मंगलवार, 17 जून 2025

साईं इंस्टिट्यूट की बेटी के हाथों बनी स्केच से उपजिलाधिकारी (पिंडरा) का सम्मान

अब आत्मनिर्भरता की नई मिसाल गढ़ रही ग्रामीण महिलाओं की प्रतिभा 

Varanasi (dil India live). वाराणसी की ग्रामीण महिलाओं की प्रतिभा अब आत्मनिर्भरता की नई मिसाल गढ़ रही है। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर), भारत सरकार की टी.डी.यू.पी.डब्ल्यू. स्कीम के तहत साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट, वाराणसी द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं ने अपने हाथों की कलाकारी से समाज को मंत्रमुग्ध कर दिया है।


इसी क्रम में आज डीएसआईआर की स्कीम से प्रशिक्षित एक बेटी द्वारा पेंसिल से बनाई गई उपजिलाधिकारी, पिंडरा, प्रतिभा मिश्रा की स्केच को साईं इंस्टिट्यूट के निदेशक अजय सिंह द्वारा सम्मानपूर्वक और सप्रेम भेंट किया गया।

उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने कहा, "यह कार्य न केवल बेटियों की कला का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं की रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में हो रहे महत्वपूर्ण प्रयासों को भी दर्शाता है। मैं इस बेटी और संस्थान के प्रयासों की हार्दिक सराहना करती हूँ और शुभकामनाएँ देती हूँ।"

संस्थान के निदेशक अजय सिंह ने कहा, "यह पहल महिलाओं के जीवन में आत्मनिर्भरता का संचार कर रही है और समाज में उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोल रही है। हमारी बेटियाँ अपनी कला और कौशल से ग्रामीण विकास की नई कहानी लिख रही हैं।"

Bihar Ki Car ने UP के Varanasi main मचाया उत्पात

छित्तनपुरा में बेकाबू कार से तीन घायल, शराबी चालक  को जनता ने किया पुलिस के हवाले

जनता के पथराव से कार क्षतिग्रस्त

Wasim Hashmi 

Varanasi (dil India live)। आदमपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य पीलीकोठी छित्तनपुरा मोहल्ले में मंगलवार को एक कार ने अपनी लापरवाह ड्राइविंग से लोगों को खासा परेशान कर दिया वो तो गनीमत था की केवल तीन लोग ही घायल हुए कुछ को हल्की चोटें आई वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।


दरअसल बिहार के सासाराम के एक नशे में धुत कार व्यक्ति ने सड़क पर उत्पाती कार चलाया। इस दौरान बुजुर्ग एकलाख अहमद, बबली विश्वकर्मा, स्वाति जायसवाल घायल हो गए जो मंडलीय अस्पताल में है। कार चालक सासाराम बिहार निवासी अविनाश सिंह (45 वर्ष) पुलिस हिरासत में है। घायलों का इलाज कराया गया। जबकि कई अन्य लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। दुर्घटना के बाद लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बौखलाये लोगों ने पथराव कर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 


लोगों ने बताया कि जहां कार चालक ने पहले एक साइकिल सवार को धक्का मारा और मौके से भागने की कोशिश में हनुमान फाटक की ओर मुड़ गया। इस दौरान तेज रफ्तार में चल रही बेकाबू कार ने तकरीबन दो दर्जन लोगों को टक्कर मार दी और रास्ते में खड़ी कई बाइकों को भी नुकसान पहुंचाया। कार पठानी टोला चौराहे के पास पहुंची थी कि तब एक अपाचे मोटरसाइकिल कार के इंजन के नीचे फंस गई। इस मौके पर लोगों का कहना था कि बड़ा हादसा होते होते बचा गया।

Nagar Nigam के लैंड बैंक में तीस बिघा भूमि हुई शामिल

एक सौ बीस करोड़ की है नगर निगम में शामिल संपूर्ण भूमि 

नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कराया बैरिकेटिंग


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). नगर निगम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये तीस बीघा अतिक्रमित भूमि को खाली कराकर नगर निगम के लैंड बैंक में शामिल किया गया। बाजार दर के अनुसार इसकी कीमत एक सौ बीय करोड़ बतायी जा रही है। नगर निगम सीमा के नव विस्तारित क्षेत्र में ग्राम फरीदपुर में आराजी नम्बर 10 पर स्थित तीस बीघा सरकारी भूमि पर लोगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा था। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल उक्त भूमि का चिन्हांकन कर बैरेकेटिंग कराये जाने हेतु सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को निर्देशित किया गया। अनिल यादव के द्वारा स्थलीय निरीक्षण में पाया कि उक्त बड़ी भूमि पर लोगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा पिछले चार दिनों से इस भूमि पर से अतिक्रमण हटाते हुये बैरेकेटिंग का कार्य कराकर कब्जे में लिया गया।

BSA ने किया digital magazine का विमोचन

'वागीशा' Magzine में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रम है प्रकाशित 

