शनिवार, 21 जून 2025

रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में Vivek academy Shivpur चैम्पियन

5 A साइड रात्रिकालीन हॉकी टूर्नामेंट 40+ पुरुष में कैंट स्टार बना विजेता

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया विजेताओं को पुरस्कृत 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के छावनी परिषद में 5 A साइड रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विवेक एकेडमी शिवपुर ने झांसी हॉस्टल को 4-0 से हराकर विजेता बना। विजेता टीम की ओर से सेराज ने दो गोल और सुजीत व पंकज ने एक एक गोल किया। झांसी हॉस्टल के लिए दोनों गोल पवन ने किया। तथा 

ज़फ़र का बेहतरीन प्रदर्शन 

40+ पुरुष हॉकी फाइनल में कैंट स्टार हॉकी क्लब ने एम स्टार बी एल डब्लू को 2-0 से हराकर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया। टीम का पहला गोल नौशाद अंसारी ने और दूसरा गोल जय प्रकाश ने किया। 40+ पुरूष हॉकी में वरिष्ठ खिलाड़ी ज़फ़र अंसारी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पुरस्कार वितरण किया। मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनिल शर्मा और राष्ट्रीय खिलाड़ी कमर अली रहे। मैच की अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी फहीम अहमद खान ने की और संचालन वाहिद खान और आनन्द श्रीवास्तव ने किया।

Varanasi Main बोलें MP Sanjay Singh: UP की खुशहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं AAP के कार्यकर्ता

"आप" का संकल्प शिविर संपन्न

नेता माँ की कोख से नहीं, संघर्ष से पैदा होता हैं- संजय सिंह

sarfaraz Ahmed 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में 20 व 21 जून को आम आदमी पार्टी ने दो दिवसीय प्रांतीत संकल्प शिविर का आयोजन किया। शिविर के दूसरे दिन का प्रारम्भ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने क्रांति गीत "क्रांति हैं पुकारती तु सो रहा जवान हैं, क्रांति की तु शान हैं, क्रांति की तु जान हैं...।" से प्रारम्भ किया।

         "संकल्प शिविर" में अपने उद्बोधन में सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओ को संगठन निर्माण का गुण सिखाते हुए कहा कि नेता मां की कोख से नहीं बल्कि सड़कों पर संघर्ष और जनांदोलनों से पैदा होता हैं। त्याग, समर्पण और अनुशासन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभूषण हैं, इसे कभी छोड़ना नहीं हैं। उत्तर में प्रदेश को खुशहाली के लिए AAP का कार्यकर्ता संघर्ष करता है करता रहेगा। उत्तर प्रदेश को कुव्यवस्था से बाहर निकालना है। वर्तमान की सरकार प्रदेश के लोगों का भविष्य गर्त में लेकर जा रही है। मैं यूपी के कार्यकर्ताओं को ह्रदय से बधाई देता हूं कि यूपी में बगैर सत्ता के 2012 से ही अपने जुनून के बदौलत जनहित के मुद्दों पर संघर्ष कर रहें हैं और सत्ता से बिना थके-बिना हारे निरंतर टकरा रहें हैं।


मीडिया के माध्यम से मुद्दों को उठाएं

यूपी सहप्रभारी दिलीप पांडेय और प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विपिन पाठक ने मीडिया और सोशल मीडिया के भूमिका पर प्रकाश डाला। पूर्व विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि आप के कार्यकर्ताओं को मीडिया के माध्यम से अपने मुद्दों को जन-जन तक पहुचाने के लिये सक्रिय होना होगा। भाजपा के प्रोपोगंडा का जवाब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया और  मीडिया के माध्यम से देना हैं। विपिन पाठक ने कहा कि सोशल मीडिया से 80% लोग जुड़ें हैं। आज आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक अपनी आवाज पहुचाने में सफल है। करोल बाग, दिल्ली के विधायक और यूपी के सहप्रभारी विशेष रवि ने कार्यकताओं को संगठन निर्माण में जी-जान से जुड़ जाने का आह्वान किया।


गोकुलपुरी के विधायक और यूपी के सहप्रभारी सुरेंद्र चौधरी ने 01 बूथ 10 यूथ को जोड़ने की रणनीति पर चर्चा किया। बुराड़ी के विधायक और सहप्रभारी अनिल झा ने सामाजिक परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि साध्य तक पहुँचने के लिये कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ना होगा।


संकल्प शिविर में मौजूद पार्टी के नि. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच लेकर जायेंगे और जनसमस्याओं पर संघर्ष करेंगें। काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करतें हुए संकल्प शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी के नकारात्मक राजनीति का पर्दाफाश करें । जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने अतिथियों के आगमन पर धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुई।


