गुरुवार, 31 अगस्त 2023

VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का वाराणसी में जोरदार स्वागत

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला कमेटी के साथ की बैठक

निषाद समाज को जब तक विकास से जोड़ेंगे नहीं, संघर्ष तब तक छोड़ेंगे नहीं: संतोष साहनी


Varanasi (dil India live). 31.08.2023. सर्किट हाउस मीटिंग हॉल में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी के वाराणसी जिले में संकल्प यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। सर्किट हाउस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी के आगमन पर सयुक्त पश्चिमांचल प्रदेश अध्यक्ष हरिओम निषाद, जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी और मीडिया प्रभारी मयंक कुमार समेत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया। इस अवसर पर संतोष साहनी ने कहा कि निषाद समाज को जब तक विकास से जोड़ेंगे नहीं, संघर्ष तब तक छोड़ेंगे नहीं। निषाद समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही हमारा मकसद है।

इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी मयंक कश्यप, जिला उपाध्यक्ष चंदन निषाद, जिला महासचिव अनिल साहनी, हरिशंकर निषाद , रवि निषाद जिला महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहनी, एडवोकेट अजीत कुमार बिंद, अनिल साहनी, राजकमल बिंद, विजय बिंद के अलावा आदि वीआईपी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद है।

Happy raksha Bandhan बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है...

पुलवामा में शहीद विशाल पांडेय की बहन वैष्णवी ने बांधा अजय राय को राखी


Varanasi (dil India live). रक्षाबंधन के अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद विशाल पांडेय की बहन वैष्णवी से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी घर पहुंच कर राखी बंधवाई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सेवा दल प्रमोद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ दुर्गा प्रसाद, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे , जिला अध्यक्ष श्री राजेश्वर पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप चौबे समेत युवा कांग्रेस के सभी साथी मौजूद थे l




किन्नरों ने डीएम, पुलिस कमिश्नर को बांधीं राखी 

येरक्षाबंधन के अवसर पर सलमान किन्नर के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर वाराणसी जोन व जिला अधिकारी एस. राजलिंगम को  राखी बांधी। इस दौरान नगर आयुक्त, डीसीपी कैंट और अन्य पुलिस कर्मियों को भी किन्नरों ने राखी बांधते हुए सामाजिक एकता और सौहार्द की मिसाल पेश की। जिसमें सानिया किन्नर, कोमल किन्नर, पूजा किन्नर, निहारिका किन्नर, शिवानी किन्नर व रश्मी वाजपेई मौजूद थी।

 



एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर

पुलिस हमारे समाज में एक बड़े भाई की तरह भूमिका निभाती है और अपराधियों से आमजन की सुरक्षा करती है। इसी संदेश को देने के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय में एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर के छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर्स के साथ आये और उन्होंने पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर व उपस्थित पुलिस कर्मियों को स्वहस्त निर्मित रक्षा सूत्र को बाधं कर मिठाई खिलाई तथा अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस दौरान उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा धन्यवाद अर्पित करते हुए उनकी रक्षा का आश्वासन दिया।

HT Line पर पेड़ की डाल टूटकर गिरी, आपूर्ति ठप करीब छह घंटे बिजली गुल रही


Varanasi (dil India live). 31.08.2023. राजातालाब में गुरूवार की बीती रात करीब तीन बजे बारिश के दौरान अचानक राजातालाब थाने के पास हाईटेंशन तार पर पेड़ की डाल टूटकर गिरने से करीब छह घंटे बिजली गुल रही. सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि राजातालाब में बीती रात करीब तीन बजे अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे चला. इसी बीच पेड़ की टहनी टूटकर एचटी लाइन पर गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। इसे सुधारने में करीब छह घंटे का समय लगा. रक्षााबंधन के पर्व पर राजातालाब, रानी बाज़ार समेत आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने से हा। इसके चलते लोग परेशान हो गए। इस फीडर से जुड़े क्षेत्र में बिजली गुल रहने से रक्षा बंधन पर लोगों के व्यापार पर असर पड़ा। व्यापारी भी बिजली गुल के चलते दुकानों से बाहर आ गए। वहीं अंधेरा होने से लोगों को परेशानी हुई।

बिजली गुल, रोज की परेशानी

बिजली गुल होना राजातालाब के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। यहाँ बिजली की दिनभर में करीब आधा दर्जन से अधिक बार ट्रिपिंग होना आम हैं। पिछले एक सप्ताह से किसी भी समय अघोषित कटौती बिजली विभाग द्वारा की जा रही हैं। इसके चलते लोग परेशान हैं। वहीं रोजमर्रा का कार्य करने वाले अन्य व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा हैं।

