सोमवार, 28 जुलाई 2025

Medical: UP K Varanasi Main प्रधानों व स्वास्थ्य कर्मियों ने TB उन्मूलन की ली शपथ

सरकार द्वारा मुफ्त में बाटी जा रही है टीबी उन्मूलन के लिए दवाएं 

मरीज़ को 1000 प्रतिमाह दी जा रही है धनराशि 

Varanasi (dil India live). सेवापुरी ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री के अभियानों में प्राथमिकता वाले अभियान राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त पंचायत जिनकी संख्या 44 है। इन गांवों के प्रधानों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निदेशक सहकारी संघ उत्तर प्रदेश राम प्रकाश दुबे ने गांधी जी की प्रतिमा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने गोष्ठी में स्वास्थ्य कर्मियों ग्राम प्रधानों को कार्यक्रम के महत्व एवं भागीदारी को बढ़ाने व सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली क्षय निरोधक दवाओ का भी जिक्र किया जो बाजार में उपलब्ध नहीं हो सकती। परंतु सरकार द्वारा मुफ्त में बाटी जा रही है। साथ ही न्याय पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा ₹1000 प्रतिमाह मरीज को दी जाने वाली धनराशि का भी जिक्र किया। 


इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने पीरामल फाउंडेशन द्वारा प्रचार प्रसार वह टीबी के विरुद्ध ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामों में जन भागीदारी बढ़ाने के क्षेत्र में किया गए कार्यों की सराहना की तथा खंड विकास अधिकारी ने रोगियों के नियमित हाल-चाल व प्रोत्साहन हेतु मरीजों को पोषण पोटली प्रदान करने के लिए प्रधानों से अपील किया।


प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेवपुरी ने अधिक से अधिक आवश्यक लक्षण वाले लोगों की जांच पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उप पर्यवेक्षक माधव कृष्ण मालवीय ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सत्यनारायण दुबे, अशोक पटेल संक्रमित मरीज के शीघ्र उपचार एवं बीमारी के रोकथाम पर बल दिया।

Kahanikar Munshi Premchand की 145 जयंती पर हुई कहानी चित्रण, चित्रकला प्रतियोगिता

छात्र कलाकारों ने प्रेमचंद की कहानियों पर बनाई कृतियां  

उत्कृष्ट कलाकृतियां हुई पुरस्कृत 

Varanasi (dil India live). महापंडित राहुल सांकृत्यायन अध्ययन केंद्र संस्था वाराणसी द्वारा प्रेमचंद की 145 जयंती पर कहानी चित्रण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नवरचना कान्वेंट स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ मुक्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र प्रताप तथा विशिष्ट अतिथि डॉ श्रद्धानंद तथा डॉ राम सुधार सिंह ने मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया तथा चित्र पर माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरण समारोह आरंभ किया। संस्थापिका सचिव डा. संगीता ने अतिथियों का अंगवस्त्र से स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. सुरेन्द्र प्रताप ने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य राष्ट्रीयता की भावना से परिपूर्ण होने के साथ परतंत्र भारत की सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक समस्याओं को उद्घाटित करता है।

मुख्य अतिथि डॉ मुक्ता ने कहा कि दलित और स्त्री हाशिये के समाज को प्रेमचंद की लेखनी केंद्र में लेकर आई।' बूढ़ी काकी' कहानी में एक वृद्ध स्त्री के माध्यम से मानवीय मूल्यों के ह्रास को प्रेमचंद ने इंगित किया है। रंगभूमि उपन्यास औपनिवेशिक भारत में ब्रिटिश शासन काल में औद्योगिकीकरण से गरीबों के लिये उपजी त्रासदी को दर्शाता है। यह समस्याएं किसी न किसी रूप में आज भी बनी हुई हैं। प्रेमचंद का साहित्य आज भी प्रासंगिक है।

विशिष्ट अतिथि पद से डॉ श्रद्धानंद ने प्रेमचंद का जीवन परिचय देते हुए, उनकी कहानियों की विशेषताओं से अवगत कराया।विशिष्ट अतिथि डॉ राम सुधार सिंह ने कहा कि प्रेमचंद ने अपनी कहानियों के माध्यम से उस समय की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को बताया है। चित्रकार डॉ महेश सिंह ने छात्र छात्राओं को चित्रकला की बारिकियों के विषय में बताया।इस प्रतियोगिता में कक्षा चार से लेकर फाइन आर्टस तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात त्वरित निर्णय लेकर चारों समूह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार निर्णायक मंडल द्वारा समारोह में वितरित किया गया। 

