शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

Sport: DAV PG College Main हुआ सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेलो के प्रति बदला है लोगों का नजरिया- डॉ. नीलकंठ तिवारी 


Varanasi (dil india live)। डीएवी पीजी कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति खेल मैदान (PN Singh yadav Memorial Sport Field) में शुक्रवार को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता (कोतवाली जोन) के चौथे सत्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी एवं डीएवी पीजी कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेलों का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा विधायक डॉ. नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने, उन्हें उचित मंच प्रदान करने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की। आज धीरे - धीरे यह अपने मुकाम पर पहुंच रहा है। यह आयोजन युवाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी सहायक हो रहा है। यह प्रधानमंत्री की ही प्रेरणा का प्रभाव है कि खेलों के प्रति लोगो का नजरिया बदला है, करोड़ो करोड़ रुपये आज सरकार खेलों में ओर खिलाड़ियों की सुविधाओं में खर्च कर रही है जिसका सकारात्मक परिणाम भी अब दिखलाई पड़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामना भी दी। 


महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है बल्कि राष्ट्र, समाज के सर्वांगीण विकास की सबसे अहम कड़ी है।

अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। संचालन प्रो. मीनू लाकड़ा ने किया। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त मृत्युंजय नारायण, कर अधीक्षक दिलशाद हिदायत, हरिबंश सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. शान्तनु सौरभ, राजीव सिंह डब्बू, संदीप चौरसिया, योगेश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स में दिखाए दम

 कॉलेज मैदान में एथलेटिक्स की 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़ के अलावा कबड्डी, बॉलीबॉल, रस्साकशी, बैडमिंटन, चीनअप, पुशअप जैसे आयोजनों में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया।

BLW Varanasi Main सूर्य सरोवर व्रतियों के लिए तैयार

छठ पूजा से पहले 108 बार होगा हनुमान चालीसा का पाठ


F. farooqui/Santosh

Varanasi (dil india live)। आगामी 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले छठ समिति के कार्यक्रम की तैयारियां BLW में जोरों पर है। बरेका स्थित सूर्य सरोवर (Surya Sarowar) पर छठ पूजा के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। सरोवर के चारों तरफ झालरों से आकर्षक सजावट होगी। छठ पूजा के दौरान सूर्य सरोवर पर हर वर्ष काफी भीड़ होती है।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पास का प्रबंध किया गया है।

समिति ने आयोजन स्थल पर व्यापक साफ-सफाई की व्यवस्था की है। घाटों और सीढ़ियों की सफाई के साथ ही रंग-रोगन का कार्य भी हो रहा है। कुंड में पूरी तरह से पानी भरा जाएगा। सरोवर के चारो तरफ व्रती महिलाओं के लिए 22 चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं। सरोवर में प्रवेश के लिए तीन द्वार बनाये गए है। समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर ओझा ने कार्यक्रम की लिस्ट पर रौशनी डाली। बताया कि 27 अक्टूबर को भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें भक्तिमय माहौल के बीच भजनों का आनंद लिया जा सकेगा। रात्रि में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ होगा। अगले दिन 28 अक्टूबर को सुंदरकांड का पाठ होगा। 


श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था 

समिति के महामंत्री अजय कुमार ने जानकारी दी कि छठ पूजा में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था तीन स्थानों पर की जाएगी। श्रद्धालु अपने वाहनों को बरेका इंटर कॉलेज मैदान, बरेका पुलिस चौकी के सामने वाली कॉलोनी और बाल निकेतन स्कूल के पास पार्क कर सकेंगे। पार्किंग की इस व्यवस्था से यहां तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सात नवम्बर को होगी छठ की शुरुआत 
इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं की तरफ से रातभर जगह जगह निःशुल्क चाय के स्टाल भी लगाए जाएंगे। वहीं सात नवम्बर को बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के सायंकालीन अर्घ्य के साथ छठ पूजा की शुरुआत होगी। 

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

वलियों, बुजुर्गों के दर पर बरसती है Allah की रहमत-Maullana Mubarak

अमनपुरी कालोनी में सजी मिलादुन्नबी की महफ़िल


Varanasi (dil india live). वलियों, बुजुर्गों के दर पर अल्लाह की रहमत बरसती है। वलियों को रब ने वो ताकत अता की है जिसके दम पर वो लोगों की हर तकलीफ़, हर मन्नतें व मुरादें पूरी करते हैं। इसलिए हम सबको चाहिए की बुजुर्गों के आस्ताने पर जाएं और फ़ैज़ हासिल करें।