बुधवार, 30 अगस्त 2023

Police भैया को बांधी राखियां, सुरक्षा का मांगा उपहार



Varanasi (dil India live).30.08.2023. पुलिस हमारे समाज में एक बड़े भाई की तरह भूमिका निभाती है और अपराधियों से आमजन की सुरक्षा करती है। इसी संदेश को देने के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय में एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर के छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर्स के साथ आये और उन्होंने पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर व उपस्थित पुलिस कर्मियों को स्वहस्त निर्मित रक्षा सूत्र को बाधं कर मिठाई खिलाई तथा अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस दौरान उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा धन्यवाद अर्पित करते हुए उनकी रक्षा का आश्वासन दिया।



BHU में पीएसी को बांधीं राखी

Varanasi (dil India live). 34 वीं वाहिनी पीएसी में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एनएमओ-आईएमएस, बीएचयू में अध्ययनरत एमबीबीएस की छात्राओं ने रक्षकों का रक्षा सूत्र कार्यक्रम के अन्तर्गत सेनानायक डडा. राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के साथ-साथ वाहिनी के अन्य जवानों को परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी.इस दौरान जवानों ने बहनों को सुरक्षा का वचन दिया. आईएमएस बीएचयू की छात्राओं ने समस्त जवानों को मिठाई खिलाई तथा जवानों ने सभी बहनों को चाकलेट प्रदान की. इस मौके पर वाहिनीं सेनानायक डा. मिश्र ने कहा कि पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों में यह समानता है कि दोनो 'इमरजेंसी' सेवाएं प्रदान करते हैं पुलिसकर्मी प्रत्येक पर्व एवं त्यौहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की हिफाजत में लगे रहते हैं तथा चिकित्सक रोगियों का निरंतर उपचार करने में व्यस्त रहते हैं व सेवा कर समाज को स्वस्थ रखने में योगदान देते हैं.  वाहिनीं के अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में जवान सम्मिलित हुए पूर्ण हर्षोल्लास के साथ एमबीबीएस के अध्यनरत छात्र नवनीत, चैतन्य, सत्यार्थ की अगुवाई में समस्त छात्राओं के साथ-साथ वाहिनी सहायक सेनानायक शिव नारायन व अन्य अधिकारीगणो ने आभार प्रकट किया।

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

IP माल के बाहर चल रहा अवैध स्टैंड, महिलाएं उठा रहीं हैं दुश्वारियां

 


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil india live)। सिगरा थाना क्षेत्र के आईपी मॉल के बाहर आए इन दिनों अवैध बाइक व आटो स्टैंड संचालित किया जा रहा है। स्टैंड के पास बाइक और ऑटो चालकों द्वारा अपना वाहन खड़ा करके न सिर्फ अड्डेबाजी की जाती है बल्कि आने जाने वाली महिलाओं, युवतियों से छेड़खानी भी आम बात हो गई है। मजे की बात तो यह है कि चंद कदम पर सिगरा थाना है, साजन चौराहे पर भी पुलिस रहती है इसके बावजूद भी इन वाहन चालकों व आटो रिक्शा वालों को कोई खौफ नहीं है।

सोमवार, 28 अगस्त 2023

जनाबे सकीना की शहादत पर उठा ताबूत अलम की हुई जि़यारत

दरगाहें फातमान में ताबूत की जियारत को उमड़ा हुजूम


Varanasi (dil India live). 10 सफर 1445 हिजरी सोमवार को शहर भर में इमाम हुसैन की 4 साल की बेटी जनाबे सकीना की शहादत का ग़म शिया वर्ग ने मनाया. सुबह से ही शहर में मजलिसों का सिलसिला जारी रहा. इस अवसर पर दरगाहे फातमान में कदीमी ताबूत निकाला गया, मातमी अंजुमन जवादिया रजिस्टर्ड के जे़रे इंतजाम यह ताबूत दिन में 2:00 उठाया गया। ताबूत की जि़यारत करने के लिए दूर-दूर से मर्द और ख्वातीन दरगाह फातमान पहुंचे हुए थे। इस मौके पर दर्द भरे बयान सुनकर लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े और जनाबे सकीना की मज़लूमी सुनकर अश्क बार हुए। ऐसे ही शहर के दूसरी ओर अर्दली बाजार में हसन अकबर के इमामबारगाह पर रिज़वी परिवार की तरफ से ताबूत उठाया गया जिसकी जि़यारत के लिए दूर-दूर से लोग लोग पहुंचे। इस अवसर पर अंजुमन हैदरी ने दर्द भरा नौहा पेश किया। रामनगर में ओलमा ए कराम ने तकरीर की और अंजुमनों ने नौहा व मातम के ज़रिए जनाबे सकीना को खि़राज अकीदत पेश किया। इस मौके पर लोगों ने अलम और ताबूत की जि़यारत की। शिया जामा मस्जिद के  प्रवक्ता हाजी सैयद फरमान हैदर ने काली महल शिया मस्जिद में तकरीर करते हुए बताया की जनाबे सकीना की शहादत 1385 साल पहले शाम के सीरिया में कैदखाने में हुई थी और उनके ऊपर ऐसे जुल्म ढाए गए थे कि सारी दुनिया हिल गई। जनाबे सकीना की शहादत ने यजीद के जु़ल्मो–सितम को सारी दुनिया के सामने उजागर किया और उसकी हुकूमत मिट गई। सारी दुनिया में आज जनाबे सकीना का ग़म मनाने वाले करोडो है मगर यजीद का नामलेवा कोई नहीं। फरमान हैदर ने बताया कि जनाबे सकीना का नूरानी रौजा़ दमिश्क सीरिया में आज भी मौजूद है जहां लाखों की तादाद में लोग जियारत करने के लिए पहुंचे हुए हैं।

