मंगलवार, 24 जून 2025

RJD के Lalu Prasad Yadav फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

लालू यादव को 5 जुलाई को मिलेगा निर्वाचन पत्र

मोहम्मद रिजवान 

Patna (dil India live). राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निर्विरोध लालू प्रसाद यादव को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है। चुनाव पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने अधिसूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी मीडिया से साझा की। 

इसी के साथ राष्ट्रीय जनता दल  में चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अटकलों पर विराम लग गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इसी के साथ अपनी पार्टी राजद के लगातार 13 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इसी के साथ राजद में चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पूरा होने की घोषणा कर दी गई। 

निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। आज मंगलवार को नाम वापस लेने का समय अपराह्न 3 बजे तक का थ। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ लालू प्रसाद यादव ने ही नामांकन किया था।

आखिर तक उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने लालू यादव को निर्वाचित घोषित कर दिया। लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन पत्र 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दिया जाएगा। 

सोमवार को किया था नामांकन

बता दें कि एक दिन पहले बीते सोमवार 23 जून को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की थी। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि उनका निर्वाचन निर्विरोध होगा।

आज दोपहर 2 बजे नामांकन पत्रों की जांच की गई.। फिर नाम वापस लेने की समय सीमा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तय की गई थी, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इसके बाद उन्हें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी गई।

Filmy Style main खत्म हो गयी Choti si love story

पहले आशिक ने माशूका को मारी गोली, फिर खुद की भी गोली मारकर दे दी जान


Sarfaraz Ahmad 
Kannauj (dil India live). कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली एक Choti si love story दोनों आशिक माशूक की मौत के साथ खत्म हो गई। जी हां एक और love story का कुछ इस तरह अंत हो गया। इसमें आशिक ने अपनी माशूका की शादी दूसरे से तय होने पर न सिर्फ खुद की जान दे दी बल्कि पहले प्रेमिका को भी गोली मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई, और मौत के साथ इस छोटी सी love story का अंत हो गया। इस हादसे में पहले प्रेमी ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से पहले माशुका को गोली मारी और वहां से थोड़ी दूर स्थित तालाब के पास आशिक ने खुद को भी गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत होने से कोहराम मच गया। मृतक युवक पड़ोस के गांव का रहने वाला था। और तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुबह तीन बजे उसने इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

क्या है इश्क की दास्तां यहां जानिए 

सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कुठिला निवासी महिपाल सिंह यादव उर्फ फौजी के बेटे देवांशू उर्फ अन्नू (22) का पड़ोस के गांव सुल्तानपुर की युवती दीप्ति (21) पुत्री अशोक कुमार पाल से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिवार वालों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने 15 दिन पहले उसकी शादी जनपद औरैया के एरवा कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिट्ठा निवासी अनिकेश के साथ तय कर दी। जिस लड़के से शादी तय हुई, वह तालग्राम कस्बे में क्लीनिक संचालित करता है। देवांशू ने तालग्राम जाकर लड़के को धमकाया और दीप्ति से शादी न करने के लिए कहा। इस पर लड़के ने दीप्ति के पिता को घटनाक्रम के बारे में बताया। बीते रविवार को पड़ोस के गांव नगला भजूं में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई, जिसमें देवांशू ने दीप्ति से सारे संबंध खत्म करने की बात कही थी। पंचायत में वह लड़का भी मौजूद था, जिसके साथ दीप्ति की शादी तय हुई थी। सोमवार को सुबह तीन बजे देवांशू अपने पिता की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर चुपचाप सुल्तानपुर गया और छत से नीचे उतर कर कमरे में छोटी बहन दीपांशु के साथ सो रही दीप्ति के माथे से बंदूक सटाकर गोली मार दी और भाग गया। इसके बाद उसके घर से केवल 20 मीटर दूर स्थित अमृत सरोवर तालाब के किनारे खुद को भी गोली मार ली। घटना में दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सुबह जानकारी मिलते ही एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार, सीओ छिबरामऊ सुरेश मलिक, थाना प्रभारी दिनेश कुमार, सकरावा थानाध्यक्ष अजब सिंह, विशुनगढ़ थानाध्यक्ष गौरव कुमार छिबरामऊ कोतवाल विष्णुकांत तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक और खोके जब्त किए हैं। घटना के बाद देवांशू के परिवार वाले मकान में ताला डालकर भाग गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया। एसपी ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दीप्ति बीएससी फाइनल की छात्रा थी। परिवार में छोटी बहन दीपांशु और एक भाई अभिषेक है।, जबकि देवांशू उर्फ अन्नू दो भाई और दो बहन है। दीप्ति के पिता अशोक बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तालग्राम में तैनात हैं। घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वही घटना स्थल पर विशुन गण। थाना प्रभारी गौरव कुमार, नादेमउ चौकी इंचार्ज देवी सहाय बर्मा सहित पुलिस बल तैनात है। पुलिस समूचे मामले पर नज़र रखे हुए है। हालांकि इस love story पर दबी ज़ुबान लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अगर दोनों परिवार संयम से काम लेते तो दोनों की न सिर्फ जिंदगी बचा जाती बल्कि इस सच्ची love story का इस तरह दुखदाई अंत भी न होता।

UP के Varanasi में निर्माणाधीन International Cricket stadium के समीप किसानों का धरना 18 वें दिन भी जारी

पीएम के संसदीय क्षेत्र में क्रिकेट स्टेडियम के पास जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में आन्दोलन होगा तेज- योगीराज सिंह पटेल

विपक्षी दलों ने समर्थन देकर दिए संकेत, सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें

किसानों के आंदोलन में शामिल होने अखिलेश यादव के आने की अटकलें 


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में अपनी वाराणसी जिले से तैयार करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत विभिन्न दलों के बड़े-बड़े नेता यहां निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हरहुआ- राजातालाब वांया गंजारी सहित आसपास गाँवों में मंज़ूर अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में 18 दिनों से चल रहे पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन में शामिल होने लगे हैं। ऐसी अटकलें है कि कुछ ही दिनों में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रमुख विपक्षी नेता अखिलेश यादव भी किसानों के धरना-प्रदर्शन के समर्थन में वाराणसी आ सकते हैं। किसानों को समर्थन देने मंगलवार को पहुंचे नेशनल इक्वल पार्टी के अध्यक्ष क्षत्रिय शशि प्रताप सिंह व सपा नेता बनारस वाले मिश्राजी उर्फ हरीश मिश्रा, विवेक यादव, मोहम्मद जीशान अंसारी ने अखिलेश यादव के आगमन के संकेत दिए हैं।


इन्होंने दिया किसानों के आंदोलन को समर्थन 

कांग्रेस पार्टी के ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, अपनादल कमेरावादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल और लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर धरना स्थल पहुंचकर वहां 18 दिन से चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने भी पिछले 18 दिनों से यहाँ किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वराणसी में किसान आंदोलन और किसानों की भूमिका राजनीति में काफी महत्व रखती है। इससे पहले भी कई बार किसानों ने राजनीति की दशा और दिशा तय की है। जिले मे आने वाले दिनों में जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का आंदोलन और तेज होगा।


18 दिन से धरने पर बैठे हैं किसान

आपको बता दें, यहां निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास पिछले 18 दिन से किसान यहां मंजूर अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व प्रस्तावित फोरलेन सड़क चौड़ीकरण को रद्द कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। यह धरना सभा पिछले 18 दिनों से यहां किसानों द्वारा किया जा हैं। वहीं पूर्वांचल किसान यूनियन ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर अब तहसील और जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन एवं तालेबंदी का ऐलान कर दिया है। यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन के जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में आगामी दिनों में घरना-प्रदर्शन और तेज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जिला प्रशासन की मनमानी के विरोध में यहाँ के दर्जनों गांवों के प्रभावित किसानों ने 18 दिनों से जिला प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सका है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।


धरने की अगुआई पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल कर रहे हैं वही अध्यक्षता किसान नेता डा. राजेन्द्र सिंह व संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया। हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह पटेल ने आभार जताया। 


