शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

UP Board RESULT 2024: इंतजार खत्म, 20 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं कल जारी होगा रिजल्ट



Varanasi (dil India live). यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इनका यह इंतजार शनिवार की दोपहर दो बजे खत्म हो जाएगा। शुक्रवार को बोर्ड के सचिव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीजिएट परीक्षा का परीक्षाफल 20 अप्रैल को दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर छात्र बोर्ड की निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे।

websites at upresults.nic.in,  upmsp.edu.in OR result.upmsp.edu.in

जनाबे सैय्यदा का रौज़ा तोड़े जाने के विरोध में निकला जुलूस

हाय ज़ेहरा... की सदा के साथ उमड़ा हज़ारों का हुजूम




Varanasi (dil India live)। अंजुमन हैदरी के तत्वाधान में शहर की मातमी अंजुमनों की अपील पर गुरुवार को 10 बजे दिन में कालीमहल स्थित शिया मस्जिद से जुलूस उठाया गया जो अपने पारम्परिक रास्तों नईसड़क, दालमंडी, चौक, बुलानाला, मैदागिन, विशेश्वरगंज होता हुआ 1 बजे दिन में शिया जामा मस्जिद, दारानगर पहुँचकर जलसे में परिवर्तित हो गया। अंजुमन हैदरी के प्रेसिडेंट सैय्यद अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी के निर्देशन एवं जनरल सेक्रेटरी नायब रज़ा के संयोजन में चल रहे इस जुलूस में बनारस की सभी मातमी अंजुमनों ने शिरकत की।

    जुलूस में चल रहे हज़ारों अकीदतमंद "आले सऊद होश में आओ.. ज़हरा का रौज़ा जल्द बनाओ" की आवाज़ बुलंद कर रहे थे। बनारस के उलेमा की क़यादत में चलने वाला ये जुलूस जब शिया जामा मस्जिद पहुँचा तो जलसे का आयोजन हुआ जिसमें तक़रीर करते हुए मौलाना तौसीफ़ अली, मौलाना अमीन हैदर एवं हाजी फ़रमान हैदर ने भारत सरकार से मांग की वो उनकी आस्था का मान रखते हुए सऊदी सरकार पर दबाव बनाए और उनकी मांग को पूरा करने की कोशिश करे। तत्पश्चात साइन किया हुआ मेमोरेंडम महामहिम राष्ट्रपति जी के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को भेजा गया। जलसे के बाद मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना अक़ील हुसैनी ने कहा कि कल जब मुहम्मद साहब के घर वाले इस दुनिया में थे तब भी उन्हें चैन से रहने नहीं दिया गया और सब को शहीद किया गया और आज भी उनकी क़ब्रों को ढहा कर ज़ुल्म का सिलसिला जारी है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जलसे का संचालन सैय्यद अब्बास मुर्तज़ा शम्सी ने किया। जुलूस में शहर बनारस की सभी मातमी अंजुमनों समेत मौलाना ज़मीर हसन साहब, मौलाना नदीम असग़र साहब, मौलाना अमीन हैदर साहब, मौलाना मेहदी रज़ा साहब, मौलाना इश्तियाक अली साहब, मौलाना मुहम्मद हुसैनी साहब, मौलाना इबनुल हसन साहब, मुनाज़िर हुसैन मंजु आदि मौजूद थे।

पता हो कि आज से 101 वर्ष पूर्व हिजरी माह शव्वाल की 8 तारीख को सऊदी अरब की तत्कालीन हुकूमत नें पैग़म्बर मुहम्मद साहब की इकलौती बेटी जनाबे सैय्यदा और 4 इमामों की क़ब्रों पर बने आलीशान रौज़ों को बुलडोज़र चला कर गिरा दिया था जिससे पूरी दुनिया में मुहम्मद साहब के परिवार से आस्था रखने वालों में ग़म ओ गुस्से की लहर दौड़ गई थी। विगत 100 साल से आज तक बनारस में अंजुमन हैदरी के तत्वाधान में विरोध स्वरूप एक जुलूस उठाया जाता है और सऊदी सरकार से उन रौज़ों के पुनर्निर्माण की मांग की जाती है।