Political news: रालोजपा एक बड़ी सियासी पार्टी के रूप में उभरेगी

रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत 



Varanasi (dil India live). राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्वी जोन वाराणसी आगमन पर उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण चौधरी का वाराणसी के इंग्लिश स्थित क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए नए पदाधिकारी मनोनीत किए गए। जिसमें उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष व वाराणसी मंडल प्रभारी डॉ. उमाकांत राय को मनोनीत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रदेश कार्यालय प्रभारी मनीष तिवारी, प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश दीनानाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी वाराणसी मंडल उमाकांत राय, प्रदेश प्रवक्ता पंकज कुमार एडवोकेट हाईकोर्ट, प्रदेश सचिव श्री प्रकाश, मंडल अध्यक्ष आजमगढ अजेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के संगठन को यूपी में और मजबूत बनाना है। रालोजपा 2024 के चुनाव में एक बड़ी सियासी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी। इस मौके पर पर सभी ने संगठन की मजबूती के लिए विचार विमर्श, सलाह मशविरा भी किया।

Lucknow main Varanasi के कवि व शायर श्रवण कुमार का सम्मान

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान लखनऊ ने किया था चयन



Rajkumar Gupta 
Varanasi (dil India live). 28.08.2023. Varanasi जनपद के करनाडांडी ग्राम निवासी श्रवण कुमार को राज्य कर्मचारी संस्थान लखनऊ द्वारा उनकी कविता, शानदार शायरी, बेहतरीन कहानियों के लेखन के लिए सम्मानित किया गया है। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रवण कुमार को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कर्नाडाड़ी निवासी श्रवण कुमार वर्तमान में प्रभारी अनुभाग अधिकारी अकाउंट्स के पद पर उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत हैं। श्रवण कुमार प्रदेश में के जाने-माने कवि एवं शायर भी हैं। इनको यह सम्मान राज्य स्तरीय साहित्यिक प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर शनिवार को उर्दू अकादमी विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में सम्मानित किया गया‌‌। श्रवण कुमार ने बताया कि वह शासकीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ साहित्य की सेवा में लगे हुए हैं। श्रवण कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु  कविताएं, बाल कहानियां भी लिखी है।इनके प्रथम बाल कविता संग्रह का विमोचन वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा किया गया था।

Rajatalab police ने वाहनो के काटे चालान


 Varanasi (dil India live). 28.08.2023. राजातालाब पुलिस ने सब्ज़ी मंडी के बाहर व चौराहे पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत राजातालाब में अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाकर सड़क व मार्केट एरिया का रास्ता खुलवाया। इस अभियान के दौरान आधा दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए वहीं सैकड़ों वाहन चालकों को हिदायत देकर दोबारा इस प्रकार गाड़ी न खड़ी करने की हिदायत दी गई।

थाना प्रभारी मुन्नाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनो की अवैध पार्किंग के चलते ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाती है। आमजन मार्केट में सामान खरीदने के लिए जाते हैं तो वह किसी भी जगह अपनी गाड़ी को खड़ा करके काफी समय तक वहां से गायब रहते हैं। इसके पश्चात वहां से गुजरने वाली अन्य गाड़ियों के लिए रास्ता संकरा हो जाता है जिसकी वजह से ट्रैफिक रेंग रेंगकर चलने लगता है जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ट्रैफिक की इस समस्या को देखते हुए सोमवार को राजातालाब में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा वहां पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए वहीं पर नागरिकों को अवैध पार्किंग व सड़क पर गाड़ी खड़ी ना करने के बारे में जागरूक किया गया। पुलिसकर्मियों ने नागरिकों को हिदायत देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और यदि कोई गलत स्थान पर गाड़ी खड़ी करके ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न करेगा उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उसका चालान काटकर उसको आर्थिक रूप से भी दंडित किया जाएगा।