इनकी रही खास मौजूदगी 

इस दौरान डा. राजेन्द्र सिंह, क्षत्रिय शशि प्रताप सिंह, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, हरीश मिश्रा, विवेक यादव, मोहम्मद जीशान अंसारी, दिनेश यादव कविजी, सुरज यादव, नागेंद्र, रामदुलार, रंजीत पटेल, गणेश शर्मा, राजेश कुमार पटेल, जियाराम पटेल, सुरेश वर्मा, कमलाकर सिंह, विनय मौर्य, पद्माकर सिंह, राजेन्द्र, निहोरी लाल, रामपत्ती, रामनाथ, लालजी, दीलिप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

सोमवार, 23 जून 2025

COVID Time में बेरोजगार हुए तो छापने लगे नकली करेंसी

अब चढ़े पुलिस के हत्थे, सड़ेंगे सलाखों के पीछे 


Shahjahanpur (dil India live)। उत्तराखंड और यूपी के 3 शातिरों ने कोरोना काल में बेरोजगार होने पर नकली करेंसी छापकर उसे हाल के वर्षों में खुले बाजार में खपाने का काला धंधा शुरू किया हुआ था और उसका जाल भी फैलाने में जुटे थे। भनक लगते ही शाहजहांपुर की पुलिस ने अपने जिले के अलावा मुरादाबाद और उत्तराखंड निवासी तीनों शातिरों को धर दबोचा।

पुलिस ने इनके पास से करीब 4.61 लाख रुपये के नकली नोट सहित एक लक्जरी ब्रेजा कार, एक बाइक और नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने चौक कोतवाली पुलिस को इस खुलासे के लिए 10 हज़ार रुपये के ईनाम देने की घोषणा की है।

बरेली मोड़ से धरे गए शातिर

पूरे मामले का खुलासा करते हुए शाहजहांपुर पुलिस ने कहा कि चौक कोतवाली थाना क्षेत्र में इन शातिरों को दबोचने के लिए एक टीम गठित की गई थी। शहर से सटे बरेली हाईवे से उमरगंज की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी कर तीनों शातिरों  को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4.61 लाखरुपये की कूटरचित करेंसी, एक मारुति ब्रेजा कार (बिना नंबर प्लेट), एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी (बिना नंबर प्लेट), नोट छापने की मशीनें, लैपटॉप, प्रिंटर, नोट छापने में प्रयुक्त सामग्री जैसे अवशेष पेपर, नोट कटिंग के कागज़, पन्नी, हरा व सफेद रंग आदि बरामद हुए हैं।

बरामद नकली करेंसी में ₹500 के 840 नोट, ₹100 के 370 नोट, ₹50 के 64 नोट और ₹20 के 40 नोट शामिल हैं। नकली नोट छापने के लिए अभियुक्तों द्वारा उपयोग की जा रही सामग्री में EXCELAM ब्रांड की लेमिनेशन मशीन, HP व Canon ब्रांड के प्रिंटर, HP लैपटॉप, प्रिंटर केबल आदि शामिल हैं।

बेरोज़गारी ने दिखाया जरायम का रास्ता

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभी गिरफ्तार शातिरों से गहन पूछताछ बाकी है। लेकिन आरंभिक पूछताछ में ही काफी रोचक बातें सामने आई हैं। पूछताछ में इन शातिरों ने बताया कि ये अपने छापे गए नकली नोट असली नोटों में मिलाकर चलाते थे। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि इन्होंने कोरोना काल में बेरोजगार होने पर नकली करेंसी छापकर उसे खुले बाजार में खपाने का सलीका सीखा था। गिरफ्तार शातिरों की पहचान उत्तराखंड के पंकज गंगवार और शाहजहांपुर में आनंदपुरम निवासी निखिल मिश्रा व मुरादाबाद के डॉक्टर नफीस अहमद के रूप में हुई है। 

Dulhan Karti Rahi Intezar, नहीं आयी बारात

दूल्हा बोला कार दो तभी आएगी बारात

 जवाब सुनकर दुल्हन की निकल गई चीख

Sarfaraz Ahmad 

Jaunpur (dil India live). यूपी के जौनपुर जिले से एक लालची दूल्हे की ऐसी करतूत सामने आयी है जिसने एक दूल्हन के अरमानों का गला घोंट दिया। दरअसल शादी के ऐन वक्त पर दूल्हे ने लग्जरी कार की मांग कर दी और मांग पूरी न होने पर बारात ही नहीं लाया। दुल्हन पक्ष के अनुसार, शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और मेहमानों की मौजूदगी में इंतजार हो रहा था, लेकिन लड़के वालों ने ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया।