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

सईद अहमद एडवोकेट का गौरीगंज में इंतकाल


Varanasi (dil India live). बागहाडा के पूर्व सभासद,  वाराणसी के मशहूर अधिवक्ता व समाजसेवी हाजी सईद अहमद एडवोकेट का गौरीगंज सिथत दौलतखाने पर आज इंतकाल हो गया, वो तकरीबन 70 साल के थे। उनके इंतकाल से कौम और शहर की बड़ी क्षति हुई है। पेशे से अधिवक्ता, पूर्व पार्षद व समाज सुधार की दिशा में मरहूम सईद अहमद एडवोकेट का काफी योगदान था। उनके इंतकाल की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई हर तरफ अफसोस की लहर दौड़ गई। उनके दौलतखाने पर उनके तमाम अज़ीज़, मोवककील व रिश्ते-नातेदारों का हुजूम जुट गया। उनकी मिट्टी भवनिया कब्रिस्तान में पड़ेगी।

बिशप ने वाराणसी में किया बड़ा बदलाव

लाल गिरजाघर और सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च के नये पादरी बने इकबाल मसीह 






Varanasi (dil India live)। लाल गिरजाघर और सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च के इकबाल नये पादरी होंगे इकबाल मसीह। वो ऐतिहासिक सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च और कैंटोनमेंट के लाल गिरजाघर के पादरी संजय दान की जगह लेंगे। इकबाल मसीह के पास अब तक मुगलसराय और चुनार के चर्च का चार्ज था मगर पिछले दिनों उनका वाराणसी के चर्च में स्थानांतरण होने के बाद अब संभवतः 21 अप्रैल को वो लाल चर्च का पदभार ग्रहण करेंगे। उनके स्थान पर मुगलसराय संजय दान को भेजा गया है। हालांकि अभी संजय दान को मुगलसराय जाने से रोकने की भी कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में एक पत्र भी बिशप मोरिस एडगर दान को लिखा गया है। सूत्रों की मानें तो लखनऊ डायोसिस को मजबूत करने के लिए बिशप दान लगातार प्रयास कर रहे हैं इसी दिशा में एक ही स्थान पर डटे पादरियों का तबादला भी दूसरी जगहों पर किया जा रहा है ताकि स्थानीय राजनीत का असर चर्चेज के कामों में न आए।

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

नीमा के डाक्टरों ने मनाया ईद मिलन

चिकित्सकों की ईद मिलन संग हुई संगोष्ठी




Varanasi (dil India live).  एन आई एम ए वाराणसी द्वारा ईद मिलन एवम एन आई एम ए दिवस शिवपुर स्थित कार्यालय में मनाया गया।इस अवसर पर "बेसिक्स ऑफ ई सी जी" विषयक सी एम ई का आयोजन किया गया।

 डॉ आर के यादव ने एन आई एम ए वाराणसी के इतिहास पर प्रकाश डाला।डॉ मोहम्मद अरशद, डॉ फैसल रहमान ने ईद और रमजान की वैज्ञानिक और सामाजिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ एम ए अज़हर एवम डॉ सलिलेश मालवीय के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस आर सिंह ने की। सचिव डॉ विनय पांडे ने सभी का स्वागत किया। 

अंत में कोषाध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ अरुण गुप्ता, डॉ योगेश्वर सिंह, डॉ दिनेश कुमार, डॉ जे पी गुप्ता, डॉ मुख्तार, डॉ सगीर अशरफ, डॉ शब्बीर , डॉ शहरयार, डॉ अशफाकुल्लाह, डॉ नियमतुल्लाह, डॉ गुलज़ार, डॉ खुर्शीद, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रियंका, डॉ सुमन बरनवाल, डॉ एहतेशामुल हक समेत सैकड़ों चिकित्सकों की उपस्थिति रही।

