गुरुवार, 25 सितंबर 2025

Education: DAV PG College Main डांडिया, गरबा की धूम

डांडिया डांस प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने जमकर किया धमाल

श्री बरनवाल के सिर सजा डांडिया क्वीन का ताज



Varanasi (dil india live). नवरात्रि के मौके पर गुरुवार को डीएवी पीजी कॉलेज में डांडिया और गरबा की धूम रही। कॉलेज के कॉमर्स विभाग के छात्र मंच वॉइस ऑफ कॉमर्स एवं स्पर्श के तत्वावधान में स्व. पीएन सिंह यादव मेमोरियल हॉल में आयोजित फोक एवं डांडिया डांस प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। रंग बिरंगे लोक परिधानों में गुजराती गीतों पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सबके मन को मोह लिया। प्रतियोगिता में फोक डांस एवं डांडिया में 17 टीमों ने प्रतिभाग किया। डांडिया में श्री बरनवाल प्रथम, पंखुड़ी दवे द्वितीय एवं श्रेया शर्मा तथा नव्या बरनवाल तीसरे स्थान पर रही। वहीं फोक डांस में धनराम गौतम, सूर्यान्शु यादव, अंचल भदौरिया की टीम प्रथम रही। दूसरे स्थान पर अपूर्वा महन्ता एवं तृषा कमल तथा श्री बरनवाल, प्रियंका वर्मा, श्रेया शर्मा की टीम रही। तीसरे स्थान पर शिवांग पाल रहे।

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत 

विजेताओं को विभागाध्यक्ष प्रो. विजयनाथ दुबे, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ. तरु सिंह एवं डॉ. प्रियंका बहल ने ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। निर्णायक मण्डल में डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. सोनल कपूर एवं डॉ. गोपाल चौरसिया शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से उपाचार्य प्रो. राहुल, प्रो.संजय साह, डॉ. साक्षी चौधरी, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. शान्तनु सौरभ सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन छात्रा श्राबोनी भट्टाचार्य, नैमिष पटेल एवं वैष्णवी दीक्षित ने किया।



Education: VKM Varanasi Main 'BRICS Simulation Summit 2025'

वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं ने आपात आर्थिक परिस्थितियों पर व्यक्त की अपनी राय


Varanasi (dil india live). वसंत कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के ECOTALKS Club द्वारा 25 सितम्बर 2025 को "BRICS Simulation Sururit 2025" का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था "BRICS देशों को क्या अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता घटाकर स्थानीय मुद्राओं व साझा मुद्रा की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए, या यह अव्यावहारिक और जोखिमपूर्ण हैं?" इस प्रतियोगिता में कुल २२ प्रतिभागियों ने ।। टीमों में भाग लिया। प्रत्येक टीम में 2-2 सदस्य थे और सभी टीमें विभिन्न BRICS देशों का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्रो. निहारिका लाल, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग; डॉ. अंजुलता सिंह, मनोविज्ञान विभाग तथा डॉ. अनुराग, वाणिज्य संकाय उपस्थित रहे।

इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जैसे-डि- डॉलराइजेशन, स्थानीय मुद्रा में व्यापार, द्विपक्षीय लेन-देन, और अमेरिकी डॉलर का वर्चस्व। इसके साथ ही क्रॉस - क्वेश्चन और क्राइसिस राउंड आयोजित किए गए, जिनमें टीमों ने आपात आर्थिक परिस्थितियों पर अपनी राय व्यक्त की। अंतिम वोटिंग राउंड में अधिकांश प्रतिभागी डि - डॉलरराइजेशन के विरोध में पाए गए।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए वैश्विक आर्थिक चुनौतियों पर गहन अध्ययन और विमर्श की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था शर्मा व चैतन्या, जो UAE का प्रतिनिधित्व कर रही थी, द्वितीय स्थान नायशा राज व वैशाली पाण्डेय को मिला जो India का प्रतिनिधित्व कर रही थी ,व तृतीय स्थान आस्था चौरसीया व मनस्वी सिंह जो South Africa का प्रतिनिधित्व कर रही थी I 

 अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु उपाध्याय के साथ विभाग प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार, डॉ. रितेश यादव, सबा परवीन और अनीता प्रजापति की उपस्थिती ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया तथा ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की और ऐसे शैक्षिक विमर्शों में निरंतर भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया ।

