बुधवार, 14 मई 2025

Sanskrit Olympiad main DAV PG College के उज्ज्वल को स्वर्ण पदक

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में हुआ भारतीय ज्ञान परम्परा ओलंपियाड

Varanasi (dil India live)। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारतीय ज्ञान परम्परा ओलंपियाड -2025 में डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी के छात्र उज्ज्वल तिवारी ने स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश में परचम लहरा दिया। वह डीएवी में मास्टर आफ आर्ट के स्टूडेंट है। एमए की ही अपर्णा तिवारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। विगत दिवस विश्वविद्यालय द्वारा कई चरणों मे ऑनलाइन मोड में आयोजित ओलंपियाड में डीएवी के दोनों छात्रों ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। 


इस उपलब्धि पर बुधवार को महाविद्यालय में प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, उपाचार्य प्रो. संगीता जैन, विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह एवं डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले ओलंपियाड में देश भर के सैकड़ो विद्यार्थी प्रतिभाग करते है, उनमें डीएवी के छात्रों का पदक प्राप्त करना महाविद्यालय की बड़ी उपलब्धि है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय आदि जगहों के भी विद्यार्थी शामिल हुए थे। 

मंगलवार, 13 मई 2025

Guru nanak english school के students का बोर्ड परीक्षा में जलवा

  


Varanasi (dil India live). गुरुनानक स्कूल के छात्रों ने विगत वर्षों की तरह  इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10 वीं में, गुरुनानक  स्कूल के अभय मिश्रा और आलोक सिंह  96% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने गणित और विज्ञान विषयों में विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नशरा खलिक और उत्कर्ष यादव ने 95.2 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि  अनुष्का  सिंह ने  95% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष, कक्षा 10 वीं के लगभग 95% छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 


इंटर के स्टूडेंट्स ने भी किया शानदार प्रदर्शन

गुरुनानक स्कूल के 12 वीं के स्टूडेंट्स ने भी विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 12 वीं वाणिज्य वर्ग में  प्रज्ञा यादव ने 98% अंकों के साथ विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। शतीक्षा  तिवारी  94%  (विज्ञान वर्ग) धृति सिंह 94%  (वाणिज्य वर्ग)  ऋषिकेश यादव 94%  (विज्ञान वर्ग) के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अपूर्व श्रीवास्तव 92% (विज्ञान वर्ग) और  कार्तिक गुप्ता ने 92% (कला वर्ग) तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राची जायसवाल 91% (विज्ञान वर्ग) के साथ चौथे स्थान पर है। प्राची सिंह 90%( विज्ञान वर्ग) स्तुति यादव 90% (विज्ञान वर्ग), आयुष बक्शी 90% (वाणिज्य वर्ग) के साथ पांचवे स्थान पर हैं। कक्षा 12 वीं के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत भी काफी सराहनीय रहा है।

विद्यालय के अध्यक्ष और प्रबंधक ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी। विद्यालय की निदेशक दलजीत कौर और प्रधानाचार्य, कौशिक आचार्य ने छात्रों की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "हमारे छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया है। यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। हम सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हैं।"

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, गुरुनानक स्कूल में उत्सव का माहौल था। सफल छात्र और उनके अभिभावक स्कूल पहुंचकर शिक्षकों का आभार व्यक्त कर रहे थे। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता के निरंतर समर्थन को दिया।


सोमवार, 12 मई 2025

माताओं का सम्मान कर मनाया गया Mother's day

मां के पैरों के नीचे होती है जन्नत- रुबीना सरफराज 

  • मोहम्मद रिजवान 

Ujjain (dil India live)। जज्बा सोशल फाउंडेशन के समर कैंप में मातृ दिवस पर मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। ज़मीर उल हक और नईम खान की अगुवाई में हुए आयोजन में माताओं को पुष्पहारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रुबीना सरफराज कुरैशी ने मां के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां के पैरों के नीचे जन्नत होती है। आपने मातृ दिवस की स्थापना पर भी प्रकाश डाला। इंसाफ कुरैशी, अतहर आलम अंसारी, शगुफ़्ता फरीद कुरैशी ने कहा कि अगर अपनी आखरियत संवारना हो तो उसका सबसे आसान तरीका अपनी मां की खिदमत करना है। हारून नागौरी और असलम मंसूरी व शाहिदा नईम खान ने लड़कियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि अगर लड़कियां जितना प्रेम अपनी सगी मां से करती हैं अगर उतना ही प्रेम अपनी सास से भी करना शुरू कर दें तो सास-बहुओं का झगड़ा ही खत्म हो जाए। सफदर बेग और सलीम देहलवी ने बताया कि शबनम वसीम अब्बास ने कहा कि सभी बच्चों को अपने माता पिता का पूरा सम्मान करना चाहिए। परवेज ने भी अपने संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम को शाइस्ता और खदीजा, सानिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इरफान राइन, इरफान उल्लाह, शकील गुट्टी, जहीर खान, सादिक खान, शफीक खान आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अच्छे वक्ताओं को पुरस्कार समीर उल हक ने दिए। कार्यक्रम का संचालन नईम खान ने किया और आभार शाहबुद्दीन भुरू शेख ने दिया।

