Varanasi (dil India live). काशी जिला बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा तीसरा मिस्टर काशी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 18 फरवरी को आयोजित की जा रही है। यह बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता जीरो से 55, 55-60, 60- 65, 65-70,70-75 व 75 से अधिक भार वर्ग में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता न्यू वायरस जिम चौरसिया कटरा, अमरोहा बाजार में आयोजित है। इस संदर्भ में काशी जिला बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैसल महतो ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर ग्रुप के विजेता को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, सप्लीमेंट व टी शर्ट भेंट किया जाएगा। साथ ही टाइटल कैश मनी 31सौ व मसल्स मैन कैश मनी 21सौ रुपयों का विशेष पुरस्कार रखा गया है। साथ ही ट्रैक सूट व सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।इसके साथ ही हर भर वर्ग ग्रुप से 5 बेस्ट और दो फिटनेश फिजिक चुने जाएंगे जिसमे एक 5.6 इंच तक में से तो दूसरा 5.6 इंच के अधिक का होगा। इन्हे भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024
Mister Kashi बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 18 को
Varanasi (dil India live). काशी जिला बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा तीसरा मिस्टर काशी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 18 फरवरी को आयोजित की जा रही है। यह बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता जीरो से 55, 55-60, 60- 65, 65-70,70-75 व 75 से अधिक भार वर्ग में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता न्यू वायरस जिम चौरसिया कटरा, अमरोहा बाजार में आयोजित है। इस संदर्भ में काशी जिला बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैसल महतो ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर ग्रुप के विजेता को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, सप्लीमेंट व टी शर्ट भेंट किया जाएगा। साथ ही टाइटल कैश मनी 31सौ व मसल्स मैन कैश मनी 21सौ रुपयों का विशेष पुरस्कार रखा गया है। साथ ही ट्रैक सूट व सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।इसके साथ ही हर भर वर्ग ग्रुप से 5 बेस्ट और दो फिटनेश फिजिक चुने जाएंगे जिसमे एक 5.6 इंच तक में से तो दूसरा 5.6 इंच के अधिक का होगा। इन्हे भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop
संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...

-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें