गाज़ीपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गाज़ीपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

Manoj sinha सिर पर “भगवत गीता” लिए कथा में पहुंचे


Ghazipur (dil india live). जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मंगलवार को पुर्वाह्न 10 बजे अपने पैतृक गांव मुहम्मदाबाद के मोहनपुरा सपरिवार घर पहुंचे। जहां परिवार के अन्य सभी सदस्य ठाकुर जी के दरबार में पूजा अर्चना कर वाराणसी के विद्वान ब्राह्मण आचार्य पं कृष्णा दिक्षित के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन ब्राह्मणों के द्वारा भागवत पाठ के शुभारंभ के लिए संकल्प और पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों तथा विधि विधान से कराया गया। सभी अनुष्ठान और पुजा कार्य में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पूरी आस्था के साथ परिवार संग पूजा कार्य मे सहयोग करते रहे। बता दें कि मनोज सिन्हा कल दो दिवसीय व्यक्तिगत दौरे पर सायंकाल गाजीपुर लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह पहुंचे और लोगों से औपचारिक मुलाकात कर सपरिवार रात्रि प्रवास अपने शास्त्री नगर स्थित आवास पर करके प्रातः काल पूरे काफिले के साथ पैतृक घर भागवत कथा पाठ के निमित्त पहुंचे।

मनोज सिन्हा परिजनों सहित हजारों ग्रामीण महिलाओं पुरुषों के साथ मोहनपुरा गांव के नजदीक मगई नदी तट पर पूजा के लिए जल लेने पहुंचे। जहां विधि विधान मंत्रोच्चार के बीच ब्राह्मण जनों के नेतृत्व में नदी तट पर देवताओं का आह्वान और पूजन कर कलश यात्रा जल लेकर भागवत कथा परिसर पहुंची। जहां परिवार सहित ग्रामीण जन कलश लेकर चल रहे थे वहीं मां मनोज सिन्हा “भागवत गीता” सर पर लिए थे। कलश यात्रा में बीच बीच में लोग देवताओं के जयकारे भी लगाए जा रहे थे‌। यह कथा लगातार सोमवार 7 नवम्बर तक प्रतिदिन चलती रहेगी तथा मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। 

रविवार, 11 सितंबर 2022

Bsp mp Atul Rai के खिलाफ राजस्व व पुलिस की सयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई

जेल मे बंद घोसी सांसद की लाखों की भूमि गाजीपुर में कुर्क
Himanshu Rai 

Ghazipur (dil india live). रविवार को घोसी सांसद अतुल राय की करीब 58 लाख की 1.48 हेक्टेयर की सात बेनामी संपत्तियों को वाराणसी और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुर्क कर किया गया। यह कुर्की की कार्यवाही पुलिस आयुक्त कमिशनरेट वाराणसी के आदेश पर की गयी है। बता दें कि अतुल राय इस समय प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं और उनके ऊपर वाराणसी के भेलूपुर थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। आज यह कुर्की की कार्यवाही गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की गयी है। मालूम हो कि अतुल राय के पैतृक गांव गाजीपुर के बीरपुर थाना क्षेत्र भांवरकोल में ये कार्रवाई की गयी है। वाराणसी की भेलूपुर और लंका पुलिस, सीओ सिटी गाजीपुर और तहसीलदार मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में सभी सात जमीनों को कुर्क कर लिया गया। इस कुर्की की कार्यवाही की तहसीलदार मुहम्मदाबाद विजय प्रताप सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया की सरकार द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी बेनामी संपत्तियों की कुर्की की जा रही है, जिसके क्रम में आज अतुल राय की 7 बेनामी जमीनों को कुर्क किया गया है। जिनकी कुल कीमत 58 लाख 13 हजार 8 सौ रुपया है।

