जोश-खरोश के साथ स्वतंत्रता दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
गाँधी मेमोरियल स्कूल सुन्दरपुर में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम
Varanasi (dil India live). जश्ने आजादी की बनारस में हर तरफ धूम रही। सभी संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में 15 अगस्त को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाँधी मेमोरियल स्कूल द्वारा आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का महान महोत्सव पर विविध प्रकार के आयोजन किये गये।
सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में सुबह 8:45 बजे पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता कश्यप द्वारा सम्पन्न हुआ। इसके साथ बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भहुआ, जिसमें अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की लड़ी लगी रही जो अनवरत चलती रही। इस अवसर पर नृत्य, संगीत, कविता-पाठ, भाषण अंग्रेजी, हिन्दी के साथ बच्चों द्वारा काफी मनोरंजक, उत्साहपूर्ण, एवं मनभावक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अत्यन्त मनमोहक एवं उत्साहवर्धक रही। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक अभिजीत सिंह व उपप्रबन्धक स्नेहा सिंह के साथ विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक, अध्यापिकायें तथा विद्यालय के को-आर्डिनेटर रमेश सिंह एवं सुपरिटेन्डेन्ट अंजली उपाध्याय की मौजूदगी बनी रही। कार्यक्रम का समापन तथा धन्यवाद ज्ञापन अन्जली उपाध्याय द्वारा किया गया।
आरडीएम कान्वेंट स्कूल
आरडीएम कान्वेंट स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम विद्यालय के अध्यापक एवं बच्चों द्वारा एक शानदार तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली बीएलडब्लू, भिखारीपुर, नेवादा होते हुए न्यू कालोनी विद्यालय में आकर संपन्न हुई। इसके बाद विद्यालय में झंडारोहण एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कमलेश कुमार, प्रधानाचार्य विनोद कुमार एवं स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार राम एवं धन्यवाद ज्ञापन शिवमंगल राम ने किया।
चर्च ऑफ़ बनारस
15 अगस्त को चर्च ऑफ़ बनारस पिलग्रिमिनेशन कैंपस में 10:30 बजे झंडा फहराया गया। मुख्य अतिथि अजय दत्ता थे । चर्च बनारस के पादरी रेव बी एन जॉन और कलीसिया के सभी मेम्बर्स ने जोश व उल्लास के साथ आयोजन में उपस्थित होकर आजादी का जश्न मनाया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य व नाट्य की प्रस्तुति की गई एवं भाषण से देश की आजादी का वर्णन किया गया। इस मौके पर सुजान, हेमंत, विकास, मिलन, खुशबू आदि ने अहम भूमिका निभाई।
लीनेस क्लब वाराणसी सुरभि
लीनेस क्लब वाराणसी सुरभि द्वारा वीना मेहरोत्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह इंपीरियल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रमन लता अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान लीनेस सदस्यों ने भी गीत गाकर सुंदर प्रस्तुति दी। रानी लक्ष्मीबाई एवं अहिल्याबाई होल्कर का जीवंत नाट्य प्रस्तुत करके बच्चों ने सब में एक जोश और उमंग भर दिया।
लीनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वारा बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया लीनेस क्लब द्वारा 200 बच्चों को मिठाई और केक बांटा गया। लीनेस क्लब से क्षमा अग्रवाल, शशि मेनन, अरूणा श्रीवास्तव, श्रीति शर्मा, प्रतिभा मेहरोत्रा, नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित थी।
डीएवी में धूमधाम से मना आजादी का जश्न
वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने तिरंगा फहराया। उसके बाद स्वतंत्रता के उत्सव में आजादी के प्रतीक स्वरूप तिरंगे गुब्बारें हवा में छोड़े गये। तत्पश्चात राष्ट्रगान कर सभी ने तिरंगे को सलाम किया। इस मौके पर एनसीसी प्रभारी मेजर प्रो. सत्यगोपाल के निर्देशन में एनसीसी कैडैटों ने प्रबन्धक एवं प्राचार्य को परेड की सलामी भी दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन, प्रो. राहुल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
डीएवी इण्टर कॉलेज
79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज, वाराणसी, एवं नित्यानंद वेद विद्यालय में भी तिरंगा शान से लहराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने झण्डा फहराया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष हरिवंश सिंह, कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार, परीक्षित सिंह, डॉ. विवेक कुमार सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, प्रदीप गुप्त, मोहम्मद शहीद सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं परिसर में ही स्थित नित्यानंद वेद महाविद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सुल्तान क्लब में स्वतंत्रता दिवस
सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " के तत्वावधान में संजय गांधी नगर कॉलोनी बड़ी बाजार में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक व समाजसेवी हाजी सलमान बशर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया तथा देश प्रेम से सरोबार नज्में भी पढ़ी गई। इस अवसर पर स्वच्छता, नशा से मुक्ति और मतदाता अभियान के लिए लोगों को जागरुक भी किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी सलमान बशर ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए सभी धर्म का सम्मान और देश के कानून पर चलना होगा। सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर देश को आजादी दिलाई जिसमें देश के लाखों लाख लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमें धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी और साइंस की तालीम भी लेनी होगी। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का बनाएं हुए संविधान पर सभी लोगों को चलना होगा तभी हमारा देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा। आतंकवाद और भ्रष्टाचार के विरोध में हम सब हमेशा खड़े रहते हैं। और आगे भी खड़े रहेंगे। अध्यक्षीय संबोधन में डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमें सत्य और अहिंसा के रास्ते को अपनाना होगा। शिक्षा की ज्योति हर वर्ग हर संप्रदाय में फैलाना होगा तभी हम देश को और आगे की ओर ले जा सकते हैं, आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों को याद करें और उनकी बातों को अपनाएं।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में विशेष रूप से हाजी सलमान बशर, अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष महबूब आलम,महासचिव हुरमतुल हसन नन्हे, सचिन मुस्लिम जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकराम, सलाहकार मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज मुनीर, हाजी मोइनुद्दीन, अकबर बशर, जावेद,जीशान इत्यादि थे।
टीपू सुल्तान क्लब में झंडारोहण
स्वतंत्रता दिवस की 79 वां वर्षगांठ पर टीपू सुल्तान क्लब द्वारा छत्तातले नारियल बाजार में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में वरिष्ठ नेता व पुलिस अधिकारीगण शामिल हुए। इस दौरान मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने की।
लायंस क्लब वाराणसी सिटी
लायंस क्लब वाराणसी सिटी द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस समारोह क्लब की स्थाई परियोजना लायन शिशु विहार स्कूल, नई बस्ती, पांडेपुर में शुक्रवार को प्रातः धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी दिनेश गर्ग एवं उपाध्यक्ष लायन मनीष सिंह द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के बलिदान की नाटिका का छात्रों द्वारा भावुक मंचन रगों में जोश भर गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाले समस्त 40 बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये स्मृतिचिन्ह एवं विगत वर्ष में कक्षा में आये प्रथम व द्वितीय विद्यार्थियों का सम्मान स्मृतिचिन्ह देकर किया गया। 450 बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। दिनेश गर्ग ने छात्रों में राष्ट्रीय भावना जागृत करते हुए स्वच्छता एवं स्वदेशी सामान के उपयोग करने का आवाहन किया। खेलकूद में सहभागिता से शरीर स्वस्थ एवं शक्तिशाली बनता है।शपथ दिलाकर राष्ट्र के प्रति समर्पण, विश्वास एवं प्रेम का संदेश दिया। इस अवसर पर सदस्यों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 79 वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव भव्य और देशभक्ति के रंगों में सराबोर होकर मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में ध्वजारोहण तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिनमें विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया गया, जहां कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में कुलपति ने बीएचयू समुदाय के कल्याण के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। प्रोफेसर चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा वर्तमान हमारे संस्थापकों की महान विरासत का ऋणी है, जिन्होंने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए। उन्होंने कहा, “हमें इस विरासत से प्रेरणा लेते हुए यह संकल्प करना चाहिए कि देश और उसके हित हमारे लिए सर्वोपरि रहेंगे।” कुलपति ने कहा कि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को मातृभूमि के प्रति अपने प्रेम ने एकजुट किया था, और उनके लिए न क्षेत्र, न धर्म, न भाषा - कुछ भी मायने नहीं रखता था। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “हम भारतीय हैं और यही हमारी सच्ची पहचान है, बाकी सब गौण है।”
संस्थागत मूल्यों को सुदृढ़ करना