यहां जानिए क्या है पूरा मामला

यह मामला रविवार का है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 2 बेटियों की शादी वाराणसी के कोदई चौकी, पत्थर गली निवासी के परिवार में तय की थी। शादी समारोह के लिए शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में तैयारियां की गई थीं।

बदलापुर पड़ाव स्थित अकबर पैलेस को 1.80 लाख रुपये में बुक किया गया था 300 मेहमानों के खाने का इंतजाम किया गया था। बावर्ची और हलवाई समेत इस पर 3.50 लाख रुपये खर्च हुए। तय तारीख पर एक बेटी की बारात समय से होटल पहुंच गई, लेकिन दूसरी बेटी की बारात नहीं आई। कुछ देर बाद लड़की की मां और कुछ बाराती होटल पहुंचे, लेकिन जब दूसरी बारात के बारे में पूछा गया तो बार-बार सिर्फ आश्वासन मिलता रहा कि "बस आने वाली है।" 

लालची दूल्हे को लड़की नहीं चाहिए थी क्रेटा

शादी की रात 11 बजे दूल्हे की मां, बहन, भाई और भाभी समेत चार अन्य लोग वेन्यू पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दूल्हा और बारातियों की गाड़ियां पीछे आ रही हैं। दुल्हन पक्ष रात 3 बजे तक इंतजार करता रहा। काफी देर इंतजार के बाद जब परिजनों ने दूल्हे कबीर से सीधे संपर्क किया, तो उसने स्पष्ट रूप से एक लग्जरी कार की मांग रख दी और कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, वह शादी नहीं करेगा।

इस असामान्य और अपमानजनक व्यवहार से आक्रोशित दुल्हन पक्ष ने मौके पर मौजूद दूल्हे की मां और कुछ बारातियों को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। 

कार नहीं, मिली जिल्लत और मुकदमा 

सीओ सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के पिता मोहम्मद सलीम की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे कबीर सहित 5 नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज मांगने और विवाह में धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इस तरह की लालच में दूल्हे को कार तो नहीं मिली मगर एक मासूम लड़की की इज्जत उछालने, उसे धोखा देने के बदले में जिल्लत और दहेज़ की मांग समेत कई मुकदमा जरुर मिल गया। 

रविवार, 22 जून 2025

Varanasi मंडलायुक्त द्वारा Ganga Ghats के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

पिरामल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित 08 कच्चे घाटों का हो रहा सुंदरीकरण 


Varanasi (dil India live)। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम द्वारा आज गंगा नदी के विभिन्न घाटों के सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार कार्यों का मोटर बोट द्वारा नमो घाट से प्रस्थान करते हुए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत पिरामल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित 08 कच्चे घाटों–पंच अग्नि अखाड़ा घाट, रानी घाट, प्रह्लाद घाट, नया घाट, तेलिया नाला घाट, सक्का घाट, निषादराज घाट एवं गोला घाट पर चल रहे कार्यों का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया गया।

घाट के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि दर्शाएंगे बोर्ड 


इन कार्यों का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय समुदायों को घाटों से सक्रिय रूप से जोड़ते हुए उनके सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक महत्व को पुनर्स्थापित करना है। परियोजना के अंतर्गत घाटों पर अखाड़ा, एम्फीथियेटर, छायादार विश्राम स्थल, शौचालय, पुलिस चौकी, पारंपरिक स्थापत्य शैली में निर्मित छत्रियां, चबूतरे, बैठने की समुचित व्यवस्था तथा प्रत्येक घाट की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दर्शाने वाले साइनबोर्ड स्थापित किए जा रहे हैं। घाटों की सांध्यकालीन छवि को आकर्षक बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

