शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

UP Board RESULT 2024: इंतजार खत्म, 20 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं कल जारी होगा रिजल्ट



Varanasi (dil India live). यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इनका यह इंतजार शनिवार की दोपहर दो बजे खत्म हो जाएगा। शुक्रवार को बोर्ड के सचिव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीजिएट परीक्षा का परीक्षाफल 20 अप्रैल को दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर छात्र बोर्ड की निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे।

websites at upresults.nic.in,  upmsp.edu.in OR result.upmsp.edu.in

कोई टिप्पणी नहीं:

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'   Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ...