रविवार, 26 दिसंबर 2021
जानिए कौन बना मिसेज इंडिया
व्यपार मण्डल की जानिए किसे मिली कमान
राकेश जैन अध्यक्ष, रामभरत ओझा महामंत्री चुने गए
वाराणसी 26 दिसंबर (dil india live)। अख़िल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिम्मेदारी राकेश जैन को मिली है। वो बनारस के महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ बनारस के प्रभारी के रूप में भी काम करेंगे।महामंत्री पद पर राम भरत ओझा चुने गए है। शेष पाल गर्ग, विजय नारायण कपूर, अटल नाथ खत्री, नारायण डी के मार्ग दर्शक मंडल में चुने गए है। उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चौरसिया, विजय गुप्ता, संजय जायसवाल, राकेश गुप्ता महामंत्री संगठन राजू बाजोरिया, मंत्री सूरज कुशवाहा, शिवा तुलस्यानी, अशोक पाहुजा ,कोषाध्यक्ष पर राजेश यादव सह कोषाध्यक्ष पर अनिल जैन, प्रभारी दक्षरी रमेश केसरी, उत्तरी बाबू खा, प्रभारी कैण्ट श्याम बाबू यादव ,प्रभारी उड़ाका दल संजय चांगरानी, प्रभारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ चिंतित बनारसी, मीडिया प्रभारी हेमंत राघानी और कार्यकारिणी में मुन्ना लाल जायसवाल, पुरषोत्तम तोदी अमर रॉय,रोहित मित्तल, गौरव सोनी, अमित केसरवानी, मनोज यादव, राज चांगरानी, लल्लन सेठ, प्रिंस सिंह चुने गए है।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रुति जैन को मिली है। व्यपार मंडल की नई टीम को नगर के तमाम लोग बधाई दे रहे हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि वो पूर्व की भांति व्यपारियो के लिए संघर्ष करते रहेंगे। धन्यवाद ज्ञापन रवि जायसवाल व संचालन अनिल जैन ने किया।
वशिष्ठ मुनि ओझा सत्यधर्मी पत्रकार
वाराणसी 26 दिसंबर (dil india live)। नगर के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार वशिष्ठ मुनि ओझा का निधन हो गया है। उनके निधन पर लहुरावीर आजाद पार्क मे नगर के समाजसेवियो, कवि व साहित्यकारो द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विजय नारायण ने अपने संबोधन में कहा स्वर्गीय ओझा सत्य धर्मी पत्रकार, गम्भीर कवि, हिन्दी के उपासक थे। वह हिन्दी के समर्थन में 1967 में अग्रेजी हटाओ आन्दोलन में जेल भी गए थे। मुख्य रूप से डा. दुर्गा प्रसाद, डा. जयशंकर जय, सिद्ध नाथ शर्मा, नरोत्तमशिल्पी, अशोक मुल्क, आनन्द सिह, इन्द्र जीत, नवनीत सिह, शंकर आनन्द आदि लोग उपस्थित थे।
वर्ष 2022 के व्रत, त्योहार, ग्रहण
जनवरी 2022 व्रत त्योहार
1 जनवरी, शनिवार- मासिक शिव रात्रि
2 जनवरी, रविवार- पौष अमावस्या
13 जनवरी, गुरुवार- पौष एकादशी
14 जनवरी, शुक्रवार- पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति
15 जनवरी, शनिवार- प्रदोष व्रत
17 जनवरी, सोमवार- पौष पूर्णिमा
21 जनवरी, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी
28 जनवरी, शुक्रवार- षटतिला एकादशी
30 जनवरी, रविवार- मासिक शिवरात्रि
फरवरी 2022 व्रत त्योहार
1 फरवरी, मंगलवार- माघ अमावस्या
5 फरवरी, शनिवार- बसंत पंचमी
12 फरवरी, शनिवार- जया एकादशी
13 फरवरी, रविवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ), कुंभ संक्रांति
16 फरवरी, बुधवार- माघ पूर्णिमा
20 फरवरी, रविवार- प्रदोष व्रत
27 फरवरी, रविवार- विजया एकादशी
28 फरवरी, सोमवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
मार्च 2022 व्रत त्योहार
1 मार्च, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि (महाशिवरात्रि)
2 मार्च, बुधवार- फाल्गुन अमावस्या
14 मार्च, सोमवार- आम्लिक एकादशी
15 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ), मौन संक्रांति
