शनिवार, 2 अगस्त 2025

UP: PM Modi ने ऑपरेशन सिंदूर किया महादेव को Varanasi Main समर्पित

पहलगाम हमले का बदला लेने का वचन पूरा हुआ-पीएम

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएं थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, व  शिलान्यास 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री ने 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त भी जारी की। काशी में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का भी जिक्र किया।

सेवापुरी के गांव बनौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। पीएम ने कहा कि जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी गई, उनके परिवार की पीड़िता उन बच्चों का दुख और उन बेटियों की वेदना, मेरा मन बहुत दुख से भर गया था, तब मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि उन्हें ये दुख सहन करने की शक्ति दे, मैंने जो वचन दिया था, वो भी महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों इन दिनों जब काशी में गंगाजल लेकर जाते हुए शिव भक्तों की तस्वीरें देखने का अवसर मिल रहा है और खास कर जब हमारे यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते हैं तो वो बहुत ही मनोरम दृश्य होता है, इस बारे में जब काशी से धन जाता है तो वो अपने आप में प्रसाद बन जाता है। 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा कर दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल थी, लेकिन बीजेपी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती हैं। आज पीएम किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन गई है। पीएम ने कहा कि यूपी के सैकड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। केंद्र सरकार की किसान धनधान्य योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत 2400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे,पिछले सरकारी की नीतियों की वजह से जो किसान पिछड़ गए,उन जिलों पर किसान धनधान्य योजना का फोकस होगा,इससे यूपी के कई किसानों को लाभ होगा।किसानों की आय बढ़ाने के लिए एनडीए सरकार पूरी शक्ति से काम कर रही हैं,हम बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़े हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि हमने लाखों-करोड़ों की सिंचाई योजनाएं चलाईं हैं,किसानों को मौसम से काफी परेशान हो रही है,इससे बचने के लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना शुरू की गई है।पीएम ने कहा कि इस योजना के तहत अब तक पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को दिया जा चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों हमारी सरकार ये भी सुनिश्चित कर रही कि आपको आपकी फसलों की सही कीमत मिले, धानों जैसी फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है।साथ ही सरकार हजारों गोदाम भी बनवा रही हैं। पीएम ने कहा कि हमारा जोर कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान बढ़ाने पर है,हमारा ध्यान तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना का है,अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बना चुकी है,आधा काम पूरा हो चुका है।


पाक का दुख सपा व कांग्रेस से नहीं देखा...

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा, लेकिन साथियों ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पेट में दर्द हो रहा है,ये कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाक के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, मैं आप से पूछता हूं कि भारत की ताकत पर आपको गर्व होता है कि नहीं होता है। साथियों आपने वो तस्वीरें देखी होंगी जो कैसे हमारे ड्रोन और मिसाइलों ने आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया। पाक के कई सारे एयरबेस तो आईसीयू में पड़े हैं, पर पाकिस्तान का ये दुख सपा और कांग्रेस से नहीं देखा जा रहा।


पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की।देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए गए।इसके बाद पीएम ने दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए।पीएम ने दृष्टिबाधित छात्रा बबली को लो विजन का चश्मा भेंट किया और छात्रा से बातचीत की।पीएम ने संतोष कुमार पांडे व्हीलचेयर प्रदान की।

UP: VKM Varanasi Main दिव्यांगों द्वारा बनाई राखियों की लगी दो दिवसीय प्रदर्शनी

रंग-बिरंगी राखियों को खरीदने में टीचर्स तथा छात्राओं ने दिखाया उत्साह

दिव्यांग बच्चों के प्रयासों को सभी ने भरपूर सराहा


Varanasi (dil India live). शिक्षा का पहला उदेश्य समाज का समन्वित विकास है। इसी अवधारणा को साकार करते हुए वसंत कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने देवा इण्टरनेशलन सोसायटी फाॅर चाइल्ड केयर के साथ मिलकर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों की दो दिवसीय प्रदर्शनी और स्टाॅल का आयोजन किया। इस दौरान टीचर्स तथा छात्राओं ने उत्साह से इन रंग-बिरंगी राखियों को खरीदा तथा दिव्यांग बच्चों के प्रयास को भरपूर सराहा।

स्टाॅल का उदघाटन 1 अगस्त को महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यकारी प्राचार्या डाॅ शान्ता चटर्ची के कर-कमलों द्वारा हुआ था। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएँ तथा मनोविज्ञान विभाग की ओर से डाॅ. शुभ्रा सिन्हा, डाॅ. अन्जूलता सिंह, डाॅ. राम प्रसाद सोनकर तथा डाॅ. शशिप्रभा कश्यप उपस्थित थी। देवा सेण्टर की ओर से डाॅ. अनुपता श्रीवास्तव ने सक्रिय भागीदारी की। प्रदर्शनी 2 अगस्त को भी यथावत् उपलब्ध रही तथा अपने उद्वेश्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।



शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

UP K Varanasi Main Azmat -E-Imam Husain कांफ्रेंस में जुटेंगे अकीदतमंद

इतवार की रात पितरकुंडा में होगी कांफ्रेंस, तैयारियां हुई तेज़ 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). UP K Varanasi Main Azmat -E-Imam Husain कांफ्रेंस होने जा रही है। इस कांफ्रेंस में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ने का आयोजकों द्वारा दावा किया जा रहा है।

इतवार की रात पितरकुंडा में होने वाली इस कांफ्रेंस की तैयारियां तेज़ हो गई है। पितरकुंडा त्रिमोहनी पर होने वाले इस एक रोज़ा अज़ीमुशान अज़मत-ए-इमाम हुसैन कॉन्फ्रेन्स में मुल्क के मशहूर उलेमा-ए-केरआम व मशहूर नातिया शायर तशरीफ़ ला रहे है। वो अपनी तकरीर और नातों के गुलदस्ते से अकीदतमंदों को बांधे रहेंगे। जलसे की क़यादत हुज़ूर वली-ए-मिल्लत पीर सैयद वली मियाँ करेंगे साथ मौलाना सैफ़ी सिबतैनी साहब और दीगर उलेमा की निगरानी में होने वाले इस आयोजन की कामयाबी के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। ऊपर देखें पूरा पोस्टर।

Varanasi Main जकप ने मनाया कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती

विषम परिस्थितियों में भी मुंशी प्रेमचंद ने अपनी रचनाधर्मिता पर आंच नहीं आने दिया

F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). जनकल्याण परिषद् उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय की अध्यक्षता में लहुराबीर स्थित कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर नगर के प्रतिष्ठित रचनाकारों व समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तत्पश्चात रामकटोरा स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट सभागार में कवि गोष्ठी हुई जिसमें रचनाकारों ने काव्यपाठ से माहौल को खुशनुमा बना दिया।

इस दौरान अध्यक्ष पद से बोलते हुए गंगा सहाय पाण्डेय ने मुंशी प्रेमचंद की कथा ईदगाह, बूढ़ी काकी व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में होते हुए भी मुंशी प्रेमचंद ने अपनी रचनाधर्मिता पर आंच नहीं आने दिया, आज के कथाकारों व रचनाकारों को उनसे सीख लेनी चाहिए।

इस अवसर कर उपस्थित रचनाकारों ने काव्यपाठ कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला , जिसमें प्रमुख रूप से प्रताप शंकर दूबे, भुलक्कड़ बनारसी, विजय चन्द्र त्रिपाठी, सिद्धनाथ शर्मा  सिद्ध, आनन्द कृष्ण मासूम, दिनेश दत्त पाठक, संगीता श्रीवास्तव, डा. छोटेलाल मनमीत, ओमप्रकाश चंचल, गणेश सिंह प्रहरी, जयप्रकाश धानापुरी, एस पी श्रीवास्तव, शमशुल आरफीन, डा० अंजनी कुमार मिश्रा, राजू खरवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

    कार्यक्रम का सफल संचालन गज़लकार सिद्धनाथ शर्मा * सिद्ध * ने व धन्यवाद ज्ञापन नेहरू पाण्डेय ने किया ।

भवदीय ।

गंगा सहाय पाण्डेय 

प्रदेश अध्यक्ष ( जकप )

मो० ९४१५२०१५६६ .

UP: Election commission ने मतदाता जागरूकता अभियान से क्रिकेटर Rinku Singh को हटाया

सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई के चलते हटाएं गए रिंकू सिंह 

रिंकू सिंह के फैंस को लगा बड़ा झटका

Mohd Rizwan 

Lucknow (dil India live)। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान से हटा दिया है। दरअसल रिंकू सिंह की पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई हुई है, इस सगाई के बाद ही चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। चुनाव आयोग की तरफ से सभी प्रचार सामग्री से रिंकू की फोटो हटाने के आदेश दिए गए हैं। इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।   

जानिए क्या है आयोग का तर्क 

चुनाव आयोग का कहना है कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह यूथ आइकान है। यूथ आइकान होने पर ही रिंकू सिंह को मतदाता जागरुकता अभियान से जोड़ा गया था, लेकिन पिछले दिनों उनकी सगाई सपा सांसद प्रिया सरोज से हो गई है। सपा सांसद से सगाई से उनका राजनीतिक जुड़ाव हो गया है। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक रूप से तटस्थता को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

चुनाव आयोग का कहना है कि जब कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ जाता है तो उस व्यक्ति को जागरुकता अभियान से नहीं जोड़ा जा सकता है। ऐसे में रिंकू सिंह को निर्वाचन आयोग ने राज्यस्तरीय स्वीप आइकान के पद से हटा दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाता जागरूकता के संबंध जैसे पोस्टर, वीडियो तथा अन्य सभी स्थान वेबसाइट आदि से हटवाना सुनिश्चित करें।