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

संभावना कला मंच के इस चित्रकार को जानिये क्या मिला एवार्ड



राजीव "स्टार गोल्डेन अवार्ड-2021" से सम्मानित

गाज़ीपुर 21 जनवरी (dil india live)। सम्भावना कला मंच के ख्यातिलब्ध चित्रकार व एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल, गाज़ीपुर के कला शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता को कला के क्षेत्र में विशेष योगदान व उपलब्धियों के लिए 'सुमन आर्ट थियेटर सोसायटी, हैदराबाद' के द्वारा "स्टार गोल्डन अवार्ड-2021" से पुरस्कृत किया गया है। इसमें राजीव को गोल्डेन स्टार ट्रॉफी व सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है। सु मन आर्ट थियेटर की तरफ से बीते 15 अगस्त 2021 को कला का अमृत महोत्सव के तहत पूरे भारतवर्ष से ललित कला के सभी क्षेत्र से कलाकारों का पोर्टफोलियो आमंत्रित किया गया था। इस अमृत महोत्सव में राजीव गुप्ता की भी पोर्टफोलियो चयनित हुई जिसमें कला के क्षेत्र में विशेष योगदान व उपलब्धियों पर राजीव को यह पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार भारतीय डाक द्वारा कल ही मिला है। राजीव कुमार गुप्ता ने इस पुरस्कार का श्रेय अपने गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया जिसकी वजह से आज ये इन उपलब्धियों को हासिल कर पा रहे हैं। इस पुरस्कार को राजीव गुप्ता अपने कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह के हाथों प्राप्त कर खुशी जाहिर की है। इनके इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्रख्यात चित्रकार व कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह का कहना है कि सम्भावना कला मंच के कलाकार आज पूरे विश्व में अपनी कला के जनपक्षीय रुप को विस्तारित कर रहे हैं। राजीव ने अपनी कला के साथ साथ नवकलाकारों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं जिससे कला के प्रति आम जन में धारणा बदली है। राजीव कुमार गुप्ता अपनी कलाकृति व अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुके हैं। 
इससे पहले भी इनको राजा रवि वर्मा पुरस्कार, इंटरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड, रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड, रेड डायमंड एचीवर अवॉर्ड, कलारत्नम पुरस्कार आदि प्राप्त हो चुका है व इनके चित्र देश, विदेश के कई जगहों पर प्रदर्शित हो चुकी है। इनके इस उपलब्धि पर एम.जे.आर.पी. स्कूल के चेयरमैन व पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, प्रबंधक राजेश कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, सूर्यनाथ पाण्डेय, दिनेश वर्मा, राम जी गिरी, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमर नाथ तिवारी 'अमर', सम्भावना के संरक्षक आलोक श्रीवास्तव, प्रभाकर त्रिपाठी, आनन्दी त्रिपाठी, गोपाल जी यादव, राजेश गुप्ता, 'पवनसुत' विशाल गुप्ता, संदीप गुप्ता 'दीपू', सभासद संगीता गुप्ता, पंकज शर्मा, सुधीर सिंह आदि क्षेत्र वासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की मनाई जयंती

सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर में गणित दिवस का आयोजन


गाजीपुर 23 दिसंबर (dil india live)। सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर रायगंज में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमर नाथ तिवारी अमर एवं विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्पार्चन कर मेले का शुभारंभ किया।विद्यालय के प्रबंधक सुग्रीव ने अतिथियों का स्वागत किया।शिक्षक मनोज गाँधी ने रामानुजन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।विद्यालय के प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक माडल, चित्र, चार्ट एवं आकृतियां बनाकर मेले में प्रदर्शित किए थे। इनके माध्यम से आयत, वृत्त, वर्ग, चतुर्भुज, कोण, त्रिभुज, घन, घनाभ, बेलन, शंकु आदि के विषय में महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान किए।अतिथिद्वय ने इनसे सम्बन्धित प्रश्न भी विद्यार्थियों से पूछे जिसका संतोषजनक उत्तर भी विद्यार्थियों ने दिया।