इस दौरान इनके अतिरिक्त निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, पूर्वांचल प्रान्त अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्वांचल प्रान्त प्रभारी अनुराग मिश्रा, प्रदेश चीफ मीडिया क्वार्डिनेटर सर्वेश मिश्रा, प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम यादव, मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी मिश्रा, काशी प्रान्त महासचिव मनोज गुप्ता, तिरंगा शाखा के प्रदेश प्रमुख जनक प्रसाद,जिला महासचिव अखिलेश पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी आसिफ अहमद खान आदि।

राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम ने मनाया International yoga day celebration

पीठ व गर्दन दर्द की शिकायत वालों के लिए योग एक संजीवनी बूटी की तरह

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). आज राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वाराणसी परिक्षेत्र के क्लस्टर बुनकरों के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रभारी आशीष सिंह द्वारा बुनकरों को योग के महत्व को समझाया गया। उन्होंने कहा कि जिन बुनकर को बुनाई करते समय पीठ दर्द एवं गर्दन दर्द की शिकायत रहती है, उनके लिए योग एक संजीवनी बूटी की तरह है। योग क्षेत्र के अनुभवी एवं लोक सभा सचिवालय नई दिल्ली से निदेशक पद से सेवानिवृत्त जगभूषण वर्मा द्वारा योग सत्र कराया गया जिसमें बुनकर भाइयो के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सभी कर्मियों एवं निगम के पंजीकृत कार्यालय नोयडा से उपस्थित सोहनी वर्मा द्वारा बढ़ चढ़ के भाग लिया गया। योग सत्र ज्ञानवर्धक एवं उत्साह वर्धक रहा।







बुनकर उद्योग मण्डल का प्रतिनिधिमंडल Aam Aadmi party K MP Sanjay Singh से मिला

सदन में बुनकरों की आवाज बुलंद करने की किया मांग 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). बुनकर उद्योग मण्डल का प्रतिनिधिमंडल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह से वाराणसी के सर्किट हाउस में मिला और बुनकरों को होने वाली समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सदन में बुनकरों की आवाज बुलंद करने की मांग की गई। आम आदमी पार्टी के सांसद एवं वर्तमान दिल्ली के विधायक सुधीर चौधरी एवं देवकांत वर्मा आदि सभी लोगों ने बुनकरों की लड़ाई कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने के लिए सड़क से सदन तक पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

      जिसमें मुख्य रूप से ज़ुबैर आदिल, शकील अहमद पंजाबी, तनवीर अहमद, जमालुद्दीन, ज़की मुख्तार, ताहिर शम्स, असलम खलीफा, शमीम अहमद, बेलाल अहमद अतहर जमाल, अखलाक अहमद, करीमुल्ला, साहिल बशर, हैप्पी अब्दुल रकीब आदि मौजूद थे।

HS Academy Main अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग निरोगी जिंदगी का है दूसरा नाम

Varanasi (dil India live). एच. एस. एकेडमी, टीसौरा, चोलापुर, वाराणसी के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में योग एक्सपर्ट करुणाकर राय (योग प्रशिक्षक) ने जीवन में योग के महत्व पर बारीकी से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर, समन्वयक सुशील सिंह ने योग एक्सपर्ट का स्वागत करते हुए कहा कि योग निरोगी जिंदगी का दूसरा नाम है। जो लोग योग करते हैं वो जल्दी बीमार नहीं पड़ते।कैम्पस प्रभारी आशिष सिंह, परिवहन प्रभारी बालाजी राय, चन्द्रिका मौर्य तथा शिक्षकगण ने कैम्पस में ही योग करके योग दिवस मनाया।


August Mein hoga सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अधिवेशन

किसानों की तरह बुनकरों का माल खरीदने सरकार-सरदार इदरीस 



Varanasi (dil India live). सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अधिवेशन 23 एवं 24 अगस्त 2025 को रायपुर छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है। इसकी तैयारी के सिलसिले में सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूर्वांचल बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया गया। यह दौरा मुबारकपुर, खैराबाद, जहानागंज, मोहम्मदाबाद गोहना इसमें ख़ास तौर पर शामिल है। इन जगहों के बुनकरों से बातचीत हुई तो बुनकरों ने बताया कि हम लोगों को सबसे बड़ी दिक्कत तैयार माल को बेचने में हो रही है। बिजली का रेट काफी बढ़ गया है इसलिए और भी परेशानी हो गई है।

वहां बताया गया की इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 28 राज्य के बुनकर इकट्ठा हो रहे हैं। हम बुनकरो को एक दूसरे राज्यों के बुनकरो से बात करने का और वह क्या बना रहे हैं। वहां कि सरकार उन्हें क्या सबसिडी दे रही है। बिजली किस रेट पर मिल रही है और भी तमाम चीजों को जानने का मौका मिलेगा। इसके बाद हम लोग अपनी सरकार से बुनकरों की बेहतरी के लिए मांग करेंगे।


