गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

Hajj 2024: जायरीन के लिए लगा मेडिकल और फिटनेस् कैंप

Hajj Camp:  दोनों केंद्रों पर हाजियों की उमड़ी भीड़


Varanasi (dil India live). पूर्वांचल हज सेवा समिती के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हर आजमीने ए हज  को हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ अपना मेडिकल और फिटनेस सर्टिफिकेट किसी सरकारी मेडिकल आफिसर से जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाने के लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति के  दोनों केंद्रों पर लगभग 160 जायरीन की स्वास्थ की जाँच किया गया और हेल्थ सर्टिफिकेट जारी किया गया। जनता सेवा हॉस्पिटल रेवड़ी तालाब मदनपुरा में डॉ. गुलरेज़ आलम खां व जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी गोलगड्डा मे डॉ. राशिद जमाल अंसारी

ने सुबह 9 बजे से 12 बजे दोपहर तक अपनी चिकित्सकों की टीम के साथ हाजियों की स्वास्थ की जाँच की और फिटनेस् सर्टिफिकेट जारी किया गया। कैंप में यू.पी. हज कोओर्डिनेटर अरमान अहमद एवंं  पूर्वांचल हज सेवा समिति के नायब सदर हाजी ज़ुबैर अहमद, अब्दुल अहद, अयाज़, तलत महमूद, अख्तर हुसैन, पप्पू मेडिकल, राजू, सोहेल, आदि लोग हाजियों की मदद में लगे रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...