17 मार्च, गुरुवार- होलिका दहन
18 मार्च, शुक्रवार- होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
21 मार्च, सोमवार- संकष्टी चतुर्थी
28 मार्च, सोमवार- पापमोचिनी एकादशी
29 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
30 मार्च, बुधवार- मासिक शिवरात्रि
अप्रैल 2022 के व्रत त्योहार
1 अप्रैल, शुक्रवार- चैत्र अमावस्या
2 अप्रैल, शनिवार- चैत्र नवरात्रि उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पाड़वा
3 अप्रैल, रविवार- चैटी चण्ड
10 अप्रैल, रविवार- राम नवमी
11 अप्रैल, सोमवार- चैत्र नव रात्रि पारणा
12 अप्रैल, मंगलवार- कामदा एकादशी
14 अप्रैल, गुरुवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल), मेष संक्रांति
16 अप्रैल, शनिवार- हनुमान जयंती , चैत्र पूर्णिमा व्रत
19 अप्रैल, मंगलवार- संकष्टी चतुर्थी
26 अप्रैल, मंगलवार- वरुधिनी एकादशी
28 अप्रैल, गुरुवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
29 अप्रैल, शुक्रवार- मासिक शिवरात्रि
30 अप्रैल, शनिवार- वैशाख अमावस्या
मई 2022 के व्रत त्योहार
3 मई, मंगलवार- अक्षय तृतीया
12 मई, गुरुवार- मोहिनी एकादशी
13 मई, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
15 मई, रविवार- वृक्ष सक्रांति
16 मई, सोमवार- वैशाख पूर्णिमा
19 मई, गुरुवार- संकष्टी चतुर्थी
26 मई, गुरुवार- अपरा एकादशी
27 मई, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
28 मई, शनिवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
30 मई, सोमवार- ज्येष्ठ अमावस्या
जून 2022 व्रत त्योहार
11 जून, शनिवार- निर्जला एकादशी
12 जून, रविवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
14 जून, मंगलवार- ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
15 जून, बुधवार- मिथुन संक्रांति
17 जून, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी
24 जून, शुक्रवार- योगिनी एकादशी
26 जून, रविवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
27 जून, सोमवार- मासिक शिवरात्रि
29 जून, बुधवार- आषाढ़ अमावस्या
जुलाई 2022 के व्रत त्योहार
1 जुलाई, शुक्रवार- जगन्नाथ रथ यात्रा
10 जुलाई, रविवार- देव शयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी
11 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
14 जुलाई, गुरुवार - सावन की शुरुआत
13 जुलाई, बुधवार- गुरु पूर्णिमा व्रत , आषाढ़ पूर्णिमा व्रत
16 जुलाई, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी, कर्क संक्रांति
24 जुलाई, रविवार- कामिका एकादशी
25 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
26 जुलाई, मंगलवार- मासिक शिव रात्रि
28 जुलाई, गुरुवार- श्रवण अमावस्या
31 जुलाई, रविवार- हरियाली तीज
अगस्त 2022 के व्रत त्योहार
2 अगस्त, मंगलवार- नाग पंचमी
8 अगस्त, सोमवार- श्रावण पुत्रदा एकादशी
9 अगस्त, मंगलवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
11 अगस्त, गुरुवार- रक्षा बंधन
12 अगस्त, शुक्रवार- सावन पूर्णिमा व्रत
14 अगस्त, रविवार- कजरी तीज
15 अगस्त, सोमवार- संकष्टी चतुर्थी
17 अगस्त, बुधवार- सिंह संक्रांति
19 अगस्त, गुरुवार- जन्माष्टमी
23 अगस्त, मंगलवार- अजा एकादशी
24 अगस्त, बुधवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
25 अगस्त, गुरुवार- मासिक शिव रात्रि
27 अगस्त, शनिवार- भाद्रपद अमावस्या
30 अगस्त, मंगलवार- हरतालिका तीज
31 अगस्त, बुधवार गणेश चतुर्थी
सिंतबर 2022 के व्रत त्यौहार
6 सितम्बर, मंगलवार- परिवर्तनी एकादशी
8 सितम्बर, गुरुवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