यह है हमारी पुरानी मांग जो ठंडे बस्ते में है

सरदार इदरीस अंसारी ने बताया कि हम लोगों की पहली सबसे बड़ी मांग काफी दिनों से यह रही है कि राष्ट्रीय स्तर पर बुनकर आयोग का गठन किया जाए। दूसरी माग है कि बुनकरों के तैयार कपड़े को सरकार किसानों की तर्ज पर खरीदे। जिस तरह से सरकार किसानों से अनाज खरीदती है, उसी तरह से बुनकरों का कपड़ा खरीद कर देश, एवं विदेशों में बेचे। इससे बुनकरों को कारोबार भी मिलेगा और सरकार को भी मुनाफा होगा।


बैठक मे मुख्य रूप से यूपिका हैन्डलूम के चेयरमैन अम्बरीश कुशवाहा, विजय पांडेय, सरदार इदरीस अन्सारी, अकील अन्सारी, इस्तेखार आलम मुबारकपुर, पंकज मुबारकपुर, जफर जमील खैराबाद, ऐनुल मुजफ्फर मोहमदाबाद गोहना, एवं शफीक अहमद जहानागंज आदि लोग मौजूद थे। इस दौरान कहा गया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने हेतु अकील/ इद्रीस अंसारी से संपर्क कर सकते हैं।

शुक्रवार, 20 जून 2025

प्रबंध निदेशक से वार्ता में क्या हुआ? Varanasi Main Bijli karmchari Aandolan का जानिए क्या रहा असर

बिजली कर्मचारियों की प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल से पांच सूत्रीय मांगों पर हुई बातचीत 

संविदाकर्मियों का फेसिअल अटेंडेंस के नाम पर कटा वेतन जल्द होगा जारी

स्थानांतरण के मुद्दे पर संसोधन पत्र जारी करने पर अड़े संघर्ष समिति पदाधिकारी


सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले कल पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर शुरू किया गया था जिसके तारतम्य में आज प्रबन्ध निदेशक के आमंत्रण पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें पुर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त करने हेतु संघर्ष समिति के मांग को ऊर्जा प्रबन्धन एवं उ0प्र0 शासन को भेजने, वर्ष 2023 के बाद हटाये गये संविदाकर्मियों को कार्य पर वापस रखने, फेसिअल अटेंडेंस के नाम पर संविदाकर्मियों के कटे वेतन दिलाने के साथ ही उत्पीड़न के दृष्टि से किये गए स्थानांतरण आदि पर चर्चा हुई। जिसपर प्रबन्ध निदेशक ने निजीकरण के प्रस्ताव पर संगठन कें पत्र को शासन स्तर पर भेजने, हटाये गये योग्य संविदाकर्मियों को आवश्यकतानुसार खाली जगह पर रखने या विभाग में कार्य कर रही कम्पनियों में उनका नाम भेजने, फेसिअल अटेंडेंस हेतु मोबाइल उपलब्ध कराने या विद्युत उपकेंद्रों पर कैमरायुक्त कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराने जिससे एस0एस0ओ0 ऐप्प सेवी के डेटा को भी भर सके, के साथ ही फेसिअल अटेंडेंस न लग पाने के कारण कटे वेतन को तत्काल दिलाने, स्थानांतरण हुए बिजलीकर्मियो के समस्याओं पर आवेदन लेकर उनपर आवश्यक कार्यवाही करने की बात हुई।

 


उत्पीड़न के दृष्टि से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किये संगठन के नेताओ पर भी विस्तार से चर्चा हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारियो ने प्रशासनिक आधार का कारण जब मांगा तो उनके पास कोई उत्तर नही था जिस पर संगठन पदाधिकारियो ने गलत तरीके या टाइपिंग मिस्टेक से लिखे प्रशासनिक आधार को संशोधित पत्र जारी कर प्रशासनिक आवश्यकता करने की मांग संघर्ष समिति ने रखी और कहाँ की स्थानांतरण से कोई निजीकरण स्वीकार नही करेगा और जहाँ अपने स्थानांतरण किया है वहा ही ड्यूटी करते हुए संघर्ष समिति के हर कार्यक्रम को संपादित करेंगे।

   


विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले कल से अनिश्चिकालीन सत्याग्रह जो प्रबन्ध निदेशक के आश्वासन पर फिलहाल स्थगित किया गया था जिसको आगे प्रबन्ध निदेशक के मिनट्स ऑफ मीटिंग आने के बाद जारी रखने या निरस्त करने का निर्णय किया जाएगा। संघर्ष समिति उ0प्र के बैनर तले आज जनजागरण सभा बरईपुर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर हुई जिसमें बिजलिकर्मियो के साथ उपभोक्ताओं ने एक स्वर में बिजली के निजीकरण को सरकार का सबसे बड़ा गलत निर्णय ठहराया। कल जनजागरण सभा लंच ऑवर में सिगरा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर होगा जिसमें सभी बिजलीकर्मी प्रतिभाग करेंगे। सभा को ई. मनीष झा, रविन्द्र यादव, रंजीत पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, राकेश कुमार, धनपाल सिंह, समीर पाल, अंकुर पाण्डेय, अरुण पटेल‌ आदि ने संबोधित किया।