बीएचयू समुदाय को अपने संदेश में कुलपति ने सभी हितधारकों के बीच नियमित संवाद और संपर्क की महत्ता बताई, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके और साझा लक्ष्यों की प्राप्ति हो। उन्होंने कहा, “काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छवि को बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें बीएचयू की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा।”
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति ने बीएचयू समुदाय के हित में कई घोषणाएं कीं, विशेषकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पूरा परिसर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा और इस वर्ष के अंत तक 72 महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी सिस्टम लगा दिये जाएंगे।
कुलपति ने एक और महत्वपूर्ण पहल की जानकारी देते हुए बताया कि "नमस्ते बीएचयू" ऐप में एक नई सुविधा जोड़ी जा रही है। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय का कोई भी सदस्य किसी आपात या संकट की स्थिति में अपनी Real Time Location विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ साझा कर सकेगा, जिससे त्वरित मदद और प्रतिक्रिया संभव होगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा का परीक्षण पूरा हो चुका है और यह सुविधा 31 अगस्त से पहले चालू हो जाएगी। उन्होंने विश्वविद्यालय समुदाय के सदस्यों से नमस्ते बीएचयू ऐप का अधिकतम उपयोग करने की अपील की ताकि वे सूचित रहें, प्रक्रियाओं में समय और ऊर्जा बचा सकें और शिकायतों का शीघ्र समाधान पा सकें।
नॉन-नेट फेलोशिप का समय पर वितरण
नॉन-नेट अध्येतावृत्ति के समय पर भुगतान की पीएचडी शोधार्थियों की लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान की दिशा में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय एक समयबद्ध व्यवस्था लागू करने जा रहा है। प्रस्तावित प्रणाली के अनुसार, जो शोधार्थी उपस्थिति और अन्य शैक्षणिक मानकों को पूरा करेंगे, उनकी फेलोशिप राशि प्रत्येक माह की पहली तारीख को उनके खाते में भेज दी जाएगी।
उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
कुलपति ने कहा कि ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों को चिन्हित, सम्मानित और पुरस्कृत करने की आवश्यकता है, जिन्होंने अपने शैक्षणिक और शोध कार्यों से विश्वविद्यालय में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि पीएचडी शोधार्थियों के उत्कृष्ट थीसिस को दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत किया जाए ताकि शोध में और अधिक प्रभावी कार्य को प्रोत्साहन मिले।
प्रो. चतुर्वेदी ने यह भी घोषणा की कि विश्वविद्यालय जल्द ही कक्षाओं की कमी की समस्या का समाधान निकालेगा, जिससे NEP सुदृढ़ तरीके से लागू हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि बीएचयू की शक्ति, उपलब्धियां और सफलताओं को व्यापक रूप से प्रचारित किया जाना चाहिए, ताकि विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि और अधिक मजबूत हो सके। कार्यक्रम में सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल, सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल, रणवीर संस्कृत विद्यालय और संगीत एवं मंच कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत ऐतिहासिक मालवीय भवन में महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी को पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बीएचयू परिवार के साथ मिलकर महामना को श्रद्धांजलि दी और मालवीय भवन परिसर में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी—कुलगुरू प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, मुख्य आराक्षाधिकारी प्रो. एस. पी. सिंह, परीक्षा नियंता प्रो. सुषमा घिल्डियाल, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, मालवीय भवन के मानद निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ल, शिक्षक, छात्र और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुलपति ने अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में भी तिरंगा फहराया। बीएचयू में बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी अध्ययन करते है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का वैश्विक आकर्षण इसकी विशिष्टता का प्रमाण है और यह विविधता को समझने व आत्मसात करने का अद्भुत अवसर प्रदान करता है। कुलपति ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गान के सुंदर प्रस्तुतिकरण की सराहना की।
कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने केंद्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्यों से भी है। उन्होंने कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हमें आत्ममंथन करना चाहिए कि किस प्रकार हम जनहितकारी व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही कुलसचिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें इस बात पर भी मंथन करना चाहिए कि कैसे बीएचयू को दुनिया के शीर्ष शिक्षण एवं शोध संस्थानों में स्थापित किया जा सकता है?
विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों, संकायों और दक्षिणी परिसर में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें छात्रों और शिक्षकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
कंपोजिट विद्यालय खानपुर
स्वतंत्रता दिवस की 79वी वर्षगांठ कंपोजिट विद्यालय खानपुर विकास खंड चिरईगांव के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात रैली से हुआ। झंडोत्तोलन का कार्यक्रम ग्रामप्रधान लालबहादुर सिंह पटेल एवम विदयालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदिरा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की कार्यक्रम में गांव के सम्मानित गण उपस्थित रहे। अंत में मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
वसंत कन्या महाविद्यालय से निकली रैली
वसंत कन्या महाविद्यालय में 79th स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचो इकाइयों के द्वारा तथा उनके
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरोज उपाध्याय, डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव, डॉ वर्षा सिंह, डॉक्टर शशि प्रभा कश्यप, डॉ पूनम वर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण के उपरांत रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय उत्सव के महत्व को बताते हुए स्लोगन लिखकर, नारा बुलंद करते हुए तथा शहीदों को नमन करते हुए रैली का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव विद्यार्थियों को तिरंगे का महत्व बताते हुए सफल रैली की शुभकामनाएं दी।
सभी इकाइयों के विद्यार्थियों के द्वारा अमृत काल में "हर घर तिरंगा" अभियान के अवसर पर हर घर झंडा वितरण तथा उसके महत्व को बताया गया। यह तिरंगा यात्रा भारत माता, हमारे महापुरूषों, क्रांतिकारी और वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता और समर्पण का प्रतीक है।
डर्बीशायर क्लब में झंडारोहण
डर्बीशायर क्लब की ओर से स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर दालमंडी स्थित मिर्जा अच्छू कटरे में झंडा फहराया गया। झंडातोलन प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर शहनाई वादन जाकिर हुसैन एंड पार्टी ने शहीदों की याद में शहनाई वादन पेश किया। इस मौके पर डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने प्रभारी निरीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
थाना चौक के सभी चौकी प्रभारी, दालमंडी इंचार्ज प्रकाश सिंह चौहान, भारत पांडेय, एलआईयू चौक सब इंस्पेक्टर को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। पुलिसकर्मी को तिरंगा मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर शांति के प्रतीक कबूतर भी उड़ाये गये। इस मौके पर उपस्थित आगा कमाल, साबिर इलाही, नेहाल, प्रमोद वर्मा, मिर्जा असद, मिर्जा सैफ, मिर्जा हारिस, जीशान हैदर, अब्दुल लतीफ, छोटे भाई, ईद-उल-जुहा आदि मौजूद थे।
रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स ने किया रक्तदान
रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी एवं बिड़ला हॉस्पिटल मछोदरी के संयुक्त तत्वावधान में तथा समाज सेवक स्वर्गीय सुरेश अग्रवाल के स्मृति में अमृताशा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रक्त सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 60 लोगों ने पंजीकरण कराया और 26 लोग स्वास्थ्य के दृष्टि से सही होने पर रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन तथा संचालन डॉक्टर आशीष कुमार गुप्ता सचिव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर लक्षिता वार्ष्णेय ने किया। अनूप पाण्डे, रत्ना बागची, अश्वनी सिंह, जय प्रकाश मौर्या, नागेंद्र जायसवाल एवं विशाल गुप्ता, रितेश अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रही।
लाखों का सामान, थार गाड़ी, सोने की गोलियां, स्कूटी बरामद, कई चोरियों का हुआ खुलासा, टीम होगी सम्मानित
Sarfaraz Ahmad
Varanasi। बनारस के सारनाथ थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों पर से पर्दा हट गया है। पड़ोसी जनपद चंदौली का एक शातिर सारनाथ थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों का मास्टर माइंड निकला, उसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन अलग-अलग चोरी की वारदातों का आरोपी उमेश यादव चंदौली जिले के धानापुर थाना अंतर्गत सकरारी गांव का निवासी है और पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वो चोरी करने का माहिर अपराधी है। उसके पास से चोरी का लाखों का माल, स्कूटी और थार गाड़ी बरामद की गई। इस गुडवर्क के लिए पुलिस टीम को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