General knowledge प्रतियोगिता सम्मान समारोह



Varanasi (dil India live). 27.08.2023. गुलिस्ताँ स्कूल क़ाज़ी सादुल्लाहपुरा में इस्लामिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्मान समारोह का आयोजन 27 अगस्त रविवार को सम्पन्न हुआ. इसमें स्थान प्राप्त छात्रों को मुख्य अतिथि हाजी वसीम अहमद चेयरमैन सेन्ट अलहनीफ एजुकेशनल सोसाइटी, सरदार हाजी हाफिज़ मोइंनुद्दीन बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी कमेटी, मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी, प्रबन्धक अब्दुल मोबीन आदि के हाथों इनाम दिया गया.

  मुख्य अतिथि हाजी वसीम अहमद ने बच्चों की प्रशंसा की और तालीम की अहमियत को बताते हुए कहा कि तालीमी प्रोग्राम हर जगह होना चाहिए. कुछ लोग अभी सिर्फ बेहतर शिक्षा की योजना बना रहे हैं जबकि वक़्त योजनाओं पर ईमानदारी और लगन से काम करने का है। अन्य वक्ताओं में मौलाना हारून रशीद, जनाब डॉ. एम अकबर ने भी मोआशरे में तालीम की जरूरत पर रौशनी डाली.

संचालन मोहम्मद शाहिद अंसारी ने किया। उच्च स्थान प्राप्त छात्रों में अबू अंजर, फैजानुल्लाह, फैज आलम, आरिज, अरशुमा हबीब, अफ़रोज, अफ़रोज फातिमा, फरहान अकमल, खालिद हमीद, नूर सबा, मो. अर्श, अरहन रज़ा, आलिया कायनात, फैज़िया नूर, अब्दुल्लाह ताहिर, मो. ज़ेयान, मो. सनिफ, मो. रेहान, मो. अलसैफ आदि  लगभग 400 छात्र-छात्रा शामिल हुए जिन्हें मेडल, सर्टिफिकेट व इनामात दिये गए. 

      प्रोग्रमा में हाजी मोहम्मद सोवालेह, हाजी बाबू लाल, वसीम अहमद, अली हुसैन, रमज़ान अली, गुलशन अली पार्षद, बुनकर नेता  शमीम अंसारी, जमीरुल इस्लाम (गुलाब अहमद) मोज्जाम अंसारी, सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक़, एडवोकेट अनवर जमाल, हाजी तुफ़ैल, जुल्फिकर अली, बिस्मिल्लाह अंसारी, साहिल व स्कूल स्टाफ व सैकड़ों अभिभावक आदि उपस्थि रहे.

रविवार, 27 अगस्त 2023

Babaका श्रृंगार, फिर बंटा खीर का फलाहार

नरवा वीर बाबा के पूजन संग शुरू हुआ खीर वितरण

  • रात्रिपर्यंत कांवरिया व श्रद्धालुओं ने उठाया प्रसाद का लुत्फ



Varanasi (dil India live). 27.08.2023. शिव की नगरी काशी में कांवरिया व शिवभक्तों की सेवा के लिए सावन माह के अंतिम रविवार को बाबा नरवा वीर प्रबंध समिति के तत्वावधान में बुलानाला टाउनहॉल सब स्टेशन के नीचे रात्रि 9:00 बजे से रात्रि पर्यंत तक फलाहार, खीर आदि का वितरण किया गया। 2000 लीटर (20 कुंतल)  दूध से निर्मित खीर वितरण कार्यक्रम का डाक बम, बोल बम, कांवरियों समेत गुजरने वाले राहगीरों ने भी आनंद उठाया। 

खीर वितरण कार्यक्रम से पूर्व श्रीश्री 1008 बाबा नरवा वीर, मां दुर्गा, मां शीतला व बजरंगबली का श्रावणी श्रृंगार कर खीर का भोग लगाकर मंदिर के पुजारी द्वारा विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर खीर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक गणेशु यादव ने बताया कि सावन माह में काशी में एकमात्र खीर वितरण कार्यक्रम में समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शिवभक्तों में खीर का प्रसाद बांटकर प्रफुल्लित हुए।