रविवार, 14 अप्रैल 2024

Athar jamal lari को बसपा ने उतारा मोदी के खिलाफ

वाराणसी में बसपा ने खेला मुस्लिम कार्ड, लारी को बनाया उम्मीदवार 




Varanasi (dil India live). वाराणसी में बसपा ने मुस्लिम कार्ड खेल कर सपा के वरिष्ठ नेता रहे अतहर जमाल लारी को मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा है। इस बात की पुष्टि जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि कुमार ने की। उनके उम्मीदवार बनने से राजनीतिक विशेषज्ञ अजय राय का खेल बिगड़ता देख रहे  हैं। हालांकि अतहर जमाल लारी पुराने समाजवादी नेता हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह ने कभी उन्हें बनारस से चुनाव मैदान में उतारा था। कई चुनाव लड़ चुके अतहर जमाल लारी कई बार जीत के नजदीक रहें मगर जीत नहीं सकें। इस बार उनका दावा है कि लोग मोदी योगी युग से उब चुके हैं। इसलिए चुनाव में उन्हें ही जीत मिलेगी।

घनश्याम चन्द खरवार ने किया ऐलान 

बहुजन समाज पार्टी 77 लोकसभा सीट वाराणसी में बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर घनश्याम चन्द खरवार (पूर्व सासंद लोकसभा, पूर्व सांसद राज्यसभा, मुख्य मंण्डल प्रभारी वाराणसी, आजमगढ, अयोध्या, देवीपाटन मण्डल) ने रविन्द्रपुरी के पैराडाईज होटल से चुनाव का आगाज करते हुए अतहर जमाल लारी को 77 लोकसभा वाराणसी का प्रत्याशी घोषित किया। मंण्डल प्रभारी रामचंद्र  गौतम, पूर्व विधान परिषद सदस्य, मंण्डल प्रभारी शिवबोध राम  वाराणसी जनपद के जिला अध्यक्ष एडवोकेट  रवि कुमार,  जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रधान, जिला प्रभारी रमेश चंद्र शास्त्री, जिला महासचिव अनिल खरवार, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार समेत तमाम लोग इस दौरान उपस्थित रहे।

Aditya Kumar तेलियाबाग चर्च के पादरी बनाएं गए





Varanasi (dil India live). पादरी आदित्य कुमार तेलियाबाग चर्च के नए पादरी बनाए गए हैं। अब तक सेंट पॉल चर्च सिगरा में सेवा दे रहे पादरी आदित्य कुमार इससे पहले भी तेलियाबाग चर्च के पादरी रह चुके हैं। तेलियाबाग चर्च के पादरी शशि प्रकाश का ट्रान्सफर सेंट जांस चर्च इलाहाबाद हो गया है। रविवार को पादरी शशि प्रकाश ने मसीही विधि-विधान से आराधना कराकर पादरी आदित्य कुमार को तेलियाबाग की ऐतिहासिक चर्च का कार्यभार सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर तेलियाबाग चर्च के नए पादरी को बधाई दी।


धीरे धीरे बदल रहा है निज़ाम

मोरिस एडगर दान के बिशप बनने के बाद से चर्च आप नार्थ इंडिया में चल रही अस्थिरता का जहां दौर थमता दिखाई दे रहा है वहीं बेहतर निज़ाम भी होता दिख रहा है। ईसाई प्रॉपर्टियों की बिक्री, लूट खसोट, पादरियों का वेतन रोके जाने आदि जैसी समस्याएं पूर्व बिशप पीटर बलदेव के कार्यकाल में बढ़ गई थी। मसीही समुदाय ही नहीं पादरी और पुरोहित भी संकट के दौर से गुज़र रहे थे। अब जबकि निज़ाम बदल रहा है तो लोगों को पुनः अच्छे दिन दिखाई देने लगे हैं। पादरी आदित्य कुमार का पुनः तेलियाबाग चर्च में चार्ज लेना अच्छे दिन का आगाज़ माना जा सकता है। 

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...