9 सितम्बर, शुक्रवार- अनंत चतुर्दशी
10 सितम्बर, शनिवार- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
13 सितम्बर, मंगलवार- संकष्टी चतुर्थी
17 सितम्बर, शनिवार- कन्या संक्रांति
21 सितम्बर, बुधवार- इंदिरा एकादशी
23 सितम्बर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
24 सितम्बर, शनिवार- मासिक शिव रात्रि
25 सितम्बर, रविवार- अश्विन अमावस्या
26 सितम्बर, सोमवार- शरद नवरात्री
अक्तूबर 2022 के व्रत त्यौहार
1 अक्तूबर, शनिवार- कल्पमभ
2 अक्तूबर, रविवार- नव पत्रिका पूजा
3 अक्तूबर, सोमवार- दुर्गा महाष्टमी पूजा
4 अक्तूबर, मंगलवार- दुर्गा महानवमी पूजा
5 अक्तूबर, बुधवार- दुर्गा विसर्जन
6 अक्तूबर, गुरुवार- पापांकुशा एकादशी
7 अक्तूबर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
9 अक्तूबर, रविवार- अश्विन पुर्णिमा व्रत
13 अक्तूबर, गुरुवार- करवा चौथ
17 अक्तूबर, सोमवार- तुला संक्रांति, अहोई अष्टमी
21 अक्तूबर, शुक्रवार- रमा एकादशी
22 अक्तूबर, शनिवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
23 अक्तूबर, रविवार- मासिक शिवरात्रि, धनतेरस
24 अक्तूबर, सोमवार- दीपावली
26 अक्तूबर, बुधवार- भाई दूज
30 अक्तूबर, रविवार- छठ पूजा
नवंबर 2022 के व्रत त्योहार
4 नवंबर, शुक्रवार- देवउठनी एकादशी
5 नवंबर, शनिवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
8 नवंबर, मंगलवार- कार्तिक पूर्णिमा
12 नवंबर, शनिवार- संकष्टी चतुर्थी
16 नवंबर, बुधवार- वृश्चिक संक्रांति
20 नवंबर, रविवार- उत्पन्ना एकादशी
21 नवंबर, सोमवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
22 नवंबर, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि
23 नवंबर, बुधवार- मार्ग शीर्ष अमावस्या
दिसंबर 2022 के व्रत त्योहार
3 दिसंबर, शनिवार- मोक्षदा एकादशी
5 दिसंबर, सोमवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
8 दिसंबर, गुरुवार- मार्ग शीर्ष पूर्णिमा व्रत
11 दिसंबर, रविवार- संकष्टी चतुर्थी
16 दिसंबर, शुक्रवार- धनु संक्रांति
19 दिसंबर, सोमवार- सफलता एकादशी
21 दिसंबर, बुधवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण),मासिक शिवरात्रि
23 दिसंबर, शुक्रवार- पौष अमावस्या
इसके अलावा साल 2022 में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण भी पड़ रहे हैं।
साल 2022 के ग्रहण
30 अप्रैल, सूर्य ग्रहण, अमावस्या
16 मई, चंद्र ग्रहण, पूर्णिमा
25 अक्तूबर, सूर्यग्रहण, अमावस्या
8 नवंबर, चंद्र ग्रहण, पूर्णिमा
बनवासी महिलाओं संग भाजपाजनो ने सुनी मन की बात
वाराणसी 26 दिसम्बर (dil india live)। नारायणपुर डाफ़ी स्थित बनवासी बस्ती में बनवासी महिलाओं एवं भाजपा के मंडल ,जिला के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सुनी। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनियाभर में भारतीय संस्कृति के बारे में जानने को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है। अलग-अलग देशों के लोग ना सिर्फ हमारी संस्कृति के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं बल्कि उसे बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं। किताबें सिर्फ ज्ञान ही नहीं देतीं बल्कि व्यक्तित्व भी संवारती हैं। श्रोताओ से कहूंगा कि आप इस वर्ष की अपनी उन 5 किताबों के बारे में बताएं, जो आपकी पसंदीदा रही हैं। इस तरह से आप दूसरे पाठकों को अच्छी किताबें चुनने में भी मदद कर सकेंगे। हमारा भारत कई अनेक असाधारण प्रतिभाओं से संपन्न है। विट्ठलाचार्य जी इसकी मिसाल है कि जब बात अपने सपने पूरे करने की हो, तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। अपने जीवनभर की कमाई लगाकर उन्होंने Library की शुरुआत की।