शनिवार, 21 जून 2025

बुनकर उद्योग मण्डल का प्रतिनिधिमंडल Aam Aadmi party K MP Sanjay Singh से मिला

सदन में बुनकरों की आवाज बुलंद करने की किया मांग 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). बुनकर उद्योग मण्डल का प्रतिनिधिमंडल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह से वाराणसी के सर्किट हाउस में मिला और बुनकरों को होने वाली समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सदन में बुनकरों की आवाज बुलंद करने की मांग की गई। आम आदमी पार्टी के सांसद एवं वर्तमान दिल्ली के विधायक सुधीर चौधरी एवं देवकांत वर्मा आदि सभी लोगों ने बुनकरों की लड़ाई कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने के लिए सड़क से सदन तक पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

      जिसमें मुख्य रूप से ज़ुबैर आदिल, शकील अहमद पंजाबी, तनवीर अहमद, जमालुद्दीन, ज़की मुख्तार, ताहिर शम्स, असलम खलीफा, शमीम अहमद, बेलाल अहमद अतहर जमाल, अखलाक अहमद, करीमुल्ला, साहिल बशर, हैप्पी अब्दुल रकीब आदि मौजूद थे।

HS Academy Main अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग निरोगी जिंदगी का है दूसरा नाम

Varanasi (dil India live). एच. एस. एकेडमी, टीसौरा, चोलापुर, वाराणसी के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में योग एक्सपर्ट करुणाकर राय (योग प्रशिक्षक) ने जीवन में योग के महत्व पर बारीकी से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर, समन्वयक सुशील सिंह ने योग एक्सपर्ट का स्वागत करते हुए कहा कि योग निरोगी जिंदगी का दूसरा नाम है। जो लोग योग करते हैं वो जल्दी बीमार नहीं पड़ते।कैम्पस प्रभारी आशिष सिंह, परिवहन प्रभारी बालाजी राय, चन्द्रिका मौर्य तथा शिक्षकगण ने कैम्पस में ही योग करके योग दिवस मनाया।


August Mein hoga सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अधिवेशन

किसानों की तरह बुनकरों का माल खरीदने सरकार-सरदार इदरीस 



Varanasi (dil India live). सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अधिवेशन 23 एवं 24 अगस्त 2025 को रायपुर छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है। इसकी तैयारी के सिलसिले में सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूर्वांचल बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया गया। यह दौरा मुबारकपुर, खैराबाद, जहानागंज, मोहम्मदाबाद गोहना इसमें ख़ास तौर पर शामिल है। इन जगहों के बुनकरों से बातचीत हुई तो बुनकरों ने बताया कि हम लोगों को सबसे बड़ी दिक्कत तैयार माल को बेचने में हो रही है। बिजली का रेट काफी बढ़ गया है इसलिए और भी परेशानी हो गई है।

वहां बताया गया की इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 28 राज्य के बुनकर इकट्ठा हो रहे हैं। हम बुनकरो को एक दूसरे राज्यों के बुनकरो से बात करने का और वह क्या बना रहे हैं। वहां कि सरकार उन्हें क्या सबसिडी दे रही है। बिजली किस रेट पर मिल रही है और भी तमाम चीजों को जानने का मौका मिलेगा। इसके बाद हम लोग अपनी सरकार से बुनकरों की बेहतरी के लिए मांग करेंगे।


यह है हमारी पुरानी मांग जो ठंडे बस्ते में है

सरदार इदरीस अंसारी ने बताया कि हम लोगों की पहली सबसे बड़ी मांग काफी दिनों से यह रही है कि राष्ट्रीय स्तर पर बुनकर आयोग का गठन किया जाए। दूसरी माग है कि बुनकरों के तैयार कपड़े को सरकार किसानों की तर्ज पर खरीदे। जिस तरह से सरकार किसानों से अनाज खरीदती है, उसी तरह से बुनकरों का कपड़ा खरीद कर देश, एवं विदेशों में बेचे। इससे बुनकरों को कारोबार भी मिलेगा और सरकार को भी मुनाफा होगा।


बैठक मे मुख्य रूप से यूपिका हैन्डलूम के चेयरमैन अम्बरीश कुशवाहा, विजय पांडेय, सरदार इदरीस अन्सारी, अकील अन्सारी, इस्तेखार आलम मुबारकपुर, पंकज मुबारकपुर, जफर जमील खैराबाद, ऐनुल मुजफ्फर मोहमदाबाद गोहना, एवं शफीक अहमद जहानागंज आदि लोग मौजूद थे। इस दौरान कहा गया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने हेतु अकील/ इद्रीस अंसारी से संपर्क कर सकते हैं।

शुक्रवार, 20 जून 2025

प्रबंध निदेशक से वार्ता में क्या हुआ? Varanasi Main Bijli karmchari Aandolan का जानिए क्या रहा असर

बिजली कर्मचारियों की प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल से पांच सूत्रीय मांगों पर हुई बातचीत 

संविदाकर्मियों का फेसिअल अटेंडेंस के नाम पर कटा वेतन जल्द होगा जारी

स्थानांतरण के मुद्दे पर संसोधन पत्र जारी करने पर अड़े संघर्ष समिति पदाधिकारी


सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले कल पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर शुरू किया गया था जिसके तारतम्य में आज प्रबन्ध निदेशक के आमंत्रण पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें पुर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त करने हेतु संघर्ष समिति के मांग को ऊर्जा प्रबन्धन एवं उ0प्र0 शासन को भेजने, वर्ष 2023 के बाद हटाये गये संविदाकर्मियों को कार्य पर वापस रखने, फेसिअल अटेंडेंस के नाम पर संविदाकर्मियों के कटे वेतन दिलाने के साथ ही उत्पीड़न के दृष्टि से किये गए स्थानांतरण आदि पर चर्चा हुई। जिसपर प्रबन्ध निदेशक ने निजीकरण के प्रस्ताव पर संगठन कें पत्र को शासन स्तर पर भेजने, हटाये गये योग्य संविदाकर्मियों को आवश्यकतानुसार खाली जगह पर रखने या विभाग में कार्य कर रही कम्पनियों में उनका नाम भेजने, फेसिअल अटेंडेंस हेतु मोबाइल उपलब्ध कराने या विद्युत उपकेंद्रों पर कैमरायुक्त कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराने जिससे एस0एस0ओ0 ऐप्प सेवी के डेटा को भी भर सके, के साथ ही फेसिअल अटेंडेंस न लग पाने के कारण कटे वेतन को तत्काल दिलाने, स्थानांतरण हुए बिजलीकर्मियो के समस्याओं पर आवेदन लेकर उनपर आवश्यक कार्यवाही करने की बात हुई।

 


उत्पीड़न के दृष्टि से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किये संगठन के नेताओ पर भी विस्तार से चर्चा हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारियो ने प्रशासनिक आधार का कारण जब मांगा तो उनके पास कोई उत्तर नही था जिस पर संगठन पदाधिकारियो ने गलत तरीके या टाइपिंग मिस्टेक से लिखे प्रशासनिक आधार को संशोधित पत्र जारी कर प्रशासनिक आवश्यकता करने की मांग संघर्ष समिति ने रखी और कहाँ की स्थानांतरण से कोई निजीकरण स्वीकार नही करेगा और जहाँ अपने स्थानांतरण किया है वहा ही ड्यूटी करते हुए संघर्ष समिति के हर कार्यक्रम को संपादित करेंगे।

   


विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले कल से अनिश्चिकालीन सत्याग्रह जो प्रबन्ध निदेशक के आश्वासन पर फिलहाल स्थगित किया गया था जिसको आगे प्रबन्ध निदेशक के मिनट्स ऑफ मीटिंग आने के बाद जारी रखने या निरस्त करने का निर्णय किया जाएगा। संघर्ष समिति उ0प्र के बैनर तले आज जनजागरण सभा बरईपुर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर हुई जिसमें बिजलिकर्मियो के साथ उपभोक्ताओं ने एक स्वर में बिजली के निजीकरण को सरकार का सबसे बड़ा गलत निर्णय ठहराया। कल जनजागरण सभा लंच ऑवर में सिगरा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर होगा जिसमें सभी बिजलीकर्मी प्रतिभाग करेंगे। सभा को ई. मनीष झा, रविन्द्र यादव, रंजीत पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, राकेश कुमार, धनपाल सिंह, समीर पाल, अंकुर पाण्डेय, अरुण पटेल‌ आदि ने संबोधित किया।

Aap MP Sanjay Singh बोलें लंका पर बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना

लंका पर अवैध तरीके से तोड़े गये दुकानें पर जताया रोष

पीड़ितों से मिले, सहयोग का दिया आश्वासन

चाची की दुकान, पहलवान लस्सी बनारस की विरासत–संजय सिंह 

सड़क से संसद तक लड़ेंगें दुकानों के हक की लड़ाई- संजय सिंह

 Varanasi (dil India live).20 जून को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविदास गेट, लंका पर पहुंचे और विकास के नाम पर बिना नोटिस दिये तोड़े गये 42 दुकानों पर रोष प्रकट किया और पीड़ितों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी उनकी लड़ाई में मजबूती से खड़ी हैं। पीड़ितों ने बताया कि उनके दुकान और आवास कई पीढ़ी से वही पर थें और बिना किसी नोटिस के उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। उनके आगे रोजी-रोटी की विकट समस्या खड़ी हो गयी हैं। सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार के दमनकारी नीति की कड़ी आलोचना करतें हुए कहा कि लंका पर बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सीधा उलंघन हैं। बिना किसी विधिक प्रक्रिया का पालन किये बुलडोजर की दमनकारी कार्यवाही बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के पूर्व नोटिस न दिया जाना और पुनर्वास की व्यवस्था न करना तानाशाही हैं। पार्टी इसकी लड़ाई मजबूती से लड़ेंगी। उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि कानूनी लड़ाई में हम साथ है और सदन में भी आवाज उठायेंगे।

चाची की दुकान और पहलवान लस्सी बनारस की विरासत है। सरकार को जिनको बढ़ाना चाहिए था उसको तोड़ दिया। बीजेपी सरकार बसाने का नहीं उजाड़ने का काम कर रही है जनता इसे प्रदेश से उखाड़ने का काम करेगी। इस दरम्यान काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, पूर्वांचल प्रभारी अनुराग मिश्रा, यूपी मीडिया क्वार्डिनेटर सर्वेश मिश्रा, विनय पटेल, वंशराज दुबे, प्रिंस सोनी, जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल, अंकित परिहार, देवकांत वर्मा, अनुराग त्रिपाठी, राम रतन विश्वकर्मा, घनश्याम पांडेय, अर्पित गिरी, अतुल तिवारी, विजय सिंह बागी आदि।

Varanasi Main Hajj house के लिए हुमा की नयी पहल

केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू से दिल्ली में की मुलाकात

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). काशी क्षेत्र की वरिष्ठ भाजपा नेत्री हुमा बानो जो कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में पूर्व पैनलिस्ट भी रह चुकी हैं। वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के काशी क्षेत्र में मंत्री पद पर सक्रिय हैं। भाजपा संगठन के कार्यों के लिए दिल्ली पहुंची है। हुमा बानो द्वारा नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात किया गया एवं मंत्री से मिलकर अल्पसंख्यक समुदाय के हितों हेतु चल रही एवं आने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जहां चर्चाएं हुई वहीं उन्होंने काशी में हज और हज हाउस का भी मुद्दा मजबूती से उठाय। 



इस मौके पर वाराणसी में हज की उड़ान व स्थाई हज हाउस बनाए जाने पर जोर दिया गया। कहा गया कि इससे पूर्वांचल के जायरीन को बड़ा लाभ होगा। इस दौरान मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों एवं पढ़ाने वाले शिक्षकों (आधुनिक शिक्षकों) के हितों हेतु विशेष योजनाओं को लाने हेतु चर्चा की गई। इन चर्चाओं पर ध्यान देकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया। एवं श्रीमती हुमा बानो को आश्वस्त किया गया कि आपकी बातों पर विचार करके हम लोग जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के हितों हेतु विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।



Behraich में करंट बनकर आयी मौत एक ही घर से उठेगा दो जनाजा

पहले बेटे को करंट ने निगला, फिर मां हुई मौत का शिकार

हादसे से मचा इलाके में कोहराम

सरफराज अहमद 

Behraich (dil India live). यूपी के बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत से घर में मातम मच गया। लोग यही कहते सुने गए की वो मंजर कितना दुखदाई होगा जब एक ही घर से दो जनाजा उठेगा।

बता दें कि जिले के मुस्लिमपुर कला ग्राम में भीषण गर्मी होने के चलते 10 साल के इस्लाम अली ने घर में रखे फर्राटा पंखे का स्वीच जैसे ही ऑन किया वैसे ही पंखे की बॉडी में करंट दौड़ने लगा और उसकी चपेट में बच्चा इस्लाम आ गया और वो पंखे से चिपक गया। घर के बाहर बैठी मां आलम आरा ने जब काफी देर तक बेटा को बाहर आते नहीं देखा तो वह खुद ही अंदर चली गई।

जैसे ही मां घर के अंदर गई तो उसने देखा कि इस्लाम अली पंखे से चिपका है। बेटे को बचाने के लिए मां उसको खींचने लगी तो वह भी चपेट में आ गई और उसी में चिपक गई। देखते ही देखते मां-बेटे दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई साबिर अली ने बताया कि उनकी बहन के पति जिब्राइल जो पंजाब के पठानकोट में ईट भट्टे पर मजदूरी करते हैं अगर घटना के समय वह होते तो शायद बहन और भांजे की जान बच जाती।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां- बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैरीघाट थाना अध्यक्ष सूरज राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।