खीर का प्रसाद पाने के लिए शिव भक्तों में गजब की होड़ मची रही एक बार खीर के सेवन से मन न भरने पर कई बार कतार में लगकर श्रद्धालुओं ने खीर का लुत्फ उठाया। दूसरे दिन सावन के अंतिम सोमवार होने के चलते समिति की सदस्यों ने व्रति श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हुए फलाहार खीर से शिव भक्तों को स्फूर्ति प्रदान की। फलाहार खीर का प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात खुशी में शिवभक्तों ने समिति के इस कार्य के लिए आभार जताते हुए बोल बम के जयकारे के साथ भोले के दरबार मैं शीश नवाने को आगे बढ़ते रहें। 

Duniya के महान गायक Mukesh को पुण्यतिथि पर किया गया याद



Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). 27.08.2023. डर्बीशायर क्लब के तत्वावधान में हर साल की तरह इस साल भी रविवार को पूर्वान्ह 11:30 बजे फिल्मी दुनिया के महान गायक Mukesh की 47वीं पुण्यतिथि क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में पितरकुण्डा के कुण्ड पर मछलियों को चारा खिलाते हुए मनायी गयी। इस अवसर पर शकील अहमद जादूगर ने कहा कि मुकेश साहब मुम्बई में नायक बनने आए थे मगर वे एक गायक बनकर इस फिल्मी दुनिया में छा गए। उन्होंने इतने नायाब गीत गाये जिससे वो महान गायकों की श्रेणी में खड़े हो गए। शकील ने कहा कि वैसे तो मुकेश साहब ने हजारों गीत गाये हैं मगर कुछ उनके यादगार गीत, होठों पे सच्चाई रहती है जहां दिल में सफाई रहती है हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा रहती हैं ...व, जिस गली में तेरा घर न हो बालमा उस गली से हमे तो गुजरना नहीं..., जो तुमको पसन्द वहीं बात करेंगे तुम दिनको अगर रात कहो रात कहेंगे..., चल री सजनी अब क्या सोचे कजरा न बह जाय रोते रोते..., तेरी बिंदिया रे, किसी की मुस्कुराहट पे हो निसार..., सबकुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी...व,  सच है दुनियावालो हम हैं अनाड़ी... जैसे गीत आज भी लोगों की जुबां पर है। शकील ने कहा कि मुकेश साहब राजकपूर के अलावा राजेन्द्र कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र, फिरोज खान, मनोज कुमार, अमिताभ बच्चन की आवाज बन चुके थे। उनके गाये सारे गीत आज भी लोग चाव से सुनते हैं। शकील ने कहा कि 27 अगस्त 1976 को अमेरिका के एक कार्यक्रम में गाना गाते हुए मुकेश साहब को दिल का दौरा पड़ा और वे वहीं इस फानी दुनिया से रूखसत हो गए।

शकील ने मुकेश साहब के चित्र पर माला फूल चढ़ाया तथा कुण्ड की मछलियों को चारा खिलाते हुए मुकेश साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद वर्मा, हैदर मौलाई, आफाक हैदर, हाजी असलम, अरशद खां, अब्दुल रहमान, चिंतित बनारसी, जावेद हुसैन, मुजहाब पप्पू आदि मौजूद थे।

rakshaabandh को लेकर खत्म हुई दुविधा

31 को मनाये रक्षाबंधन, 30 को है भद्रा 
 

Mohd Rizwan

Varanasi (dil India live). 27.08.2023. रक्षाबंधन कब मनाएं, 30 अगस्त को या 31 को, इसे लेकर लोगों में दुविधा थी. मगर यह दुविधा अब दूर हो गई रक्षाबंधन इस बार 31 अगस्त को मनाए जाने का फैसला काशी के पुरोहितों ने लिया है. दरअसल हर साल श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया रक्षाबंधन मनाया जाता है. ज्योतिषाचार्य पी. वार्ष्णेय की सलाह है कि इस बार 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाएं.  ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 30 अगस्त को सुबह 10:59 बजे तक चतुर्दशी तिथि रहेगी. इसके बाद पूर्णिमा तिथि है, लेकिन 10:59 बजे से रात 9:02 बजे तक भद्रा काल रहेगा। भद्राकाल में राखी बांधना ठीक नहीं होता है। 31 अगस्त बृहस्पतिवार को उदय तिथि में पूर्णिमा रहेगी। तब सुबह रक्षाबंधन मना सकते हैं। 30 अगस्त को यदि राखी बांधनी भी है तो रात 9:02 बजे के बाद राखी बांधने की सलाह दी गई है.