              अमर नाथ तिवारी ने विद्यालय के प्रयास की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी।गणित विषय के अध्ययन की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि गणित पिछड़ेगी तो विज्ञान पिछड़ेगा,विज्ञान पिछड़ेगा तो टेक्नोलॉजी पिछड़ेगी।यदि टेक्नोलॉजी पिछड़ेगी तो देश पिछड़ जाएगा।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुग्रीव ने सभी के प्रति आभार जताया।       सुग्रीव प्रधानाचार्य

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

बाहुबली के खिलाफ फिर प्रशासन सख्त

बाहुबली मुख्तार अंसारी का होटल गज़ल भी हुआ कुर्क

Himanshu rai

ग़ाज़ीपुर 22 दिसंबर (dil india live)। गाजीपुर जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आसिफ अंसारी के नाम से बना गजल होटल को आज कुर्क कर लिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्यवाही आज की गई है जिसकी कुल कीमत ₹10 करोड़ बताई गई है। आज सुबह से ही इस कार्रवाई के लिए एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ सदर तेजस्वी चावला के नेतृत्व में यह कार्यवाही प्रारंभ की गई। यह होटल दो तल में बना था। पिछले वर्ष प्रथम तल को प्रशासन द्वारा गिरा दिया गया था किंतु आज उसके नीचे के तल पर बनी 17 दुकाने जिन्हें उस समय छोड़ दिया गया था आज कुर्की गई। प्रशासन की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है ।दुकानदारों ने सीओ सदर से आग्रह किया की उनसे दुकाने ना खाली कराए जाएं लेकिन प्रशासन ने उनके अनुरोध को नहीं माना और दुकानों पर ताला लगा दिया जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को ही दुकानों को खाली करने का आदेश जारी कर दिया था। किन्तु दुकानदारों ने दुकानें खाली नहीं की थी और आज दुकानों को कुर्क कर दिया गया ।

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है एचआईवी/एड्स

जिले में एड्स मरीजों के मुफ्त इलाज की सुविधा  

मिथक,भ्रांतियों को तोड़ना जरूरी 

Himanshu rai

गाजीपुर 1 दिसम्बर (dil india live)। विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को राइफल क्लब में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जन जागरूकता  गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया  गया । जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को आगे बढ़ाया। इस दिवस का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता को बढाना है । 

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार, स्वास्थ्य विभाग, ग़ैर सरकारी संगठन और अन्य समाजसेवी एड्स की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जागरूकता फैला रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन संगोष्ठी तक सीमित नहीं रखना चाहिए,  बल्कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन उन जगहों पर होना चाहिए जहां पर मरीजों की संख्या अधिक हो जिससे जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को एड्स से बचाव व पहचान के बारे में बताया जाए और जागरूकता के माध्यम से मिथक  व भ्रांतियों  को तोड़ा जा सके। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि विश्व एड्स दिवस को मनाने का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देना है । शुरुआती दौर में विश्व एड्स दिवस को सिर्फ बच्चों और युवाओं से ही जोड़कर देखा जाता था,  जबकि एचआईवी संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। एचआईवी एक प्रकार के जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है। मेडिकल भाषा में ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम  यानि एचआईवी के नाम से जाना जाता है। 

जनपद गाजीपुर में एचआईवी के 1704 मरीजों  का जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर में निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। एड्स के मरीजों के नाम और पहचान सार्वजनिक नहीं की जा सकती | इसके अलावा टीबी के साथ एचआईवी के मरीजों की संख्या 28 है जिनका निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजा जा रहा है। क्षय रोग विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि जनपद गाजीपुर में सबसे अधिक एड्स के मरीज जनपद के बिरनो ब्लॉक का गांव है जहाँ मतिजो की संख्या करीब 78 है और सभी लोगों का नि:शुल्क इलाज चल रहा है। इसके साथ वहाँ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में डॉक्टर के के वर्मा, डॉ डीपी सिन्हा, डॉ एसडी वर्मा ,डॉ मनोज सिंह डॉ उमेश कुमार के साथ ही एआरटी सेंटर, क्षय रोग विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...