निरीक्षण के समय पिरामल ग्रुप के प्रतिनिधि आदित्य कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि घाट से सटी इमारतों की पेंटिंग कार्य को घाट की थीम के अनुरूप कराते हुए रंग-सामंजस्य सुनिश्चित किया जाए। जिन भवनों की बाहरी दीवारें ईंटों की चिनाई में हैं, उन पर प्लास्टर कर थीमैटिक म्यूरल्स अथवा भित्तिचित्र बनवाने के निर्देश दिए गए। गैजेबो संरचना की सुरक्षा के संबंध में पूछे जाने पर प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि इसकी संरचनात्मक सुरक्षा का ऑडिट आईआईटी बीएचयू द्वारा किया गया है।


मणिकर्णिका घाट के निरीक्षण में मंडलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था ब्रिजटेक इंफ्राविजन को निर्देशित किया गया कि कार्य स्थल पर उपयुक्त साइनेज के साथ सभी सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, मानसून के आगमन को ध्यान में रखते हुए बरसात के जल स्तर तक का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए जिससे किसी प्रकार की आपात स्थिति से बचाव संभव हो सके।


हरिश्चंद्र घाट के निरीक्षण के दौरान ब्रिजटेक इंफ्राविजन के प्रतिनिधि रोशन कुमार सिंह उपस्थित थे। इस दौरान आयुक्त ने जल निगम के अधिशासी अभियंता कमल कुमार सिंह को निर्देशित किया कि घाट क्षेत्र में सीवर और स्टॉर्म वॉटर पाइपलाइन की मरम्मत अविलंब कराई जाए। निरीक्षण में कर्नाटक स्टेट गेस्ट हाउस की इमारत के जर्जर भाग की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम को तत्काल नोटिस निर्गत करने के निर्देश भी दिए गए।


इसके अतिरिक्त, अस्सी घाट से रविदास घाट तक पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित परियोजना के संदर्भ में स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें उपनिदेशक पर्यटन, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल, नायब तहसीलदार, नगर निगम के नोडल अधिकारी, अपर नगर आयुक्त सविता यादव एवं सुभाष सिंह, अधिशासी अभियंता विकास कुरील (नगर निगम), अनार सिंह (जलकल विभाग), कमल कुमार सिंह (जल निगम, उड़ीसा) एवं पिरामल ग्रुप एवं ब्रिजटेक इंफ्राविजन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि घाटों पर कार्य कर रही सभी संस्थाएं—विशेषकर CSR के अंतर्गत कार्यरत एजेंसियां—सुनिश्चित करें कि प्रत्येक कार्य गुणवत्ता, सांस्कृतिक समरसता, सुरक्षा एवं नागरिक सुविधा की दृष्टि से उच्चतम मानकों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण हों। यह आवश्यक है कि वाराणसी की सांस्कृतिक गरिमा एवं पर्यटन की वैश्विक पहचान को और अधिक सुदृढ़ किया जाये।

CHC Durgakund पर एक्सीडेंट करके आये मरीजों का आपरेशन

सीएचसी पर चौबीस घंटे सेवाएं उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी राहत

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में नए-नए चिकित्सकीय सुविधाएं अब इस क्षेत्र के मरीजों को खासी राहत दे रही हैं तथा उसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। सीएचसी स्तर के चिकित्सालय पर डायलिसिस और फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाओं के साथ-साथ हड्डी रोग विभाग में भी गंभीर समस्याओं में भी रोगियों को राहत मिल रही है। एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होकर आये दो लोगों का आपरेशन डॉ प्रवीण द्वारा किया गया।

     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि रविवार को बबलू यादव एवं पीयूष चौबे मोटरसाइकिल से हुए एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होकर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड आये, जिनको तत्काल आकस्मिक चिकित्सा दी गयी। एक्स-रे देखने के बाद पता चला कि एक लोगों का हाथ तथा दूसरे पैर टूट चुका है। दोनों लोगों के परिजनों को आपरेशन के संबंध में जानकारी दी गयी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण के द्वारा ऑपरेशन किया गया।


डॉ प्रवीण ने बताया कि बब्लू यादव के टिबिया में नीलिंग और फीबुला प्लेटिंग तथा पीयूष चौबे के अलनार प्लेटिंग का सफल आपरेशन  किया गया। दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में आकस्मिक सेवाएं चौबीस घंटे दी जा रही है।