रक्षाबंधन क्या कहता है वास्तु नियम 

वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार वह प्रमुख स्थान है जहां से सकारात्मक ऊर्जा आपके घर के भीतर प्रवेश करती है,जो आपकी और भाई की समृद्धि के लिए मददगार हो सकती है। रक्षाबंधन के दिन मुख्य द्वार पर ताजे फूलों और पत्तियों से बनी बंधनवार लगाएं और रंगोली से घर को सजाएं। पूजा के लिए एक थाली में स्वास्तिक बनाकर उसमें चंदन, रोली, अक्षत, राखी, मिठाई, और कुछ ताज़े फूलों के बीच में एक घी का दीया रखें. दीपक प्रज्वलित कर सर्वप्रथम अपने ईष्टदेव को तिलक लगाकर राखी बांधें और आरती उतारकर मिठाई का भोग लगाएं. फिर भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठाएं. इसके बाद उनके सिर पर रुमाल या कोई वस्त्र रखें.अब भाई के माथे पर रोली-चंदन और अक्षत का तिलक लगाकर उसके हाथ में नारियल दें. 

राखी बांधते समय पढ़ें यह मंत्र 

"येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:" इस मंत्र को बोलते हुए भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधें. भाई की आरती उतारकर मिठाई खिलाएं और उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करें. इसी दिन देवताओं, ऋषियों और पितरों का तर्पण करने से परिवार में सुख शान्ति और समृद्धि बढ़ती है. 

Kashi main kabir म्यूजियम बनाने का महंत ने रखा प्रस्ताव

केंद्रीय पर्यटन मंत्री से कबीर म्यूजियम पर हुई खुली चर्चा

पर्यटन मंत्री को अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत करते महंत 

Varanasi (dil India live).26.08.2024 जी–20 में काशी आए केंद्रीय पर्यटन एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से कबीर प्राकट्य स्थली के महंत गोविंद दास शास्त्री ने संत कबीर साहब के नाम से कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा वाराणसी में कबीर म्यूजियम स्थापित करने के विषय में चर्चा की। मंत्री ने कहा कि हम तो कबीर साहब की म्यूजियम स्थापित करने के लिए तैयार थे। परंतु जगह नहीं मिलने के कारण यह काम नहीं हो पाया। महंत ने कहा कि कबीर प्राकट्य स्थली में पर्याप्त मात्रा में जमीन है और यहां म्यूजियम स्थापित होगा तो बहुत ही अच्छा होगा। यदि कबीर प्राकट्य स्थली में म्यूजियम स्थापित होगा तो काशी आने वाले दर्शनाथियो को कबीर साहब के जीवन दर्शन को समझने में सरलता प्रदान होगी। साथ ही साथ कबीर लहरतारा ताल के विषय पर भी चर्चा हुई। यदि लहरतारा ताल को शुभव्यवस्थित कर दिया जाए तो यह जगह अत्यंत रमणीय स्थल हो जाएगा पहले भी केंद्र सरकार ने  कुछ कार्य कराया है यदि लहरतारा के जो बचे हुए ताल हैं उसको भी ठीक कर दिया जाए तो यह स्थल बनारस में एक अनोखा स्थल होगा

शनिवार, 26 अगस्त 2023

Ghazipur ऐडेड प्रबंधक सभा के जिलाध्यक्ष बने aaditya Prakash

प्रकाश चंद्र उर्फ़ चंदन यादव बने ऐडेड प्रबंधक सभा के महासचिव 





Ghazipur (dil India live).26.08.2023. डी.ए.वी इंटर कॉलेज गाजीपुर के प्रांगण में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर इकाई का गठन प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह एवं वाराणसी मंडल प्रभारी गजेंद्र सिंह के अगुवाई में किया गया। सर्वसम्मति से गाजीपुर का जिलाध्यक्ष आदित्य प्रकाश आर्य व महासचिव प्रकाश चंद उर्फ चंदन यादव को चुना गया। प्रथम जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद व द्वितीय जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार सिंह चुने गए। सचिव कपूर चंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रणधीर सिंह एवं अशोक यादव, पंकज सिंह, अनिल सिंह, सुनील कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह को उपस्थित प्रबंधक बंधुओं ने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए सदस्य चुना।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आदित्य प्रकाश ने अपने प्रथम उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा धारा 18 व धारा 21 पर संशोधन के पक्ष में हमारा संगठन है। इस संशोधन से ऐडेड विद्यालय के प्रबंधकों का हाथ मजबूत होगा। जिससे शिक्षा का स्तर विद्यालयों में पूर्ण रूप से सुधर जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के प्रबन्धकों की जो भी समस्या होगी उसे वह संगठन को अवगत कराएंगे। जिला, मंडल और प्रदेशस्तर के अधिकारियों, नेताओं को मंत्रियों के माध्यम से उस समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। वाराणसी मंडल के प्रभारी गजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबंधकों के छीने गए अधिकार को पुनः प्राप्त करने हेतु हम सभी लोग संगठित होकर एक साथ लड़ेंगे तो निश्चित रूप से वह सारे अधिकार हमें पुनः प्राप्त होंगे।

