शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

ईदगाह पुलकोहना के इमाम Maulana Nurulhasan का अल्लाह को हुए प्यारे

धन्नीपुरा आवास पर ली मौलाना ने अंतिम सांस 


Varanasi (dil india live). वाराणसी आज ईदगाह पुरानापुल पुलकोहना के इमाम व प्रख्यात धार्मिक विद्वान जामिया अरबिया मतल-उल-उलूम कमनगढ़ा वाराणसी के पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना अलहाज नूरुल हसन कासमी (92 वर्ष) का दोपहर 12 बजे धन्नीपुरा (कमालपुरा) सिथत आवास पर इंतेकाल हो गया। वो मदरसा मतलउल उलूम के सदर भी थे। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समाज की बेहतरी के लिए और बच्चों की तालीम के लिए वक्फ कर दिया था। 

मौलाना पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज वरिष्ठ डाक्टरों के द्वारा किया जा रहा था। उनके परिवार से जुड़े पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी ने उनके इंतकाल की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को दोपहर 12:00 मौलाना ने अंतिम सांस ली। इनके इंतेकाल से पूरा मुस्लिम समाज बहुत दुखी है। मौलाना अपने पीछे पत्नी के साथ साथ 3 पुत्र और 2 पुत्री छोड़ गए है । इनके इंतेकाल की खबर सुन कर बनारस के सभी बुनकर बिरादराना तंजिमों ने गहरा दुःख प्रकट किया है। डाक्टर एहतेशामुल हक़ ने बताया कि मौलाना ने बनारस के जामिया अरबिया मतल-उल-उलूम में 45 वर्षों तक अध्यापन कार्य किया। वे सिटी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज के अध्यक्ष और चांद हिलाल कमेटी के सदस्य भी थे। वे बहुत ही नेक दिल इंसान थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन धार्मिक कार्यों एवं सामाजिक कार्यों में बिताया। जब वे बड़े धार्मिक समारोहों को संबोधित करते थे, तो लोग बड़ी संतुष्टि और शांति के साथ उन्हें सुनते थे। शायर ज़मज़म रामनगरी ने कहा कि वे क्षेत्र में एक महान धार्मिक विद्वान के रूप में जाने जाते थे और उनके निधन से समाज में जो क्षति हुई है, उसे भरना बहुत कठिन है।

जनाजे में हजारों लोग होंगे शामिल 

मौलाना नूर-उल-हसन साहब की जनाज़े की नमाज़ में सभी विचारधाराओं के हजारों लोग शामिल होंगे। ख्वाजापुरा मैदान में ईशा की नमाज़ के बाद जनाज़े की नमाज़ अदा की जाएगी। उन्हें आबाई कब्रिस्तान सिंधवा घाट पर सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

           इन्होंने जताया अफसोस 

मुफ्ती बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मदरसा मतल-उल-उलूम कामनगढ़ा के नाजिम-ए-आला हाजी मंजूर अहमद, मौलाना निसार अहमद, जमीयत उलेमा पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष मुफ्ती महमूद आलम, जमीयतुल अंसार के महासचिव इशरत उस्मानी, सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ. एहतेशामूल हक, महासचिव हुरमतुल हसन नन्हें, उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव जफर अंसारी, मरियम फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहिद अंसारी, आजाद हिंद रिलीफ सोसायटी के जुल्फिकार अली नक्शबंद, फनने सिपाह गिरी के असलम खलीफा, सर सैयद सोसायटी के सचिव हाजी इश्तियाक अंसारी, जमीयत उलेमा जिला बनारस के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्ला नासिर, सिटी गर्ल्स स्कूल के प्रबंधक हाजी रईस अहमद एडवोकेट, नेशनल इंटर कॉलेज पीलीकोठी के अध्यक्ष हाजी अखलाक अहमद, प्रबंधक हाजी मकबूल हसन, बुनकर बिरादराना तंजीम के अध्यक्ष सरदार हाफिज मोइनुद्दीन, बुनकर नेता शमीम अंसारी,पूर्व विधायक हाजी समद अंसारी, गुलिस्तां स्कूल के प्रबंधक मुबीन अंसारी, मदरसा तालीमुद्दीन पुराना पुल के सदर मुफ्ती रिजवानुल्लाह नोमानी, मौलाना इफ्तिखारुद्दीन आदि ने शोक व्यक्त किया।

International: Desh duniya mein ईदे गौसिया की धूम

ग्यारहवीं शरीफ पर बड़े पीर साहब की हो रही हैं घरों में फातेहा

अदबो-एहतराम के साथ मनाई जा रही ईदे गौसिया की खुशी 



सरफराज/रिजवान 

Varanasi (dil India live). हज़रत गौसे आज़म शेख अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमां (बड़े पीर साहब) का उर्स-ए-पाक ‘ग्यारहवीं शरीफ’ जश्न शनिवार को ईदे गौसिया के रूप में अदबो-एहतराम के साथ देश दुनिया में मनाया जा रहा है। फजर की नमाज़ के बाद से ही मदरसों, मस्जिदों व घरों में कुरानख्वानी, फातिहा व महफिल-ए-गौसुलवरा का आयोजन शुरु हो गया। सुबह फज्र की नमाज के बाद कुराख्वानी, नियाज-फातिहा का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अब पूरे दिन ही नहीं बाल्कि पूरे महीना चलता रहेगा। इस दौरान जगह जगह गौस़े पाक का लंगर चलेगा। 

शिवाला, गौरीगंज, बजरडीहा, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, नयी सड़क, लल्लापुरा, कोयला बाजार, चौहट्टा लाल खां, जलालीपुरा, सरैया, बड़ी बाजार, अर्दली बाजार, मकबूल आलम रोड, नदेसर, सदर बाजार आदि जगहों पर ईदे गौसिया का जश्न देखने को मिला।

वलियों के सरदार हैं गौसे पाक 

मस्जिद टकटकपुर के इमामे जुमा मौलाना अज़हरूल कादरी कहते हैं कि अल्लाह के वलियों में सबसे ऊंचा मरतबा हजरत शेख अब्दुल कादिर जीलानी यानी गौस-ए-आज़म का है। हमारे औलिया-ए-किराम व मशायख जिस रास्ते से गुजरे उन रास्तों में तौहीद व सुन्नत-ए-नबी का नूर व खुशबू फैल गई। हिन्दुस्तान में ईमान व दीन-ए-इस्लाम बादशाहों के जरिए नहीं बल्कि हमारे इन्हीं बुजुर्गों, औलिया व सूफिया के जरिए आया। ऐसे लोग जिनके चेहरों को देखकर और उनसे मुलाकात करके लोग ईमान लाने पर मजबूूर हो जाते थे। हमें भी इनकी तालीमात पर मुकम्मल अमल करना चाहिए। जिससे दुनिया व आखिरत की कामयाबी मिलेगी।

मौलाना अज़हरुल कादरी ने कहा कि हजरत शेख अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमां अम्बिया अलैहिस्सलाम के सच्चे जानशीन हैं। इस्लाम व ईमान की रोशनी इन्हीं के जरिए से हम तक पहुंची है। हजरत शेख अब्दुल कादिर जीलानी अपने मुरीदों के लिए फरमाते हैं कि जब तक मेरा एक-एक मुरीद जन्नत में नहीं चला जाएगा तब तक मैं भी जन्नत में नहीं जाऊंगा। सुब्हान अल्लाह।

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

11 वें Imam Hazrat imam Hasan Askari की यौमे पैदाइश का जश्न

सजी महफिलें, जमा मस्जिदों में रहा जश्न का माहौल


Varanasi (dil india live). juma mubarak के मौके पर 11वे इमाम हज़रत इमाम हसन असकरी की 1215 वीं यौमे पैदाइश पुरे अक़ीदत और एहतेराम के साथ देश और दुनिया भर की तरह अपने शहर बनारस में भी अक़ीदत के साथ मनाई गयी। इस दौरान काली महल शिया मस्जिद में हाजी फरमान हैदर ने तक़रीर करते हुए बताया की इमाम का सारा जीवन मानवता की सेवा में गुज़रा, उन्होंने ने सारी दुनिया को इल्म की दौलत से मालामाल किया और सब्र का पैग़ाम दिया ।