बुधवार, 24 सितंबर 2025

Rotary club Blood डोनर्स Varanasi को मिला चार्टर

प्रयागराज में रोटरी इंटरसिटी मीट 'प्रभाव'' में रोटरी ब्लड डोनर्स का सम्मान 


Varanasi (dil india live)। रोटरी मंडल 3120 के गवर्नर डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल ने प्रयागराज में सम्पन्न रोटरी इंटरसिटी मीट 'प्रभाव'' में रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी को क्लब का चार्टर प्रदान किया। चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह डिस्ट्रिक्ट का पहला काज बेस क्लब है। क्लब जी एस आर रोटेरियन प्रशांत नागर, चार्टर सचिव डॉक्टर आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया, विशाल गुप्ता और दिव्यांक सिंह उपस्थित थे। चार्टर मिलने पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अमर अग्रवाल ने बधाईयां दी हैं।

Education: VKM Varanasi Main 'चलचित्र प्रदर्शन व संवादात्मक कार्यशाला' का आयोजन

सौरव सरकार से छात्राओं ने सीखा फिल्म मेकिंग के गुण



Varanasi (dil india live). वसंत कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में अंग्रेजी विभाग द्वारा 24 सितम्बर 2025 को 'चलचित्र प्रदर्शन व संवादात्मक कार्यशाला' का आयोजन किया गया. जिसमें ' स्वार्थ से परे' नामक एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की स्क्रीनिंग की गयी। जिसमें फिल्म निर्देशक सौरव सरकार द्वारा ‘स्वार्थ से परे’ चलचित्र द्वारा ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम में आने वाले व्यक्तियों की चुनौतियों, अनुभवों और क्षमताओं को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया। इस फ़िल्म के माध्यम से समावेशिता और सहानुभूति का संदेश साझा किया गया। छात्रों के लिए यह सौभाग्यपूर्ण था कि इस अवसर पर फ़िल्म के निर्देशक सौरभ सरकार से सीधी बात करते हुए छात्राओं ने फिल्म मेकिंग के गुणों को सीखा। उन्होंने छात्राओं द्वारा निर्मित फिल्म विडियो पर भी अपने विचार रखे। 


इनकी रही खास मौजूदगी 
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रचना श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डॉ. निहारिका लाल, डॉ. सुप्रिया सिंह, डॉ. पूर्णिमा सिंह, डॉ. सौमिली मंडल एवं डॉ. मालविका उपस्थित रहीं।
डॉ. सौमिली मंडल ने कार्यक्रम का संचालन किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ निहारिका लाल ने दिया। एम.ए. व बी.ए. की लगभग 70 छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

UP: VKM Varanasi Main न्यूट्रीशन एंड हेल्दी डाइट थीम पर हुआ फैशन शो

भोजन एवं फैशन के बीच अनूठे संबंध को रैंप पर किया प्रदर्शित

Varanasi (dil india live).राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत वसंत कन्या महाविद्यालय कें गृह विज्ञान विभाग द्वारा न्यूट्रीशन एंड हेल्दी डाइट थीम पर फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें बीए व एमए की कुल 50 छात्राओं ने ग्रुप में सहभागिता की l इस कार्यक्रम के लिए छात्राओं द्वारा नॉनकान्वेंशनल फ़ूड, हेल्दी डाइट प्लान, फाइव फूड ग्रुप्स, प्रोटेक्टिव फूड, हेल्दी एंड अनहेल्दी फूड,  फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स थीम को रचनात्मक एवं आकर्षक तरीके से रैंप पर वॉक करते हुए भोजन एवं फैशन के बीच अनूठे संबंध को प्रदर्शित किया गया l सभी छात्राओं ने फलों एवं एवं सब्जियां जैसे फाइन एप्पल, टमाटर, अंगूर, बैगन लौकी एवं गाजर इत्यादि से बने हुए गैर परंपरागत पोशाक पहनकर इनमे उपस्थित विटामिनस एवं मिनरल्स की जानकारी दी l 



महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं की क्रिएटिविटी की सराहना करते हुए कहां की,'न्यूट्री फैशन शो' एक आकर्षक तरीका है जिससे समाज में स्वस्थ खानपान, संतुलित पोषण एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूकता लाया जा सकता हैl फैशन शो में निर्णायक मंडल में प्रोफेसर निहारिका लाल, डॉ सुनीता दीक्षित और डॉक्टर प्रतिमा शामिल थीl कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर संगीता देवाडिया के संरक्षण एवं आयोजन डॉक्टर गरिमा उपाध्यय एवं  डॉक्टर प्रियंका द्वारा किया गया।