प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अबकी बार आर- पार की लड़ाई होगी या तो पूर्व की सरकारों द्वारा प्रबंधकों के अधिकारों का जो हनन किया गया है। उसे वर्तमान सरकार वापस करें। अन्यथा हम सभी अनुदान प्राप्त विद्यालय के प्रबंधक अपना अनुदान वापस करने का अंतिम निर्णय प्रदेश स्तर पर लेने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदार वर्तमान सरकार होगी।

इस अवसर पर अवधेश कुमार राय ,पंकज कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, सविता सिंह, कलावती सिंह, सुनील कुमार सिंह, ए.के. सिंह ,डॉ.अशोक सिंह, बृजेश कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, उत्तम सिंह आदि उपस्थित रहे।

General knowledge प्रतियोगिता में 43 बच्चे पुरस्कृत

धौरहरा के छात्र मनीराम अव्वल 

आशा ट्रस्ट ने आयोजित कराई थी स्वतंत्रता संग्राम सामान्य ज्ञान स्पर्धा 




Varanasi (dil India live).26.08.2023. सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में चौबेपुर क्षेत्र के 8 विद्यालयों में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों किया गया था. जिसमें कक्षा आठ के तीन सौ से अधिक बच्चे शामिल हुए. परीक्षा में प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 से लेकर 1947 में आजादी मिलने तक की प्रमुख घटनाओं से सम्बन्धित 50 प्रश्न पूछे गये थे. उक्त परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चयनित 43 बच्चों को शुक्रवार को उनके  विद्यालय में जाकर संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी विद्यालयों की संयुक्त स्पर्धा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा के छात्र मनी राम ने प्रथम और यही के गौरव यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि संविलियन विद्यालय ढाखा की छात्रा रिया शर्मा द्वितीय स्थान पर रही. संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. परीक्षा आयोजन में प्रमुख रूप से सौरभ, दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, रमेश प्रसाद, अमित कुमार, बृजेश कुमार आदि का प्रमुख योगदान रहा.

शुक्रवार, 25 अगस्त 2023

Moris Edagar Daan डायोसिस आफ लखनऊ के फिर Bishop

11 साल बाद मिला दान को न्याय

बिशप पद पर मोरिस एडगर दान की बहाली से 'हर्ष' 

•सीएनआई की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय, वोटिंग में मिले 15 वोट 



Varanasi (dil India live). 25.08.2023. डायोसिस आफ लखनऊ के बिशप पद पर मोरिस एडगर दान की 11 साल बाद बहाली हो गई है। चर्च आफ नार्थ इंडिया (सीएनआई) की एक्जीक्यूटिव कमेटी की 115 वीं बैठक में यह ऐतिहासिक निर्णय नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में लिया गया। माडरेटर बिशप बीके नायक की अध्यक्षता में हुई इस अतिमहत्वपूर्ण बैठक में नार्थ इंडिया के 27 डायोसिस के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में कोर्ट द्वारा मौरिस एडगर दान को बाइज्जत बरी होने पर चर्चा की गई। इसके बाद वोटिंग कराई गई। वोटिंग में दान को 15 वोट मिले, जिसके बाद उन्हें पद पर बहाल करने का निर्णय लिया सुनाया गया। इस फैसले के बाद लखनऊ डायसिस से जुड़े सभी जिलों में खुशी की लहर दौड़ गई।

2012 में पद से किए गए थे मुक्त

वित्तीय अनियमितता का आरोप लगने पर डायोसिस आफ लखनऊ के बिशप पद से मोरिस एडगर दान को वर्ष 2012 में पद से हटा दिया गया था। इसके बाद 2014 में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तत्कालीन बिशप मोरिस एडगर दान पर लगभग चार करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगा था। उस बाबत सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उसके बाद उन्हें 16 दिसंबर 2014 को जेल जाना पड़ा था। 

बिशप दान को मिला कांटों भरा ताज

लखनऊ डायसिस के बिशप को इस बार झोली में कांटों भरा ताज मिला है। बिशप के सामने चुनौतियों की लम्बी फेहरिस्त पद के साथ मिली है उससे वो कैसे मुकाबला करेंगे यह तो वक्त ही बताएगा। पीटर बलदेव के समय से पादरियों के वेतन, मसीही समुदाय की जमीनों व संपतियों पर लगातार कब्जा व सीएनआई चर्च को उससे अलग करने कि कोशिशों आदि से बिशप को सख्ती से निपटना होगा।


Dawat-e-Islami India के इज्तेमा में मुल्क से मोहब्बत को बताया ईमान



Varanasi (dil India live).25.08.2023. मस्जिद सुल्तानिया रेवड़ीतालाब में दावते इस्लामी इंडिया की ओर से अजीमुश्शान हफतावारीय इज्तेमा में अमन, मिल्लत और देश से मोहब्बत की सदाएं बुलंद हुई। 