निर्णायक मंडल में ख्यातिलब्ध चित्रकार व विद्यापीठ की पूर्व संकाय अध्यक्ष डा. मंजुला चतुर्वेदी, प्रो. के सुरेश कुमार, प्रो महेश सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन अरुणिमा श्रीवास्तव तथा संयोजन बी एल प्रजापति ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थापिका सचिव डॉ संगीता श्रीवास्तव ने किया।


पुरस्कृत छात्र छात्राएं 

विशेष पुरस्कार- समृद्धि श्रीवास्तव कक्षा 2, 

प्रथम वर्ग कक्षा 4-6, कहानी - बूढ़ी काकी 

प्रथम - वृद्धिका केसरी संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल, द्वितीय  सिद्धार्थ सोनकर नव रचना कान्वेंट स्कूल, तृतीय सोनाक्षी सिंह सनबीम वरूणा रहीं। इस दौरान सांत्वना पुरस्कार आर्यन गुप्ता नवरचना कान्वेंट स्कूल को दिया गया।

द्वितीय वर्ग कक्षा 7-9 कहानी - पूस की रात 

प्रथम  मोनिका विश्वकर्मा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, द्वितीय  वीरेंद्र कुमार शर्मा राजकीय क्वींस कॉलेज,तृतीय अन्नया चंद्र सीएचएस गर्ल्स स्कूल व सांत्वना पुरस्कार कृष्ण अग्रवाल सीएचएस बॉयज स्कूल को दिया गया।

तृतीय वर्ग कक्षा 10-12 कहानी-बड़े भाई साहब 

प्रथम लावण्या पांडेय सनबीम वरुणा, द्वितीय पलक प्रजापति आर्य महिला इंटर कॉलेज, तृतीय वर्तिका सिंह सनबीम वरूणा व सांत्वना पुरस्कार कृतिका सिंह सीएचएस गर्ल्स स्कूल को दिया गया।

चतुर्थ वर्ग- फाइन आर्ट्स, कहानी -रंगभूमि उपन्यास 

प्रथम अनुराधा भारद्वाज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, द्वितीय रितिक गुप्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय।

इस अवसर पर नवरचना की निदेशिका डॉ पानमती सिंह, प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह, प्रणीता मिश्रा, डॉ सोनी स्वरूप, स्मिता तिवारी, तृप्ति सिंह, मनीष सिंह, शिल्पा श्रीवास्तव, ममता त्रिपाठी, शिखा श्रीवास्तव आदि अध्यापिका तथा अभिभावक जन उपस्थित रहे।

Politics : UP K Varanasi Main dr Sandhya yadav को सपा ने दिया बड़ी जिम्मेदारी

डॉ.संध्या यादव समाजवादी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष बनी

Varanasi (dil India live). Varanasi के रोज गार्डन सारनाथ में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित संविधान मानस्तंभ कार्यक्रम में तलवारबाजी की पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, अध्यापिका, पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार की पूर्व वार्डेन एवं पूर्व विधायक सैदपुर राजर्षि राजित प्रसाद यादव की पुत्रवधू डॉ. संध्या यादव को समाजवादी महिला सभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम अचल राजभर द्वारा डॉ.संध्या यादव को मनोनयन पत्र सौपा गया। 


समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष शशि यादव द्वारा प्रस्तावित उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनयन पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा गया। जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह, सांसद मछली शहर प्रिया सरोज, पूर्व सांसद कैलाश नाथ यादव, पूर्व मंत्री बहादुर यादव,पूर्व विधायक समद अंसारी, उदयलाल मौर्य, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, जिला अध्यक्ष शशि यादव, सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, पूर्व मंत्री सुमन यादव, डॉ. उमाशंकर यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महिला सभा की पूर्व महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजदेव सिंह, लालजी चंद्रवंशी, आयुष्मान चंद्रवंशी, आनंद मोहन गुड्डू, संजय यादव उर्फ राधा कृष्ण, सुनील सोनकर, किशन दीक्षित,  अवधेश पाठक, विजय बहादुर यादव, दिनेश यादव गायक आदि ने बधाई दिया है!