Varanasi (dil India live). जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी अरविंद कुमार पाठक ने आज बीएसए कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी की त्रैमासिक शैक्षिक डिजिटल     पत्रिका 'वागीशा' के प्रथम अंक का विमोचन किया। इस पत्रिका में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रम और जनपद के विद्यालयों में इनके क्रियान्वयन की झलक देखने को मिलती है। बीएसए ने शिक्षकों की मेहनत और पत्रिका के कलेवर, साज-सज्जा और पठनीय सामग्री की सराहना की।


गौरतलब है कि इस पत्रिका में बेसिक शिक्षा के जिन नवाचारी शिक्षकों ने अपने लेखों के द्वारा,या तकनीकी रूप से योगदान दिया, उनमें में तूबा आसिम, नीलम राय, अर्चना सिंह, डॉ नमिता सिंह, रत्नेश कुमारी पांडे, अनीता शुक्ला, डॉ आशा विश्वकर्मा, अब्दुर्रहमान, मनोज कुमार यादव और शशि भूषण त्रिपाठी के नाम प्रमुख हैं,  जिनके एक वर्ष की अथक परिश्रम का परिणाम 'वागीशा' पत्रिका तमाम लोगों के बीच आ गई है।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्त एवं प्रीति सिंह सहित समस्त ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी एवं SRG अखिलेश्वर गुप्ता एवं डॉ कुंवर भगत सिंह मौजूद रहे।

UP Main मौत बनकर आयी Barish

48 घंटे में 41 की मौत से मचा हड़कंप

 

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live)| यूपी में बरसात, मौत और आफ़त बनकर आयी। आंधी, तेज हवा, बारिश और बिजली गिरने से यूपी के तकरीबन पचास से ज्यादा जनपद प्रभावित होने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान जहां हादसे हुए वहां कोहराम मच गया। लोग कहते सुने गए की बारिश मौत बनकर आयी।

प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने से 48 घंटों में अब तक 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में ही 46 जिलों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है, सबसे ज़्यादा 149 मिमी बारिश बरेली में दर्ज की गई। प्रदेश में अब हीटवेव का असर लगभग खत्म हो गया है और मानसून की दस्तक की उम्मीद है।


मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 से 20 जून के बीच मानसून बिहार के रास्ते कुशीनगर और गोरखपुर होकर यूपी में प्रवेश करेगा। प्रशासन ने लोगों को खराब मौसम में सतर्क रहने की अपील की है।

सोमवार, 16 जून 2025

Famous Model Sheetal की गला रेतकर हत्या

दो दिन पहले शूटिंग के लिए घर से हुई थी रवाना 

शक की सूई शीतल के ब्वायफ़्रेंड पर


Hariyana (dil India live). हरियाणा के सोनीपत में मशहूर मॉडल शीतल@सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। शीतल की हत्या में शक की सुई उसके अपने ही ब्वायफ़्रेंड पर जा रही है।

समाचार में बताया गया है कि मशहूर मॉडल शीतल@सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। 2 दिन पहले वह घर से शूटिंग के लिए निकली थी। अब शीतल की लाश नहर में मिली है..! शीतल की बहन नेहा ने पुलिस को बताया की 2 दिन पहले उसकी बहन शीतल ने वीडियो कॉल करके बताया था की उसका बॉयफ्रेंड उसे मार पीट रहा है। इसके बाद फोन ऑफ हो गया। 


बहन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के आरोपी सुनील की खोजबीन की तो सुनील एक अस्पताल में एडमिट मिला। इससे गुत्थी और उलझ गई है। सुनील ने पुलिस को दिए अपने बयान में कार नहर में गिरने की कहानी बताई। लेकिन कटा हुआ गला व हाथ पर कट के निशान क़त्ल की कहानी को बयान कर रहे है। बहरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Varanasi main क्षतिग्रस्त हुआ गौदोलिया स्थित 25 फीट गहरा घोड़ा नाला

नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

सुरक्षा को देखते हुए होटल व घरों को खाली कराने को दिए निर्देश

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). शनिवार की अर्द्धरात्रि में गोदौलिया चौराहे पर स्थित 25 फीट गहरा घोड़ा नाला, क्षतिग्रस्त हो गया था, इसी स्थान पर रोपवे का काम चल रहा था। सुरक्षा को देखते हुये नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण में पाया गया कि क्षतिग्रस्त नाले के टूटने के कारण अगल-बगल की मिट्टी घसक रही है, जिसके कारण अगल बगल का मकानों को गिरने की संभावना है। इस नाला की क्षमता प्रतिदिन 30 एम0एल0डी0 सीवर डिस्जार्ज करने की है, जो अस्सी घाट से पम्पिंग स्टेशन होते हुये शाही नाले में जाकर मिलता है। आम जन मानस की सुरक्षा को देखते हुये नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा इसी के समीप में स्थित होटल देवा इन, तथा अगल-बगल के भवनों को खाली करने हेतु तत्काल नोटिस देने के लिए जोनल अधिकारी मृत्युजंय मिश्र को निर्देशित किया गया जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये।


 नगर आयुक्त द्वारा उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) को इस नाले का तत्काल मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (नगर) वाराणसी, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध मृत्युजंय मिश्र, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह तथा जल निगम के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।