यहां दावते इस्लामी के आलिमों ने मुल्क में अमन, मिल्लत और तरक्की के लिए जहां खास दुआएं की वहीं दूसरी ओर मौजूद लोगों से कहां गया कि इस्लाम में बिस्मिल्लाह की खास अहमियत है। बिस्मिल्लाह की बरकत से बड़े से बड़ा काम आसान हो जाता है। कोई भी काम शुरू करने से पहले अगर अल्लाह का नाम लिया जाए यानी बिस्मिल्लाह शरीफ कर लिया जाए तो अल्लाह रब्बुल इज्जत उसके उस कम को आसान कर देता है। डा. साजिद अत्तारी ने बताया कि हर जुमेरात को इंशा की नमाज़ के बाद देश भर में दावते इस्लामी इंडिया नेकी की राह दिखाने के लिए इज्तेमा का एहतमाम करती है। उसमें मुल्क की तरक्की की दुआएं होती है। क्यों कि रब फ़रमाता है कि मुल्क से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है। कुरान में है ऐ ईमान वालो अल्लाह से डरों और सच्चों के साथ हो जाओ। दावते इस्लामी इंडिया लोगों को सच्चाई का रास्ता दिखाने के मिशन में लगा हुआ है।

गुरुवार, 24 अगस्त 2023

Jain dharam: सामूहिक क्षमापना दिवस 27 को

आराधना भवन में होगा पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व


Badamer(dil India live)। जैन धर्म के प्रमुख पर्व पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के दौरान मनाये जाने वाले सांवत्सरिक क्षमापना के क्रम में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से इस वर्ष भी सामूहिक क्षमापना दिवस कार्यक्रम 27 अगस्त रविवार को प्रातः 9.00 बजे श्री जिन कान्ति सागर सूरी आराधना भवन में मुनिराज श्री विराट सागर जी मसा व साध्वी श्री नीति गुणा श्रीजी मसा आदि ठाणा पावन निश्रा व चतुर्विध संघ की उपस्थिति में मनाया जायेगा।

जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि जैन धर्म दुनिया का एकमात्र एक ऐसा धर्म है जो क्षमा को पर्व के रूप में मनाता है । एक-दूसरे से हुई भूलों व गलतियों के लिए क्षमा याचना करता है। जिसको लेकर जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान में 27 अगस्त रविवार को प्रातः 9.00 बजे श्री जिन कान्ति सागर सूरी आराधना भवन में मुनिराज श्री विराट सागर जी मसा व साध्वी श्री नीति गुणा श्री जी मसा आदि ठाणा पावन निश्रा में सामूहिक क्षमापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, माताएं, बहिनें शामिल होगी तथा सामूहिक रूप से समस्त जीव योनि से वर्ष भर की गलतियों व भूलों के लिए मिच्छामि दुक्कडम व खमत खामणा करेंगें।


Nehru ji की 75 साल की तपस्या का परिणाम है चन्द्रयान की असाधारण सफलता

नेहरूजी को याद किया जाना चाहिए 

  • एल. एस. हरदेनिया



चन्द्रयान की असाधारण सफलता के अवसर पर यदि किसी एक व्यक्ति को याद किया जाना चाहिए था तो उसका नाम जवाहरलाल नेहरू है। नेहरू के अनेक योगदानों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है वैज्ञानिक समझ। उन्होंने न सिर्फ आजाद होने के बाद वरन् आजादी के संघर्ष के दौरान भी देश में वैज्ञानिक समझ पैदा करने की आवश्यकता पर जोर देना प्रारंभ कर दिया था। वर्ष 1958 के मार्च माह में नेहरूजी ने संसद में विज्ञान नीति संबंधी प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव में उन्होंने स्पष्ट घोषणा की थी कि विज्ञान की हमारे देश के नागरिकों के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसके अतिरिक्त नेहरूजी ने देश में अनेक ऐसे शिक्षण संस्थानों की स्थापना की जिनसे निकले छात्र देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। इन्हीं छात्रों ने चन्द्रयान को चांद तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इसलिए ऐसे अवसर पर नेहरूजी की याद आना स्वाभाविक है। यह क्षमता हमने एक दिन में प्राप्त नहीं की है। यह हमारे देश की 75 वर्ष की तपस्या का परिणाम है। आज के शासकों को यह बात महसूस करनी चाहिए और इस सफलता में जिन-जिन का महत्वपूर्ण योगदान है उनके योगदान का भी स्मरण करना चाहिए।

(लेखक पत्रकार एवं राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक हैं, मोबाईल 9425301582)

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...