UP: Varanasi Main Sindhi Kalayan Samiti Orderly bazar द्वारा किया गया रक्तदान शिविर

थैलिसिमीया से पीड़ित बच्चों के लिए हुआ रक्तदान  

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). सिन्धी कल्याण समिति के अध्यक्ष ओ.पी. बदलानी द्वारा थैलिसिमीया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl इस रक्तदान शिविर में सिन्धी कल्याण समिति के महिला और पुरुष सदस्यों सहित युवाओं द्वारा बढ़ चढ़ के स्वेच्छा से हिस्सा लिया गया और रक्तदान कर खुशी जाहिर की गई l इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रमेश लालवानी ने रक्तदान करने के बारे में  बताया की क्यों जरूरी है रक्तदान।

हीमोग्लोबिन 15 से ऊपर तो 2 बार करें रक्तदान

 


बीएचयू से आये ब्लड बैंक टीम के सीनियर डाक्टर ने रक्तदान और एनीमिया तथा हीमोग्लोबिन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की यदि जिसका हीमोग्लोबिन 15 से ज्यादा है तो उसे कम से कम वर्ष में 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिएl रक्तदान शिविर में अनिल आहूजा, नरेश मेघानी, जगदीश शादेजा, दिलीप शादेजा, मोहन बदलानी, देवेन्द्र केसवानी, विनीता केशवानी, पीयूष लालचंद हेमलानी, सुन्दर दास, गोविंद आहूजा, मुकेश, जितेंद्र, दिनेश राजानी, जय कुमार, राजकुमार, अनूप बदलानी सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग शामिल हुए l 


शिविर के समापन के बाद महामंत्री अनिल आहूजा ने सभी आये हुए ब्लड बैंक के पैनल एवं अतिथियों तथा रक्तदाताओं महिलाओं और मीडिया का आभार व्यक्त किया अंत में ओम प्रकाश बदलानी ने धन्यवाद दिया।

UP: Varanasi Main ब्राह्मण परिषद का पूर्वांचल प्रतिनिधि सम्मेलन सम्पन्न

ब्राह्मणों से एकजुट हो वृद्धा, निर्धन व असहाय ब्राह्मणों की मदद करने की अपील

F. Faruqui Babu 

Varanasi (dil India live). ब्राह्मण परिषद का पूर्वांचल प्रतिनिधि सम्मेलन पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार राम कटोरा वाराणसी में सम्पन्न हुआ। जिसमें जौनपुर, गाजीपुर ,मिर्जापुर ज़चंदौली ज़वाराणसी, आजमगढ़ ज़गोरखपुर ज़भदोईz सोनभद्र, देवरिया ,प्रयागराज जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र (प्रयागराज) ने अध्यक्षता, प्रवक्ता पंडित गंगा सहाय पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत व जिला अध्यक्ष पंडित सियाराम तिवारी ने संचालन किया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्र ने ब्राह्मणों से एकजुट होने, निर्धन, विधवा, वृद्धा ब्राह्मणों का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यह एक गैरराजनीतिक संगठन है इसका गठन प्रदेश, जिला, शहर, वार्ड , ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। मिश्र ने कहा कि संगठन में निस्वार्थ भाव से ब्राह्मणों की सेवा करने वालों को पदाधिकारी बनाया गया है। 

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राम कृष्ण पाण्डेय एवं इंजीनियर संजय शेखर पाण्डेय, के पी मिश्रा, प्रदेश सलाहकार पंडित ज्योति भूषण तिवारी, आचार्य श्याम मिश्रा, प्रदेश महासचिव अमित अवस्थी, प्रयागराज के जिला अध्यक्ष आदित्य शर्मा, सरस्वती मिश्रा, धर्मेंद्र पाण्डेय, सियाराम तिवारी, शुभम दुबे, योगी रणजीत मिश्रा आदि ने अपने विचार प्रकट किए। कवि भुलक्कड़ बनारसी, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, सुशील पाण्डेय, विजय चंद्र त्रिपाठी, दिनेश दत्त पाठक, हरिश्चंद्र उपाध्याय, अजय कृष्ण मासूम, मुनींद्र कुमार पाण्डेय आदि ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Club: Varanasi Main Rotary Club मिडटाउन का मना 45 वां पद ग्रहण समारोह

डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी बने अध्यक्ष, सचिव वीरेन्द्र कपूर 

मिड टाउन की नयी टीम ने संभाला पदभार 

Varanasi (dil India live). रोटरी क्लब वाराणसी मिडटाउन का 45 वां पद ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया गया। पदग्रहण समारोह को दीक्षा ग्रहण का कराते हुए निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी को कॉलर पहना कर व सचिव वीरेन्द्र कपूर को पिन पहना कर अध्यक्ष व सचिव पद की जिम्मेदारी सौपी।  डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी ने अपने सभी नई कार्यकारिणी का परिचय कराया व मेम्बरानों को वर्ष 25-26 के समाज सेवा से सरोकार रखते हुए अपनी आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। 


