गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

एडुलिडर्स वाराणसी ने किया शिक्षा अधिकारियों को कैलेंडर व डायरी भेंट



Varanasi (dil India live). गुरुवार को एडुलिडर उ.प्र.द्वारा जारी नए वर्ष का कैलेंडर और डायरी जिला संयोजक तूबा आसिम द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय अपर सचिव विनोद कुमार राय, डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक को भेंट किया गया। इस अवसर पर एडूलीडर्स के मुख्य सदस्य आशा विश्वकर्मा, आंचल पटेल, अब्दुर्रहमान एवं अजय कुमार भी उपस्थित रहे।

जिला संयोजक तूबा आसिम ने शिक्षा अधिकारियों को बताया कि एडूलीडर्स उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का एक स्वप्रेरित समूह है जो शिक्षकों और छात्रों के हित में कोविड काल से ही निरंतर कार्य कर रहा है।नेशनल टीचर्स अवॉर्डी  सर्वेष्ट मिश्र की नेतृत्व में टीम एडुलीडर्स द्वारा प्रतिदिन ज्ञान गंगा, निपुण प्रवाह, संस्कार, योग प्रवाह, शब्द संग्रह,बूझ भाई बूझ, विद्या प्रवाह, स्टार ऑफ द वीक, बाल सवाल, शिक्षक कलाकार एवं बाल कलाकार आदि जैसे विषयों पर कार्य किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...