एडीसीपी नीतू ने बताया कि सारनाथ क्षेत्र में हाल ही में तीन चोरी के मामले दर्ज हुए थे। जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि सभी घटनाओं में एक ही व्यक्ति शामिल है। सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उमेश यादव को धर दबोचा। उसके पास से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण कटर और हथौड़ी बरामद किए गए। इसके अलावा चोरी के समय पहना गया टी-शर्ट, 27 हजार रुपये नकद, सोने को गलाकर बनाई गई 26 ग्राम वजन की पीली गोलियां, एक नीले रंग की स्कूटी और एक थार गाड़ी भी जब्त की गई।
उन्होंने कहा कि उमेश के खिलाफ कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से तीन सारनाथ में और चार चंदौली जिले में हैं। आरोपी के साथ सुनार समेत कई अन्य सहयोगियों की भी संलिप्तता सामने आई है, जो चोरी का माल खरीदते या उसे छिपाने में मदद करते थे। उमेश यादव संगठित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। वह पहले इलाके की रेकी करता, फिर रात में वारदात को अंजाम देता और चोरी किए गए सोने को पिघलाकर गोलियों में बदल देता था ताकि पहचान न हो सके। बरामद स्कूटी और थार गाड़ी का इस्तेमाल वारदात के बाद फरार होने और माल ढोने में किया जाता था।
एडीसीपी नीतू ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने और आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली सारनाथ पुलिस टीम को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अब आरोपी के अन्य सहयोगियों और चोरी के नेटवर्क को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गली-मोहल्लों से तिरंगा झंडा हाथों में लिए निकली यात्राएं
Varanasi (dil India live). स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश भर के साथ ही अपने शहर बनारस का माहौल आजादी के जश्न में डूबा नज़र आने लगा। गली-मोहल्लों से तिरंगा झंडा हाथों में लिए बच्चे स्कूल पहुंचे। स्कूलों में जश्ने आजादी का फाइनल रिहर्सल किया गया। उधर हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूरा शहर तिरंगे झंडों से पट गया।
हरिहर सिंह एकेडमी, टिसौरा, चोलापुर वाराणसी के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रांगण से चंदवक बाजार स्थित महात्मा गांधी स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में बच्चों ने शिरकत किया। विद्यालय के बच्चों के अंदर स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी जोश, उल्लास और उत्साह का माहौल देखने को मिला। राष्ट्र भक्ति की भावना से प्रेरित होकर बच्चे देश सेवा का संकल्प ले, जय हिंद, भारत माता की जय व जय भारत आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर, समन्वयक सुशील सिंह, कैम्पस प्रभारी आशीष सिंह, परिवहन प्रभारी बाला जी राय तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।
दूसरे दिन रैगिंग के दुष्प्रभावों की से विद्यार्थियों को कराया अवगत
Varanasi (dil India live). एंटी- रैगिंग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी द्वारा आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म ' टेबल 21' का विद्यार्थियों के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म के माध्यम से रैगिंग के दुष्प्रभावों की विभीषिका से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। यह फिल्म इस बात की तरफ इशारा करती है कि रैगिंग मजाक नहीं बल्कि एक संज्ञेय अपराध है । इसके कारण मजाक- मजाक में किसी विद्यार्थी का पूरा जीवन ही बर्बाद हो सकता है और लंबे समय तक इसका नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति एवं समाज को प्रभावित करता रहता है।
फिल्म प्रदर्शन से संबंधित कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रियंका के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सपना भूषण, डॉ. शशिकला, डॉ. आर पी सोनकर, डॉ. अखिलेश कुमार राय, डॉ. नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ. मंजू कुमारी, डॉ. सरोज उपाध्याय, डॉ. अनु सिंह, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. शशि प्रभा, डॉ प्रतिमा, डॉ. राजलक्ष्मी इत्यादि उपस्थित रहीं।
Bareilly (dil India live). अकीदत और खिदमते खल्क (समाज सेवा) जब एक साथ चले तो समाज को नई राह मिलती है। कुछ ऐसी ही पहल बरेली शरीफ की दरगाह आला हजरत से देखने को मिल रहा है। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने परंपरा में बदलाव कर डीजे, चादर और जुलूस पर खर्च होने वाले पैसे को बीमार और जरूरतमंद लोगों की दवा के लिए देने का ऐलान किया है। इस नई सोच का आगाज़ इस बार दरगाह आला हजरत ने करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हर साल आला हजरत के उर्स में बड़ी संख्या में लोग चादर और जुलूस के साथ आकर अकीदत पेश करते हैं।