इस Library में करीब 2 लाख पुस्तकें हैं। उन्होंने कहा लखनऊ के रहने वाले निलेश जी की एक post की भी चर्चा करना चाहूंगा। ये Drone Show लखनऊ के Residency क्षेत्र में आयोजित किया गया था। Drone Show में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अलग-अलग पहलुओं को जीवंत बनाया गया। पहले सरकारी दफ्तरों में पुरानी फाइलों का कितना ढेर रहता था।उन्होंने कहा आज से सरकार ने पुराने तौर-तरीकों को बदलना शुरू किया है। हमारे सरकारी विभाग भी स्वच्छता जैसे विषय पर इतने इनोवेटिव हो सकते हैं।
कुछ साल पहले तक किसी को इसका भरोसा भी नहीं होता था।पहले गरीबों के हिस्से की जमीन माफियाओं को सौंप दी जाती थी। अब माफियाओं से वह भूमि मुक्त करा कर गरीबों के घर बनाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी कामना के साथ, आप सभी को आने वाले वर्ष की एक बार फिर ढेरों बधाइयाँ। मन की बात कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्षों,बूथ अध्यक्षों एवं बनबासी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। मन की बात कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, रामदुलार सिंह, मीरा देवी, वीरेश्वर सिंह क्षेत्रीय आईटी सह संयोजक अरविंद पांडेय,जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा, प्रमोद सिंह, अभिषेक सिंह, मिलन मौर्य, हिमांशु जायसवाल ,अमन सोनकर, सुधीर वर्मा राजू, अमित पाठक, विजय राज यादव, संजय पांडे आदि भी उपस्थित थे।
अरविंद मिश्रा
जिला मीडिया सह-प्रभारी
भाजपा वाराणसी
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
Christmas:बाहर मेला,अंदर रेला
वाराणसी 25 दिसंबर(dil india live)। सेंट मेरीज महागिरजा में भले ही इस बार मेला न लगा हो मगर चर्च के बाहर दुकानदारों द्वारा स्टाल लगा लेने से चर्च के बाहर मेला स्वतः लग गया और उसके चलते चर्च के भीतर भी रेला लगा रहा। पता हो कि बिशप ने इस बार भी मेला न लगाने का ऐलान किया था जिसके चलते सेंट मेरीज महागिरजा में स्टाल नहीं लगाया गया मगर लोगों का हुजूम इन तस्वीरों से देखा जा सकता है...
यौम ए हुसैन पर हुई मजलिस
वाराणसी 25 दिसंबर (dil india live)। टेंगरा मोड़ स्थित हसन बाग की कर्बला में रसूले ख़ुदा हजरत मुहम्मद साहब के नवासे और हज़रत अली और जनाबे फातिमा के बेटे शहीदों के सरदार हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिस का आयोजन किया गया ।
मजलिस की शुरुआत में आज़म रिज़वी और नदीम आब्दी ने कुरान ए पाक की तिलावत की, इसके बाद हाजी यूसुफ मरहूम के घरवालों ने सोज़ख़्वानी की। पेशख़्वानी जनाब मायल चंदौलवी, वहदत जौनपुरी, एवं बनारसी, फरीदी मिरवपुरवी, दानिश कानपुरी, इमरान हैदरी, शहंशाह मिर्जापुरी, ने की । मजलिस को खिताब मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी, ग़ज़नफर अब्बास तूसी ने किया। जिसके बाद अंजुमन मुहाफ़िज़ ए अज़ा (रामनगर), अंजुमन अबिदिया, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन अब्बासिया ने नौहाख्वानी की। मजलिस का आयोजन डॉ सैय्यद अब्दुल्ला मुज़्ज़फर ने के ज़ेरे एहतेमाम हुआ। मजलिस मरहूम हकीम मूसी रज़ा एवं मरहूम हाजी ज़मानत अली की याद में आयोजित की गई थी।
लखनऊ में नई सियासी पैतरेबाजी
भाजपा कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर Lucknow (dil India live)। लखनऊ से नई सियासी पैतरेबाजी की खबर है। दरअसल भाजपा कार्...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...