इस समारोह में मुख्य अतिथि व डिस्ट्रिक गर्वनर (इलेक्ट) पूनम गुलाटी रही अन्य विशिष्ट अतिथि प्रो. चन्द्रमौली उपाध्याय, काचीपीठ के वी.एस. सुब्रमणयम और डिस्ट्रीक गर्वनर नोमिनेटेड दिनेश गर्ग व पीडीजी अनिल अग्रवाल आदि अतिथियों का स्वागत व सम्मान सचिव वीरेन्द्र कपूर और संचालन आशुतोष द्विवेदी ने किया। डॉ. वी.डी. तिवारी ने चन्द्रमौली उपाध्याय का परिचय दिया व उनको अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह में डॉ. अनिल तिवार नेत्र रोग विशेषज्ञ, ए.जी. आनन्द वर्मन, पी.डी.जी. वी.डी. गुजराती, पी. डी.जी. हरिमोहन साह की उपस्थिति रही। धन्यवाद प्रकाश कोषाध्यक्ष शिवानन्द सिंह ने किया।

रविवार, 27 जुलाई 2025

Politics: Bihar Mein 65 लाख मतदाताओं का नाम कटा

बिहार में वोटर रिवीजन के बाद कुल 7.24 करोड़ मतदाता

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष वोटर सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण का अंतिम ब्योरा जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, बिहार में वोटर रिवीजन के बाद कुल 7.24 करोड़ मतदाता हैं जबकि  65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए हैं। 

इनमें मृत, विस्थापित और विदेश मतदाता शामिल हैं। चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि 24 जून 2025 तक बिहार में 7.89 करोड़ मतदाता थे। इनमें से 7.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र जमा किए हैं।

इस विशेष पुनरीक्षण के पहले चरण का अंतिम आंकड़ा 7.24 करोड़ है। इसमें कुल  65 लाख उन मतदाताओं के नाम हटे हैं, जो मृत, विस्थापित, विदेशी, दूसरे स्थान पर स्थायी प्रवास करने वाले थे।

24 जून को शुरू हुआ था विशेष पुनरीक्षण

बिहार में विशेष वोटर सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरुआत 24 जून 2025 को हुई थी। इसका उद्देश्य मतदाता सूची से मृत, स्थानांतरित, और दोहरे पंजीकरण वाले मतदाताओं के नाम हटाना तथा पात्र मतदाताओं को शामिल करना था। इस प्रक्रिया के तहत, बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) और बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) ने घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना फॉर्म एकत्र किए। आयोग ने बीते 25 जुलाई तक इस प्रक्रिया के पहले चरण को लगभग पूरा कर लिया।


इसमें 99.8 फीसदी मतदाताओं को कवर किया गया। आयोग ने कहा कि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक पात्र मतदाता, जिनके नाम छूट गए हों, उन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल करने का अवसर मिलेगा।

मतदाता सूची में कई स्थानों पर नामांकित पाए गए मतदाताओं का नाम केवल एक ही स्थान पर रखा जाएगा। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि पुनरीक्षण में कुल 7.24 करोड़ कलेक्ट किए गए जबकि 22 लाख की मौत हो चुकी है,  36 लाख विस्थापित हैं एवं 7 लाख दूसरे स्थान पर स्थायी प्रवास कर रहे हैं। 

बिहार में शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे देश में लागू करने की योजना है। यह पहली बार है जब 2003 के बाद बिहार में इतना व्यापक पुनरीक्षण हो रहा है। चुनाव आयोग ने एसआईआर के पहले चरण के सफल समापन का श्रेय बिहार के निर्वाचन आयोग की टीम को दी है।

इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, 243 ईआरओ, 2,976 एईआरओ, 77895 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ, लाखों स्वयंसेवक और सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के क्षेत्रीय प्रतिनिधि (इनमें 1.60 लाख बीएलए शामिल) को निर्वाचन आयोग ने श्रेय दिया है।

एसआईआर को विपक्षी दलों ने बताया षडयंत्र

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ब्योरे पर नजर डालें तो पता चलता है कि एसआईआर अवधि के दौरान बीएलए की कुल संख्या में 16% से अधिक की वृद्धि हुई। राजद-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का दावा है कि एसआईआर एक षड्यंत्र है।

बिहार में विपक्षी दलो ने एसआईआर का खुला विरोध करते हुए कहा है कि इसका मकसद गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग, और अल्पसंख्यकों के वोटिंग अधिकार छीनना है। विपक्ष ने एसआईआर को ‘बैकडोर एनआरसी’ बताया है। विपक्ष दलों का कहना है कि कई परिवारों के पास जरूरी दस्तावेज, जैसे जन्म प्रमाणपत्र, नहीं हैं। बिहार में केवल 2.8% लोगों के पास 2001-2005 के बीच जन्म प्रमाणपत्र हैं, जिससे लाखों लोगों के मतदाता सूची से हटने का खतरा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।