इस बार दरगाह के सज्जादानशीन ने अपील जारी कर कहा है कि शोर नहीं, सुकून दो और दवा की जरूरत है, दिखावे की नहीं। उन्होंने समाज के हर वर्ग से इसका पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि केवल उर्स ही नहीं बल्कि पैगंबरे इस्लाम के जुलूस ए मोहम्मदी व जश्न में भी इसे लागू किया जाए। सज्जादानशीन ने अंजुमन कमेटियों से कहा कि जुलूस में लगने वाला डीजे, बैनर और फूलों का खर्च उन लोगों की मदद में लगाया जाए जो बीमारी से जूझ रहे हैं और खर्च नहीं उठा पा रहे हैं। इस फैसले को देश दुनिया के लोगों से समर्थन मिल रहा है।
सज्जादानशीन ने यह पहल की तो तमाम लोगों ने खुद आगे बढ़कर इलाज में मदद के लिए आर्थिक सहयोग करने का वादा किया है। कुछ लोगों ने अपने या अपने बच्चों के जन्मदिन पर चादर चढ़ाने की जगह, उस दिन किसी जरूरतमंद की मदद करने की बात कही।
दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि धार्मिक आस्था का सबसे सुंदर रूप इंसान की मदद है। अगर हर आयोजन में थोड़ा-थोड़ा हिस्सा भी जरूरतमंदों को समर्पित कर दिया जाए तो समाज से बहुत सारी तकलीफें खुद-ब-खुद कम हो जाएंगी। इस नेक पहल ने न सिर्फ धर्म को एक नई दिशा दी है बल्कि सेवा भावना को मजबूत किया है। बरेली की दरगाह ने एक मिसाल दी है जिस पर अमल की उम्मीद बाकी से भी है।
Hapur ( dil India live)। देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां अभिषेक गौतम ने देशभक्ति का गजब का जुनून और जज़्बा दिखाया है। अमित ने अपनी पीठ पर एक-दो नहीं बल्कि पूरे 559 शहीदों के नाम गुदवा कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। यही नहीं कई महापुरुषों की उन्होंने तस्वीरें भी बनवाई हैं।
अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर कारगिल के अमर शहीद जवानों और पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम गुदवाए हैं। इसके साथ ही देश के वीर महापुरूषों के टेटू भी बनवाए हैं। अभिषेक के अनुसार वह रोजाना सीमा पर शहीद हो रहे जवानों की शहादत से व्याकुल थे। इस लिए निर्णय लिया कि वह शहीदों को याद रखनें के लिये अपने शरीर पर उनका नाम गुदवाऐंगे। अभिषेक ने अपनी पीठ पर न सिर्फ शहीदों के नाम गुदवाए हैं, बल्कि उन्होंने अपनी पीठ पर कई महापुरुषों की तस्वीरें भी बनवाई हुई हैं। इसमें शहीद भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, गांधीजी, रानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और शिवाजी जैसे महापुरुषों के टैटू कमर पर बनवाए हुए हैं। इसके अलवा कमर के बीचो बीच इंडिया गेट का टैटू बनवाया हैं।
अभिषेक गौतम ने बताया कि मेरे शरीर पर अंकित नाम उन 559 वीर जवानों के हैं,जिन्होंने कारगिल में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। 11 महापुरुषों की तस्वीरें हैं,जिनकी कहानियां हम बचपन से किताबों में पढ़ते आ रहे हैं, जिनमें चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, गुरु गोविंद सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और महात्मा गांधी शामिल हैं। मैंने इंडिया गेट और शहीद स्मारक की सभी तस्वीरें अपने शरीर पर अंकित करवाई हैं। अमित ने कहा कि मैं सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। बहरहाल इसे देशभक्ति का जुनून कहें या फिर फेमस होने का स्टंट, पर अभिषेक ने जो भी कर दिखाया है वो हिम्मत और साहस का दूसरा नाम भी कहा जा सकता है। यही वजह है कि आज अभिषेक की चर्चा चारों ओर हो रही है।
जरुरतमंद बच्ची की जिंदगी में मुस्कान बिखेर सकती है छोटी सी मदद
Varanasi (dil India live). स्माइल मुनिया संस्था के तत्वाधान में बुधवार को वाराणसी के दुर्गाकुंड में दो मुनियां (किशोरियों) को स्कूल जाने के लिए रफ्तार की ताकत (साइकिल) प्रदान की। साइकिल पाकर दोनों मुनियां खुशी से झूम उठीं। स्माइल मुनियां संस्था की अध्यक्ष एवं संस्थापिका अंजलि अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को आगामी तीज पर्व की बधाई देते सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी की छोटी-छोटी बचत और उससे किसी की मदद समाज की जरुरतमंद बच्चियों की जिंदगी में मुस्कान बिखेर सकती है।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजन निशा अग्रवाल व संचालन चंद्रा शर्मा ने बेहद खूबसूरती से किया। आयोजन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुषमा अग्रवाल ने दिया। इससे पहले सदस्यों ने गणेश स्तुति संग कजरी गीतों से समा बांध दिया। जयंती, प्रीति, रेखा, सलोनी, शालिनी, गीता, ममता, शाइस्ता इत्यादि अनेक सदस्य मौजूद थी।