रविवार, 11 मई 2025

Mohd Islam siddiqui मुस्लिम इंटर कालेज प्रबंध कमेटी के सेक्रेटरी निर्वाचित

एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इण्टर कालेज, लल्लापुरा का चुनाव

Varanasi (dil India live)। एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इण्टर कालेज, लल्लापुरा, वाराणसी की मजलिसे इन्तेजामिया (प्रबंध कमेटी) का इन्तेखाब (चुनाव) इतवार को सम्पन्न हो गया। वर्ष 2025 से मई 2029 तक के लिये जिन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया उनमें से चार सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसके पश्चात इन्तेखाब (चुनाव) हुआ जिसमें अध्यक्ष वहीदुल्लाह खां (पहले ही निर्विरोध निर्वाचित), उपाध्यक्ष तारिक हसन खां, सेक्रेटरी / प्रबन्धक मोहम्मद इस्लाम सिद्दीकी, ज्वाइन्ट सेक्रेटरी हाजी वसीम अहमद, कोषाध्यक्ष सरदार मो. इकबाल अहमद चुनाव में निर्वाचित घोषित किए गए।


इसके अतिरिक्त सदस्यगण अफजाल अहमद खां, मोईनुद्दीन अहमद, आजर अजीज, मो. अहमद सिद्दीकी, सगीर अशरफ, मेराज अहमद व राशिद परवेज चुने गए। निर्वाचन अधिकारी एखलाक अहमद एडवोकेट व मुमताज अहमद एडवोकेट थे।

mother's day celebration : मां की दुआ लेकर जब घर से निकलते हैं...

जानिए क्या है मदर्स डे का इतिहास, क्या है इसकी कहानी

Varanasi (dil India live). मां की दुआ लेकर जब घर से निकलते हैं, महसूस में होता है जन्नत में टहलते हैं...। मशहूर शायर अहमद आज़मी ने कभी यह कलाम अपनी मां की मोहब्बत में लिखा था मगर यह अशरार आज हर बेटे की जुबां पर है। दरअसल जब बात मां की आती है, तो मां से बेहतर कोई नहीं दिखाई देता है, यही वजह है कि मदर्स डे पर उसे या आपके जीवन की किसी भी अन्य विशेष महिला को पहचानना बहुत ज़रूरी है। आखिरकार, मां ही सब कुछ करती हैं। वे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों का जश्न मनाने में आपकी मदद करने के लिए मौजूद हैं, मुश्किल समय में सहारा देने के लिए कंधा देती हैं और बीच के हर पल में साथ देती हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी मां, सौतेली मां, दादी, पत्नी, बहन या बेटी को वह सारा प्यार मिले जिसकी वह हकदार हैं। एक मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है। मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। मां बिना ये दुनियां अधूरी है। 

कब हुई मदर्स डे की शुरुआत 

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मदर्स डे की शुरुआत 1870 के दशक के अंत में हुई थी,जब “बैटल हाइम ऑफ द रिपब्लिक” की लेखिका जूलिया वार्ड होवे ने गृहयुद्ध के बाद “शांति के लिए मदर्स डे” की स्थापना की वकालत की थी।

हालांकि इस विचार को कुछ लोगों ने अपनाया, लेकिन यह वास्तव में कई सालों बाद ही जड़ पकड़ पाया। तभी अन्ना जार्विस नाम की एक महिला ने अपनी मां और कार्यकर्ता, एन जार्विस को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया, जिन्होंने होवे की तरह ही गृहयुद्ध के बाद शांति और उपचार की तलाश की थी, साथ ही अपने समुदाय में रहने की स्थिति में सुधार किया था।

