजभाषा हिंदी के निरंतर प्रयोग, प्रोत्साहन और प्रभावी कार्यान्वयन का सशक्त प्रमाण है। यह सम्मान भविष्य में हिंदी को कार्य-भाषा के रूप में और अधिक सुदृढ़ एवं व्यापक बनाने के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।

बरेका परिवार ने इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयासों, प्रतिबद्धता और सकारात्मक कार्यसंस्कृति का परिणाम बताते हुए राजभाषा नीति के प्रति अपनी अटूट निष्ठा एवं सतत् प्रयासों को दोहराया है।

DAV PG College की पढिए बड़ी उपलब्धि

डीएवी के दो छात्र नागपुर में युवा संसद में होंगे शामिल




dil india live (Varanasi). वाराणसी के डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। डीएवी के दो छात्रों का चयन नागपुर स्थित महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले स्वराज यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ है। कॉलेज के छात्र प्रशांत तिवारी और माधवेंद्र कुमार त्रिगुण 29 व 30 दिसंबर को नागपुर विधान सभा में आयोजित होने वाले विशेष सत्र में शामिल होंगे। 

इस कार्यक्रम में प्रशांत तिवारी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रशांत इसके पूर्व इसी वर्ष जयपुर, राजस्थान में हुए युवा संसद में कॉलेज का प्रतिनिधित्व कर चुके है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, का. प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, मेंटर डॉ. आहुति सिंह ने शुभकामनाएँ दीं और उनका मनोबल बढ़ाया।

Christmas: Ghazipur में क्रिसमस की रही धूम, गूंजे कैरोल कटी केक

धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, पर्व मनाने जुटे सभी मजहब के लोग






dil india live (Ghazipur). गाजीपुर में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सभी धर्मों के लोगों ने इस आयोजन में शामिल होकर गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल पेश की। इस दौरान केक काटा गया और कैरोल सिंगिंग बाइबिल पाठ का भी ज़िले में आयोजन हुआ। 

हार्टमनपुर मिशन में लोगों ने आकर फादर पी. विक्टर व सभी मिशन के लोगों को प्रभु येशु के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। फादर को शुभकामनाएं देने के लिये सुरेन्द्र सिंह (पूर्व गृहराज्य मंत्री), जगदीश कुशवाहा (पूर्व सांसद व संस्थापक एमजीआरपी स्कूल, गाजीपुर), डा. मसूद (डायरेक्टर ताज पब्लिक स्कूल), रमेश पटेल (एसएचओ करीमुद्दीनपुर), दिनेश कौशिक (चौकी प्रभारी, नेवादा), आनंद मौर्य (थाना, करीमुद्दीनपुर आदि सपरिवार, हिमांशु राय (डायरेक्टर, जय बजरंग आईटीआई) रामजी मिश्रा (संस्कृत प्रवक्ता, जौनपुर) एवं उनके साथ सेण्ट जॉन्स स्कूल जौनपुर विद्यालय परिवार के लोग, नर्ददेश्वर राय (पूर्व प्रधानाचार्य, गांधीनगर) जिला पंचायत  सदस्य रामसागर, मंत्री ओमप्रकाश के प्रतिनिधि रामजी, उषा यादव (समाजसेवी), पूनम राय आसपास के सभी ग्राम प्रधान, समाजसेवी एवं प्रभुत वर्गो के लोगों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी। 

    सभी को आने के लिये आभार प्रकट करते हुए मुसंफ अली (शिक्षक हार्टमनपुर) ने कहा कि यह त्यौहार केवल भारत में ही नही वरन् पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह हमारे पूर्वजों का एक बनाया हुआ संस्कार है कि जब भी मौका मिले अपने-अपने रंगों को छोड़कर इंसानियत के रंग में रंग जाये और एक जगह बैठ जाये इससे बड़ी कोई धर्म नहीं है।


     इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह ( पूर्व गृह राज्य मंत्री)  ने कहा कि आप लोग हमेशा सच्चाई व ईमानदारी के साथ कार्य करते है । दुनिया में हर जगह प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जा रहा है और हम लोग देखते है कि आप लोग कैसे आपस में भाईचारा, प्रेम, शांति कैसे बना रहे इसके लिये आप सब हमेशा प्रयासरत रहते है। केक, मिठाई एवं टाफी बच्चों ने खा कर लुफ्त उठाया।

     फादर पी. विक्टर ने सभी अतिथियों का सादर सत्कार किया और महान पर्व क्रिसमस में शामिल होने के लिए पल्ली पुरोहित व फादर आरोग्या दास के साथ धन्यवाद  ज्ञापित किया।

URS: Khwaja Moinuddin Chishty के दर पर अकीदत का हुजूम

तस्वीरों में देखिए अजमेर की रवायत, अकीदत और ख़्वाजा की मोहब्बत 












Mohd Rizwan 

dil india live (Ajmer). अजमेर शरीफ स्थित सूफीज्म का मरकज हज़रत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हर साल उनके उर्स का भव्य उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भी 21 दिसंबर से शुरू हुआ यह उर्स अब अपने चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है और देश-दुनिया से हजारों श्रद्धालु इस पाक सरजमीं पर उमड़े हुए हैं।

भीड़ का आलम यह है कि दरगाह तक पहुंचना कई जायरीन के लिए कठिन सा प्रतीत हो रहा। लोग विभिन्न हिस्सों से आकर इस आध्यात्मिक महापर्व में शामिल हो रहे हैं, और इसे देखने का नजारा अत्यंत अद्भुत और भावपूर्ण है।

जायरीन अकीदत के साथ इस मिल्लत के उर्स में हिस्सा ले रहे हैं। झंडा फहराने की रस्म से शुरू हुआ यह आयोजन कड़ी सुरक्षा पूरी सतर्कता के साथ जारी है। झंडा फहराने के साथ ही भक्तों ने ख्वाजा साहब के प्रति अपनी श्रद्धा और लगाव प्रकट किया था और दरगाह में उपस्थित सभी लोग इस पावन अवसर को देखने और इसमें भाग लेने के लिए उत्साहित दिखाई दिए थे।

उर्स पर भव्य परेड में ढोल-नगाड़ों की थाप 

ढोलक, नगाड़े और सूफीयाना कलाम की लय में अकीदतमंद उत्साह और उल्लास के साथ उर्स में हिस्सा लेने आए हुए हैं। परेड के दौरान अकीदतमंद हज़रत ख्वाजा के क़ब्र पर चादर चढ़ाने, फूलों की माला चढ़ाने के साथ ही देश दुनिया की बेहतरी, मिल्लत और सौहार्द के लिए दुआएं मांगते दिखाई दिए। इस दौरान दरगाह के आसपास की सड़कों और गलियों में भीड़ इतनी है कि अकीदतमंदों को चलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सभी लोग संयम और अनुशासन के साथ अपने श्रद्धा भाव को व्यक्त कर रहे हैं।

जगह-जगह सुरक्षा चौकियां

सुरक्षा कर्मियों ने पूरे उर्स में विशेष व्यवस्था संभाली हुई है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था न हो। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। दरगाह के पास जगह-जगह सुरक्षा चौकियां लगाई गई हैं, और मार्गों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, अर्धसैनिक बल भी इस दौरान मुस्तैद हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। 

उर्स के तीसरे दिन भी हजारों भक्तों की भीड़ में उत्साह और श्रद्धा का आलम देखने लायक है। झंडा फहराने की रस्म, ढोल-नगाड़ों की थाप और सूफी भजनों की गूँज के बीच यह महापर्व भक्तों के लिए आध्यात्मिक आनंद और मानसिक शांति का स्रोत बनता जा रहा है। देश-विदेश से आए श्रद्धालु इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनकर ख्वाजा साहब के प्रति अपनी भक्ति और सम्मान व्यक्त कर रहे हैं।

इस प्रकार अजमेर की दरगाह पर ख्वाजा गरीब नवाज की उर्स न केवल धार्मिक आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सूफी संस्कृति, भाईचारे और मानवता के संदेश को भी आगे बढ़ाता है। हर साल की तरह इस वर्ष भी यह उर्स श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत अनुभव और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना हुआ है, जो आने वाले वर्षों तक इसी भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जाता रहेगा।