डा.अंशु शुक्ला का सराहनीय योगदान 
प्राचार्या डा. रचना ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अंशु शुक्ला का सराहनीय योगदान है l विभाग के गैर शैक्षणिक कर्मचारी, पदमा ,योगिता एवं सोनी द्वारा सहयोग किया गया सुश्री पद्मा ने ड्रेस डिजाइनिंग में छात्राओ का निर्देशन किया संचालन बी ए द्वितीय वर्ष की अर्पिता एवं प्राची द्वारा किया गया l कार्यक्रम मे पो.पूनम पांडे, प्रो.इंदु उपाध्याय,प्रो मीनू पाठक, डॉ. अंजुलता सिंह, डॉ. सुमन सिंह,डॉक्टर सपना भूषण, डॉ. कल्पना आनंद, डॉक्टर दीक्षा जायसवाल, डा. सौमिली, डॉ मालविका,  डॉ.राजलक्ष्मी , डॉ. प्रीति उपस्थित रही l

BLW Varanasi Main नाट्य के माध्यम से दिया “स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार” का संदेश

परिवार के सशक्त निर्माण की बुनियाद महिलाओं का उत्तम स्वास्थ

F. Farouqi Babu 

Varanasi (dil india live). बनारस रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन में बरेका केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय सभागार में “स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार” अभियान के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य पर आधारित जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पापुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रशिक्षुओं द्वारा महिला स्वास्थ्य विषय पर केंद्रित एक प्रभावशाली नाट्काय का मंचन किया गया। 



नाटक के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि परिवार एवं समाज के सशक्त निर्माण की बुनियाद महिलाओं का उत्तम स्वास्थ्य है। विशेष रूप से गर्भवती महिला के मामले में सजगता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है। जरा-सी भी लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है। नाटक ने संदेश दिया कि किसी भी प्रकार के लक्षण, दर्द या रोग को कभी भी हल्के में न लें, बल्कि तुरंत योग्य चिकित्सक से परामर्श कर उचित उपचार कराएं।

इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ सी.एम.पी. गायनेकोलोजिस्ट, डॉ. प्रेक्षा पाण्डेय एवं वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी, डॉ. मिनहाज अहमद ने उपस्थित जनों से संवाद करते हुए बताया कि – "स्वस्थ नारी ही परिवार और समाज की आधारशिला है। यदि महिला स्वास्थ्य की उपेक्षा की जाए तो यह न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि पूरे परिवार के लिए समस्या का कारण बन सकती है। अतः हर महिला को अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए और किसी भी प्रकार की संभावना या लक्षण को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।" उन्होंने आगे यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए “स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार” अभियान का उद्देश्य देशभर में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना तथा महिलाओं को बेहतर23 स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।


इनकी रही खास मौजूदगी 

 जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक कमला श्रीनिवासन, अंजना टौड, सीता कुमारी सिंह, संजू लता गौतम, अनीता चंद्रा, एलिस कुजूर एवं उषा जैसल उपस्थित रहीं। पोपुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से सहायक प्रोफेसर किरण श्रीवास एवं अध्यापिका हर्षिता ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बरेका चिकित्सालय के कर्मचारीगण एवं नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षु सम्मिलित रहें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा स्वस्थ नारी के माध्यम से सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेना था।


मंगलवार, 23 सितंबर 2025

India Post: डाक बचत योजनाएं सुरक्षित निवेश के साथ आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम

डाक सेवा–जन सेवा मिशन के तहत 

पाटन में भव्य डाक मेले का पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया आगाज़

सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए बेटियों को दें वित्तीय सुरक्षा-पोस्टमास्टर जनरल 

Ahmedabad (dil india live).भारतीय डाक विभाग वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ‘डाक सेवा - जन सेवा’ के अनुरूप देश के सुदूर व ग्रामीण क्षेत्रों तक इसकी मजबूत पहुँच और विश्वसनीय सेवाओं ने इसे लोगों के बीच एक प्रभावशाली संगठन के रूप में स्थापित किया है। उक्त उदगार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने पाटन स्थित हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय परिसर में 23 सितम्बर को आयोजित “डाक व्यवसाय विकास एवं वित्तीय समावेशन” महामेले का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। 


महामेले के माध्यम से जहाँ डाक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई, वहीं पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने विभिन्न बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लाभार्थियों को पासबुक व पॉलिसी बॉन्ड प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। पाटन मंडल के डाक अधीक्षक श्री एच सी परमार ने सभी का स्वागत किया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा “डाक विभाग अब केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं है; यह वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और सामाजिक-आर्थिक विकास का एक गतिशील मंच बन चुका है। “डाकिया डाक लाया” से “डाकिया बैंक लाया” तक के सफ़र में डाकघर लोगों को सरकारी योजनाओं, बैंकिंग, बीमा, और वैश्विक बाजारों से जोड़कर सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने डाकघरों में हाल ही में शुरू की गई “एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) 2.0” का उल्लेख किया, जो सेवाओं को और अधिक स्मार्ट और सुलभ बना रही है।

