रविवार, 2 फ़रवरी 2025

Hotel Ringus Luxury Line का मॉडल मन्नारा चोपड़ा ने किया उद्घाटन

Actress Mannara Chopra and MLA Sushil Singh cut the ribbon


Rajendra Prakash 

Chandoli (dil India live). A huge crowd was seen in Mughalsarai today to see Bollywood actress and model Mannara Chopra. Mannara Chopra had come to Mughalsarai to inaugurate a hotel. During this, actress and model Mannara Chopra and Syedraja MLA Sushil Singh jointly inaugurated the hotel Ringus Luxury Line by cutting the ribbon.


On this occasion, amidst the ban, actress and model Mannara Chopra discussed her new show 'Laughter Chefs Season 2' and said that I will be seen cooking in this show. Referring to Bigg Boss Season 17, actress and model Mannara Chopra said that I have been the runner up in this show. We have come to Banaras for the first time and want to return only after seeing all the places to visit here. On this occasion, apart from the hotel head Rishabh and Prince Jain, RK Jain, Ajay Jain and Sachin Jain along with family members gave a warm welcome to actress and model Mannara Chopra.

During this Mannara Chopra talked about the support she received from the public during the Bigg Boss show. Actress and model Mannara Chopra also gave her suggestions regarding the entry of the new generation in the film industry. She also told people about her new show coming on Colors channel. Mannara praised Banaras and Banaras people a lot. Hotel heads Prince and Rishabh Jain told people about Hotel Rings Luxury Line. Sachin Jain told that all the dishes prepared in this hotel will be completely vegetarian. The guests coming to the hotel were assured of the best facilities.

Imam Hussain के जन्म की देश दुनिया में धूम

इमाम हुसैन के जश्न में जगह जगह महफ़िलें सजी, लोगों को बांटा जा रहा तबर्रुक

 Mohd Rizwan

Varanasi (dil India live)। आज देश दुनिया में नबी के नवासे हजरत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश का जश्न मनाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी में रविवार को शहीद-ए-कर्बला इमाम हुसैन की १४४२ वी जयंती पूरी अकीदत और एहतेराम संग शुरू हुई। इस सिलसिले से कई जगह महफिलें सजाई गई, शायरों ने कलाम पेश किए, उलेमा ने तकरीर कर इमाम हुसैन की जिंदगी और उनकी शहादत पर रौशनी डाली। शिवपुर में अंजुमन panjetani द्वारा, अर्दली बाजार, जामा मस्जिद मीर गुलाम अब्बास में, दोषीपुरा, रसूलपुरा, बड़ी बाजार, कच्चीबाग, पठानीटोला मस्जिद मुजीब, प्रह्लादघाट, पड़ाव, रामनगर जामा मस्जिद हैदरी, शिवाला, बजरडीहा, भेलूपुर, मदनपुरा, दालमंडी, नई सड़क, कालीमहल, लल्लापुरा आदि क्षेत्रों में महफिलें सजाकर इमाम हुसैन की विलादत का जश्न मनाया गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि दरगाहे फातमान में तथा सदर इमामबाड़े में इमाम हुसैन का रौजा सजाया गया। लोगों ने मिठाइयों का तबर्रुक एक दूसरे को बाटा, इस दौरान फल और मेवे भी तकसीम किए गए। कई स्थानों पर हजरत अब्बास की जयंती की पूर्व संध्या पर भी महफिल सजाकर जश्न मनाया गया।


ऐसे ही रविवार को दिन में 1:00 बजे डर्बीशायर क्लब द्वारा शहीदाने कर्बला हजरत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) बनारस के पितर कुंडा तिराहे पर मनाई गई। इस दौरान उन्होंने लोगों को गुलाब का फूल देकर और मिठाइयां खिलाया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन का जन्म उर्दू कैलेंडर के हिसाब से तीन शाबान चार हिजरी (11 जनवरी 626 ई) में अरब की सर जमीन मदीने में हुआ था ।शकील ने कहा कि उनके पिता शेरे खुदा हजरत अली थे और उनकी मां फातिमा जेहरा हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी थी। हजरत इमाम हुसैन, हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे थे।