सपा सांसद प्रिया सरोज से जून में हुई थी सगाई

रिंकू सिंह ने यूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज से जून में सगाई की थी। रिंकू और प्रिया सरोज की सगाई भव्य समारोह में सपा मुखिया अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत तमाम सपा के नेता व अन्य हस्तियां शामिल हुई थीं। नेताओं के अलावा खेल जगत की भी कई हस्तियां और दिग्गज इस सगाई समारोह में आए थे। सगाई के बाद से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया।

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

IIT Kanpur के प्रोफेसर Ajeet चतुर्वेदी BHU के बनाए गए VC

प्रोफेसर अजीत तीन साल के लिए बनाए गए कुलपति 

70 वर्ष की आयु तक बने रहेंगे इस ख्यातिलब्ध पद पर प्रोफेसर अजीज 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को बीएचयू का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को इस आशय का पत्र बीएचयू कुलसचिव कार्यालय को प्राप्त हुआ। प्रो.चतुर्वेदी की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, तब तक के लिए होगी। 

चतुर्वेदी बीएचयू के 29 वें कुलपति

प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी बीएचयू के 29 वें कुलपति बने। बता दें कि प्रो. चतुर्वेदी 1994 से लेकर 1996 तक आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर रह चुके हैं। वो बीएचयू को नजदीक से जानते हैं।

 प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1986 से 1995 तक बी.टेक., एम.टेक. और पीएच.डी. किया। 1996 में आईआईटी बीएचयू के बाद वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी रुड़की के इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर रहे।

1999 में आईआईटी कानपुर आ गए। यहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष, अनुसंधान एवं विकास डीन और उप निदेशक जैसे पदों को संभाला। अगस्त 2012 में उन्हें प्रोफेसर बनाया गया और मार्च 2015 से वे आईआईटी कानपुर में संजय और रचना प्रधान चेयर प्रोफेसरशिप पर रहे, इसके बाद वे 2017 में फिर आईआईटी रुड़की चले गए। प्रो.चतुर्वेदी जनवरी 2017 से अक्टूबर 2022 तक रुड़की के निदेशक रहे। इसके बाद वह फिर आईआईटी कानपुर लौट आए। उन्हें INSA टीचर्स अवार्ड, आईआईटी कानपुर का विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार और सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का टैन चिन तुआन फैलोशिप प्राप्त हुआ है। वे टेलीकॉम स्टैंडर्ड्स डेवलपमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया (TSDSI) के संस्थापक सदस्य भी हैं।

बुधवार, 30 जुलाई 2025

UP K Varanasi Main राष्ट्रीय पूर्वांचल एकता पार्टी का सम्मेलन

राष्ट्रीय पूर्वांचल एकता पार्टी जमीनी स्तर पर करेगी काम- रघुनाथ उपाध्याय 

F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा के नेतृत्व में कवि व कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। इसलिए हमें जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। हम एक परिवार एक नौकरी के लिए काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ उपाध्याय ने कहा कि देश से जातिवादी मानसिकता को समाप्त कर सर्व समाज को एक करना ही होगा। क्योंकि जातिवाद और धर्मवाद से देश में नफरतरुपी जहर फैल रहा है जो भविष्य के लिए घातक साबित होगा। राष्ट्रीय पूर्वांचल एकता पार्टी युवाओं के लिए स्वरोजगार पर कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। उपाध्याय ने कहा हमें देशहित और जनहित में कार्य करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि देश हमारे लिए सर्वोपरि है और जनता इस लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए देशहित और जनहित का ध्यान रखने वाली पार्टी को सत्ता में लाने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय पूर्वांचल एकता पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, मंहगाई, पर विशेष कदम उठाने जा रही है साथ ही हमारी टीम किसानों के माध्यम से देश को रोजगार के सुअवसर के तरफ मोड़ने जा रही है।


पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक गंगा सहाय पाण्डेय ने कहा कि सर्व समाज को एक करने से ही भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमें देशहित और जनहित में कार्य करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि देश में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सही करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनोज सागर कहा कि समाज को बांट कर राजनीति नहीं किया जा सकता है। इसलिए सर्व समाज को एक करने की जरूरत है। तभी हम मजबूत लोकतंत्र स्थापित कर सकते हैं। राष्ट्रीय संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र तिवारी कहा कि राष्ट्रीय पूर्वांचल एकता पार्टी जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है और विशेष रूप से स्वरोजगार पर योजना बनाकर कार्य हेतु हम अग्रसर है ताकि देश के नवयुवकों की समस्या का समाधान हो सके। प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश तारा यादव ने कहा कि हमें महिलाओं के कल्याण के लिए नारी सशक्तिकरण पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। कवि सम्मेलन और कार्यकर्ता सम्मान समारोह में तमाम कवियों ने अपनी अपनी काव्य रचना पढ़ी।

 इस कार्यक्रम में आये शशि राजभर, संतोष पाल, मलखान सिंह, साधना यादव, पुष्पा सिंह, कोमल सिंह, रेनू भारद्वाज, कृति वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।