इस महा मेले में डाक चौपाल का भी आयोजन किया गया, जिसमें आधार नामांकन, पासपोर्ट सेवाओं जैसे सरकारी कल्याण योजनाओं के साथ आईपीपीबी के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग, डीबीटी, जनरल इंश्योरेंस, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई। विशेष रूप से दूरदराज और गैर-बैंकिंग क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। स्थानीय कारीगरों और एमएसएमई हेतु ई-कॉमर्स और अंतरराष्ट्रीय निर्यात के लिए डाकघर निर्यात केंद्र के बारे में जानकारी दी गई। युवाओं को फ़िलेटली के प्रति प्रोत्साहित करते हुए फ़िलेटलिक डिपाजिट खाता और माई स्टैंप से जोड़ा गया।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक और उपहार देते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा और आर्थिक सुरक्षा ही सशक्त समाज की नींव है। श्री यादव ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे नवरात्रि जैसे पावन पर्वों पर बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खुलवाकर उन्हें वित्तीय उपहार अवश्य प्रदान करें । इस अभिनव प्रयास के अंतर्गत पूरे उत्तर गुजरात में 4.77 लाख सुकन्या समृद्धि खाते संचालित हैं, वहीं 850 गाँवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ बनाया जा चुका है। पाटन जिले में अब तक 34 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। साथ ही, 108 गाँवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ घोषित किया गया है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा की डाकघर की बचत योजनाएं न केवल सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश का माध्यम प्रदान करती हैं, बल्कि यह सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता को भी सशक्त रूप से बढ़ावा देती हैं।

पाटन  डाक मंडल के डाक अधीक्षक श्री एच सी परमार ने कहा कि डाक सेवाओं से समाज के हर व्यक्ति को जोड़ा जा रहा है। पाटन  मंडल में वित्तीय समावेशन के तहत कुल 2.94 लाख बचत खाते, 85 हजार आईपीपीबी  खाते संचालित हैं। पाटन  में 105 गाँवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' और हाल ही में शुरू की गई नवीनतम पहल के अंतर्गत 14 गाँवों को ‘सम्पूर्ण बचत ग्राम भी बनाया जा चुका है। पाटन  प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से इस  वित्तीय वर्ष में 3 हजार से अधिक लोगों ने पासपोर्ट बनवाया। पाटन मंडल के समस्त शाखा डाकघरों ने ‘सिल्वर वॉरियर’ के सभी निर्धारित मानकों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। वहीं, 2 शाखा डाकघरों ने ‘डायमंड वॉरियर’ एवं 16 शाखा डाकघरों ने ‘गोल्डन वॉरियर’ की श्रेणी में स्थान हासिल किया है।

डाककर्मियों का हुआ सम्मान

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने योगेशभाई आर. दवे, रेवाभाई एच. चौहान, मलाजी डी. ठाकोर, सचिनभाई पी. जोशी, गणपतभाई. जोशी, शैलेशभाई. जोशी, यश पी. मोदी, दीप एम. बारोट, बलदेव बी. प्रजापति, श्यामभाई डी. नाडोड़ा, मंजीज़ी एच. ठाकोर, वालजीभाई एच. राबारी, कृषी एच. नाई, भार्गव एस. मोदी, हैप्पी एम. सोलंकी, रमीलाबेन बी. देसाई, रोनक आर. राठोड़, एच. डी. ठक्कर, नरेश जे. सोलंकी, मुकेश डी. सोलंकी, मित्तल डी. जोशी को विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। साथ ही पाटन  डाक मंडल के उप-मंडलीय प्रमुख श्री नेहल पटेल, एस आई घांची, जीतेन्द्र अडालिया को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर श्री एच सी परमार, सहायक निदेशक श्री एम एम शेख, आइपीपीबी चीफ मैनेजर अभिजीत जिभकाटे, मैनेजर विष्णुवर्धन रेड्डी, पाटन निगम पार्षद राजेन्द्र के. हिरवणिया, सहायक अधीक्षक के. बलासुब्रह्मनियम, डाक निरीक्षक विनु भरवाड, नेहल पटेल, एस आई घांची, जीतेन्द्र अडालिया, पाटन पोस्टमास्टर वालजीभाई रबारी सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि, डाक कर्मियों एवं सम्मानित जनता ने भागीदारी की।