इस कार्यक्रम में हाजी असलम हैदर मलाई एडवोकेट, सकलैन हैदर, जावेद हुसैन, अयान हैदर, इरफान पाशा, कौनैन हैदर, फरमान हैदर, शाहिद राजा, हैदर अली, मजहिर हुसैन, गोलू हुसैन, मोहम्मद अख्तर अली, हैदर मोहम्मद अली आदि मौजूद थे। दरअसल इमाम हुसैन का जन्म ३ शाबान सन ४ हिजरी को मदीने में हुआ था और आपकी शहादत १० मुहर्रम सन ६१ हिजरी को कर्बला में हुई थी। सोमवार ३ फरवरी को भी महफिलों का सिलसिला जारी रहेगा।

बोली Priyanka Gandhi GST से महंगाई बढ़ी कमाई ठप

प्रियंका गांधी ने पूछा इस मंहगाई में कितने लोग कमा पाते हैं 12 लाख 

New Delhi (dil India live).कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी ने बजट पर सवाल खड़े किए हैं। शनिवार को संसद में बजट की चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास के लिए 12 लाख रुपये तक का इनकम टैक्स फ्री कर दिया गया है। लेकिन कोई सरकार से पूछे कि देश में कितने लोग टैक्स भरने लायक हैं, कितने लोग साल का 12 लाख रूपये कमा पा रहे हैं? 

जबकि सच्चाई ये है कि सिर्फ 7 करोड़ लोग देश में टैक्स भरते हैं। 135 करोड़ जनता टैक्स नहीं भर पा रही है, क्योंकि वह इतना कमा ही नहीं पाती। इस सरकार ने हर चीज पर GST लगा रखा है, हर चीज महंगी हो गई है। महंगाई बेतहाशा बढ़ी है, लेकिन कमाई ठप हो गई है। आम जनता परेशान है।

उधर दिल्ली के चांदनी चौक में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी, शीला दीक्षित जी ने इतना विकास किया कि दिल्ली की सूरत बदल गई। चौड़ी-चौड़ी सड़कें, बड़े बड़े फ्लाईओवर, बिजनेस कॉम्प्लेक्स, सीवर सिस्टम और पूरे शहर में ग्रीन एरिया बनाए। कॉलोनियों का नियमितीकरण किया। उन्होंने इतना काम किया कि दिल्ली की जनता आज उन्हें याद कर रही है। आज मोदी जी और केजरीवाल जी, दोनों सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं। ये एक भी चीज की जिम्मेदारी लेना नहीं जानते। दिल्ली की जनता जिम्मेदारी से काम करने वाली कांग्रेस को चुनेगी। 

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

e-lif global साउथ कमेटी की सदस्य चुनी गईं बीएचयू की वैज्ञानिक



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर्स (C.G.D), बीएचयू में कार्यरत, डॉ. चंदना बसु को प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिकाओं में से एक, ई-लाइफ की ग्लोबल साउथ कमेटी का सदस्य चुना गया है। डॉ. बसु अफ्रीका, एशिया, कैरिबियन और लैटिन अमेरिका के 10 उत्कृष्ट वैज्ञानिकों द्वारा संचालित समिति में शामिल हुई हैं। डॉ. बसु भारतीय उपमहाद्वीप का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस ग्लोबल साउथ कमेटी का मुख्य उद्देश्य उत्कृष्ट शोधों को ओपन पब्लिशिंग और रिव्यु के बारे में विज्ञानियों में जागरूकता बढ़ाकर “ओपन साइंस” को बढ़ावा देना है। इस समिति का उद्देश्य अच्छे शोधों को लोगों का समर्थन प्रदान करना और लोगों तक पहुचाना है। इससे शोध में पारदर्शिता, सहयोग और समावेशिता को बढ़ावा मिलेगा और ग्लोबल साउथ शोधकर्ताओं के लिए अवसरों में सुधार आएगा।

डॉ चंदना ने बताया की वह कमेटी में साउथ एशिया के महिला वैज्ञानिकों के लिए खास तौर पर कार्य करेंगी और उनके अन्दर एक वैज्ञानिक को विकसित करने का प्रयास करेंगी। इसके अलावा प्रत्येक महाद्वीप से शोध प्रतिनिधित्व को जोड़ेंगी और युवाओ में शोध, चुनौतियों का सामना करना और उनका समाधान करने को प्राथमिकता देंगी, जिससे ग्लोबल साउथ के शोधकर्ताओं के अवसरों में सुधार हो सके।

बीएचयू के सी.जी.डी के संस्थापक समन्वयक प्रोफेसर राजीव रमन ने कहा, "यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि डॉ. चंदना को ईलाइफ की ग्लोबल साउथ समिति के लिए चुना गया है। यह चंदना की शैक्षणिक उत्कृष्टता और विज्ञान को बड़े पैमाने पर समाज तक ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता है। मुझे विश्वास है कि ई-लाइफ समिति के सदस्य के रूप में, डॉ. चंदना विज्ञान में समावेशिता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में योगदान देंगी।

बीएचयू के सी.जी.डी के समन्वयक, डॉ अख्तर अली ने कहा, “डॉ. चंदना बसु एक उत्कृष्ट वैज्ञानिक हैं और मानव आनुवंशिकी के क्षेत्र में उनके काम का वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है। यह हमारे केंद्र के लिए बहुत ही गर्व का  क्षण है और आशा है कि इस नई भूमिका में उनका योगदान भारतीय शोधकर्ताओं की मदद करेगा और हमारे राष्ट्र की सेवा करेगा।"

JCI KASHI SHIV GANGA की नई टीम ने संभाला पदभार

जेसीआई काशी शिवगंगा की रेनू अध्यक्ष, सचिव किरण ने संभाला कार्यभार 

Varanasi (dil India live). जेसीआई काशी शिवगंगा का 23वा पद ग्रहण समारोह होटल आलीशान जायका में सकुशल संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद की शपथ रेनू गुप्ता सचिव पद पर किरण राय एवं ट्रेजरार पद की शपथ नीलम केसरी ने ली। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रुचि सिन्हा उपस्थित रही। पास्ट जोन प्रेसीडेंट नेहा गोयल रहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारिका केसरी, सोनम चतुर्वेदी, रचना श्रीवास्तव, नीता सहगल, नीरजा, हरमीत, मनप्रीत शोभा, रचिता, प्रीति राय एवं सुनीता उपस्थिति रही। महिलाओं के समग्र विकास के लिए संस्था निरंतर प्रयासरत है।

Post office ने मनाया 'डाक जीवन बीमा' की 141 वीं वर्षगांठ

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वितरित किये पॉलिसी बांड

देश की सबसे पुरानी 'डाक जीवन बीमा' ने पूरे किये 141 साल

1 फरवरी 1884 को किया गया था शुरू 

Mohd Rizwan 

Ahmadabad (dil India live). डाक विभाग पत्र, पार्सल के साथ जीवन बीमा के क्षेत्र में भी एक लम्बे समय से कार्यरत है। 1 फरवरी 1884 को आरंभ 'डाक जीवन बीमा' भारत में सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों के लिए सबसे पुरानी बीमा योजना है, जिसका लाभ अब निजी क्षेत्र के प्रोफेशनल्स और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था के सभी स्नातक/डिप्लोमा धारक भी उठा सकते हैं। उक्त बातें उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक जीवन बीमा के गौरवशाली 141वें वर्ष में प्रवेश होने पर आज 1 फरवरी, 2025 को स्वामी नारायण मंदिर, हाथीजन, अहमदाबाद के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने बीमाधारकों को डाक जीवन बीमा पॉलिसी बांड सौंपकर उनके सुखी भविष्य की भी कामना की।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता होने के साथ-साथ बचत और निवेश का एक सुरक्षित माध्यम है। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र में वर्तमान में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की कुल 3.25 लाख से ज्यादा पॉलिसियाँ हैं। बीमा के क्षेत्र में भी डाक विभाग नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। एक अभिनव पहल करते हुए उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के 637 गाँवों में सभी योग्य लोगों का बीमा करते हुए इन्हें 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' बना दिया गया है। डाकघरों में लोगों की आयु और आवश्यकता के हिसाब से जीवन बीमा की तमाम योजनायें हैं, जिनमें सुरक्षा (आजीवन बीमा), संतोष (स्थायी निधि जमा), सुविधा, सुमंगल, युगल सुरक्षा और चिल्ड्रेन पालिसी शामिल हैं। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक जीवन बीमा सेवा को नवीन टेक्नोलॉजी अपनाते हुए ऑनलाइन बनाया गया है। पॉलिसीधारकों के लिए ई-पीएलआई बॉण्ड की सुविधा प्रारंभ की गयी है जो डिजिलॉकर पर उपलब्ध है। अब डाक विभाग द्वारा पॉलिसी बांड जारी करने के तुरंत बाद पॉलिसी बॉण्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। नवाचार करते हुए जहाँ अब प्रीमियम के ऑनलाइन जमा की सुविधा है, वहीं अब प्रीमियम को आई.पी.पी.बी. मोबाइल ऐप से भी जमा किया जा सकता है।

डाक जीवन बीमा के अन्तर्गत लाभों की चर्चा करते हुए प्रवर अधीक्षक डाकघर अहमदाबाद मंडल मंडल श्री विकास पाल्वे ने कहा कि निवेश की सुरक्षा पर सरकार की गांरटी, धारा 80 के तहत आयकर में छूट, कम प्रीमियम व अधिक बोनस, पालिसी पर लोन की सुविधा, ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने की सुविधा, देश के किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करने की सुविधा और अग्रिम प्रीमियम पर छूट दी जाती है। पॉलिसी पर बोनस की दर रुपये 52 प्रति हजार से लेकर रुपए 76 प्रति हजार के मध्य है।

सहायक डाक अधीक्षक एस. एन. घोरी ने बताया कि डाक जीवन बीमा के तहत 20 हजार से 50 लाख रुपए तक का बीमा करवाने की सुविधा देश भर के डाकघरों में उपलब्ध है।सहायक निदेशक श्री एम. एम. शेख ने बताया कि उत्तर गुजरात परिक्षेत्र में विभिन्न जगहों पर डाक जीवन बीमा मेले लगाकर ‘डाक जीवन बीमा दिवस’ मनाया गया, जिसमें लोगों  को इसके बारे में जागरूक किया गया और लोगों का बीमा भी किया गया।

इस अवसर पर स्वामी नारायण विद्या धाम के प्राचार्य डा. आशीष व्यास, हाथीजन के पार्षद मौलिक देसाई, सहायक डाक अधीक्षक एस.एन.घोरि, हार्दिक राठोड, हितेश परीख, विशाल चौहाण, अल्केश परमार, रौनक शाह, निरीक्षक भाविन प्रजापति, ब्रांच पोस्टमास्टर प्रकाश भाई शाह, सहित तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पीनल सोलंकी ने किया।

Gouriganj में इस्लाहे मोआशरा कान्फ्रेंस 2 फरवरी को

ख्वाजा गरीब नवाज़ का भी होगा अजीमुश्शान जलसा 

 

Varanasi (dil India live). जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह का नूरानी अजीमुश्शान जलसा व इस्लाहे मोआशरा कान्फ्रेंस का आयोजन कल 2 फरवरी को गौरीगंज स्थित हबीबिया चौराहे पर होगा। जलसा कमेटी के फिरोज़ अंसारी ने बताया कि आयोजन में जहां नबी की सीरत, ख्वाजा गरीब नवाज़ की जिंदगी और करामात नामचीन उलेमा करेंगे वहीं मोआशरे की बेहतरी का खाका उलेमा कुरान और हदीस की रौशनी में बुजुर्गो के रास्ते पर चल कर तय करने पर जोर दिया जाएगा। आयोजन में मुल्क में अमन, मिल्लत और देश की तरक्की के लिए दुआएं मांगी जाएगी।

VKM Varanasi main Sangit work Shop का हुआ सफल समापन

आत्मावलोकन के लिए संगीत आवश्यक-प्रो.रचना श्रीवास्तव Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में संगीत गायन विभाग द्वा...