10 रबी अल-सानी सन 232 हिजरी को इमाम का जन्म हुआ था और आपका नूरानी रौज़ा इराक के समरा शहर में स्थित है। पूरे शहर में मुखतालिफ़ जगह जश्न मनाया गया जिनमें अर्दली बाजार, शिवपुर, पठानी टोला, राजापुरा, दोषीपुरा, कच्चीबाग, कालीमहल, चौक, रामनगर, भेलूपुरा , दालमंडी आदि इलाक़े शामिल रहे, शहर के 5 जमा मस्जिदों में उलमाओं ने तक़रीर किया, इमाम की ज़िन्दगी पर रौशनी डाली और शायरों ने इमाम की शान में कलाम पेश किये।

इन्होंने किया खेताब  

तक़रीर करने वालों में मौलाना ज़मीरुल हसन मौलाना, मौलाना अकील अकील हुसैनी, मौलाना शेबी हुसैनी, मौलाना ज़ायर हुसैन, मौलाना इकबाल हैदरी, मौलाना तौसीफ, मौलाना बाक़िर बलियावी आदि आलिम शामिल थे। वहीं कलाम पेश करने वालों में प्रोफेसर अज़ीज़ हैदर, रेहान बनारसी, दिलकश ग़ाज़ीपुरी, बाक़िर बलियावी, रिजवान बनारसी, अतश  बनारसी, अतहर बनारसी, आशूर बनारसी, मेहदी बनारसी, अंसार बनारसी आदि लोग शामिल रहे।

BLW Varanasi Main स्पेशल कैम्पेन 5.0 के द्वितीय चरण का आगाज़

संरक्षा विभाग में स्वच्छता अभियान हुआ शुरू



F. Farooqui Babu/Santosh

Varanasi (dil india live). बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्पेशल कैम्पेन 5.0 के द्वितीय चरण (कार्यान्वयन चरण: 02 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025) के तहत स्वच्छता जागरुकता अभियान उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 03 अक्टूबर 2025 को, स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री राम जन्म चौबे के नेतृत्व मे संरक्षा विभाग में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत कार्यालय की गहन सफाई की गई, जिसमें पुराने रिकॉर्ड, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर को हटाया गया। स्वच्छता के इस प्रयास ने न केवल कार्यक्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाया, बल्कि कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। इस अभियान में संरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई। 
स्पेशल कैम्पेन 5 .0 के अंतर्गत सभी मंत्रालयों और विभागों के कार्यालयों में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों को साफ-सुथरा रखना और जनता के लिए उनके अनुभव को बेहतर बनाना है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।

Vijay Dashmi पर Kashi में Kavi सुदीप ने किया खाद्य वितरण

समाज में भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताएं जाति, धर्म से परे हो-डॉ. बबीता



Varanasi (dil india live). विजयदशमी के पावन अवसर पर उभरते हुए कवि एवं शोधार्थी सुदीप चंद्र हालदार के नेतृत्व में काशी में एक खाद्य वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य त्योहार की आत्मा सामूहिक एकता और सामाजिक समानता को सजीव करते हुए, वंचित एवं गरीब तबकों तक सीधा सहयोग पहुँचाना था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन वितरित किया गया। यह प्रयास सामाजिक असमानताओं को घटाने तथा समुदाय के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने की दिशा में एक कदम था।


कार्यक्रम का उद्घाटन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के विधि संकाय की सह-प्राध्यापिका डॉ. बबीता बेर्बेरिया ने किया। उन्होंने सामाजिक न्याय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "एक न्यायपूर्ण समाज में भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की उपलब्धता जाति, धर्म या वर्ग से परे होनी चाहिए। विजयदशमी जैसे पर्व पर ऐसे प्रयास यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी व्यक्ति उपेक्षित न रहे।" सभी को संबोधित करते हुए सुदीप चंद्र हालदार ने भूख के विरुद्ध लड़ाई को नैतिक कर्तव्य बताया। उन्होंने कहा: “स्वाभिमान की शुरुआत रोटी से होती है। जब तक भूख मिटाने की बात नहीं होगी, तब तक नैतिकता और आध्यात्मिकता केवल खोखली बातें रह जाएँगी। जैसा स्वामी विवेकानंद ने कहा था—‘अगर तुम भूखे को खाना नहीं खिला सकते, तो तुम्हारा धर्म किस काम का?’”

विजयदशमी की प्रतीकात्मकता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने आगे कहा: “जब हम सत्य और धर्म की जीत का उत्सव मना रहे हैं, तब यह भी सुनिश्चित करें कि हमारे आस-पास कोई भूखा न सोए। भूखों को भोजन कराना किसी मंत्रोच्चारण से कम पुण्य नहीं—यह सच्ची सेवा है, सच्ची उपासना है।”

इस कार्यक्रम में अनेक स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें उर्वी दूबे, सृष्टि यादव, दीपांजना चौधरी, यशवर्धन शुक्ला, व्योम शुक्ला, सत्यम राज कश्यप, शिबु कलाइ तथा लंका थाना के पुलिसकर्मी अरविंद यादव शामिल थे। बीएचयू के अनेक छात्र-छात्राओं ने भी इस अभियान में भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन सुदीप चंद्र हालदार द्वारा विजयदशमी की मंगलकामनाओं के साथ हुआ। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि इस प्रकार के जनसहभागिता वाले प्रयासों को आगे बढ़ाया जाए, जिससे वंचितों को सशक्त किया जा सके।

Hazrat Maulana Shah Baba का उर्स अकीदत के साथ शुरू

सज गया मौलाना शाह बाबा का दर, रौशनी से नहा उठा आस्ताना

अस्थाई दुकाने सजी, हाजिरी लगाने उमड़ा हुजूम 


Wasim Hashmi 

Varanasi (dil india live)। हजरत मौलाना शाह सैय्यद मोहम्मद वारिस रसूलेनुमा (मौलाना शाह बाबा) का सालाना उर्स पूरी अक़ीदत के साथ आज शुरू हो गया। उर्स में सभी मज़हब के लोग उमड़ते हैं। मौलाना शाह बाबा को रसुलेनुमा कहा जाता है। माना जाता है कि बाबा के दर पर जो आता है वो अपनी झोली भर के जाता है। पहले ही रोज़ बाबा का दर अक़ीदतमंदों से गुलज़ार हो गया। बाबा के दर पर अस्थाई दुकाने सज गयी। आस्ताने के प्रबंधक अब्दुल हामिद ने बताया कि उर्स में फुलवारी शरीफ के सज्जादानशीं भी 14 रबी-उस्सानी को आएंगे। उर्स में काफी लोग उनकी दुआएं लेने उमड़ते हैं।

दिखा गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़ारा 

कोयला बाज़ार के सुग्गा गड़ही स्थित बाबा का दर गंगा जमुनी तहज़ीब का मरकज़ है। उर्स में जुमे की नमाज़ के पहले लोगों का हुजुम फातेहा पढ़ता दिखाई दिया। इस दौरान सभी मज़हब के लोग पहुंच कर उर्स में हाज़िरी लगाते दिखाई दिये। बाबा के चाहने वाले फातेहा पढ़ने के साथ ही वहां लगी अस्थाई दुकाने से खरीददारी करके उर्स से वापस लौटते हैं। 


सूफिज़्म का है मरकज़
मौलाना शाह बाबा ने दुनिया को सूफिज्म का सीधा सच्चा रास्ता दिखाया था। यही वजह है कि धर्म और मज़हब के झगड़ों से दूर यहां सभी अपनी परेशानी दूर करने के लिए पहुंचते हैं। सभी मज़हब की हाज़िरी इस बात की दलील है कि बाबा किसी एक के नहीं बल्कि सभी के हैं।