कुछ ऐसी ही तकरीर मशहूर आलिमे दीन Maullana Hafiz Mubarak (मौलाना हाफिज मुबारक) साहब ने अमनपुरी कालोनी में आयोजित मिलादुन्नबी की महफ़िल को खेताब करते हुए कही। मोहम्मद आमिर (Md Aamir) के संयोजन में हुए इस आयोजन में मौलाना मुबारक ने अपनी दलीलों से साबित किया कि सूफिज्म का रास्ता ही अमन, मोहब्बत और आखिरत की कामयाबी का रास्ता है। उन्होंने तमाम लोगों से सूफिज्म के रास्ते पर चलने की वकालत की। इस दौरान दीन, दुनिया और आखिरत संवारने के लिए नमाज़ की पाबंदी पर भी उन्होंने जोर दिया। तकरीर के बाद मिलाद शरीफ हुआ व नमाज़े इशा भी जमात से अदा की गई। हाफिज बख्तियार (Hafiz Bakhtiyar), शायर बशर बनारसी (Shayar Bashar Banarasi) ने अपने नातिया कलाम से लोगों को फैजयाब किया। 

गूंजे दुआओं के बोल...

मिलादुन्नबी की महफ़िल में दुआएं मांगी गईं कि अल्लाह अपने हबीब के सदके में हम सबकी दीन, दुनिया और आखिरत संवार दे, हमारा मुल्क तरक्की करें, मुल्क में अमन और सुकुन रहे... आमीन। इस दौरान लोगों ने लंगर का लुत्फ उठाया। आखिर में मोहम्मद आमिर ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Varanasi Main Rabiul Aakhir k Aakhiri जुमेरात को आस्तानों पर उमड़े जायरीन

दुनिया को आज फिर है जरूरत हुसैन की-सैयद फरमान हैदर


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil india live). रबीउल आखिर के आखिरी जुमेरात (Last Thursday) को आस्तानों व बुजुर्गों के दर पर जायरीन का हुजूम उमड़ा। लोगों ने फातेहा और जियारत के साथ ही लोगों में तबर्रुक भी तकसीम किया। 

उधर दरगाहे फातमान (Dargah-fhatmaan) में मजलिस हुई। मजलिस को खिताब करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर (Sayad Farman Haidar) ने कहा कि आज भी दुनिया में जिस तरह से हर तरफ जुल्मो-सितम का सिल-सिला जारी है और लोग मासुम व बेगुनाहों का कत्ल कर रहे है ऐसे दौर में शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन (Imam Hussain) की याद और भी ताज़ा हो जाती है। जिन्होंने अजीम कुर्बानी पेश की, जुल्म के खिलाफ आवाज बुलन्द कर सारी दुनिया में इंसानियत का परचम लहराया। मजलिस में समर बनारसी, तफसीर जौनपुरी ने कलाम पेश किया। हाजी आलिम, हैदर मौलाई शब्बीर हुसैन, शाहिन हुसैन आदि ने नौहाख्वानी व मातम किया। इस अवसर पर बड़ी सख्या में मर्द और ख्वातिन ने देश और दुनिया में शांति व खुशहाली के लिए दुआख्वानी की। 

दूसरी ओर कालीमहाल के अज़ाखाना- इमदाद-फुरकान में मजलिस का आयोजन आबिद नकवी के संयोजन में किया गया। मौलाना युसुफ मशहदी ने इमाम हुसैन व कर्बला वालों का किरदार बताते हुए कहा कि सभी को इमाम हुसैन के नाना हजरत मोहम्मद के बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिए। हज़रत मोहम्मद पूरी कायनात के आइडियल हैं। इस अवसर पर कई शायरों ने कलाम पेश किया और अन्जुमनों ने नौहाख्वानी व मातम किया।

जमादिउल अव्वल का चांद दिखा
शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता  हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इस्लामी कैलेण्डर के पांचवी महिने के चांद का दिदार हुआ इस माह में चैथे इमाम जैनुलआब्दीन की जयन्ती तथा बीबी फातिमा के शहादत के सीलसीले से मजलिशों का आयोजन होगा।

Crime: UP K Varanasi में युवक की सिर कूचकर हत्या

जलालीपुरा में सरैया निवासी नौशाद का शव मिलने से फैली सनसनी

सीसीटीवी खंगाल रही स्थानीय पुलिस, कर रही जांच



 

Sarfaraj Ahmed 

Varanasi (dil india live)। जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा इलाके में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का खून से बना शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने उसकी शिनाख्त सरैया निवासी 28 वर्षीय नौशाद के रूप में की। ऐसा लग रहा था कि नौशाद की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या की गई है। आसपास के लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही डीसीपी काशी जोन (DCP Kashi zone) गौरव वंशवाल और जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल इलाके को घेराबंदी कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, जूते के निशान और ईंट-पत्थरों के टुकड़े बरामद किए। डीसीपी गौरव वंशवाल ने बताया कि हत्या से पहले Noshad की किसी युवक से झड़प हुई थी। सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द खुलासा किया जाएगा।

थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा के मुताबिक, हत्या नजदीक से की गई है और भारी वस्तु से सिर पर कई वार किए गए हैं। हत्या में प्रयुक्त वस्तु अभी तक बरामद नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नौशाद वहां कैसे पहुंचा और उसके साथ कौन था। स्थानीय लोगों ने बताया कि नौशाद का पिछले कुछ दिनों से कुछ युवकों के साथ विवाद चल रहा था। पुलिस रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही। फिलहाल कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

क्या बोले एसओ जैतपुरा
Jaitpura SO (थानाध्यक्ष) ने बताया कि पोस्टमार्टम (Postmartam) रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं पुलिस इस हत्याकांड के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। अब देखना यह है कि इस पूरे प्रकरण में कौन कौन शामिल था और क्यों नौशाद की हत्या इतनी बेरहमी से की गई।

बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

SP Leader Shivpal Yadav को सिल्क की शाल पहना का किया स्वागत

आई सिल्क कैंटोंमेंट के हसनैन रज़ा ने किया अभिनंदन 


सरफराज अहमद 

Varanasi (dil india live)। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री शिवपाल यादव (SP Leader Shivpal Yadav) का वाराणसी पहुंचने पर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस दौरान हसनैन रज़ा ने आई सिल्क कैंटोंमेंट बंगला नंबर 46 में शिवपाल यादव को प्योर ज़री, सिल्क (Real zari Pure silk) की शाल पहना कर अभिनंदन किया। इस दौरान शिवपाल यादव ने उनका शुक्रिया अदा किया। हसनैन रज़ा ने बताया कि हैंडलूम, सिल्क साड़ी, शाल आदि हमेशा शिवपाल यादव जी के यहां उनके प्रतिष्ठान से ही जाती रहती है।




मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

UP K Varanasi Main कई इलाकों की हवा खराब

दीपावली पर हुई जमकर आतिशबाजी से बिगड़ी काशी की आबो-हवा 

आसमान में दिखा धुंध, बच्चों और अस्थमा मरीज को खतरा



Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil india live) दीपावली (Dipawali) पर वाराणसी में हुई जमकर आतिशबाजी ने शहर (City) की आबो-हवा खराब कर दी है। वाराणसी में सुबह 7 बजे AQI 236 आंका गया है। शहर में पांच जगह लगे वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार सबसे खराब हवा BHU की हो गई। यहां AQI सुबह 8 बजे 243 आंका गया है। 

यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के शहर में बने सेंटर्स ने रात भर शहर में आतिशबाजी के बाद सुबह 8 बजे अपनी रिपोर्ट दी है। जो ऑनलाइन है। इस रिपोर्ट के अनुसार सुबह 8 बजे वाराणसी के कई इलाकों में AQI लेवल 200 के पार पहुंच गया है। जबकि सामाजिक संगठनों और क्लबों ने Dipawali पर हरित पटाखों को ही खरीदने पर जोर दिया था। उसके बाद भी वाराणसी की हवा खराब है।

वाराणसी के अर्दली बाजार, भेलूपुर, मलदहिया, बीएचयू और निराला नगर में AQI मीटर लगाए गए हैं। सुबह 8 बजे यहां मलदहिया पर 240, भेलूपुर में 203, बीएचयू में सर्वाधिक खराब 243 अर्दली बाजार का 214 और निराला नगर का 282 आंका गया है। इसमें बीएचयू का सबसे खराब और अर्दली बाजार का मॉडरेट AQI है। बाकी सभी जगहों पर खराब हवा है।

चिकित्सकों (Doctors) की मानें तो इस खराब हवा का असर आम इंसान पर कम होगा, लेकिन जो लोग पहले से सांस और हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनके लिए ये हवा खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में बीमार लोगों को घरों में रहना चाहिए और ऐसी जगह रहें जहां धुंआ न हो। आतिशबाजी से दूर रहें।

यहां जानिए क्या है AQI
यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बाहरी वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य के बारे में संचार करने के लिए EPA का उपकरण है। AQI में छह रंग-कोडित श्रेणियां शामिल हैं। जिनमें से प्रत्येक सूचकांक एक सीमा के अनुरूप है। AQI मान जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही ज्यादा होगी। उदाहरण के लिए, 50 या उससे कम का AQI मान अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI मान खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।