मई 1905 में एन जार्विस की मृत्यु के बाद, अन्ना ने मई के दूसरे रविवार को राष्ट्रीय मातृ दिवस के रूप में घोषित करके अपनी मां के प्रयासों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी बात कांग्रेस तक पहुंचाई और 1914 में इस दिवस को आधिकारिक बना दिया गया। मां शब्द में मातृत्व है प्यार है दुलार है। मां 9 माह अपने बच्चों को अपने पेट में रखकर अपने शरीर के एक एक बूंद से सुरक्षित रखते हुए जन्म देने के बाद अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देती है संतान को कभी कष्ट न हो इसके लिए अपना जीवन भी कुर्बान करने का आमादा रखती है। लात खाकर भी भोजन देने का नाम है मां और जब बच्चा के पेशाब से कड़कती ठंड में विस्तर गीला हो जाता है तो वह मां ही है जो खुद गीले विस्तर पर सोकर बच्चे को सुखे विस्तर पर सुला कर रात काट लेती है।इतना धैर्य और निःस्वार्थ केवल मां बिना किसी इच्छा और लालच के करती रहती है। आज समय बदला और लोग बदले मां की ममता के सम्मान को न समझने की धारणा पनपी जिसकी पणिनीत हुई कि जिसने लाट दुलार और प्यार में जिंदगी मिटा दी उन्हीं संतानों नें मां को घर से बाहर कर अनाथालय और वृद्धाश्रम तक पहुंचा दिया। फिर भी धन्य है मां इतने के बाद भी अपनी संतान के प्रति अपार लगाव व सदा खुश रहने की दुआयें करती रहती हैं। मां के प्रति सदैव लगाव प्यार और उसकी ममता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मातृत्व दिवस पर सभी को संकल्पबद्ध होना चाहिए कि जब मां को जब संतान की आवश्यकता हो तो उससे साथ सदैव खड़ें रहे देखभाल करें व खुशहाल रहे।

लेखक- रामाश्रय यादव

शनिवार, 10 मई 2025

काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने मनाया Mother's day

सभी ने अपनी मां से जुड़ी यादें की एक दूसरे से साझा

 

Varanasi (dil India live). Mother's day (मातृ दिवस) ये खास दिन है माताओं  के प्रति आभार और प्रेम प्रकट करने का। इस विशेष दिन को काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने चेतमणि चौराहा स्थित एक होटल में "एक शाम मां के नाम" से आयोजित किया। मंच की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने इस मौके पर मौजूद सभी माताओं को सम्मानित किया।

 इस विशेष दिन पर सभी सदस्यों ने अपनी अपनी मां के साथ जुड़ी यादें न सिर्फ ताज़ा की बल्कि अपनी मां से मिली उनकी सीख सभी के सामने साझा की। रेनू कैला के संचालन में मंच की सदस्यों ममता जायसवाल ,चंद्रा शर्मा , ममता तिवारी, नूतन, शालिनी सिंह, ममता पांड्या, गीता, देवश्री ने अपनी कविताओं व गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया। नीतू सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान सभी ने खूब मस्ती भी की।

Wahidullah khan सईदी मुस्लिम इंटर कालेज के निर्विरोध अध्यक्ष

एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इण्टर कालेज के प्रबन्ध समिति का चुनाव

Varanasi (dil India live)। आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के महामंत्री वहीदुल्ला खां सईदी बहुप्रतिष्ठित एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इंटर कालेज लल्लापुरा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इण्टर कालेज लल्लापुरा, वाराणसी के प्रबन्ध समिति का चुनाव 11 मई दिन रविवार को होना है। वहीदुल्ला खां सईदी ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की मगर उनके खिलाफ चुनाव मैदान में कोई खड़ा नहीं हुआ जिसके चलते वो चुनाव से पूर्व ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। उनके अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों में खुशी की लहर है तमाम लोग उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं।

अन्य पदों पर वोटिंग कल

 एंग्लो ओरिएंटल मुस्लिम इण्टर कालेज लल्लापुरा, वाराणसी के प्रबन्ध समिति के अन्य पदों उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष आदि का चुनाव कल रविवार को एलेक्शन आफिसर एखलाक अहमद एडवोकेट व जनाब मुमताज़ अहमद एडवोकेट की निगरानी में  ए०ओ० मुस्लिम इण्टर कालेज, लल्लापुरा वाराणसी में सम्पन्न होगा। 

दरअसल प्रबन्ध समिति का कार्यकाल 29.09.2024 को समाप्त हो चुका है। इसलिए 13.04.2025 को समिति की बैठक में श ए०ओ० मुस्लिम इण्टर कालेज लल्लापुरा, वाराणसी की प्रबन्ध समिति का गठन करने के लिए 11.05 2025 को चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।   रविवार को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक मतदान व मतगणना इसी दिन 3 बजे दोपहर से परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी।