सोमवार, 15 अगस्त 2022

Happy independence day: तिरंगे संग निकला अमन का कारवां

 






 Varanasi (dil india live). हिंदुस्तान की तहज़ीब संस्था के बैनर तले मुुुस्लिम युवकों ने 15 अगस्त को तिरंगे झंडे संग अमन का कारवां बाइक जुलूस निकाल कर मुल्क में अमन व मिल्लत की जहां सदाएं बुलंद थी वही लोगों को आपसी सौहार्द और मिल्लत के साथ रहने की दावत दी। जुलूस में शामिल युवा हिन्दुस्तानी की तहज़ीब जिंदाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद...,का नारा लगातेे हुए चल रहे थे।

जुलूस तकरीबन पूरे शहर का भ्रमण कर कर वापस गौरीगंज में आकर संपन्न हुआ। शहर काजी मौलाना गुलाम यासीन साहब सरपरस्ती में बनी तंजीम लोगों को देश प्रेम और सौहार्द के साथ ही इस्लाम की सही तालीम आम करने के लिए काम करती है। जुलूस जब शिवाला पहुंच तो आलमीन सोसायटी के सदर परवेज़ कादिर खां ने जुलूस का स्वागत किया।
संस्था की अगुवाई कर रहे इंतेयाज रज़ा खान ने बताया कि अमन का कारवां निकालने के पीछे हम सबका मकसद है कि नफरतों को कम करके मोहब्बत का पैगाम लोगों को दिया जाए। आज जो माहौल है उसमें नफरत की फसल लहलहा रही है, जबकि हमारा देश और हमारी हिंदुस्तानी तहजीब हमेशा एक साथ चलने और देश प्रेम की बात करने की तालीम देती है। यही इस्लाम भी करता है। इस मौके पर मोहम्मद अली, मिस्टर, सईद खान, सैयद शाहिद अली, रेयाज खान, ज़मीन अंसारी, आमीन अंसारी, मोईन, मोकीम, सैयद रज़ा अली बबलू आदि मौजूद थे।

शनिवार, 13 अगस्त 2022

Health:भारत में युवाओं में बढ़ रही दिल की बीमारी




dil india live। अनियमित दिनचर्या, अनिद्रा, जंकफूड, मोबाइल फोन का अत्यधिक प्रयोग युवाओं को दिल का मरीज बना रहा है। शायद यही वजह है कि भारत मे दिल के मरीजों की बढ़ती संख्या में युवा वर्ग का बड़ा हिस्सा शामिल है। उक्त बातें शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में आयोजित हेल्थ इज वेल्थ कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता आये राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने कही। अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. शिवशक्ति ने कहा कि युवाओं में हार्ट की बीमारी तेजी से बढ़ रही है जिसमे  सेलफोन भी एक बड़ा कारण है। यह तकनीक हार्ट डेथ रेट को कम करने में काफी सहायक है। जब कभी किसी व्यक्ति को अचानक कार्डियक अरेस्ट हो जाता है तो शुरुआती 3 मिनट उसके लिए काफी अहम हो जाते है। इस समय यदि उसे प्राथमिक उपचार के तौर पर किसी प्रशिक्षित आदमी द्वारा सीपीआर दे दिया जाता है तो उसे मृत्यु के मुंह से वापस लाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने सीपीआर का लाइव डेमो भी दिखाया और शिक्षकों के सवाल का जवाब भी दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनूप कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मधु सिसौदिया, डॉ. मिश्रीलाल, डॉ. विजय नाथ दुबे, डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. सिद्धार्थ सिंह , डॉ. पूनम सिंह, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. सुषमा मिश्रा, कुँवर शशांक शेखर, सुनंदन भट्टाचार्य, सुरजीत सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एनसीसी कैडेटों ने निकाली तिरंगा यात्रा


हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज के एनसीसी के कैडेटों ने तिरंगा यात्रा निकाली। एनसीसी प्रभारी कैप्टन प्रोफेसर सत्यगोपाल जी के नेतृत्व में 89 यूपी बटालियन के 40 से अधिक कैडेटों ने महाविद्यालय के स्व. पीएन सिंह क्रीड़ा प्रांगण से रैली निकाल दारानगर, मैदागिन, लोहटिया आदि जगहों पर जागरूकता फैलाई। हाथों में तिरंगा लिए कैडेटों ने रास्ते भर भारत माता की जय, हमारी शान तिरंगा आदि नारे लगाते चल रहे थे। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर सत्यगोपाल जी ने कैडेटों को प्लास्टिक के झण्डे प्रयोग ना करने की शपथ भी दिलाई। 

Aazadi ka Amrit mahotsav: लगाया गया हर घर तिरंगा

Varanasi (dil india live). आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हर घर तिरंगा कि प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 95 बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष के नेतृत्व में जवानों का दल एवं अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी वाराणसी के सदस्यगण इसी श्रृंखला में महमूरगंज से रथयात्रा घरों में तिरंगा लगाया। एमएलसी अशोक धवन के मुख्य आतिथ्य में एवं कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में यह आयोजन भव्यता पूर्वक मनाया गया। जिसमें अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक बल्लभ दास अग्रवाल सहित अध्यक्ष सर्वेश कुमार अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, गणेश कुमार, अर्चना अग्रवाल  अवनीश अग्रवाल, सहित गणमान्य लोग एवं वेलफेयर सोसाइटी परिवार की महिलाएं एवं बच्चे भी उपस्थित रहे। 

प्रारंभ में वंदे मातरम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत अध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल ने किया तो वेलफेयर सोसाइटी के विषय में संरक्षक बल्लभ दास ने महाराजा अग्रसेन के समाजवाद "एक रुपया- एक ईट" की चर्चा की। विशिष्ट अतिथि कमांडेंट सीआरपीएफ 95 बटालियन ने वेलफेयर सोसाइटी के साथ भविष्य में भी मिलकर सामाजिक कार्य करने का आवाहन किया। एमएलसी अशोक धवन ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पूरा देश उनकी बातों को गंभीरता से लेता है। संचालन एवं संयोजन अमरचंद अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद प्रकाश संजीव अग्रवाल ने किया।

Post office में लगी'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' प्रदर्शनी

प्रधान डाकघर में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार ने की शुरुआत 


Varanasi (dil india live). 'आजादी का अमृत महोत्सव' के क्रम में वाराणसी प्रधान डाकघर में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'  (14 अगस्त) के उपलक्ष्य में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विभीषिका को दर्शाते विभिन्न पहलुओं को तस्वीरों और ऐतिहासिक घटनाओं के क्रम में प्रदर्शित किया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विभीषिका के दंश से पीड़ित आत्माराम, सावित्री देवी सहित तमाम शरणार्थी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे। विभाजन के समय की भयावहता को याद करते हुए लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस विभीषिका को सुनकर पूरा माहौल मार्मिक हो उठा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह प्रदर्शनी 14 अगस्त तक प्रधान डाकघर वाराणसी के साथ-साथ परिक्षेत्र के सभी प्रधान डाकघरों में लोगों के अवलोकन हेतु चलेगी। इस प्रदर्शनी के द्वारा देश के विभाजन के हालात विभिन्न तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित किये गए। विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को याद कर उस दर्द को महसूस किया गया जो कभी हमारे पूर्वजों द्वारा झेला गया था। विभाजन के दौरान बहुत से लोग बेघर हो गए तो तमाम लोगों ने अपने संघर्षों से नए मुकाम भी प्राप्त किए।

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सीनियर पोस्टमास्टर  सी.एस बरुआ, सहायक अधीक्षक एसके चौधरी, एमआर राश्दी,  दिलीप सिंह यादव, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, रमेश यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, जगदीश चंद्र सडेजा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

Health: मुंह व दांतों की बीमारियों के बारे में सीएचओ को किया गया प्रशिक्षित

एनसीडी पोर्टल वो दांतों की सफाई की दी जानकारी  

मुंह में सूजन, बदबू, खून आना, अल्सर, घाव न भरने का बताया लक्षण


Varanasi (dil india live). Dm कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अब नियमित मुंह और दांत की बीमारियों की पहचान, इलाज और संदर्भन की निःशुल्क सेवाएँ दी जाएंगी। इसके लिए जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सहित 200 से अधिक चिकित्साधिकारियों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण सीएमओ कार्यालय सभागार में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) तथा मुंह के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