लोकप्रिय है मौलाना शाह बाबा 

हजरत मौलाना शाह सैय्यद मोहम्मद वारिस रसूलनुमा (1087-1166 हिजरी) की मजार है, मज़ार स्थल और आसपास के इलाक़े को 'मौलवी जी का बाड़ा' के नाम से जाना जाता है। जो आदमपुरा वार्ड में कोयला बाजार के घनी आबादी वाले मुहल्ले में है। यह बाड़ा अपनी पुरानी परंपराओं और प्रथाओं के लिए भी प्रसिद्ध है। मौलवी जी का बड़े में कुतुब शाह सैय्यद रहमतुल्लाह अलैह की वर्षगांठ समारोह 12 से 14 वीं रबी-उसानी को आयोजित किया जाता है और इसे शानदार पैमाने पर मनाया जाता है। इसमें फुलवारी शरीफ पटना के सज्जादानशीन खासतौर से शिरकत करते हैं। उर्स के दौरान यहां चादर और गागर लेकर तमाम लोग आते हैं। मगरिब की नमाज के बाद तबरुक (प्रसाद) के साथ गागर पेश करते हुए वे अपनी मन्नत पूरी करने की दुआएं मांगते हैं। रवायत के तहत खुशबू, गुलाब-जल और चंदन के साथ बाबा का गुस्ल किया है और चादर पोशी की जाती है। 

गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

Bapu Ki Life और विचार स्वच्छता, अहिंसा व सेवा भाव का प्रतीक

विश्व में सर्वाधिक डाक टिकट महात्मा गांधी पर हुए जारी- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

गाँधी जयंती पर डाक विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान व  श्रम दान

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित




Ahmedabad (dil india live). महात्मा गांधी न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी और सेवा के आदर्श भी थे। उनका जीवन और विचार स्वच्छता, अहिंसा और सेवा भाव का प्रतीक रहा। उन्होंने सेवा को केवल व्यक्तिगत कार्य नहीं, बल्कि समाज सुधार का माध्यम माना और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। सामाजिक बुराइयों और असमानताओं के उन्मूलन में गांधीजी की भूमिका अनमोल रही है। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'महात्मा गांधी जयंती' एवं 'स्वच्छता पखवाड़ा' समापन के अवसर पर व्यक्त किये। 

क्षेत्रीय कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रध्दा सुमन अर्पित किये गए। पोस्टमास्टर जनरल ने स्वच्छता में सफाई मित्रों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया। अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित मूक बधिर स्कूल एवं अंधशाला में डाक विभाग द्वारा स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद सिटी मंडल, क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद तथा परिमंडल कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता और सेवा के सच्चे अनुयायी थे। उन्होंने सेवा भाव को न केवल अपने जीवन में अपनाया बल्कि समाज को भी इसके लिए प्रेरित किया। गाँधी जी के विचारों को मूर्त रूप देते हुए भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत डाक विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक 'स्वच्छता पखवाड़ा' मनाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और हर नागरिक में स्वच्छता का भाव जागृत करने का अवसर है। महात्मा गांधी के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए, डाक विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से जनता में स्वच्छता और सेवा की भावना को बढ़ावा दिया। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया गांधीजी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहती है। यही कारण है कि विश्व में सर्वाधिक डाक टिकट महात्मा गांधी पर ही जारी किए गए हैं, जो उनके विचारों और संदेशों का वैश्विक प्रचार करते हैं। 

सहायक निदेशक वी एम वहोरा ने बताया कि ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के दौरान लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए गए। इसके अंतर्गत स्वच्छता शपथ समारोह एवं स्वच्छता पर निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही राष्ट्रव्यापी श्रमदान गतिविधि के अंतर्गत ‘एक दिन – एक घंटा – एक साथ’ अभियान के तहत मुख्यालय क्षेत्र, अहमदाबाद परिसर में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता एवं जनजागरूकता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के तहत पौधारोपण भी किया गया।

इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक एम एम शेख, रितुल गांधी, वी एम वहोरा, वरिष्ठ लेखाधिकारी पूजा राठोर, सहायक लेखाधिकारी चेतन सेन, सहायक अधीक्षक जीनेश पटेल, रमेश पटेल, डाक निरीक्षक योगेन्द्र राठोड, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।