  एसीएमओ (आरसीएच) डॉ एचसी मौर्य और प्रशिक्षक व चिकित्साधिकारी डॉ अतुल राय ने मुंह और दांत की बीमारियों की पहचान, इलाज और संदर्भन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ मौर्य ने कहा कि अब से सीएचओ को हर दिन एनसीडी की रिपोर्टिंग करनी होगी। इससे पहले रिपोर्टिंग उपकेंद्रों पर एएनएम करतीं थीं। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस दौरान उन्हें एनसीडी पोर्टल पर फ़ार्म एस की रिपोर्टिंग के बारे में सिखाते हुए शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने को प्रेरित किया गया। एनसीडी पोर्टल में रिपोर्ट किए जाने वाले रोगों, उससे संबंधित जांच तथा नए मरीज मिलने की स्थिति में सूचित करने को कहा गया। पोर्टल पर सांख्यिकी रिपोर्ट के साथ-साथ रोगियों का विवरण भी अपलोड करना है।

डॉ अतुल राय ने मुंह को स्वस्थ रखने के फायदे, ओरल पार्ट्स की साफ-सफाई, सुबह-रात में ब्रश करने के फायदे, ओरल हाइजीन को बढ़ावा देने में डाक्टर की भूमिका, मुंह से संबंधित बीमारियां, उससे बचाव का तरीका, इलाज तथा रेफर करने के संबंध में बताया। उन्होने बताया कि मुंह में सूजन होना, बदबू आना, खून निकलना, अल्सर होना, घाव का न भरना कैंसर के लक्षण हैं। इसके साथ ही दांतों का क्षरण, काला और पीलापन, दांतों से खून निकलता है। उन्होने कहा कि नियमित शराब के सेवन से तनाव बढ़ता है। तनाव या शराब की अधिकता संबंधों को खराब करता है और परिवार के लोगों पर भी इसका गलत असर पड़ता है। जीवन शैली का बदलना, व्यवहार का बदलना, मुंह और व्यक्तिगत साफ-सफाई नजर अंदाज करने से भी सामान्य स्वास्थ्य के साथ -साथ मुंह के स्वास्थ्य की समस्या आती है। इसके कारण सांस लेते और छोड़ते समय मुंह से बदबू आती है। 

इस दौरान जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) रमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि सभी सीएचओ को नियमित रूप से एनसीडी पोर्टल पर रिपोर्टिंग करें।

Ndrf ने चलाया "हर घर तिरंगा" अभियान

देश भक्ति की लहर को "हर घर तिरंगा" द्वारा घर-घर पहुंचाने का प्रयास




Varanasi (dil india live). "आज़ादी के अमृत महोत्सव” के तत्वावधान में एनडीआरएफ वाराणसी, कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में देश भक्ति की लहर को "हर घर तिरंगा" यात्रा के द्वारा घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं। उसी कड़ी में आज दिनांक 12 अगस्त को एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकर्मियों के द्वारा दशाश्वमेध घाट, वाराणसी में तिरंगा वितरण एवं “हर घर तिरंगा” जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। 

इस अभियान के दौरान एनडीआरएफ रेस्क्यूअर, नगर निगम वाराणसी और स्थानीय प्रशासन के कार्मिकों के द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर दशाश्वमेध घाट से जगंबरी गली, बंगाली टोला क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाय गया। देशभक्ति की लहर एवं हर हाथ में तिरंगा देख कर स्थानीय नागरिक काफी उत्साहित हुए।

एनडीआरएफ टीम द्वारा जागरुकता अभियान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, राष्ट्रीय ध्वज के नियम व प्रतीकात्मक विशेषताएं आदि के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

Assistant professor बने पूर्व विधायक राजित प्रसाद यादव के पुछ

Varanasi (dil india live). डॉ. प्रेम भूषण यादव अपने पहले ही प्रयास में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए हैं। उन्होंने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में सोशल वर्क विभाग में ज्वाइनिंग ली है। 

 प्रेम भूषण ने प्रारंभिक शिक्षा शिवपुरवा महमूरगंज के कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की हैं। जबकि उच्च शिक्षा उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से ली है। बचपन से जी मेधावी प्रेम भूषण ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त कर ली है। प्रेम भूषण सैदपुर विधानसभा के दो बार विधायक रहे स्व. राजित प्रसाद यादव के छोटे पुत्र हैं।इनकी इस सफलता पर नगरवासियों में खुशी का माहौल है।

SOS Hermann माइनर की टीम टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में चैम्पियन

Varanasi (dil India live)। टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2024 सीजन प्रथम का आयोजन टेथ्रीपॉन ओवरसीज और मिलन इण्टरप्राइजेज के तत्वाधान में एच०...